नयी दिल्ली ,12 सितंबर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों में से चार लोगों को शनिवार को तथा सात लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों की गिरफ्तारी चुनाव के बाद हुई हिंसा की दो अलग-अलग घटनाओं को लेकर हुई है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई की ओर से जारी बयान में आज बताया गया कि सीबीआई ने कलकत्ता उच्च न्यायलय के आदेश पर इस सिलसिले में मामला दर्ज किया है और विभिन्न थानों में पुलिस द्वारा पहले दर्ज किये गये मामलों की जांच को अपने हाथों में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने चार सितंबर को पहले मामले में चार आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर 25 अगस्त को इस सिलसिले में मामला दर्ज किया था और विभिन्न थानों में पुलिस द्वारा पहले से दर्ज मामलों को अपने हाथों में लिया था। उत्तर 24 परगना जिला के भाटपड़ा थाना में पुलिस ने कथित तौर पर पीड़ितों के घर में घुसने और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट को लेकर मामला दर्ज किया था। सीबीआई के मुताबिक एक आरोपी ने कथित तौर पर पीड़ित के चेहरे पर बम फेंका और बम फटने से उसकी मौत हो गई। सीबीआई ने बताया कि अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है। दूसरे मामले में सीबीआई ने दो आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर किया। इस सिलसिले में सीबीआई ने 28 अगस्त को मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस ने बीरभूम जिला के नाहटी थाना में मामला दर्ज किया था।
सोमवार, 13 सितंबर 2021
प. बंगाल में सीबीआई ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें