झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 सितम्बर

नव निर्मित शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ का लोकार्पण माननीय मंत्री उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन डॉ. श्री  मोहन यादव के द्वारा किया गया


jhabua news
झाबुआ। चारोलीपाडा राणापुर रोड पर नव निर्मित शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन डॉ. श्री मोहन यादव के द्वारा फिता काटकर किया गया। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर सांसद 24 संसदीय क्षेत्र रतलाम के द्वारा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री कांतिलाल जी भूरिया विधायक विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक जिलाध्यक्ष भाजपा के द्वारा किया गया। यहां पर अतिथियों का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन पुष्पहार से किया गया एवं माननीय मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। माननीय मंत्री डॉ. श्री मोहन यादव द्वारा लोकार्पण समारोह के भव्य आयोजन में अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि आज हमारे राष्ट्र के माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी का आज जन्म दिवस है। उन्हें मैं शुभकामनाए देता हूॅ, बधाई देता हॅू। आज का दिन बड़ा गौरवशाली है। जिसमें एक गरीब घर से निकल कर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। माननीय मोदी जी नर बहादुर है आजादी के बाद से संर्घष कर हम आगे आए है एवं देश के सर्वोच्च पद पर आसिन हुए है। माननीय मोदी जी द्वारा स्वच्छता अभियान पूरे देश में चलाया जिसका परिणाम हम प्रत्यक्ष देख रहे हैं। हमारा देश आत्मनिर्भरता की और तेजी से बढ़ रहा है। वहीं आतंकवाद के विरूद्ध सर्जिकल स्ट्राइक सबने देखा है। आतकंवाद समाप्त किया गया है। हम इस भवन का उद्घाटन करते हुए अभिभूत है। नई शिक्षा नीति से हम आगे बढ़ेगे एवं राम राज्य की कल्पना को साकार भी करेंगे। नई शिक्षा नीति में उम्र का बंधन नहीं है और ना ही कोर्स का बंधन है। नई शिक्षा नीति में 131 प्रकार के कोर्स को शामिल किया गया है। जिसमें हम प्रवेश देंगे। हमारे बच्चों का बौद्धिक ज्ञान बढे़गा। झाबुआ में पूर्व 1987 में केवल दो रूम में कन्या महाविद्यालय प्रारम्भ किया गया था। जिसके प्रथम विद्यार्थी हमारी पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया थी। आज उपस्थित है मैं उनका अभिनंदन करता हॅॅू। जिले में इस भव्य कन्या महाविद्यालय में बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगी एवं यहां पर सभी प्रकार के कोर्स उपलब्ध रहेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मैं उसका तत्काल निराकरण करूंगा। समारोह की अध्यक्षता करते हुए माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन हमारे लिए अस्मरणीय रहेगा। आज हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र सिंह जी मोदी का जन्म दिवस है। इस अवसर पर मैं आप सबको बधाई देता हूॅ। जीवन का सबसे स्वर्णिम अवसर हमारा शिक्षा का समय है। जब हम शिक्षार्थी होते हैं। हम अपनी क्षमता का बेहतर प्रदर्शन कर उच्च पद पर जा सकते है एवं राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकते है। आप जो भी काम करें उस पूरी इमानदारी से करें। आत्मनिर्भर भारत में हम विद्यार्थियों को मजबूत करेंगे। यहां से पढ़ी बेटियां यूनिवर्सिटी में टॉप करें एवं अपना नाम कमाए। शिक्षा के अतिरिक्त अन्य गतिविधियां जैसे सांस्कृतिक, बौद्धिक, शारीरिक एवं अन्य गतिविधियां में भी अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री कांतिलाल जी भूरिया विधायक विधानसभा क्षेत्र झाबुआ द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि हमने जो पौधा लगाया था। वह आज वट वृक्ष के रूप में स्थापित हो चुका है। हर परिवार की बेटिया उच्च शिक्षा यहां पर प्राप्त करें और आगे बढ़े। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आज मोदी जी के जन्म दिन पर मैं आप सभी का अभिनंदन करता हॅू। देश के प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा बेटियों के सम्मान हेतु कई योजनाएं प्रारम्भ की है। माननीय मंत्री जी द्वारा आज इस समारोह में कन्या महाविद्यालय का शुभारम्भ कर बेटियों के लिए एक सौगात दी है। बेटियां यहां अध्ययन कर जिले का नाम रोशन करें। प्रभारी प्राचार्य प्रो. श्री सी.एस. चौहान द्वारा अपने स्वागत भाषण में बताया कि नव निर्मित शासकीय कन्या महाविद्यालय की लागत 650.00 लाख है एवं पूर्व वर्ष 1987 में केवल दो कमरों में यह कॉलेज संचालित था। जिसमें केवल 30 छात्राएं अध्ययन करती थी। जिसमें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पिछले सत्र में 1270 छात्राओं ने प्रवेश लिया यहां पर कला , विज्ञान जिसमें बॉयलोजी, बाटनी, भौतिक एवं मैथ्स में प्रवेश की प्रक्रिया चालू की गई है। इस दौरान डॉ. सुरेश टी सिलावट अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग संभाग इंदौर एवं माननीय पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, माननीय पूर्व विधायक श्री शंातिलाल जी बिलवाल, भाजपा के महामंत्री एवं जिला योजना समिति के सदस्य श्री सोमसिंह सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष श्री अंकुर पाठक, जिला पंचायत सदस्य श्री रूपसिंह जी डामोर, भाजपा पदाधिकारी श्री भुपेश सिंगोड़, भाजपा उपाध्यक्ष श्री भानु भूरिया, श्री अजय डामोर, एबीवीपी जिला संयोजक श्री कापसिंह भूरिया, मण्डल अध्यक्ष श्री सुरभान गुंडिया, भाजपा उपाध्यक्ष श्री सत्यन्द्र जी यादव, विभाग संगठन मंत्री एबीवीपी श्री राकेश सहरिया की गरिमामय उपस्थिति मंच पर थी। शासकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री रविन्द्र सिंह एवं बडी संख्या में प्राचार्य एवं प्रोफेसर, व्याख्याता एवं छात्राएं उपस्थित थी। समारोह का आभार शहीद चन्द्र शेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय झाबुआ के प्राचार्य श्री जे.सी. सिन्हा के द्वारा व्यक्त किया गया।


नव निर्मित शासकीय महाविद्यालय राणापुर का लोकार्पण माननीय मंत्री उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन डॉ. श्री  मोहन यादव के द्वारा किया गया


jhabua news
झाबुआ। राणापुर में नव निर्मित शासकीय महाविद्यालय राणापुर का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन डॉ. श्री मोहन यादव के द्वारा फिता काटकर किया गया। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता माननीय श्री गुमानसिंह जी डामोर सांसद 24 संसदीय क्षेत्र रतलाम के द्वारा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री कांतिलाल जी भूरिया विधायक विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक जिलाध्यक्ष भाजपा के द्वारा किया गया। यहां पर अतिथियों का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन पुष्पहार से किया गया। माननीय मंत्री डॉ. श्री मोहन यादव द्वारा लोकार्पण समारोह के भव्य आयोजन में अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि आज हमारे राष्ट्र के माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी का आज जन्म दिवस है। उन्हें मैं शुभकामनाए देता हूॅ, बधाई देता हॅू। राणापुर के लिए यह एक बहुत बडी सौगात है मैं इसके लिए आप सबको शुभकामना देता हूॅ छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करें एवं देश में अपना नाम रोशन करें। समारोह की अध्यक्षता करते हुए माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर द्वारा इस अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी है। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री कांतिलाल जी भूरिया विधायक विधानसभा क्षेत्र झाबुआ द्वारा इस अवसर पर सभी को शुभकामनांए एवं बधाई दी है। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री लक्ष्मणसिंह जी नायक जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि आज मोदी जी के जन्म दिन पर मैं आप सभी का अभिनंदन करता हॅू। माननीय मंत्री जी द्वारा आज इस समारोह में महाविद्यालय का शुभारम्भ कर के लिए एक सौगात दी है। बेटियां यहां अध्ययन कर जिले का नाम रोशन करें। प्रभारी प्राचार्य प्रो. श्री डॉ. गोविंद मुवेल द्वारा अपने स्वागत भाषण में बताया कि नव निर्मित शासकीय महाविद्यालय की लागत 546.17 लाख ़ है । इस दौरान इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, डॉ. सुरेश टी सिलावट अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग संभाग इंदौर एवं माननीय पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, माननीय पूर्व विधायक श्री शंातिलाल जी बिलवाल, भाजपा के महामंत्री एवं जिला योजना समिति के सदस्य श्री सोमसिंह सोलंकी, मण्डल अध्यक्ष श्री अंकुर पाठक, जिला पंचायत सदस्य श्री रूपसिंह जी डामोर, भाजपा पदाधिकारी श्री भुपेश सिंगोड़, भाजपा उपाध्यक्ष श्री भानु भूरिया, पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री मनोहर सेठिया, श्री अजय डामोर, एबीवीपी जिला संयोजक श्री कापसिंह भूरिया, मण्डल अध्यक्ष श्री सुरभान गुंडिया, भाजपा उपाध्यक्ष श्री सत्यन्द्र जी यादव, विभाग संगठन मंत्री एबीवीपी श्री राकेश सहरिया की गरिमामय उपस्थिति मंच पर थी। शासकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री रविन्द्र सिंह एवं बडी संख्या में प्राचार्य एवं प्रोफेसर, व्याख्याता एवं छात्राएं उपस्थित थी। श्री गोविंद अजनार, जिला उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र उपाध्याय, श्री दिलीप नलवाया, मण्डल अध्यक्ष श्री किर्तीश राठौर की गरीमामय उपस्थिति थी। समारोह का आभार शहीद चन्द्र शेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय झाबुआ के प्राचार्य श्री जे.सी. सिन्हा के द्वारा व्यक्त किया गया।


प्रधानमंत्री मोदी  का जन्मदिन जिला भाजपा ने, 71, दिपक प्रज्ज्वलित कर कर मनाया’


jhabua news
झाबुआ । देश के प्रधानमंत्रीमाननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का 71 वां जन्मदिन जिले भर में मण्डल स्तर पर श्री हनुमान  चालीसा का पाठ कर एवं दिपक प्रज्ज्वलित कर मनाया गया । उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि भारतीय जनता  पार्टी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक के नेतृत्व में स्थानीय रायल रॉयल गार्डन पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओ ने  पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दोलत भावसार पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेश दुबे सुरेन्द्र सिंह मोटापाला जिला महामंत्री द्वय कृष्ण पाल सिंह गंगा खेड़ी सोमसिह सोलंकी जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव  जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर जिला मंत्री विश्वनाथ सोनी अर्पित कटकानी भुपेश सिंगोड़ मनोहर मोदी की उपस्थिति में श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर श्री मोदी जी के दीर्घायु होने की कामना की । इस अवसर पर सर्व श्री किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कलम सिहं भाबोर जुवान सिह गुण्डिया विपिन गगंराडे राज थापा अमरु डामोर किशोर भाबोर भुपेश सिंगोड़ सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी  कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


’शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में’ ’केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर ग्रहण कि भाजपा की सदस्यता’


jhabua news
झाबुआ । केन्द्र की भाजपा सरकार  व प्रदेश की भाजपा सरकार के जन हितैषी  कार्यों से प्रभावित होकर क्षेत्र के सांसद गुमान सिंह डामोर एवं भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक भाजपा के विकासोन्मुखी  प्रयासों से सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवां व विक्रम निनामा  धोली खाली के नेत्रत्व में पेटलावद रायपुरीया झकनावद रामनगर क्षेत्र के सैकड़ों काग्रेस के पूर्व पदाधिकारियों  एवं कार्यकर्ताओं सरपंचों ने मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव सांसद गुमान सिंह डामोर भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक पूर्व मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया   के हाथों से स्थानीय रायल  गार्डन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के 71, जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने वाले कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को शिक्षा मंत्री सांसद भाजपा जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुश्री भुरीया ने भाजपा का कैशरिया दुपट्टा पुष्प माला पहनाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई  भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालो में प्रमुख रूप से पेटलावद पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उपसरपंच महेंद्र प्रताप सिंह राठौर टेमरिया के पूर्व उप सरपंच महेंद्र सिंह राठौर झकनावदा के युवक कांग्रेस पूर्व जिला सचिव डॉक्टर परीक्षित सिंह राठौर ठिकाना झकनावदा कुम्भाखेड़ी के सरपंच राजु डामोर विकास जोशी गोतम सोलंकी बादर मावी मायाराम अमलियार अर्जुन खराड़ी पुजालाल  चोहान जवाहर ओसारी  बापू गरवाल जगदीश पाटिदार वैभव निनामा सहित सैकड़ों की तादाद में पंच सरपंच व कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की  इस अवसर पर पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मोटा पाला शेलेश दुबे दोलत भावसार जिला महामंत्री सोम सिंह सोलंकी  जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र यादव जिला कोषाध्यक्ष महावीर जैन मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर आई टी सेल प्रभारी अर्पित कटकानी जिला मंत्री विश्वनाथ सोनी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन जिला महामंत्री कृष्ण पाल सिंह गंगाखेडी ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री यादव ने सभी कार्यकर्ताओं का भाजपा में स्वागत करते हुए  जिले में उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया स्वागत भाषण सांसद गुमान सिंह डामोर ने देते हुए सभी का भाजपा में स्वागत किया उक्त जानकारी जिले के भाजपा मिडिया प्रभारीने दी  ।


जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. झाबुआ की वार्षिक साधारण सभा संपन्न, वर्ष 2020-21 मे 148.98 लाख का लाभ अर्जित- श्री कनोज


jhabua news
झाबुआ । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की 101 वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक संयुक्त आयुक्त सहकारिता एवं प्रषासक श्री जगदीष कनोज की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक मे बैंक के सदस्य संस्थाओं के प्रतिनिधियो ने भाग लिया । सर्वप्रथम मंच पर उपस्थित पदाधिकारियो द्वारा ज्ञानदात्री सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । वार्षिक साधारण सभा की बैठक मे मुख्य रूप से उपायुक्त सहकारिता जिला-झाबुआ श्री अम्बरीष वैद्य उपस्थित रहे। बैंक प्रषासक श्री कनोज द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे बैंक की वित्तीय स्थिति, उपलब्धियां एवं विषेषताओं पर प्रकाष डाला । जिसमें बैंक की प्रगतिषील अंषपूंजी, अमानते, वसूली एवं खाद, खाद्यान्न वितरण व्यवस्था, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण, लाकर्स सुविधा, नवीन सदस्यता वृद्धि, साख विस्तार कार्यक्रम, एनपीए आदि की प्रगति से अवगत कराया । बैंक ने वर्ष 2020-21 मे राशि रूपये    148.98 लाख का लाभ अर्जित किया गया है । साधारण सभा मे बैंक के प्रभारी महाप्रबंधक श्री बी.एस.नायक द्वारा बैंक की जानकारी प्रस्तुत की गई एवं प्रभारी लेखा श्री महेन्द्रसिंह जमरा द्वारा वर्ष 2020-21 की विषयवार जानकारी से आमसभा मे उपस्थित सदस्यो को अवगत कराया गया । बैठक मे संस्थाओ के प्रषासक श्री ओ.पी.पंवार, श्री संजय सोलंकी, श्री डी.एस.कोसरा, श्री अषोक जैन, श्री कैलाष मुवेल श्री हितेष साहू, श्री भूपेन्द्र जामोद सहित विभिन्न संस्थाओ केे बैंक प्रतिनिधिगण एवं बैंक अधिकारी श्री एच.ए.के.पाण्डेय, श्री हेमन्त कुमार नीमा, नोडल अधिकारी जिला अलीराजपुर श्री राजेष राठौर एवं प्रधान कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे। आभार मनोज कोठारी द्वारा किया गया एवं संचालन श्रीमती सुषीला डामोर द्वारा किया गया।


एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर पीजी कॉलेज झाबुआ के विधायक प्रतिनिधि मनोनीत, पूर्व कंेद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने सौंपा नियुक्ति-पत्र


jhabua news
झाबुआ। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर को शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है। उन्हें नियुक्ति-पत्र विधायक कार्यालय पर स्वयं झाबुआ विधायक श्री भूरिया ने प्रदान करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। ज्ञातव्य रहे कि विनय भाबर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष होकर वर्षों से कॉलेज की राजनीति में सक्रिय है। साथ ही महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रत्येक समस्याओं और मांगों को सत्त ज्ञापनों, धरना, रैली आदि के माध्यम से शासन-प्रषासन तक रखकर उनके निराकरण की पहल की है। वह कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता है। जिलाध्यक्ष श्री भाबोर ने कहा कि वह सौंपी गई जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा और लगनता के साथ निर्वहन करेंगे।


हर्ष व्यक्त किया

उनके मनोनयन पर उन्हें युवा कांग्रेस नेता आशीष भूरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, एनएसयूआई के पदाधिकारियांे में कीलू भूरिया, दरियाव सिंगाड़, रोषन बारिया, युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय भाबर, जिला महासचिव डॉ. नटवरसिंह डोडिया, झाबुआ विधानसभा अध्यक्ष हेमेन्द्र बबलू कटारा, प्रेम सिंगाड, प्रकाष परमार आदि समस्त स्नेहीजनों ने बधाई प्रेषित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।


गर्वनर प्रज्ञा पारिक ने इनरव्हील क्लब ‘मेन’ के कार्यों को जानकार फाईल में लिखा एक्सीलेंट वर्क, नषा मुक्ति एवं सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की, रोटरी क्लब आजाद को ट्रायसिकल भेंट करने के साथ निर्धन वर्ग की एक गर्भवती महिला को क्लब ने लिया गोद


jhabua news
झाबुआ। इनरव्हील क्लब डिस्ट्रीक्ट 304 की गवर्नर प्रज्ञा पारिक एवं उनके साथ क्लब की वरिष्ठ पदाधिकारी वंदना वर्मा 16 सितंबर, गुरूवार को झाबुआ की अधिकारिक यात्रा पर रहीं। इस दौरान दोपहर 2 बजे से उन्होंने इनरव्हील क्लब ‘मेन’ झाबुआ की संस्थापक ज्योति रांका के निवास पर क्लब की पदाधिकारी-सदस्याओं से रूबरू होकर क्लब की गतिविधियों पर भी विस्तृत चर्चा की। साथ ही क्लब के कार्यों को जानकार उन्होंने फाईल में एक्सीलेंट वर्क लिखा। भविष्य मंे क्लब को ओर सक्रियता से कार्य करने हेतु भी प्रेरित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ मंे क्लब की ओर से संस्थापक ज्योति रांका, अध्यक्ष संमता कांठी, सचिव स्मृति भट्ट, आईएसओ वीणा कटारिया, वरिष्ठ सदस्य कल्पना सकलेचा, अर्चना सिसौदिया, रेखा राठौर, डॉ. संगीता भाबोर आदि ने गर्वनर प्रज्ञा पारिक का पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया। इस दौरान भीली भाषा में सुंदर स्वागत गीत की प्रस्तुति क्लब से जुड़ी अन्नू भाबोर ने दी। बाद मंडलाध्यक्ष प्रज्ञा पारिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि इनरव्हील क्लब ‘मेन’ वर्तमान में जो कार्य कर रहा है, वह काफी सराहनीय है। हमे भविष्य में सामाजिक क्षेत्र में ओर तेजी से कार्य करते हुए क्लब की सदस्यता में भी वृद्धि करना है। इस दौरान क्लब के जारी वर्ष की गतिविधियों की जानकारी क्लब अध्यक्ष समता कांठी ने दी। संस्थापक अध्यक्ष ज्योति रांका ने संस्था के नषा मुक्ति प्रकल्प के बारे मंे बताया, जिसकी सराहना की गई।


निर्धन गर्भवती महिला सुनिता को लिया गोद

इस दौरान गर्वनर के आदेष पर झाबुआ क्लब द्वारा ग्राम दौलतपुरा मंे रहने वाली ग्रामीण महिला सुनिता डामोर, निर्धन होने से उनकी एवं प्रसूति बाद बच्चें की समस्त देखरेख की भी जिम्मेदारी ली गई। इस दौरान रोटरी क्लब आजाद से उपस्थित वरिष्ठ रोटेरियन संजय कांठी, अजय रामावत एवं रविन्द्रसिंह सिसौदिया द्वारा गर्वनर को संस्था द्वारा संचालित किए जा रहे रोटरी आजाद उपकरण केंद्र के बारे में जानकारी दी गई है एवं केंद्र में दी जा रहीं सुविधआंे को जानकार गर्वनर पारिक ने प्रसन्ता जाहिर की। इस दौरान इनरव्हील क्लब ‘मेन’ झाबुआ की ओर से रोटरी क्लब आजाद को आजाद उपकरण केंद्र हेतु एक ट्रायसिकल मंडलाध्यक्ष के आतिथ्य में प्रदान की गई। अंत में आभार क्लब सचिव स्मृति भट्ट ने माना।


नगर की जनता व सहयोगियों के स्नेह को नहीं भूल पाऊँगा - डॉ परस्ते


jhabua news
थांदला । अंचल के रहवासियों के बीच 16 वर्षों के सेवाकाल में जो अपनत्व व स्नेह इस क्षेत्र की जनता व मेरे सहयोगी स्टॉफ ने दिया है उसे में जीवन पर्यंत नहीं भूल पाऊंगा। इस स्वास्थ्य केंद्र में सीमित संसाधनों के बीच चिकित्सक के रूप में अपना फर्ज मुस्तैदी से निभाते हुए मुझे यहाँ की जनता की सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ उसके लिए सभी का दिल से धन्यवाद करता हूँ। उक्त उद्बोधन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी सेवा देने वाले पूर्व बीएमओ वरिष्ठ  शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कमलेश परस्ते ने अपने स्थानांतरण शहडोल जिला चिकित्सालय में होने पर विभागीय कर्मचारियों द्वारा आयोजित विदाई समारोह में व्यक्त किए। आयोजित कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी डॉ अर्चना परस्ते व निशा सोलंकी के भी स्थानांतरण होने होने पर उन्हें भी विदाई दी गई। विदाई समारोह में बीएमओ डॉ अनिल राठौड़, डॉ प्रदीप भारती, डॉ पंकज खतेड़िया, डॉ शोभान बबेरिया ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण व आभार डॉ मनीष दुबे ने व्यक्त किया डॉक्टर परस्ते को विभागीय कर्मचारियों द्वारा सौपे गए अभिनंदन पत्र का वाचन एम एल सिसोदिया ने किया आयोजित कार्यक्रम का संचालन राजेश वैद्य ने किया। विदाई गीत हेलेना मावी व कत्तु चारेल ने गाया इस अवसर पर स्टाफ नर्स सुमन भारती बसंती धाकिया, हेमेंद्र नागर, संजय जोशी, राजू नायक, निखिलेश नामदेव, राकेश मौर्य, जॉन खराड़ी, हिम्मतसिंह परमार, शैलेंद्र शुक्ला, हलीमा शेख, धर्मिष्ठा परमार, ज्योति झणीया, अनीता धानक सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।


तेजानवमी पर निकला तेजाजी महाराज का जूलूस, तेजाजी महाराज की झांकी के साथ युवा अपने हाथों मंे निषाल लेकर चले, तेजादषमी पर तेजाजी मंदिर में महाआरती के साथ दिनभर भक्तजनों का दर्षन-पूजन का चला क्रम


jhabua news
झाबुआ। शहर के मालीसेरी गली स्थित श्री सत्यवीर कुंवर तेजाजी महाराज मंदिर में तेजाजी महाराज मंदिर समिति द्वारा 15 सितंबर, बुधवार को तेजानवमी पर शाम को मंदिर से जुलूस निकाला गया। जिसमें तेजाजी महाराज की झांकी विषेष आकर्षण का केंद्र रहने के साथ समिति से जुडे युवा ढोल और ताषों के साथ अपने हाथांे में निषाल लेकर चल चले। यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचा। जहां रात्रि जागरण बाद अगले दिन तेजादषमी पर 16 सितंबर, गुरूवार को सुबह से ही तेजाजी मंदिर में मेले जैसे माहौल रहा।  सुंदर रूप से सुसज्जित तेजाजी मंदिर में सुबह से ही शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलांे से भी भक्तजनों का दर्षन-पूजन के लिए आना आरंभ हो गया था। अलसुबह तेजाजी महाराज की प्रतिमा का महाभिषेक कर सुबह 10 बजे महाआरती की गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन सम्मिलित हुए। बाद मंदिर परिसर में भक्तजनों को चूरमे का प्रसाद वितरित किया गया। दोपहर 12 बजे से तेजाजी महाराज की सवारी द्वारा जहरीले जानवरों के काटने पर भक्तों को बांधी गई तांतियांे को काटने का कार्य हुआ, जो शाम तक चलता रहा। शाम 7 बजे मंदिर मंे पुनः महाआरती कर महाप्रसादी का भक्तजनों का वितरण किया गया। दिनभर मंदिर में भगवान के समुधर गीत एवं भजन गूंजमायमान हुए। दिनभर में सैकड़ों भक्तों ने मंदिर पहुंचकर दर्षन लाभ लिया। मंदिर के बाहर प्रसादी की दुकानों से अगरबत्ती, नारियल, चिरंजी, मिश्री का प्रसाद खरीदकर भगवान को अर्पण कर प्रसादी गहण की। मंदिर में विषेष हवन के भी लोगांे ने दर्षन किए।


ड्रायफूटस दूध का किया वितरण

मालीसेरी गली मंदिर के सामने मांगीलाल माली द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तेजादषमी पर मंदिर मंे आने वाले भक्तजनों को ड्रायफू्रटस युक्त दूध का वितरण किया गया। सुबह से लेकर शाम तक करीब सवां क्विंटल दूध का वितरण हुआ। वितरण कार्य मंे विषेष सहयोग विष्णू, बबलू, रोनक, कुसुम, रेखा माली आदि ने प्रदान किया। इसी प्रकार शहर के समीपस्थ ग्राम करड़ावद बड़ी प्राचीन तेजाजी मंदिर से भी तेजा नवमी पर बुधवार शाम को शोभायात्रा के साथ तेजादषमी पर यहां भी दिनभर भक्तों की दर्षन-पूजन के लिए भीड़ रहीं। साथ ही मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम भी संपन्न हुए।


‘‘05 लाख की चोरी करने वाला बाबा के भेष में आया आरोपी झाबुआ पुलिस गिरफ्त में‘‘


jhabua news
झाबुआ । फरियादी विक्रम ने बताया कि दिनांक 12.09.2021 की शाम को उसके फुफा भीमसिंह बांगडिया के लड़के वीरेन्द्र एवं उनकी पत्नी सोनल बांगडिया निवासी खच्चरटोडी के घर पर पूजा करने हेतु एक बाबा आने वाला है तों फरियादी विक्रम को भी पूजा में शामिल होने के लिये बोला। किंतु फरियादी को कोई दुसरा काम आ जाने के करण वह पूजा में शामिल नहीं हो पाया। दिनांक 13.09.2021 की सुबह को फरियादी के फुफाजी ने बताया कि कल जो व्यक्ति पूजा करने आया था वह घर में रखी धनराशि करीब 05 लाख रूपयें लेकर भाग गया है। सूबह उठकर देखा तो वीरेन्द्र व उसकी पत्नी बेहोशी की हालत में थे। वीरेन्द्र और उसकी पत्नी को बेहोशी की हालत में जिला दाहोद के लबाना हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। वीरेन्द्र के होश में आने के बाद  वीरेन्द्र ने बताया कि अज्ञात आरोपी को जिसे पूजा के लिये बुलाया था, उसने पूजा में 05 लाख रूपयें रखवाये थे। पूजा के दौरान वीरेन्द्र की पत्नी बेहोश होने लगी तो वीरेन्द्र 05 लाख रूपयें आलमारी में रखने लगा तो आरोपी ने 05 लाख रूपयें एवं दो मोबाईल चुराकर वहां से भाग गया व फिर वीरेन्द्र भी बेहोश हो गया। जिस पर थाना मेघनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वीरेन्द्र व उसकी पत्नी को बेहोश कर 05 लाख रूपयें चोरी कर भाग जाने जैसी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी थांदला श्री एम.एस. गवली को अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार कर रूपयें वापस करवाने की जिम्मेदारी दी गई।

घटना का खुलासा:- अज्ञात आरोपी द्वारा पीड़ित वीरेन्द्र एवं उसकी पत्नी को बेहोश कर उनसे 05 लाख रूपयें एवं दो मोबाईल चोरी कर भाग जाने जैसी हैरान कर देने वाली घटना की सूचना मिलते ही झाबुआ पुलिस द्वारा उक्त अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीमों का गठन किया गया एवं आसूचना संकलन की टीम द्वारा मुखबीर मामूर किये गये। आसपास के जिलों में भी पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाशी की गई। इस हेतु रेल्वे स्टेशनों एवं ग्राम खच्चरटोडी से निकलने वाले मुख्य मार्गो पर लगने वाले सीसीटीव्ही फुटेज भी देखे गये। एक-एक पुलिस टीम को जिला दाहोद एवं जिला सवाई माधोपूर भेजा गया। इतने में सूचना मिली कि उस आरोपी के भेष से मिलते-जुलते आरोपी को फुटतालाब तरफ देखा गया है, जिस पर थाना मेघनगर की पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।

जप्त की गई सामग्री:- दो मोबाईल नगदी 05 लाख रूपये ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम:-वीर उर्फ वीरू पिता सुल्तान जोशी उम्र 30 वर्ष निवासी गंगापुर जिला सवाई माधोपुर राजस्थान

सराहनीय योगदान:-  संपुर्ण घटनाक्रम का खुलासा करने में चौकी प्रभारी रंभापुर उनि नवलसिंह, सउनि उमेश मकवाना, सउनि शैलेन्द्र, प्रआर. 627 रेखा, प्रआर. 542 ओमप्रकाश, आर. 484 देवेन्द्र, एवं आर. 98 मंगलेश पाटीदार, आर. 573 संदीप बघेल, आर. 552 महेश प्रजापति, आर. 193 दीपक पटेल का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा 10,000 के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया।


सब्जी विक्रेताओं द्वारा वैक्सीन नहीं लगवाने पर नगरपालिका की राजस्व शाखा टीम ने दी समझाईष, वैक्सीन नहीं तो व्यापार नहीं, जिला कलेक्टर के निर्देष पर नगरपालिका द्वारा शहर में सत्त चलाया जा रहा अभियान


jhabua news
झाबुआ। जिला कलेक्टर सोमेष मिश्रा एवं नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया के निर्देष पर नपा की राजस्व शाखा द्वारा वैक्सीनेषन की महत्वता एवं वैक्सीनेषन जरूरी अभियान शहर में संचालित किया जा   रहा है। जिसमें शहर के जिन दुकानदारों द्वारा कोविड से रोकथाम हेतु वैक्सीन का प्रथम के साथ द्वितीय डोज नहीं लगवाया गया है। उन्हें आवष्यक रूप से टीका लगवाने की समझाईष के साथ ऐसे दुकानदारों के चालान भी बनाए जा रहे है। इसी क्रम में 17 सितंबर, शुक्रवार को जिला प्रषासन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री डोडिया के निर्देशानुसार ही जिन सब्जी व्यापारियों द्वारा वैक्सीन (टीका) नहीं लगाया गया था। उन दुकानों पर जाकर उन्हें वैक्सीनेषन के लिए प्रेरित कर इस दौरान कई ग्रामीण सब्जी विक्रेताओं द्वारा जागरूकता एवं अषिक्षा के अभाव में टीका लगवाने से मना करने पर उनकी दुकाने हटवाई गई। दुर्गा बदिया, गेंदा, नाथू काली नथिया, सविता एवं कमजी से नपा टीम द्वारा चर्चा करने पर उन्होने वैक्सीन का अभी एक भी डोज नहीं लगाने की बात बताई। जिस पर उन्हें सख्त हिदायत देकर कहा गया कि कोरोना जैसी जानलेवा और खतरनाक महामारी से रोकथाम हेतु टीका जरूर लगवाएं। टीका नहीं लगवाने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।


यह रहे सम्मिलित

कार्रवाई दल में नपा राजस्व शाखा के ब्रजकिशोर शर्मा राजस्व उप-निरीक्षक, अयूब खान प्रभारी राजस्व निरीक्षक, रूप सिंह आदिवासी एवं मनसुख आदि उपस्थित थे। शहर के समस्त स्थायी एवं अस्थायी दुकानदारांे से अपील की गई है कि वह वैक्सीन के दोनो डोज जरूर लगवाएं एवं होने वाली असुविधा से बचे। उक्त कार्रवाई शहर में लगातार जारी रहेगी। वैक्सीन लगवाने पर सर्टिफिकेट (प्रमाण पत्र) भी अपने पास जरूर रखे।

कोई टिप्पणी नहीं: