झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 सितंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 सितम्बर

 

प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में  सेवा सर्मपण अभियान के अन्तर्गत ’विशाल निः शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन’


jhabua news
झाबुआ । प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के 71 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा समर्पण अभियान के अन्तर्गत आज झाबुआ मंडल एवं जिला भाजपा द्वारा विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय बुनियादी शाला पर आयोजित किया गया उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर ने बताया कि इस शिविर में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा अरविंद दातला  डा विजय मेरावत द्वारा मरीजों का स्वाथय परिक्षण कर निः शुल्क दवाईयों का वितरण कर स्वास्थ्य शिविर में आये मरीजों को उचित परामर्श प्रदान किया गया किया गया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय जिला महामंत्री सोम सिंह सोलंकी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर  मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक महामंत्री जुवान सिंह गुण्डिया उपाध्याक्ष अजय डामोर अमित शर्मा किशोर भाबोर शोभा कटारा शालीनी डामोर निर्मला अजनार सुनिता वर्मा आदि कायकर्ता का सराहनीय सहयोग रहा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मरीजों को उनके निवास स्थान से अपने वाहनो से शिविर स्थल तक लाया गया स्वास्थ्य शिविर में दोपहर दो बजे तक दो सौ पेंसठ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति द्वारा किया गया डेंगू एवं चिकनगुनिया व शुगर की जांच कर  उपचार प्रदान किया गया।


ग्राम पंचायत ढोलियावाड़ में वैक्सीनेषन कैंप में भाजपा किसान मोर्चा ने की सहभागिता, ग्रामीणांे को टीकाकरण हेतु किया प्रेरित


jhabua news
झाबुआ। देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस को लेकर सेवा संकल्प अभियान के रूप मंे मनाया जा रहा है। इसी क्रम में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा जिले के पेटलावद विकासखंड के ग्राम पंचायत ढोलियावाड़ के उप स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीनेषन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें टीकारण हेतु आए ग्रामीणांे का स्वागत कर उन्हें टीके की महत्वता की जानकारी दी। इस दौरान सभी ग्रामीणांे को कोविड-19 से रोकथाम हेतु टीका लगवाकर उन्हें कंेद्र सरकार और मप्र सरकार की योजनाआंे से भी अवगत करवाया। साथ ही ग्रामीणों में टीकाकरण को लेकर फैले भ्रम और अंधविष्वास को भी दूर किया गया। सभी ग्रामीण महिला-पुरूषों और युवाओं से आव्हान किया कि कोरोना महामारी से सुरक्षा के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगांे को टीका लगवाना जरूरी है।


यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री कलमसिंह भाबार के साथ रेखा जमरा, प्यारी संगीता भुरिया, पटवारी नानसिंह चौहान, चौकीदार सुखराम, दिलीप, रामा, बद्दी, कविता, कुंवरसिंह छगनसिंह आदि उपस्थित रहे।


वनवासी कल्याण परिषद् ने स्व. दिलीपसिंह भूरिया की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, पैसा कानून लागू करवाने में सभी विषेष सहयोगियांे का संगठन ने माना आभार


jhabua news
झाबुआ। देष के राष्ट्रीय आदिवासी नेता एवं सांसद स्व. दिलीपसिंह भूरिया, जो पैसा कानून के जनक रहे। 22 सितंबर, बुधवार को स्थानीय मेघनगर नाके तिराहे पर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर वनवासी कल्याण परिषद् द्वारा माल्यार्पण किया गया। संगठन ने इस दौरान कालूसिंह मुजाल्दे एवं डॉ रूपनारायण मंडावे, जो आदिम जाति कल्याण मंत्रणा परिषद् मप्र के सदस्य है। उनका आभार मनाया गया, इनके द्वारा पेसा काननू को लागू करवाने के लिए कड़ी मेहनत की गई। साथ ही इस दौरान प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान का भी आभार व्यक्त किया गया। जिन्होंने पैसा कानून को मप्र में चरणबद्ध रूप से लागू करने का निर्णय लिया।


यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर वनवासी कल्याण परिषद् के जिला संगठन मंत्री गनपत मुनिया, झाबुआ युवा सह-प्रमुख अलकेश मेडा, शैलेष सिंगार, सिद्धार्थ भाबोर, राहुल अखड़िया, लक्ष्मण देवड़ा, कबर निंगवाल, अनिल रावत, कांजी भूरिया, पवन परमार जनजाति प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दिनेश देवड़ा, धन्नू भूरिया आदि उपस्थित थे।


’विधायक कांतिलाल भूरिया ने किया पिटोल क्षेत्र में आने वाले तीन ग्राम पंचायत भवनों का भूमि पूजन’


jhabua news
झाबुआ ।  विधायक  कांतिलाल भूरिया द्वारा आज पिटोल के आसपास के गांवों की पंचायतों के लिए नवीन पंचायत भवनों का भूमि पूजन किया गया ग्राम पंचायत काला खूँट में जिला पंचायत के 15 वे वित्त आयोग से 20 लाख की लागत से बनने वाले नवीन सर्व सुविधा युक्त पंचायत भवन का भूमि पूजन किया इस भूमि पूजन में काला खूट पाच का नाका और छोटी पिटोल के कांग्रेसी कार्यकर्ता सम्मिलित थे इसके पश्चात बावड़ी बड़ी में जनपद स्तर से मिलने वाली 20 लाख की राशि से बनने वाले भूमि पंचायत भवन का भूमि पूजन किया वहीं ग्राम पंचायत खेड़ी में भी 20 लाख से बनने वाले पंचायत भवन का भूमि पूजन किया तीनों जगह भूमि पूजन में विधायक भूरिया के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति डामोर पूर्व जनपद अध्यक्ष शंकर  भूरिया पिटोल सरपंच एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष काना गुन्ड़ि़या़ जनपद सदस्य पेमा भाबोर कालाखुट  पंचायत के सरपंच जोगड़ा बवेरिया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश बडदवाल (नाना) पार सिंह खराड़ी सुमेर बवेरिया हिंदू बवेरिया रमेश बवेरिया जानू बबेरिया आदि कार्यकर्ता सम्मिलित थे अपने उद्बोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति डामोर ने कहा कि हम संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में  विकास कार्य करेंगे और जहां जिस प्रकार की आवश्यकता होगी गरीब जनता ओं के लिए हर संभव काम करने का प्रयास करेंगे वहीं विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि बिना भ्रष्टाचार के इन तीनों भवनों का उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कराया जाएगा ताकि यह लंबे समय तक चले और आम जनता को इसका लाभ मिले ।


भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा आयोजित निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण षिविर में 250 से अधिक रोगियों ने करवाया उपचार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा सर्मपण अभियान के तहत बुनियादी हाईस्कूल परिसर में किया गया आयोजन


jhabua news
झाबुआ। देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 71वें जन्मदिवस के उपलक्ष में सेवा समर्पण अभियान के तहत भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा शहरवासियों के लिए निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय बुनियादी हाईस्कूल परिसर में किया गया। करीब साढ़े 3 घंटे तक आयोजित इस षिविर में शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो के 250 से अधिक रोगियों ने उपचार करवाया। जानकारी देते हुए भाजपा मंडल झाबुआ के मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने बताया कि षिविर में अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र उपाध्याय, जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, जितेन्द्र जैन, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया, उपाध्याक्ष अजय डामोर अमरू, अमित शर्मा, किशोर भाबोर, शोभा राकेष कटारा, शालिनी डामोर, निर्मला अजनार, सुनिता वर्मा आदि उपस्थित रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मरीजों को उनके निवास स्थान से अपने वाहनो से शिविर स्थल तक लाया गया। शिविर में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. अरविंद दातला एवं डॉ विजय मेरावत ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया। साथ ही गंभीर रोगियांे को आवष्यक परामर्श भी प्रदान किया।


250 से अधिक रोगियांे ने करवाया उपचार

मंडल मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर सुबह 10 से दोपहर डेढ़ बजे तक चला। इस दौरान 250 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण होम्योपैथी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से हुआ। जिसमें अधिकांष मरीज सर्दी-जुखाम, बुखार, चिकनगुनिया और उल्टी-दस्त के रहे। षिविर में शुगर की जांच भी निःषुल्क की गई। समापन पर सभी के प्रति आभार भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक ने माना।


विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर स्वदेशी शोध संस्थान एवं एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ का तीन दिवसीय ऑनलाईन वेबिनार 23 सितंबर से, स्वदेषी जागरण मंच ने सभी अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से जुड़कर सहभागिता करने की अपील की


झाबुआ। भारत की जनसंख्या, अर्थव्यवस्था, रोजगार आदि मुद्दों को लेकर स्वदेशी शोध संस्थान एवं एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (900 विष्वविद्यालयों के संगठन) नें एक व्यापक चर्चा ’अर्थ चिंतन-2021’ का आयोजन 23, 24 एवं 25 सितंबर को किया है। जिसमंे विषेष रूप से केंद्रीय मंत्री नितिन ड़करी एवं भूपेन्द्र यादव, नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, ज़ोहो कोरपोरेशन के अध्यक्ष श्रीधर वेम्बू, मनिपाल एजूकेशन समूह के अध्यक्ष मोहनदास पई, अमूल के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी, पतंजलि से आचार्य बालकृष्ण सहित अनेक विद्वान इस चर्चा में भाग लेंगे। इसके अलावा कृषि, सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी सम्मिलित होंगे । जानकारी देते हुए स्वदेषी जागरण मंच मालवा प्रांत के रतलाम-झाबुआ विभाग संयोजक दिलीप जोषी ने बताया कि यह चर्चा 2030 को लक्ष्य बनाकर बीपीएल मुक्त भारत, हर हाथ को काम तथा  पर्यावरण को बनाए रखते हुए एवं विकास का लाभ सर्व-समावेशी हो। इस प्रकार की 10 ट्रिल्यन डॉलर की भारतीय अर्थव्यवस्था का निर्माण इन तीन ंिबंदुआंे पर होगी। राष्ट्रीय स्तर की इस चर्चा में अंतरष्ट्रीय भागीदारी भी रहेगी। इसके बाद इसको महानगरों, प्रांत राजधानियों, ज़िलों एवं गांवं तक व्यापक बहस तक ले ज़ाया जाएगा। विभाग संयोजक दिलीप जोषी ने स्वदेशी जागरण मंच के समस्त दायित्ववान एवं अपेक्षित कार्यकर्ताआंे को इस ऑनलाईन वेबिनार में समय से 10 मिनट पूर्व जुड़कर सहभागिता करने हेतु आव्हान किया है।


आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला मुख्यालय झाबुआ पर 25 सिंतबर को निकाली जाएगी फ्रीडम दौड़, आमंत्रित अतिथि रैली को हरी झंडी दिखाकर करंेगे रवाना, शहर के युवाओं और गणमान्यजनों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता हेतु अपील


झाबुआ। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नेहरू युवा केंद्र संगठन (अधीन- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) द्वारा विगत 13 अगस्त से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती तक देष के 744 जिलों एवं ग्राम स्तरांे पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र झाबुआ की जिला अधिकारी प्रीती पंघाल ने बताया कि इसी क्रम में जिले में भी 75 विभिन्न ग्रामों में फ्रीडन रन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 25 सितंबर, शनिवार को सुबह 7.30 बजे से फीट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन जिला मुख्यालय झाबुआ पर बस स्टेंड से किया जाएगा। यह फ्रीडम रैली बस स्टेंड से आरंभ होकर विजय स्तंभ तिराहा, गैल तिराहा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलेक्टोरेट कार्यालय, पुलिस लाईन तिराहा, राजगढ़ नाका, गोपाल कॉलोनी, भंडारी पेट्रोल पंप होते हुए शासकीय महाविद्यालय खेल मैदान पर समापन होगा।


अधिकाधिक सहभागिता की अपील

जिसमें बड़ी संख्या मंे युवाओं और नेहरू युवा केंद्र से जुड़े वालेंटियरों की सहभागिता रहेगी।  फ्रीडम रन का उद्देष्य युवाओं को स्वस्थ बनाना और उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है। आयोजक नेहरू युवा कंेद्र द्वारा इस रैली में शहर के युवाओं और गणमान्यजनों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने हेतु आव्हान किया है।


आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के डेªसकोड की साड़ियों के संबंध में दबाव बनाने पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा बड़ी कार्यवाही


झाबुआ, । आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के डेªसकोड की दो साड़ियां क्रय की जानी थी। शासन से इस हेतु 800 रूपए प्रदान किए गए थे। इस संबंध में पेटलावद क्षेत्र की परियोजना अधिकारी सुश्री इशिता मसानिया एवं पर्यवेक्षक श्रीमती प्रियंका गमार एवं अन्य 17 पर्यवेक्षकों के द्वारा एक निश्चित दुकान से क्रय करने हेतु आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका को साड़ी क्रय करने के लिए दबाव बनाया गया। इसकी शिकायत होने पर कलेक्टर महोदय द्वारा दल गठन कर जांच के आदेश दिए गए थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जांच दल की जांच रिपोर्ट के आधार पर परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पेटलावद सुश्री इशिता मसानिया के निलंबन का प्रस्ताव आयुक्त महोदय इंदौर संभाग को प्रेषित किया है एवं पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग करड़ावद श्रीमती प्रियंका गमार को निलंबित कर इनका हेड क्वाटर मेघनगर सुनिश्चित किया गया है एवं पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास विभाग बोलासा श्री धर्मा चारेल, पेटलावद-2 श्रीमती निर्मदा रेड्डी, गुणावद श्रीमती मिला खपेड़, मोहनपुरा सुश्री सोनू बाला भूरिया, पेटलावद-1 श्रीमती शिला हरवाल, गंगाखेड़ी श्रीमती साधना शर्मा, जामली-1 श्रीमती तारा उपाध्याय, उन्नई श्रीमती राधा डामोर, मोहनकोट श्रीमती रिता सिंगाड़, झकनावदा श्रीमती रमसु बिलवाल, बोडायता श्रीमती द्रोपती पटेल, जामली-2 श्रीमती राजकुवर सोलंकी, करवड़ श्रीमती अर्चना शर्मा, बामनिया श्रीमती अंजु राठौर, हमीरगढ़ श्रीमती आशा यादव, रायपुरिया श्रीमती मेरी भूरिया, सांरगी श्रीमती तारा भूरिया की एक वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है।


विद्यार्थियों को पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास योजना की स्वीकृति एवं भुगतान के लिए नोडल संस्था नियुक्त


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा 23 सितम्बर को दिए गए आदेश जिसे जनजातिय कार्य विभाग झाबुआ से जारी किया गया। जिसमें भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्र प्रायोजित योजना अनुसूचित जाति पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति प्रभावशील वर्ष अपै्रल 2018 एवं अनुसूचित जनजाति पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति प्रभावशील वर्ष जुलाई 2010 एवं मध्यप्रदेश शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालक/बालिका आवास सहायता योजना नवीन नियम 2016 के परिपेक्ष्य में अशासकिय संस्थाओं में अध्ययन रत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना की नियमानुसार स्वीकृति एवं भुगतान के लिए नोडल संस्था नियुक्त किए जाने हेतु जिले के निकटतम शासकीय महाविद्यालय से सम्बध्द  किया गया है। जिसमें आयुष्मान कॉलेज ऑफ नर्सिग राणापुर, मध्यप्रदेश मेडिकल साईस यूनिर्वसिटी प्रायवेट संस्था पोस्ट बेसिक नर्सिंग एजूकेशन को शासकीय महाविद्यालय झाबुआ, मॉ पद्मावती इन्सटियूट ऑफ नर्सिंग थांदला, मध्यप्रदेश मेडिकल साईस यूनिर्वसिटी प्रायवेट बीएससी नर्सिंग एजूकेशन को शासकीय महाविद्यालय थांदला, अक्षर कॉलेज ऑफ नर्सिंग झाबुआ, मध्यप्रदेश मेडिकल साईस यूनिर्वसिटी प्रायवेट बीएससी नर्सिंग को शासकीय आदर्श कॉलेज झाबुआ, मॉ शारदा इन्सटियूट ऑफ नर्सिंग झाबुआ, मध्यप्रदेश मेडिकल साईस यूनिर्वसिटी प्रायवेट बीएससी नर्सिग एजूकेशन को शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय झाबुआ किया गया है।


अशासकीय संस्थाआंे की मान्यता के संबंध में कलेक्टर द्वारा निरीक्षण दल गठन के आदेश


झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा 23 सितम्बर को दिए गए आदेश जिसे जनजातिय कार्य विभाग झाबुआ से जारी किया गया। जिसमें भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्र प्रायोजित योजना अनुसूचित जाति एवं जनजाति पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना एवं मध्यप्रदेश शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालक/बालिका आवास सहायता योजना के परिपेक्ष्य में जिले में संचालित अशासकीय संस्थाओं में अध्ययन रत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को योजनांतर्गत नियमानुसार लाभांवित करने के पूर्व संस्था का स्थल निरीक्षण, भौतिक सत्यापन एवं संस्था के संचालन, मान्यता संबंधि आवश्यक अभिलेखों के परीक्षण तथा संस्था में प्रवेशित विद्यार्थियों की जानकारी प्राप्त की जाने हेतु दल गठन किया गया है। दल क्रमांक -1 जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, को आयुष्मान कॉलेज ऑफ नर्सिंग राणापुर प्रायवेट संचालित कोर्स पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग एजूकेशन इनका मो.नंबर 9752042228 है। इसी तरह श्री भारतसिंह सहायक परियोजना प्रशासक आईटीडीपी झाबुआ को अक्षर कॉलेज ऑफ नर्सिंग झाबुआ प्रायवेट बीएससी नर्सिंग इनका मो. नंबर 8827031923 है। श्री जयनारायण बैरागी मण्डल संयोजक जनजाति कार्यविभाग झाबुआ को मॉ शारदा इन्सटियूट ऑफ झाबुआ प्रायवेट बीएससी नर्सिंग एजूकेशन इनका मो. नंबर 9425102004 है। दल क्रमांक-2 में सुश्री ज्योति परस्ते अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला, श्री भारतसिंह सहायक परियोजना प्रशासक आईटीटीपी झाबुआ एवं श्री दिपेश सोलंकी मण्डल संयोजक जनजाति कार्यविभाग झाबुआ को मॉ पदमावती इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग थांदला प्रायवेट नर्सिंग एजूकेशन जिनका मो. नंबर 7987294261 उपरोक्तानुसार गठित दल बिन्दुवार निरीक्षण कर एक सप्ताह में अपना निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।


’’डेंगू पॉजीटीव रोगी के क्षैत्र में सघन लार्वा सर्वे एंव फॉगिग कार्य किया गया ’’


झाबुआ,। वर्षा ऋतु होने सें वैक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया,डेंगू, चिकुनगुन्या इत्यादि के संभावित प्रसार को देखते हुए इनके बचाव एंव नियंत्रण हेतु आज दिनांक 22.09.2021 को डेंगू पॉजीटीव पाये गये रोगी के क्षैत्र ग्राम कालीदेवी एंव पारा (ब्लाक रामा) में प्रभारी मलेरिया निरीक्षक रामा श्री सेवला बामनिया, एंव ग्राम की आशा श्रीमती दीप्ति यादव एंव सुषमा डाबर, द्वारा क्षैत्र में रहवासियों से सम्पर्क कर लार्वा सर्वे एंव दल द्वारा फॉगिंग किया गया । ए.एन.एम. द्वारा क्षैत्र में नियमित भ्रमण के दौरान बुखार रोगियों की खोज,जांच एंव उपचार किया गया । सर्वे के दौरान प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की गई । डेंगू पॉजीटीव रोगी क्षैत्र के आसपास के प्रत्येक घर में जाकर लार्वा सर्वे किया गया । घरों में पानी से भरे कन्टेनर, पानी की टंकी, घरों में रखे पानी के बर्तनों, कूलर, घर की छतों पर जमा बेकार टायर, फूलदान, सीमेट एंव टंकी,व अन्य पानी के कन्टेनर जिसमें एक सप्ताह से अधिक पानी जमा है को खाली करवाया गया । सर्वे के दौरान ग्राम में रहवासियों से अपील की गई है कि आपके घर में आये सर्वे दल को पूर्ण सहयोग देकर लार्वा सर्वे अभियान को सफल बनाने की दिशा में अपना योगदान देवें । ग्राम के रहवासियों को अपने घरों में मच्छर जाली लगावें, आम-जन को पूरी बांह के कपड़े तथा कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी रात को एंव दिन में सोते समय उपयोग करें । नीम का धंुआ अवश्य करें । घरों में पानी के कंटेनरों की साप्ताहिक रूप से नियमित साफ-सफाई करें । अपने घरों के आस-पास पानी को जमा न होने देवें । घरों के छतों पर बेकार टायर, फूलदान, गमलों पर अनावश्यक पानी को जमा न होने देवें, एंव जमा हुए पानी को निकाल दें । घर के किसी भी सदस्य को बुखार आने पर खून की जाचं स्वास्थ्य कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाने इत्यादि की सलाह दी गई ।


धरमपुरी बेराज में डूब में आने वाली भूमि के संबंध में आपसी क्रय नीति नियम 2014 के तहत् नोटिफिकेशन जारी


झाबुआ। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भू-अर्जन अधिकारी अनुविभाग झाबुआ द्वारा धरमपुरी बेराज में डूब में आने वाली भूमि के संबंध में आपसी क्रय नीति नियम 2014 के तहत् नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा हैं तथा डूब प्रभावित हितग्राहियों को उक्त प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देने हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ के कार्यालय में दिनांक 24.09.2021 दोपहर 2 बजे बैठक आयोजित की गई हैं। उक्त बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी झाबुआ, तहसीलदार झाबुआ, संबंधित हल्का पटवारी व राजस्व निरीक्षक एवं संबंधित हितग्राही उपस्थित रहेगें तथा आपसी क्रय नीति संबंधी दिशा निर्देशों के संबंध में हितग्राहियों को बताया जावेगा तथा संबंधित हितग्राहियों के दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा।


शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में गोद ग्राम योजना अंतर्गत ग्राम कागझर को गोद लिया ।


झाबुआ,1। शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ द्वारा म0प्र0 शासन के निर्देशानुसार “गोद ग्राम योजना“ के अंतर्गत सत्र 2021-22 में झाबुआ जिले के ग्राम कागझर को गोद लिया गया है । इस संदर्भ में दिनांक 22/09/2021 को गोद ग्राम में समिति ने भ्रमण किया । ग्राम कागझर में प्राध्यापकों द्वारा कोविड-19 (महामारी) टीकारण के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की जानकारी प्रदान की । उपस्थित ग्रामवासियों को मास्क बांटे गये और ग्रामीण विकास के तहत् पर्यावरण विकास के साथ ष्षासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी । सामान्य चर्चा करते हुए प्राथमिक षाला ग्राम कागझर के विद्यार्थियों और शैक्षणिक स्टाफ को भी मास्क वितरित किये गये एवं गोद ग्राम से अवगत कराया गया ।  इस अवसर पर संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा द्वारा प्राध्यापकों को निर्देर्षित करते हुए कहा कि गोद ग्राम कागझर के विकास हेतु सभी महाविद्यालयीन स्टाफ तथा विद्यार्थियों को प्रेरित किया । गोद ग्राम योजना समिति के प्रभारी प्रो0 जे.एस. भूरिया एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 अंजना मुवेल, संजू गांधी, प्रो0 दिलीप कुमार राठौर, प्रो0 एम.एस. चौहान, प्रो0 जेमाल डामोर, प्रो0 अजय कुमार व एन.एस.एस. प्रभारी  डॉ0 संगीता मसानी भाबोर आदि उपस्थित रहें।


जिला परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा वाहनों की चैकिंग कर बड़ी कार्यवाही


झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में जिला परिवहन विभाग की अधिकारी द्वारा जिले में आज बड़ी कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान वाहनों की चैकिंग की गई। जिसमें 2 बसे, 1 ऑटो, एक टैक्सी बिना वैध दस्तावेज  के पाए जाने पर जप्त की गई। इस दौरान बस क्रमांक यूपी 75 एम 9451 को थाना मेघनगर में खड़ी करवाया गया। लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद 44 यात्रियों को अन्य 2 बसों द्वारा उनके गंतव्य स्थल भिंड, ग्वालियर भेजा गया। इस दौरान श्री गुलाब सिंह कमांडेन्ट का विशेष सहयोग रहा जिन्होने तुरंत 3 सैनिक उपलब्ध करवाए। यात्रियों को सकुशल बसों में बैठाने हेतु थाना मेघनगर में पदस्थ सूबेदार कमल सिंग ने बहुत सहयता की, जिससे सभी यात्रियों को सकुशल भेजा जा सका।


2 खिलाडी सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप के लिये चयनित


झाबुआ,। तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ के 11 खिलाडियों ने 16वीं सीनियर राज्य तीरंदाजी चैम्पियनशिप, दिनांक 17-18 सितम्बर 2021 जबलपुर में भाग लिया, प्रशिक्षण केन्द्र के खिलाडी श्री विभोर व्यास ने इण्डियन राउण्ड में 30 मीटर में स्वर्ण पदक एवं ओवरआल में कांस्य पदक एवं कु0 जान्हवी देशमुख 16 वी सीनियर राज्य तीरंदाजी चैम्पियनशिप 2021 जबलपुर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिये चयनित हुई हैं । तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र के 02 खिलाडियों विभोर व्यास एवं कु0 जान्हवी देशमुख, दिनांक 01-10 अक्टूबर 2021 के मध्य होने वाली 40वी एनटीसीपी सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप टाटानगर जमशेदपुर (झारखण्ड) के लिये चयनित हुए हैं । तीरंदाजी सह प्रशिक्षण केन्द्र के खिलाडियों को पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री विजय कुमार सलाम, श्री जयन्तीलाल परमार तीरंदाजी प्रशिक्षक, श्री अवलोक शर्मा, सुश्री शिफाली मसीह आदि के द्वारा बधाई दी गई एवं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किये जाने हेतु शुभकामनाएं दी गई ।

कोई टिप्पणी नहीं: