पटना, भाकपा-माले विधायक सुदामा प्रसाद ने आज भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से मुलाकात कर अविलम्ब वीरचन्द पटेल पथ में पार्टी कार्यालय के लिए जगह मांगी. प्रधान सचिव ने इस पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि विगत 17 जनवरी को ही कार्यालय आवंटन के लिए भवन निर्माण को हमने आवेदन दिया है, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई भी प्रगति का न होना चिंताजनक है, जबकि हमारी पार्टी बिहार में राज्यस्तरीय पार्टी की मान्यता हासिल कर चुकी है. दूसरी तरफ माननीय मुख्यमंत्री कहते हैं कि सभी मान्यता प्राप्त पार्टियों को कार्यालय आवंटित कर दिया गया है. हम माननीय मुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि जिस पार्टी के 12 विधायक हैं, उसके साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है? कहीं इसके पीछे राजनीतिक विरोधियों को टरकाने की तो नीति काम नहीं कर रही है? हम मुख्यमंत्री और भवन निर्माण मंत्री से अपील करते हैं कि वे अपने स्तर से पहलकदमी लें और हमारे लिए कार्यालय का आवंटन करवाएं.
बुधवार, 8 सितंबर 2021
बिहार : भाकपा-माले विधायक कार्यालय के लिए जगह मांगी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें