बिहार-झारखंड के अधिकारियों के संगठन NACS से 25 से ज्यादा अभ्यर्थी हुए IAS में सफल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 सितंबर 2021

बिहार-झारखंड के अधिकारियों के संगठन NACS से 25 से ज्यादा अभ्यर्थी हुए IAS में सफल

nacs-25-student-crack-upsc
पटना। सिविल सेवा परीक्षा 2020 के आज दिनांक 24 अक्टूबर को घोषित हुए परिणाम में NACS संस्थान के अभ्यर्थी शुभम कुमार ने IAS की परीक्षा टॉप कर NACS ही नही पूरे बिहार-झारखंड के नाम रौशन किया है। इसके अलावा 25 से भी ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए है जिन्होंने NACS द्वारा चलाये जा रहे इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम यानी IGP में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया था। सफल छात्रों में IAS टॉपर भागलपुर के शुभम कुमार के अलावा प्रवीण कुमार रैंक 7, सत्यम कुमार रैंक 10, दलजीत कुमार रैंक 114, रोहन झा रैंक 164, संदीप कुमार रैंक 186, शुभम मोहनका रैंक 196, अल्तमश गाज़ी रैंक 282, राहुल दुबे रैंक 296, सुमित कुमार पांडेय रैंक 337, अनामिका रैंक 348, पवन कुमार यादव रैंक 375, परिचय कुमार रैंक 410, सौरभ सिंह रैंक 411, अमित रंजन रैंक 431, रितेश सिंह रैंक 451, रश्मि रानी रैंक 457, पूजा कुमारी रैंक 472, सन्नी कुमार रैंक 500, जया स्नेह रैंक 527, अक्षय रंजुमेश रैंक 547, विकाश कुमार रैंक 603, राजहंस कुमार सिंह रैंक 619, विवेकानंद शुक्ल रैंक 632, धावलेन्दु कुमार रैंक 663 और कुमार सौम्य रैंक 746 शामिल है।


2014 में सिविल सेवा के महज 8 अधिकारियों द्वारा श्री बी के प्रसाद के मार्गदर्शन में स्थापित इस संगठन ने इस परीक्षा में एक नई मिशाल कायम की है। बिहार एवं झारखंड के रहने वाले IAS अधिकारियों द्वारा स्थापित यह संगठन NACS यानी नेशनल एसोसिएशन ऑफ सिविल सर्वेंट के साथ आज करीब 1000 से ज्यादा अधिकारी जुड़ चुके है और ये सभी लोग मिलकर बिहार एवं झारखंड के सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों हेतु मार्गदर्शन नाम से नियमित क्लासेज तथा IGP के नाम से इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम संचालित करते है। ये सभी कार्यक्रम इन सिविल सेवकों द्वारा निःशुल्क चलाया जाता है। इस बार सिविल सेवा परीक्षा के साक्षात्कार हेतु चलाये गए IGP में 60 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया जिसमे से 25 से ज्यादा अभ्यर्थी IAS की परीक्षा पास किये है तथा अभी और परिणाम की पुष्टि हुई है। इससे इस अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है क्योंकि इस बार IAS टॉपर शुभम कुमार भी शामिल है जिन्होंने NACS से साक्षात्कार हेतु नियमित मार्गदर्शन लिया।  इस इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम की सबसे अनूठी बात यह है कि इसमें शामिल सभी पैनेलिस्ट्स बिहार और झारखंड के ही अधिकारी होते है और अभ्यर्थियों को तनावमुक्त एवं अनुकूल वातावरण में काफी वैज्ञानिक तरीके से गाइड किया जाता है। जैसे इनका व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाना जिसमे अधिकारी स्वयं इस ग्रुप में होते है और अभ्यर्थी कोई भी सवाल या डाउट कभी भी पूछ सकते है। इसके अलावा इनके हॉबी, राज्य, जिला, करेंट अफेयर, अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम आदि टॉपिक पर विस्तृत और सारगर्भित चर्चा होती है जो इस विषय के एक्सपर्ट अधिकारी इन टॉपिको पर क्लास लेते है। इसमें अभ्यर्थी काफी सहज होकर कोई भी सवाल पूछ सकते है।


जब NACS की इस शानदार सफलता के बारे में इनके प्रेजिडेंट श्री बी के प्रसाद से पूछा गया तो उनका कहना था- "हमारा एक छोटा सा प्रयास था कि हम सभी अधिकारी एक मंच पर आकर अपने राज्य और समाज की बेहतरी के लिए सोचे। इस हेतु हमने युवा अधिकारियों के साथ मिलकर NACS की स्थापना की। आज इसके 1000 से भी ज्यादा सदस्य है जो अपनी राज्य की सेवा और बेहतरी के लिए कमिटेड है। इसके अंतर्गत हमलोग कई प्रोग्राम चलाते है जिसमे सिविल सेवा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सही गाइडेंस देना एक प्रमुख प्रोग्राम है। खासकर उन्हें इंटरव्यू हेतु तैयार करना ताकि उन्हें अच्छे मार्क्स मिले और हाल में बिहार-झारखंड से सिविल सेवा में जो सेलेक्शन कम हो गया है, इस स्थिति को बदला जा सके। आज मुझे गर्व है कि IAS टॉपर हमारे NACS संस्थान से है।"

कोई टिप्पणी नहीं: