प. बंगाल में सीबीआई ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 13 सितंबर 2021

प. बंगाल में सीबीआई ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार

cbi-arrest-11-in-west-bengal
नयी दिल्ली ,12 सितंबर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों में से चार लोगों को शनिवार को तथा सात लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों की गिरफ्तारी चुनाव के बाद हुई हिंसा की दो अलग-अलग घटनाओं को लेकर हुई है, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई की ओर से जारी बयान में आज बताया गया कि सीबीआई ने कलकत्ता उच्च न्यायलय के आदेश पर इस सिलसिले में मामला दर्ज किया है और विभिन्न थानों में पुलिस द्वारा पहले दर्ज किये गये मामलों की जांच को अपने हाथों में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने चार सितंबर को पहले मामले में चार आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर 25 अगस्त को इस सिलसिले में मामला दर्ज किया था और विभिन्न थानों में पुलिस द्वारा पहले से दर्ज मामलों को अपने हाथों में लिया था। उत्तर 24 परगना जिला के भाटपड़ा थाना में पुलिस ने कथित तौर पर पीड़ितों के घर में घुसने और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट को लेकर मामला दर्ज किया था। सीबीआई के मुताबिक एक आरोपी ने कथित तौर पर पीड़ित के चेहरे पर बम फेंका और बम फटने से उसकी मौत हो गई। सीबीआई ने बताया कि अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है। दूसरे मामले में सीबीआई ने दो आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दायर किया। इस सिलसिले में सीबीआई ने 28 अगस्त को मामला दर्ज किया था और जांच शुरू की थी। इस मामले में पुलिस ने बीरभूम जिला के नाहटी थाना में मामला दर्ज किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं: