विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अक्टूबर

श्रीहरि वृद्धाश्रम ने गरिमापूर्ण समारोहपूर्वक आश्रम सहित अन्य वृद्धों का भव्य स्वागत-आत्मीय अभिनंदन कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 


vidisha news
विदिषा-1 अक्टूबर 2021/ अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस के अवसर पर आज एक अक्टूबर शुक्रवार को स्थानीय पुराने जिला चिकित्सालय परिसर में अवस्थित श्री हरि वृद्धाश्रम द्वारा गरिमापूर्ण वृद्धजन सम्मान-अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर उमाषंकर भार्गव तथा विषिष्ट अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला सहित विषेष अतिथि लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर तथा प्रख्यात समाजसेवी अतुल रतनषी शाह, सिविल सर्जन डॉ.संजय खरे, जाने-माने समाजसेवी चिकित्सक तथा श्री हरि वृद्धाश्रम की निष्काम चिकित्सा सेवा करने वाले डॉ.सचिन गर्ग, षिक्षाविद षिवप्रसाद शर्मा, एसडीएम गोपाल वर्मा, विधिक सहायता अधिकारी प्रदीप ठाकुर, राज्य आनंद संस्थान के संजय श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव तथा राजीव भार्गव और षिक्षा को समर्पित समाजसेवी शाष्वत शर्मा, जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के अध्यक्ष ओ.पी. चतुर्वेदी ने वृद्धाश्रम के वृद्धो सहित समारोह में उपस्थित अन्य वृद्धों का परम्परानुसार सम्मान अभिनंदन किया। सभी अतिथियों ने इस अवसर पर 103 वर्षीय वृद्धा पानबाई का सामूहिक रूप से विषेष अभिनंदन किया। इस अवसर पर अति वयोवृद्ध सेवानिवृत्त डीएसपी एसएस श्रीवास्तव का भी आत्मीय अभिनंदन किया गया।  इस गरिमा मय समारोह का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिला सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक डॉ.पी.के. मिश्रा ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए श्रीहरि वृद्धाश्रम की विभिन्न गतिविधियों, सराहनीय सफलताओं तथा अपेक्षित विकास पर विस्तृत प्रकाष डाला। कार्यक्रम का संचालन राज्य शासन द्वारा समाजसेवा सम्मान से अभिनंदित तथा श्रीहरि वृद्धाश्रम की संचालक श्रीमती इन्दिरा-वेदप्रकाष शर्मा ने करते हुए वृद्धाश्रम की अप्रतिम उपलब्धियों सहित सतत् संघर्ष की जानकारी दी।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर उमाषंकर भार्गव ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें बड़ी संख्या में वृद्धजनों का सम्मान-अभिनंदन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने पुत्रों तथा परिजनों द्वारा वृद्धों के भरण-पोषण संबंधी विधान पर प्रकाष डालते हुए कहा कि वे बच्चे दुर्भाग्यषाली हैं, जो अपने माता-पिता की सेवा-सुश्रुषा तथा भरण-पोषण नही करते हैं, जिससे उनके माता-पिता निराश्रित हो जाते हैं। कलेक्टर ने कहा कि विदिषा जिले में इस अधिनियम के कढ़ाई से पालन का विषेष दायित्व जिले के सभी एसडीएम को प्रदान कर वांछित उपलब्धियां अर्जित कर जिला मुख्यालय को अवगत कराते रहने का आदेष दिया गया है। श्री भार्गव ने अपने पूर्व जिले रायसेन स्थित वृद्धाश्रम के उन्नयन, उत्थान, उत्कर्ष, विकास तथा प्रगति संबंधी जानकारी देते हुए विदिषा आश्रम को भी उसी के अनुरूप स्थापित करने का संकल्प भी व्यक्त किया। उन्होंने विदिषा जिले के नागरिकों की सेवा भावना का स्मरण भी इस अवसर पर किया।  इस अवसर पर विषिष्ट अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने कहा कि इस सम्मान समारोह से हमें वृद्धों का शुभाषीर्वाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक थाना मुख्यालय पर वृद्धों की कठिनाइयों का निराकरण तथा समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु थाना प्रभारियों को विषेष रूप से निर्देषित किया गया है। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारियों को निर्देषित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र के वृद्धों की समस्याओं की जानकारी जिला पुलिस मुख्यालय पर तत्काल देते रहें। श्रीमती शुक्ला ने कहा कि श्रीहरि वृद्धाश्रम को जिला पुलिस का समुचित सहयोग सतत् प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर तथा प्रख्यात समाजसेवी अतुल रतनषी शाह ने श्रीहरि वृद्धाश्रम संचालक श्रीमती इन्दिरा शर्मा तथा वेदप्रकाष शर्मा के स्तुत्य प्रयासों तथा अनुपम सफलताओं पर विस्तृत प्रकाष डाला।  इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीहरि वृद्धाश्रम की संचालक श्रीमती इन्दिरा शर्मा ने बताया कि अब तक आश्रम द्वारा 10 देहदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब समूचा विदिषा नगर तथा क्षेत्र कोरोना की भयंकर चपेट में था, तब भी आश्रम के एक भी वृद्ध को कोरोना नही हुआ। उन्होंने बताया कि अब तक 250 से अधिक वृद्धों का पुनर्वास किया गया है। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसा विधान बनाया जाना चाहिए, जिससे वृद्धों की सम्पत्ति का विक्रय उनके उत्तराधिकारी नही कर पाएं। श्रीमती शर्मा ने मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान द्वारा वृद्धाश्रम को दिए गए अतुलनीय सहयोग हेतु चौहान दम्पत्ति का आभार प्रदर्षन किया। वेदप्रकाष शर्मा ने भी वृद्धाश्रम से संबंधित विभिन्न घटनाओं पर प्रकाष डालते हुए वृद्धाश्रम हेतु किए गए संघर्ष की व्यथा-कथा व्यक्त की। इस अवसर पर वृद्धों को विभिन्न उपकरण भी वितरित किए गए। 


राष्ट्रपिता महात्मागांधी को प्रातः 10 बजे श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे कांग्रेसजन, 2 अक्टूबर को होगा रेल भरो आंदोलन


विदिशाः- प्रतिवर्ष अनुसार जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम इस वर्ष भी गांधी प्रतिमा नीमताल पर प्रातः 10 बजे आयोजित किया जायेगा, जिसमें समस्त कांग्रेसजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।  आम नागरिकांे को सुलभता से रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 2 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे गांधी प्रतिमा नीमताल पर माल्यार्पण करने के पश्चात विधायक शशांक भार्गव एवं समस्त वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेत्तृव में रेल्वे स्टेशन तक मार्च कर रेल भरो आंदोलन के माध्यम से केन्द्र सरकार से मांग की जायेगी प्रत्येक ट्रेन मे सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएं। सामान्य श्रेणी में सफर करने के लिए पूर्व टिकिट बुकिंग की बाध्यता समाप्त कर टिकिट काउंटर से टिकिट सुविधा प्रारंभ की जाए। अपडाउन करने वाले यात्रियांे के लिए सभी ट्रेनों में एमएसटी सुविधा प्रारंभ की जाए। आम मध्यमवर्गीय परिवारों को सुलभ आवागमन के लिए पूर्व निर्धारित समस्त टेªेने अपने निर्धारित रूट पर शुरू की जाए। ब्लाक कांग्रेस प्रभारी जिनेश जैन टिंगी, असंगठित कामगार कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय कटारे, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष वैभव भारद्वाज, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष गोंविद भार्गव, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संयोग जैंन ने आम नागरिकों, रेल्वे अपडाउनर्स, एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताआंे सें रेल भरो आंदोलन में शामिल होने की अपील की हैं।


कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने वृद्वजनों का सम्मान किया


vidisha news
अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस एक अक्टूबर को विदिशा सिटी हास्पिटल परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव , पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने वृद्धजनों का टीका लगाकर श्रीफल भेंटकर व माला पहनाकर स्वागत किया है। कार्यक्रम में मौजूद 103 वर्षीय श्रीमती पानबाई का शाल श्रीफल भेंट की तथा कलेक्टर ने स्टिक प्रदाय की है।   कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि वृद्धजन अनुभव की खदान है हमें उनसे सीखने ओर समझने के लिए मिलने वाले अवसरो का लाभ लेना चाहिए बशर्त उनके साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करना चाहिए ताकि वे किसी भी प्रकार से व्याकुल ना हो सकें। उन्होंने रायसेन जिले में वृद्धजनों के पुनरोद्धार हेतु किए गए कार्यो पर प्रकाश डाला हैं कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक थाना स्तर पर वृद्धजनों की मदद के लिए नवाचार कर सेल स्थापित की जाएगी ताकि समय पर उन्हें आवश्यक दवाईयों सहित अन्य वस्तुओं की पूर्ति में किसी भी प्रकार से दिक्कते ना सकें। कार्यक्रम को समाजसेवी श्री अतुल शाह, वायोवृद्ध श्री ओपी चतुर्वेदी, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री पीके मिश्रा ने भी सम्बोधित किया है। कार्यक्रम का संचालन श्री हरिवृ़द्धाश्रम की संचालिका श्रीमती इन्दिरा शर्मा ने तथा आगंतुको के प्रति आभार श्री वेदप्रकाश शर्मा ने व्यक्त किया है।


स्वास्थ्य परीक्षण

अंतर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर सिटी हास्पिटल के प्रागंण में स्वास्थ्य उपचार केम्प का आयोजन किया गया था जिसमें वृद्वजनों का चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। असंचारी रोग तथा ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं अन्य परीक्षण विषय, विशेषज्ञों के द्वारा किया गया और उन्हें रोगोपचार दवाईयां निःशुल्क प्रदाय की गई। उक्त शिविर में वृद्वजनों को आवश्यक उपकरण भी प्रदाय किए गए। 


अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन चार को


विदिशा की शासकीय आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान में चार अक्टूबर की प्रातः दस बजे से अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया है कि जानकारी देते हुए संस्था के प्राचार्य श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि अप्रेन्टिसशिप मेला में आदित्य बिरला ग्रासिम गुजरात एवं बालाजी वेफर्स इंदौर निजी कंपनियां सम्मिलित होंगी। पूर्व उल्लेखित कंपनियों के द्वारा आईटीआई फीटर एवं इलेक्ट्रिशियन, उत्तीर्ण पुरूष जिनकी आयु 27 वर्ष तक है शामिल हो सकेंगे। चयनितों के लिए प्रतिमाह 9500 रूपए की स्टाइपेन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी। अप्रेन्टिसशिप मेले में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को यात्रा भत्ता देय नहीं होगी। 


चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन


वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दूसरे दिन अर्थात दो अक्टूबर को चित्रकला का आयोजन वन्य प्राणी संरक्षण विषय पर किया जाएगा जिसमें छटवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। उप वन मण्डलाधिकारी श्री राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न स्कूलों में संवर्गवार प्रतियोगिता आयोजित कराकर चयनित पांच चित्रकला को उत्कृष्ट विद्यालय विदिशा में सोमवार चार सितम्बर की दोपहर 12 बजे तक जमा कर सकेंगे। 


हितग्राहीमूलक योजना से लाभांवितो की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश


कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने हितग्राहीमूलक योजनाओं का क्रियान्वयन करने वाले विभागो के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर उन्हें हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवितों की सूची आगामी दस दिवस के भीतर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश प्रसारित किए है। कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा विभागो के जिलाधिकारियो को प्रेषित पत्र में उल्लेख है कि विभागीय हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वितो की समीक्षा की जानी है इसके लिए संबंधित विभाग क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवितों की सूची शीघ्रतिशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 


विधिक जागरूकता शिविर अहमदानगर में आज


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव तहत विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविरों के माध्यम से विधिक अधिकारो की जानकारी ग्रामीणजनो को दी जाएगी महात्मा गांधी जी की जयंती दो अक्टूबर को विदिशा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अहमदानगर के हाईस्कूल प्रागंण में खण्ड स्तरीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी व जनपद सीईओ को पत्र प्रेषित कर जागरूकता शिविर में किए जाने वाले प्रबंधो को सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रसारित किए है। विधिक जागरूकता शिविर में जज, न्यायिक मजिस्ट्रिट उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन गरिमा अनुरूप कराया जाना सुनिश्चित हो। आयोजन स्थल पर जनसमस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। 


विधिक जागरूकता शिविर सह अन्य गतिविधियों का आयोजन, लाइव प्रसारण देखने, सुनने के प्रबंध


दो अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती पर विधिक जागरूकता शिविरों सह अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा वही आयोजित स्थलों पर राष्ट्रपति, मुख्य न्यायधिपति तथा विधिक एवं न्याय मंत्री द्वारा अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं आउटरीच कार्यक्रम का उद्घाटन विज्ञान भवन नई दिल्ली में किया जाएगा। जिसका लाइव प्रसारण दूरदर्शन एवं यू-टयूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा। लाइव प्रसारण प्रातः 11 बजे से विदिशा जिले के नगरीय निकायों, जनपदो के अलावा जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर देखने, सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली न्यायमूर्ति यूयू ललित एवं कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार विदिशा जिले में भी आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विधिक जागरूकता कार्यक्रमों एवं आउटरीच गतिविधियों का आयोजन दो अक्टूबर से 14 नवम्बर तक किया जाएगा। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अचल कुमार पालीवाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला होंगी। उपरोक्त कार्यक्रम प्रातः साढे दस बजे से शुरू होगा। जिला पंचायत प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर मेला का भी आयोजन किया गया है। यहां विभिन्न विभागो के द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे और आमजनों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण देखने, सुनने के प्रबंध सभी निकायो व जनपदो में सुनिश्चित किए गए है ततसंबंध में कलेक्टर द्वारा पूर्व उल्लेखितों से पत्राचार भी किया गया है। उपरोक्त लाइव कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य प्रसारित किया जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम स्थल के अलावा विकासखण्डो पर भी देखा सुना जा सकेगा।


अवैध उत्खनन व परिवहनो पर सख्त कार्यवाही


vidisha news
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा जिले में अवैध उत्खनन व परिवहन को रोकने के लिए विशेष रणनीति तय की है जिसके तहत छापामार कार्यवाही और औचक निरीक्षण जारी हैं खनिज विभाग के अधिकारियों को दिए गए निर्देशो के अनुपालन तहत रात्रि में भी विभिन्न स्थलों, चौराहो पर निरीक्षण कार्य विभाग के अधिकारी व निरीक्षको द्वारा किया जा रहा है। जिला खनिज अधिकारी श्री मेहताब सिंह रावत ने बताया कि गतरात्रि में औचक निरीक्षण के दौरान ट्रक क्रमांक एमपी 38 एच 0349 में गिट्टी का अवैध परिवहन तथा एक ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत बजरी परिवहन करते पाए जाने पर उक्त दोनो वाहनो को नटेरन थाना के सुर्पुद किया गया है। वाहनो के मालिकों पर मध्यप्रदेश गौण खनिज अधिनियम की धाराओ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही प्रचलित है।  


गाँधी जयंती पर खादी वस्त्रों पर विशेष छूट, जिला स्तरीय प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जाएगा


राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आम जन को समस्त प्रकार के खादी वस्त्र, कबीरा खादी गारमेंट्स एवं ग्रामोद्योग विन्ध्यावैली उत्पाद क्रय को प्रोत्साहित करने के लिए दो अक्टूबर, 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक समस्त प्रकार के खादी वस्त्रों की फुटकर बिक्री पर विशेष डिस्काउंट 20़10़10 प्रतिशत एवं विन्ध्या वैली के ब्राण्ड उत्पादों की फुटकर बिक्री पर 20़10 प्रतिशत विशेष डिस्काउंट दिया जाएगा। यह डिस्काउंट लाभ मध्यप्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रदेश के समस्त विभागीय विक्रय एम्पोरियम, भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, देवास, रीवा, जबलपुर, महेश्वर, पचमढ़ी पर उपलब्ध रहेगा। इसके अतिरिक्त बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनियों में भी विशेष डिस्काउंट का लाभ दिया जाएगा। विशेष डिस्काउंट  2 अक्टूबर से प्रदेश में विभागीय खादी एम्पोरियम एवं केन्द्रों के माध्यम से दिनांक 30 अक्टूबर तक खादी ग्रामोद्योग की जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में लगभग 18 खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जंयती एवं आजादी का अमृत महोत्सव तथा आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के अन्तर्गत मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी तथा ग्रामोद्योग उत्पादों के व्यापक प्रचार-प्रसार सह विक्रय हेतु भोपाल हाट, भोपाल में दिनांक 9 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, 2021 तक राष्ट्रीय स्तर की चरखा खादी उत्सव प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में लगभग 10 राज्यों के राष्ट्रीय स्तर की खादी संस्थाओं एवं ग्रामोद्योग इकाईयों के उत्कृष्ट खादी उत्पाद एवं राज्य शासन की स्व-रोजगार मूलक योजनाओं के अन्तर्गत वित्तपोषित इकाईयों, स्व-सहायता समूहों द्वारा उत्पादित विंध्यावैली ब्राण्ड एवं अन्य ग्रामोद्योग सामग्री विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे।


नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित


जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद, जिला विदिशा में सत्र 2022-23 में कक्षा छठवीं मेंं प्रवेश हेतु चयन परीक्षा में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत छात्रों से ऑन लाइन आवेदन पत्र 30 नवम्बर 2021 तक आमंत्रित है। प्राचार्य श्री बीडी रामटेके ने बताया कि कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत ऐसे छात्र जिनकी जन्मतिथि एक मई 2009 से 30 अपै्रल 2013 के मध्य है, वे ही छात्र आवेदन कर सकते है। आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की बेवसाइट www.navodaya.gov.in  ऑन लाइन किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: