झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 अक्टूबर

महात्मा गांधी की 152 वी लालबहादुर शास्त्री जी की 117 जन्म जयंती मनाई गई। 

 

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन एवं भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जी नायक के निर्देश  पर सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत आज महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती पर भाजपा नगर मंडल के नेतृत्व में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा बस स्टैंड पर रतलाम झाबुआ के लोकप्रिय सांसद श्री गुमान सिंह जी डामोर द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसमें  वक्ता श्री सोम सिंह जी सोलंकी श्री शांतिलाल जी बिलवाल द्वारा उद्बोधन दीया गया कार्यक्रम का संचालन अजय जी पोरवाल द्वारा किया गया मुख्य वक्ता श्री गुमान सिंह जी डामोर द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन और उनके उद्देश्यों को कार्यकर्ताओं में उतार कर नगर वासियों को स्वच्छता का संदेश दीया। कार्यक्रम मैं उपस्थित रतलाम झाबुआ के लोकप्रिय सांसद गुमान सिंह जी डामोर भाजपा जिला महामंत्री सोम सिंह जी सोलंकी भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानु जी भूरिया पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत जी भावसार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम जी शर्मा पूर्व विधायक शांतिलाल जी जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर बिलवाल जिला मंत्री विश्वास सोनी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय जी चौहान मंडल अध्यक्ष अंकुर जी पाठक पूर्व मंडल अध्यक्ष बबलू जी सकलेचा जिला मीडिया प्रभारी योगेंद्र जी नाहर जितेन्द्र जैन इरशाद जी कुरेशी पार्षद अजय जी सोनी नाना जी राठौर चम सिंह बामनिया मंडल महामंत्री जुवान सिंह गुंडिया मोनू जी भूरिया भूपेश जी सिंह सिगौड़ आईटी सेल के जिला संयोजक अर्पित जी का कटकानी बिट्टू जी सिंगार अमित जी शर्मा राजेश जी मेहता ओम सिंह भदोरिया मितेश गादिया अमरू डामोर किशोर भाभर आनंद भूरिया सज्जन भूरिया रोबिन बामणिया गजेंद्र चौहान प्रकाश बामणिया विजय जी मुकेश चौहान सोनू बंटी बामणिया कुलदीप शेखर भाटी धन्ना डामोर अश्विन आर्यन दीपक भागवत हर्ष दीप गोकुल बहन सायरा खान संगीता जी पलासिया रमिला जी रमाजी ढोले ललिता चौहान जी रतनी भगोरा जी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे आभार मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने माना।


भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जिले के 19, मंडलों में चलाया स्वछता अभियान , जिला मुख्यालय पर बस स्टैंड पर किया स्वछता अभियान का आगाज

  

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम के प्रभारी कुलदीप चौहान एवं जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि जिले भर में 19 स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में  गांधी जयंती पर जिले के 19 मंडलों में चलाया स्वछता अभियान  झाबुआ में स्थानीय फुवारा चोक पर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया फिर स्थानीय बस स्टेंड पर स्वच्छता अभियान के तहत बस स्टैण्ड पर सफाई कार्यक्रम चलाया फिर टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया माल्यार्पण के उपरांत मार्क्स वितरण किया गया तथा सांसद ने तीसरी लहर के प्रकोप के बचाव की लोगो को समझाइश दी इस अवसर पर सांसद गुमान सिंह डामोर पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवालयुवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया जिला महामंत्री सोमसिंग सोलंकी नवकार संयोजक जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक पूर्व नगर अध्यक्ष दीपेश सकलेचा    जुवनसिंह गुड़िया जितेंद्र जैन नाना राठौर युवा मोर्चा से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलदीप चौहान युवा नेता शक्ति सिंह देवड़ा धर्मेश बामनिया सोनू गामड़ शिवम भूरिया अर्पित मसानिया युवा मोर्चा नगर  अध्यक्ष अवि भावसार बिट्टू सिंगार विजय बामनिया यासीन खान सोनू सय्यद अली हाजी लाला एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया गया, कई गतिविधियांे का हुआ आयोजन


झाबुआ। भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के आदेष पर शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया गया। राज्य एनएसएस अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त इकाई द्वारा चौथा पोषण माह सितंबर 2021 में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविन्द्रसिंह के मार्गदर्शन में कई गतिविधियों का आयोजन महाविद्यालय स्तर पर किया गया। जिसमें पोषण का महत्व पर निबंध, पोस्टर, चित्रकला, स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉ. बीडी शर्मा द्वारा शारीरिक शिक्षा, योग, पोषण आहार का महत्व पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं विद्यार्थियों को पोषण आहार के प्रति जागरूक किया।


यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर जेएस भूरिया, डॉ. अंजना सोलंकी, पूर्व एनएसएस अधिकारी डॉ. राजू बघेल, रीता गणावा, डॉ. वीएस मेड़ा, डॉ. एस चौहान एवं अनेक विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी डॉ. संगीता मसानी भाबोर ने किया एवं आभार प्रोफेसर मुकामसिंह चौहान ने माना।


एनएसयूआई ने कॉलेज की समस्याओं को लेकर मप्र के मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रषासन को सौंपा ज्ञापन


jhabua news
झाबुआ। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं द्वारा 1 अक्टूबर, शुक्रवार को कलेक्ट्रोरेट पहुंचकर यहां महाविद्यालयीन स्तर की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्षन और नारेबाजी के साथ मप्र के मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रषासन को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन संघ के जिलाध्यक्ष विनय भाबोर के नेतृत्व मंे प्रेषित किया गया। जिसमें उल्लेख किया गया कि शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय झाबुआ में बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष में छात्र छात्राए प्रवेश लेने के लिए कॉलेज में आवेदन कर रहे है परंतु बहुत सारे छात्र-छात्राओं का कॉलेज में प्रवेश नहीं हो पा रहा है। प्रवेश की तीनों प्रकिया में छात्रों ने आवेदन किया था, पर फिर भी कई छात्रों का कॉलेज में प्रवेश नहीं हो पाया। जिससे छात्र छात्राए काफी परेशान है। यहीं स्थिति मास्टर डिग्री में भी है एमए, एमएससी और एमकॉम में एक विषय में 200 छात्रों की वेटिंग लिस्ट लगी हुई है और कॉलेज में मास्टर डिग्री में सीट फूल हो चुकी है। ऐसे में बहुत सारे छात्र छात्राए कॉलेज में प्रवेश लेने से वंचित रह जाएंगे, इस हेतु ज्ञापन में शासन से मांग की गई कि सभी विषय मे सीट बढ़ाई जाए और आदर्श कॉलेज झाबुआ में मास्टर डिग्री के सभी विषय शुरू किए जा।ए जिससे सभी छात्र छात्राओं  का प्रवेश आसानी से हो जाए और वह अपने आगे की पढ़ाइ भी शुरू कर सके।


आंदोलन को चेतावनी

ज्ञापन में कहा गया कि अगर सभी छात्र-छात्राओं का प्रवेश कॉलेज में नही हो पाता है तो छात्रों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। ज्ञापन देते समय एनएसयूआई जिला महासचिव किलू भूरिया, कैलाश भूरिया, सुनील मावी, संजय मावी, सुनील बबेरिया, अंकित, हिम्मत देवल, सरदार डामोर, सोहन भाबोर, सोनू चंगोड़, विवेक मावी, मोहन बबेरिया आदि उपस्थित थे।


अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों का अभिनंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित, इन सूखे पत्तों पर अदब से चलना, कभी कड़ी धूप आने पर, तुमने इनसे छांह मांगी थी--कलेक्टर


jhabua news
झाबुआ। आंबा पेलेस गार्डन पर अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर वृद्धजनों का आत्मीय अभिनंदन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा एवं पद्मश्री एवं शिवगंगा प्रमुख श्री महेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में विरिष्ट साहित्यकार एवं इतिहास विद् डॉ. श्री के.के.त्रिवेदी, विरिष्ट साहित्यकार पं. श्री गणेश उपाध्याय जी पेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रतनसिंह जी राठौर की गरिमामय उपस्थिति मंच पर थी। सम्मानीय अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ दीप प्रज्जवलन किया गया। अतिथियों का पेंशन एसोसिएशन एवं वरिष्ट नागरिकों द्वारा पुष्पहार से अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा की मैं आज अपने वरिष्टजनों से आशिर्वाद लेने आया हॅू। आज जो बच्चे अपने माता पिता को सहारा देकर यहां लाए है उनसे हमें प्रेरणा मिलती है, हम वृद्धजनों का सम्मान करे। प्रशासन तालाब में एक कंकर मारकर केवल लहरे पैदा कर सकता है। समाज में तुफान लाने का काम हमारे वृद्धजन करते है, जो हमारे प्रेरणा स्त्रोत है। जो समाज को गति देते है। एक नई दिशा देते हैं। भारत शासन और मध्यप्रदेश शासन द्वारा वृद्धजनों के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं है उनका लाभ लें। वृद्धजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी समस्या हो तो तत्काल शासन की मदद प्राप्त कर सकता है। मेरी पोस्टींग अपै्रल 2021 में हुई थी। इन माहो में कोरोना वायरस संक्रमण समाप्त करने में प्रदेश में स्थान प्राप्त किया है। संकट के समय हमारे वृद्धजनों की सकारात्मक सोंच के कारण हम कोरोना से मुक्त हुए है। आज जिले में 90 प्रतिशत टीकाकरण हो चूका है। आज वृद्धजनों का सम्मान करते हुए उनका आशिर्वाद प्राप्त कर मैं अनिभूत हूॅ और इतना कहूॅंगा ‘‘इन सूखे पत्तों पर अदब से चलना, कभी कड़ी धूप पर तुमने इनसे छांह मांगी थी‘‘। वरिष्ट साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. के.के. त्रिवेदी ने अपने उद्बोधन में कहां की वृद्ध व्यक्ति परिवार का चौकीदार होता है। वृद्ध व्यक्ति परिवार का आभुषण होता है। क्योंकि व्यक्ति ने सम्पूर्ण जीवन का अवलोकन किया है अध्ययन किया है। बहुत मशक्कत की है कुछ बना है एवं अपने अनुभव के माध्यम से समाज को और राष्ट्र को बहुत कुछ दिया है। उनके कार्यो में कुशलता है। कुछ दक्षता, कुछ विशेषताएं उनके कार्यो में है। इसलिए उनका मान है। जिस परिवार में वृद्धजन का साया रहता है वह परिवार स्वर्ग के समान होता है। वृद्धजनों से ही परिवार खुशहाल होता है। आयोजन में पद्मश्री एवं शिवगंगा के प्रमुख श्री महेशजी शर्मा ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में वृद्धजनों का मान सम्मान सर्वोपरी माना गया है। हम उनका सम्मान करेंगे तो ही देश और दुनिया हमारा सम्मान करेगी। सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष श्री नीरज राठौर ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं इस कार्यक्रम के सूत्रधार के रूप में अपने विचार रखे एवं कहा कि हम प्रतिवर्ष वृद्ध दिवस पर आयोजन करेंगे एवं प्रतिवर्ष वृद्धजनों को तीर्थ पर निःशुल्क ले जाने का हम प्रयास करेंगे। इस आयोजन के आयोजनकर्ता सामाजिक महासंघ एवं सामाजिक न्याय विभाग एवं पेंशन एसोसिएशन था। बड़ी संख्या में वृद्धजनों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। कलेक्टर महोदय एवं अतिथियों के द्वारा वरिष्ट नागरिको का शाल, श्रीफल से सम्मानीत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री शरद शास्त्री जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा, वरिष्ट नागरिक एसोसिएशन से श्री जयन्द्र बेरागी, श्री पी.डी.रायपुरिया, श्री भेरूसिंह जी सोलंकी, श्री बालमुकुन्द सिंह चौहान, श्री एम.एल.फुलपगारे, श्री जयंतिलाल राठौर, व्यापारी संघ से श्री हरिश शाह लाला भाई, सामाजिक न्याय विभाग से श्री गजेन्द्र सिंह पंवार, कार्यक्रम अधिकारी सुश्री निधी ठाकुर, वरिष्ट नागरिक श्री जितेन्द्र शाह, श्री रूपसिंह खपेड, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, प्रिन्ट एवं इलेंक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार वरिष्ट नागरिक फोरम के श्री जयेन्द्र बैरागी ने माना।


माननीय मुख्यमंत्री जी के भ्रमण की तैयारी लगभग पूर्णता की ओर


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के भ्रमण दिनंाक 5 अक्टूबर को जनजातीय सम्मेलन में उपस्थित होकर पॉलेटेक्नीक कॉलेज झाबुआ में अपना उद्बोधन देंगे। इस हेतु आज कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा अनास नदी पर निर्मित पुल का आकास्मिक निरीक्षण किया। यहां से सभा स्थल पर जाने के लिए रास्ता सुगम और सुरक्षित हो इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसके पश्चात पॉलेटेक्नीक कॉलेज सभा स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया एवं हर व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री डॉ. अभयसिंह खराडी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एल.एन.गर्ग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सुश्री रेशम गामड, परियोजना यंत्री पीआईयू श्री ए.एस.भिण्डे, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री नारायण भिण्डे, प्राचार्य पॉलेटेक्नीक कॉलेज श्री गिरीश गुप्ता, तहसीलदार झाबुआ श्री आशिष राठौर, तहसीलदार मेघनगर श्री प्रवीण अहोरिया, तहसीलदार थांदला श्री शक्तिसिंह चौहान, तहसीलदार रामा श्री हर्षल बेहरानी एसडीओ लोक निर्माण विभाग श्री डी.के.शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्री बालू सस्तिया, श्री राधु बघेल, श्रीमती वर्षा डावर आदि उपस्थित थे।


अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान दिनांक 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर-2021 तक कार्यक्रम का आयोजन


jhabua news
झाबुआ,। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश में अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान दिनांक 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर-2021 तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर आज दिनांक 2 अक्टूबर-2021 को गांधी जयंती एवं अंहिसा दिवस पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर झाबुआ स्थित न्याय वाटिका में गांधी जी की प्रतिमा पर माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार महोदय जी एवं अन्य न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण पश्चात् माननीय प्रधान न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से प्रभात फेरी (रैली) निकाली गई। प्रभात फेरी (रैली) में समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारी एवं आमजन शामिल हुये, प्रभात फेरी में कानूनी एवं विधिक सहायता योजनाओं के स्लोगन तख्तियां पर लिखी जाकर आमजनों को विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रभात फेरी (रैली) उपरांत न्याय सेवा सदन में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार महोदय जी की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में केशव इंटरनेशनल विद्यालय झाबुआ के छात्र-छात्राओं ने गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम पति के पावन सीताराम भजन का गायन किया गया, भजन के पश्चात् प्रतिभागियों को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा सांत्वना पुरूस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम, विवाद विहीन ग्राम योजना, कन्या भू्रण हत्या, यौन उत्पीड़न संबंधी, घरेलू हिंसा एवं नशीली दवाओं का दुरूपयोग और उनका उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर न्यायाधीशगण द्वारा उद्बोधन किया गया। श्रीमति तनवी माहेश्वरी ठाकुर प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि भारत में महिलाओं के प्रति घरेलू हिंसा ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में व्यापक रूप से विद्यमान है घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं का संरक्षण प्रदान करने के लिए और समाज में घरेलू हिंसा को रोकने के लिए महिलाओं का संरक्षण 2005 लागू किया गया तथा कन्या भू्रण हत्या को रोकने के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। श्री हर्ष ठाकुर न्यायिक मजिस्टेªट ने भी अपने उद्बोधन सभी प्रकार के नशा तथा नशीली वस्तुऐं जैसे बीड़ी, तंबाकू, सिगरेट शराब, गांजा, भांग अफीम, चरस हैरोईन आदि को छोड़ने की सलाह एवं समझाईस दी गई तथा नशा मुक्ति केन्द्र में उपचार व परामर्श कराकर नशे की लत का छोड़ने की सभी से अपील की गई। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री दिनेश सक्सेना द्वारा इस अवसर पर महात्मा गांधी जी द्वारा चलाये गये अभियानों एवं संघर्ष के बारे में बताते हुये अंहिसा के मार्ग पर चलने के संबंध में सुझाव व्यक्त किया। श्री लीलाधर सोलंकी अपर जिला न्यायाधीश/सचिव द्वारा अपने उद्बोधन में विहीन ग्राम योजना-2000 अंतर्गत बताया कि गांव में विवाद होने पर गांवों के पंच परमेश्वर के समक्ष रखे जाने पर दोनो पक्षों के मध्य सुलहवर्ता कराई जाकर विवाद का निपटारा गांव में ही पंचो द्वारा किया जाना चाहिए। श्री महेन्द्र सिंह तोमर, विषेष न्यायाधीश द्वारा मध्यस्थता विषय पर मध्यस्थता के माध्यम से अधिक-से-अधिक विवादों के समाधान और आपसी सुलह समझौते से निराकरण किये जाने अपने विचार व्यक्त किये। प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार महोदय द्वारा अपने संबोधन में बताया कि महात्मा गांधी जी द्वारा अपने जीवन में भारत तथा भारतवासियों को आजादी दिलाने के लिए उनके द्वारा अंहिसा के मार्ग पर चलते हुये किये गये संघर्ष को हमेशा याद रखते हुये उनका अनुसरण करते रहना चाहिए। आगे कहा कि गांधीजी ने भारतीय समाज में व्याप्त छुआछूत जैसी बुराईयों के प्रति लगातर आवाज उठाई। वो चाहते थे कि ऐसा समाज बने जिसमें सभी लोगों को बराबरी का दर्जा हासिल हो। यह बात सही है कि हम सभी गांधीजी का काफी सम्मान करते है लेकिन उनके सपने तो तभी पूरे होगे जब हम उनके बताए शांति, अहिंसा, सत्य, समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे आदर्शो पर चलेंगे। हमें उनके विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन श्री भरत कुमार व्यास, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश द्वारा करते हुये गांधीजी के कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का आभार श्री राजकुमार चौहान, न्यायिक मजिस्टेªट प्रथम श्रेणी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री नदीम खांन, न्यायिक मजिस्टेªट सुश्री प्रतिभा वास्कले, श्री अमन सुलिया अभिभाषक संघ संयोजक तदर्थ समिति श्री राजेन्द्र संघवी, श्री सत्यम भट्ट शासकीय अधिवक्ता, श्री सौरभ सक्सेना अधिवक्ता एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण व आमजन आदि उपस्थित रहें।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के द्वारा जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय पेटलावद एवं थांदला में नेशनल लोक अदालत का आयोजन


jhabua news
झाबुआ,। 11 सितम्बर-2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के द्वारा जिला न्यायालय झाबुआ एवं तहसील न्यायालय पेटलावद एवं थांदला में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी के मार्गदर्शन में किया जावेगा। जिसकी तैयारी अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी के निर्देशन में की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 07.09.2021 को लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को जिला न्यायालय परिसर से रवाना किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री हितेन्द्र कुमार मिश्रा, विषेष न्यायाधीश श्री महेन्द्र सिंह तोमर, अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री लीलाधर सोलंकी, अपर जिला न्यायाधीश श्री संजय चौहान, श्री भरत कुमार व्यास, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट श्री नदीम खांन, न्यायिक मजिस्टेट श्री राजकुमार चौहान, श्री हर्ष ठाकुर, सुश्री प्रतिभा वास्कले, श्रीमति तनवी माहेश्वरी ठाकुर, श्री रवि तंवर, श्री अमन सुलिया आदि उपस्थित रहें। लोक अदालत में मोटर एक्सीडेंट क्लेम प्रकरण, चैक बाउंस मामले, भरण-पोषण, पारिवारिक विवाद के मामले, सिविल दावे, राजीनामा योग्य आपराधिक मामले, राजीनामा योग्य प्रकरणों के निराकरण हेतु जिला न्यायालय झाबुआ में 09, तहसील न्यायालय पेटलावद हेतु 03 एवं थांदला में 02 इस प्रकार कुल-14 खण्डपीठों के समक्ष रखी जावेगी जिला एवं तहसील न्यायालयों में राजीनामा सुलह-समझौते के आधार पर निराकृत होने वाले प्रकरणों की कोर्ट फीस पक्षकार को वापिस की जावेगी। ऐसे पक्षकार जो लोक अदालत में अपने मामलों को सुलह-समझौते एवं राजीनामा के आधार पर निराकरण करायेगे उन्हें कोर्ट फीस वापिसी के साथ-साथ एक छायादार/फलदार पौधा वितरित किया जायेगा जिसे पक्षकारगण परिवार में सुखश्शांति एवं सद्भाव के प्रतीक के रूप में याद रखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: