नई दिल्ली, 17 सितंबर, आज शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 'वैक्सीन सेवा' अभियान चला रहा है। इस अभियान में शाम पांच बजे तक भारत ने 2 करोड़ से अधिक कोविड—19 वैक्सीन लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया। 'वैक्सीन सेवा' अभियान के दिन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मांडविया नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में चल रहे वैक्सीनेशन का जायजा लेने गए। जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल में वैक्सीनेशन अभियान का जायजा ले रहे थे, उसी वक्त देश ने एक दिन में 2 करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा शाम को पांच बजे पार किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हासिल किए गए इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य मंत्री ने खुशी जाहिर की। खुशी जाहिर करते हुए मनसुख मांडविया ने मुट्ठी बांधकर हवा में उठाया और कहा कि हमने कर दिखाया (We Did It)। इस उपलब्धि पर उन्होंने वैक्सीनेशन अभियान में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी और कहा कि आपके प्रयासों से देश यह उपलब्धि हासिल कर पाया। मनसुख मांडविया ने देश की इस बड़ी उपलब्धि पर सफदरजंग अस्पताल में वैक्सीनेशन अभियान में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मियों और वैक्सीनेश अभियान में लगे सभी सेवा—सहयोगियों का मुंह मीठा कराया और उनके साथ इस उपलब्धि की खुशी को साझा किया। इस उपलब्धि पर जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मीडिया ने बाइट का आग्रह किया तो मनसुख मांडविया ने कहा कि आज इस मौके पर मैं सिर्फ दो ही शब्द कहना चाहूंगा।
शुक्रवार, 17 सितंबर 2021
मांडविया ने कहा, 'Thank you All Health Workers and Well Done India'।
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें