45 हजार से अधिक नये मामले सामने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 सितंबर 2021

45 हजार से अधिक नये मामले सामने

more-then-45-thousand-covid-india
नयी दिल्ली 03 सितंबर, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 45 हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं और इस बीच स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या कम रहने से रिकवरी दर घटकर 97.45 फीसदी हो गई है। देश में गुरुवार को 74 लाख 84 हजार 333 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 67 करोड़ 09 लाख 59 हजार 968 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,352 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 29 लाख 03 हजार 289 हो गया है। इस दौरान 34 हजार 791 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 20 लाख 63 हजार 616 हो गयी है। इसी अवधि में सक्रिय मामले 10,195 बढ़कर तीन लाख 99 हजार 778 पहुंच गये हैं। इस दौरान 366 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,39,895 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.22 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर घटकर 97.45 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 468 घटकर 54138 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 4755 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,81,985 हो गयी है, जबकि 55 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,37,551 हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: