्रत्येक परिवार में वृद्धजन परिवार की मजबूत नींव के समान होते है -ः पदम्श्री महेष शर्मा
- वृद्धजनों का सम्मान कर हर व्यक्ति को गौरव की अनुभूति होना चाहिए -ः कलेक्टर सोमेष मिश्रा,
सामाजिक महासंघ के बेनर तले जिला प्रषासन और सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अंबा पैलेस पर वृद्धजनों का सम्मान समारोह रखा गया, शहर के 80 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 30 महिला-पुरूषों का किया गया गरिमामय अभिनंदन
वृद्धजनांे के मान ही हमारी भारतीय संस्कृति है
अपने संक्षिप्त उद्बोधन में वरिष्ठ इतिहासकार डॉ. केके त्रिवेदी ने कहा कि जिस परिवार में वृद्धजनांे का साया रहता है, वह परिवार स्वर्ग के समान होता है। वृद्धजनांे से ही परिवार में खुषहाली रहती है और संकट तथा विपत्तियां कोसो दूर रहती है। पदम्श्री महेष शर्मा ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति मंे वृद्धजनांे के सम्मान को सर्वोपरि माना गया है। यदि हम उनका सम्मान करंेगे तो ही देष और दुनिया हमारा सम्मान करेगी। जिला कलेक्टर सोमेष मिश्रा ने बताया कि आज पेंषनरांे और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मप्र सरकार और कंेद्र सरकार द्वारा अनेक हितकारी योजनाएं संचालित की जा रहीं है। जिसका सभी पूरा लाभ ले। सरकार और प्रषासन की मंषा है कि वृद्धावस्था में आने के बाद किसी भी महिला-पुरूष को किसी भी तरह की कोई परेषानी या समस्याओं से ना जूझना पड़े।
पुष्पमाला और शाल-श्रीफल से किया अभिनंदन
कार्यक्रम में विषेष रूप से एसडीएम झाबुआ लक्ष्मीनारायण गर्ग, सामाजिक न्याय विभाग के उप-संचालक दिनेष वर्मा, नगरपालिका से सामाजिक न्याय विभाग की प्रभारी सुश्री निधि ठाकुर भी उपस्थित रही। सम्मान के क्रम में अतिथियों द्वारा शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 80 वर्ष से अधिक उम्र के कार्यक्रम में मौजूद वृद्धजनांे का उनके स्थान पर जाकर ही पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर तथा श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया गया। ऐसे करीब 30 वृद्धजनांे का सम्मान कर उनका जयघोष के साथ उत्साहवर्धन किया।
यह रहे उपस्थित
समारोह का सफल संचालन सामाजिक महासंघ से जुड़े शरतचन्द्र शास्त्री ने किया। इस अवसर पर जिला पेंषनर्स एसोसिएषन और वरिष्ठ नागरिक फोरम से जुड़े समीउद्दीन सैयद, जितेन्द्र शाह, रूपसिंह खपेड़, सकल व्यापारी संघ से हरिष शाह लालाभाई, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी सहित बड़ी संख्या मंे अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। आभार वरिष्ठ नागरिक फोरम से जयेन्द्र बैरागी ने माना।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पोलेटेक्नीक कॉलेज झाबुआ में स्थापित ईवीएम/वीवीपेट वेयर हाउस का निरीक्षण किया
जिला पेंषनर्स एसोसिएषन ने मप्र के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, 8 सूत्रीय मांगे रखी गई
यह रखी मांगे
ज्ञापन में 1 जनवरी 2006 से 31 अगस्त 2008 तक छटवे वेतनमान का 32 माह का एरियर भुगतान हेतु लंबित है। माननीय उच्च न्यायालय ने उक्त राषि 6 प्रतिषत ब्याज के भुगतान करने के आदेष दिए है। इसी प्रकार 1 जनवरी 2016 से 30 मार्च 2018 तक सातवे वेतनमान का 27 मासह का एरियर भी लंबित है, जो भी दिया जान,े केंद्र के समान महंगाई भत्ता की राषि का भुगतान दिया जाने तथा 5 प्रतिषत राषि का भुगतान 1 जुलाई 2019 से करने, समस्त पेंषनरांे को 1 हजार रू. प्रतिमाह चिकित्सा क्षतिपूर्ति भत्ता पेंषन के साथ प्रतिमाह देने,ख् वर्तमान में पंेषनरांे को 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 20 प्रतिषत की बढ़ोत्तरी की जाती है, इसे 70 वर्ष करने, कंेद्र के पेंषनरांे के समान राज्य शासन के पंेषनरांे को भी न्यूनतम पेंषन 7 हजार 500 रू. के स्थान पर 9 हजार 500 रू. किए जाने, पुरानी पंेषन बहाली की जाने, पेंषनरांे को भी शासकीय कर्मचारियों की भांति मृत्यु उपरांत पेंषनरों के एक्सेग्रसिया की राषि 50 हजार रू. दी जाए तथा कर्मचारियों की भांति पेंषनरांे को भी त्यौहार अग्रिम के 10 हजार रू. स्वीकृत किए जाए, जो समान 10 किष्तांे में मिलने वाली पेंषन में से समायोजित किए जाने मांग रखी गई।
नारद पुराण कथा मंे नारदजी का जन्मोत्सव मनाया गया, 2 अक्टूबर को समापन परफरियाली खिचड़ी और कलाकंद का प्रसाद सभी भक्तों को वितरित किया जाएगा
आज बटेगा कलाकंद और फरियाली खिचड़ी का प्रसाद
आयोजन के सूत्रधार पं. प्रदीप भट्ट ने बताया कि 2 अक्टूबर को अंतिम दिन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक कथा बाद समापन पर सभी विषेष सहयोगियांे का अभिनंदन किए जाने के साथ ही विभिन्न लाभार्थी परिवारांे के सहयोग से सभी भक्तजनों को कलाकंद और फरियाली खिचड़ी का प्रसाद वितरित कर समापन होगा।
शिक्षिका अन्ना भाबर के सेवानिवृत्त होने पर दी अभूतपूर्व विदाई
थांदला। शासकीय माध्यमिक विद्यालय सूजापुरा में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती अन्ना भाबर के शिक्षा क्षेत्र में सेवा कार्य पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर उनके सहयोगी शिक्षक - शिक्षिकाओं ने उनके कर्तव्य स्थल पर सम्मान समारोह आयोजित कर अभूतपूर्व विदाई दी। विदाई समारोह में शिक्षिका अन्ना भाबर के बड़े पुत्र कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता सुधीर भाबर, पुत्रवधु राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की तहसील अध्यक्ष पूर्व पार्षद श्रीमती वंदना भाबर, छोटे बेटे युवा रवि भाबर आदि परिवार सदस्य रिश्तेदार भी शामिल हुए। शिक्षिका के सम्मान समारोह में बच्चों के अभिभावक आदि गांव के सदस्य भी समारोह में पहुँचे व उनके सेवा कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सहयोगी सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अन्ना भाबर को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया वही उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिक्षिका अन्ना भाबर ने ईश्वर के प्रति धन्यवाद देते हुए कहा की उन्हें शिक्षा के माध्यम से भारत के भविष्य कहे जाने वाले नन्हे बच्चों को संस्कारित करने का अवसर मिला इस दौरान वे भाव विभोर हो गई व उन्होंने अपने सहयोगी स्टॉफ के सपोर्ट के लिए व उनके शिक्षा क्षेत्र के अंतिम दिन को यादगार विदाई में परिवर्तन करने के लिए धन्यवाद दिया।
गांधी जयंती पर विशेष : ‘‘हमें गर्व है की अकादमी ने अल्प समय में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई - संजय कांठी‘‘
माननीय मुख्यमंत्री जी के भ्रमण पर प्रशासनिक तैयारियां हेतु बैठक आयोजित
जनजातीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन का आगमन की तैयारी
झाबुआ। माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज जी चौहान झाबुआ में दिनांक 5 अक्टूबर को जनजातीय सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा आवश्यक व्यवस्था के संबंध में आज प्रातः शासकीय पॉलेटेक्नीक कॉलेज ग्राउण्ड़ झाबुआ पहुंचे जहां पर सभा आयोजित होगी उसका निरीक्षण किया एवं यहा पर चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया एव इस संबंध में जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंदसिंह वास्कले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, एसडीओ पीआईयू श्री साल्वे, एसडीओ लोक निर्माण विभाग श्री डी.के.शुक्ला, प्राचार्य पोलेटेक्नीक कॉलेज श्री गिरीश गुप्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, जिला खनी अधिकारी श्री धर्मेन्द्र चौहान, तहसीलदार झाबुआ श्री आशिष राठौर, पी.डब्यू.डी के उपयंत्री अरूण कुमार मंडलोई आदि जिला अधिकारी उपस्थित थे।
एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) और जिला आपदा प्रबंधन ने किया संयुक्त मॉक ड्रिल का अभ्यास
झाबुआ,। आज 1 अक्टूबर, 2021 को अचानक कोई जवान डेस्क के नीचे लेटा था, तो कोई अपनी कमरे से बाहर की तरफ भाग रहा था। कहीं अपना सर ढंकते नजर आए तो कहीं दूसरे की मदद करते हुए दिख रहे थे। होमगार्ड जिला मुख्यालय में बुधवार को यह नजारा देखने को मिला। आप सोच रहे होंगे कि होम गार्ड जिला मुख्यालय में कोई हादसा हो गया हो, जिसकी वजह से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई, लेकिन जरा ठहरिये। यह कोई हादसा नहीं था बल्कि किसी आपदा से निपटने के लिए आयोजित मॉक ड्रिल का दृश्य था। “ वर्तमान समय में पूरा विश्व प्राकृतिक और मानव कृत आपदाओं का सामना कर रहा है जिसके कारण अत्यधिक रूप से जन और धन का विनाश होता है आपदा कभी बताकर नहीं आती और ना ही आपदा आने के उपरांत तैयारी कर सकते हैं, जो भी तैयारी करनी है, वह आपदा आने से पहले अपने आप को तैयार करना होता है, जिससे आपदा से कम से कम जनधन का नुकसान हो। 11वीं एनडीआरएफ के कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में संपूर्ण मध्य प्रदेश में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम को ध्यान में रखते हुए, आज जिला झाबुआ में श्री सोमेश मिश्रा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के अध्यक्षता में भूकंप आपदा पर आधारित संयुक्त अभ्यास, एन.डी.आर.एफ. और अन्य हित धारकों के साथ होमगार्ड जिला मुख्यालय झाबुआ में किया गया “। सुबह 12ः00 बजे मॉक ड्रिल की शुरुआत हुई। 12ः20 मिनट पर अचानक आपातकालीन सायरन बजी। जवानों को भूकंप आने की सूचना दी गई। क्योंकि जवानों को पहले ही प्रशिक्षण दिया गया हैं कि भूकंप के दौरान क्या करना चाहिए। इसलिए घबराए नहीं, बल्कि सावधानी से डेस्क के नीचे सर ढंककर बैठ गए। भूकंप थमने के बाद खुले स्थान पर इकट्ठा हुए जहां उनका हेड काउंट किया गया यह ड्रिल करीब 40 मिनट तक चलता रहा। इस दौरान अभ्यास में एनडीआरएफ के 32 बचाव कर्मी मौजूद थे। ड्रिल के दौरान जिला दंडाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा होमगार्ड मुख्यालय में पहुंचे और जायजा लिया । तत्पश्चात इसकी सूचना एनडीआरएफ टीम को दी गई जो कि मौके पर इंस्पेक्टर राहुल कुमार के नेतृत्व में टीम घटना स्थल पर पहुंच कर तुरंत ही बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया । इसी बीच सूचना मिलती है कि कुछ लोग बिलिं्डग के ऊपरी मंजिल में फंसे हुए हैं जहां पहुंचना बहुत ही मुश्किल कार्य था परंतु एनडीआरएफ की रोप रेस्क्यू टीम के बचाव कर्ता रोप तकनीकों का इस्तेमाल कर बिलिं्डग के ऊपरी मंजिल पर पहुंचकर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाले स एनडीआरएफ की टीम का यह कार्य देखते ही बन रहा था लोगों ने इसकी बहुत प्रशंसा की स इसी दौरान सूचना मिलती है कि बिलिं्डग के भूतल में भी कुछ लोग फंसे हैं जिनको एनडीआरएफ की सीएसएसआर टीम के बचाव करता अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए दीवार को काटकर पीड़ित तक पहुंच बनाएं व उनको फर्स्ट एड दिए साथ ही साथ सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल के लिए रवाना किए। जिला-दंडाधिकारी झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा के संस्तुति में भूकंप पर आधारित मॉक एक्सरसाइज किया गया जिसमें एनडीआरएफ,पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग,होमगार्ड, एनसीसी, व अन्य महत्वपूर्ण एजेंसियों ने भाग लिया द्य मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्य की तैयारी को जांचने व सभी एजेंसियों के मध्य सामंजस्य स्थापित करना था । इस पूरी एक्सरसाइज को सब इंस्पेक्टर मनीष चौबे ने अपने शब्दों में बया किया। एनडीआरएफ के टीम कमांडर राहुल कुमार ने बताया कि इस मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा की स्थिति में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत करवाया गया, ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी आपदा के समय जान-माल के नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें आपदा प्रबंधन की शुरुआत स्वयं से शुरू करनी होगी तथा जन-जन को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक करना होगा। इस मॉक एक्सरसाइज के दौरान मुख्य रूप से डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंकिता, प्रजापति, होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री गुलाब सिंह,एनसीसी से कैप्टन श्री गोपाल भूरिया तथा एनडीआरएफ से उपनिरीक्षक मनीष चौबे, उपनिरीक्षक संचार राम बहादुर, सहायक उपनिरीक्षक विजय कुमार, जिसानुल्लाह , मुख्य आरक्षी विजय कुमार एवं एनडीआरएफ के सभी जवान उपस्थित थे।
केवीके में कड़कनाथ व बकरी पालन विषय पर पॉच-पॉच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें