बिहार : पांचवी राज्य लेखापरीक्षा सलाहकार समिति की बैठक संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

बिहार : पांचवी राज्य लेखापरीक्षा सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

fifth-bihar-ag-meeting-patna
पटना, पांचवी राज्य लेखा परीक्षा सलाहकार समिति की पहली बैठक आज पटना में महालेखाकार (लेखापरीक्षा) राम अवतार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। समिति की इस बैठक में लेखापरीक्षा के प्रकार, विगत पांच वर्षों के दौरान लेखा परीक्षा में सम्मिलित मुख्य विषयों, वर्तमान लेखा परीक्षा प्रतिवेदन के लिए प्रक्रियाधीन विषयों के साथ-साथ वर्तमान लेखापरीक्षा योजना के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई। इसके अलावे आगामी लेखापरीक्षा के संभावित विषयों पर भी समिति के सदस्यों द्वारा उपयुक्त सुझाव दिये गये। बैठक के दौरान राज्य में  चल रही विभिन्न योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन पर भी चर्चा की गई। समिति के सदस्यों द्वारा बैठक में राज्य के स्वास्थ्य, बजट, बेसलाईन डाटा की उपलब्धता, खनन, शुद्ध पेय जल व्यवस्था, सिंचाई, प्राकृतिक संसाधनों के लेखांकन आदि से संबंधित बिंदुओं पर सुझाव दिये गये।  इस समिति का उद्देश्य लेखा परीक्षा कार्यालय के वरिष्ठ प्रबंधन और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ तथा अनुभवी पेशेवरों के बीच चर्चा के लिए एक मंच प्रदान कर लेखापरीक्षा प्रतिवेदन सहित लेखापरीक्षा के प्रभाव में वृद्धि किया जाना है। बैठक में पटना एम्स के निदेशक प्रो.प्रभात कुमार सिंह, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष ड़ॉ अशोक कुमार घोष, शोध एवं विकास संस्थान, जालसेन के निदेशक प्रो. डी एम दिवाकर, प्रधान महालेखाकार प्रवीण कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों और पदेन सदस्यों ने बैठक में भाग लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: