विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 अक्टूबर

मोदी सरकार की अदूरदर्षितापूर्ण नीति से आम आदमी का रेल सफर करना मुष्किल हुआ- शषांक भार्गव


vidisha news
विदिशाः- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा गांधी प्रतिमा नीमताल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां विधायक शशांक भार्गव सहित उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया कांग्रेस संगठनों द्वारा 2 अक्टूबर को ही रेल भरो आंदोलन की घोषणा की गई थी। गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत विधायक शशांक भार्गव के नेतृत्व में सभी कांग्रेसजन 2- 2 की पंक्ति बनाकर गांधी जी के प्रसिद्ध भजन रघुपति राघव राजाराम गायन करते हुए शहर के मुख्य बाजार से होते हुए शांतिपूर्ण तरीके से रेल्वे स्टेशन तक पहुंचे। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर बैरिकेटिंग के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। रेलवे स्टेशन के अंदर जाने के लिए काफी देर तक कांग्रेस नेताओं और पुलिस बल के बीच धक्का-मुक्की होती रही। इस दौरान महिला कांग्रेस प्रदेश महामंत्री आशा राजपूत के हाथ में गंभीर चोट भी आई जिन्हें प्रशासन ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। इस अवसर पर विधायक भार्गव ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने अपने जीवनकाल में कई जनसस्याओ के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जन आंदोलन किए। पूज्य बापू की प्रेरणा ने ही हम कांग्रेसजन आज उनकी जयंती के अवसर पर जनसमस्याओं के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं विधायक भार्गव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेल विभाग आम नागरिकों की मेहनत की कमाई से ही चल रहा है, आज मोदी सरकार की अदूरदर्शितापूर्ण भांति के कारण आदमी रेल सफर करने के लिए परेशान है रेलवे स्टेशन पर ही मौजूद एसडीएम महोदय को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौपते हुए मांग की गई कि प्रत्येक ट्रेन मे सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएं। सामान्य श्रेणी में सफर करने के लिए पूर्व टिकिट बुकिंग की बाध्यता समाप्त कर टिकिट काउंटर से टिकिट सुविधा प्रारंभ की जाए। अपडाउन करने वाले यात्रियांे के लिए सभी ट्रेनों में एमएसटी सुविधा प्रारंभ की जाए। आम मध्यमवर्गीय परिवारों को सुलभ आवागमन के लिए पूर्व निर्धारित समस्त टेªेने अपने निर्धारित रूट पर शुरू की जाए। इस दौरान 128 लोगों ने गिरफ्तारी दी।  कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष बसंत जैन, नरेंद्र पीतलिया, प्रभूदयाल यादव, नंदकिषोर शर्मा, बाबूलाल वर्मा, सुरेष मोतियानी, मजीद भाई, महेन्द्र यादव, जिनेष जैन (टिंग्गी), अजय कटारे, नरेन्द्र रघुवंषी, मेहमूद कामिल, दीवान किरार, अरूण राजू अवस्ािी, दीपक कपूर, गोविंद भार्गव, प्रियंका किरार, रवि साहू, अवधेष दुबे, वैभव भारद्वाज, संयोग जैन, सुमित वैद्य, षिवराज, पिपरोदिया, नवीन कोठारी, रमेष तिवारी, तिजेन्द्र तिवारी, डालचंद अहिरवार, उदयपाल चंदेल, राजकुमार पासी, हेमंत शर्मा, विजयकांत रैकवार, संतोष गुर्जर, सुनील रघुवंषी, रामबाबू दांगी, लालू लोधी, राजू दांगी, देवेन्द्र दांगी, सतेन्द्र पवार, घनष्याम शर्मा, कमलेष प्रजापति, मनोज कुषवाह, मोनू पाल, अभिराज शर्मा, मुआज कामिल, संजीव प्रजापति, राजकुमार डीडोत, दीपक दुबे, गोलू शर्मा, अजहर भाई, अवधेष जोषी, राकेष सिंह सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


विधिक जागरूकता शिविर एवं योजनाओं से लाभांवित हुए हितग्राही, राशि के अभाव में न्याय से कोई वंचित ना हो : डीजे श्री पालीवाल

  • पीड़ितों को समय पर सहायता मिलें यह हमारा नैतिक कर्तव्य-कलेक्टर श्री भार्गव
  • आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजन शुरू हुए , लाइव प्रसारण देखने, सुनने के प्रबंध

vidisha news
दो अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती पर आज जिला मुख्यालय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था उक्त शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों से हितग्राहियें को मौके पर लाभांवित किया गया है। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दो अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की शुरूआत आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अचल कुमार पालीवाल ने कहा कि विधिक सहायता के इन शिविरो का मुख्य उद्धेश्य आमजनों को उनके कानून हको की जानकारी देना है वही ऐसे व्यक्ति जिन्हें न्याय प्राप्ति हेतु मदद की जरूरत है। चाहे वह वकील करने अथवा सलाह लेने की जरूरत है तो उन्हें अविलम्ब प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि राशि के अभाव में कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित नही हो सकता है। संविधान में कानूनन प्रावधानो के तहत आम व्यक्ति को उसकी आवश्यकता के अनुसार काननून मदद के लिए हर संभव प्रयास जिला विधिक सहायता के माध्यम से सम्पादित किए जाते है। उन्होंने कहा कि जन-जन तक जिला विधिक सहायता के प्रचार-प्रसार हेतु हर स्तर पर प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। अभी हाल में ही पोस्ट आफिसों को भी विधिक सहायता के प्रचार-प्रसार हेतु डेस्क बोर्ड उपलब्ध कराए गए है वहीं पोस्ट आफिसो में जिला विधिक सहायता के पता उल्लेखित लिफाफे व कार्ड रखे गए है जिनका उपयोग पीड़ित व्यक्ति महिला, अथवा अन्य अपनी समस्या व सम्पर्क नम्बर पता अंकित कर भेज सकेंगे। इसमें किसी भी प्रकार से हितग्राही को कोई राशि नही देनी होगी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अचल कुमार पालीवाल ने कहा कि क्षतिपूर्ति के दावो में आवश्यक दस्तावेंज अतिआवश्यक होते है अतः आमजन दस्तावेंजो की प्राप्ति कर उसे सुरक्षित जरूर रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर कानून हको के तहत उनका उपयोग किया जा सकें। उन्होंने जनजागरूकता के लिए इस प्रकार के आयोजनों का अति महत्पूर्ण बताया है। कार्यक्रम को जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती वंदना जैन ने भी सम्बोधित किया। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने कहा कि लोगो तक जानकारी सुगमता से पहुंचे इसके लिए हर स्तर पर प्रचार-प्रसार के संसाधनो का उपयोग किया जाएगा और पीड़ितों को त्वरित लाभ मिलें यह हम सबका नैतिक दायित्व है। उन्होंने विभागो के जिलाधिकारियों से कहा कि अधीनस्थ ग्राम स्तरीय अमला भी जनजागरूकता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा सकता है अतः योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ-साथ आमजनों को उनके कानूनन हको की जानकारी  दिलाए जाने हेतु जिले में नवाचारो के माध्यम से उपरोक्त कार्य सम्पादित किया जाएगा। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का मुख्य उद्धेश्य जनजागरूकता का हर स्तर पर संदेश पहुंचाना है इस कार्य में मीडियाबंधुओं का भी सहयोग अति आवश्यक है। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जिन लोगो को कानूनी सहायता की आवश्यकता है उनको अविलम्ब उपलब्ध कराने के प्रबंध राजस्व अधिकारियों के माध्यम से संकलित किए जाएंगे। इसी प्रकार शासन की हर योजना का लाभ सुपात्रों को मिले। इसके लिए कही कोई कोर कसर नही छोडी जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्धेश्य जनजागरूकता को बढावा देकर ऐसे वर्ग तक संदेश पहुंचाना है जो अब तक अछूते है उन्होंने कहा कि जिले में महिलाओं को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा विशेष नवाचार शीघ्र ही शुरू किया जाएगा ताकि समय पर उन्हें अपने हको की जानकारी हो और वे उसका सदुपयोग कर सकें। इस प्रकार के अभियानो को ग्राम स्तर तक पहुंचाने के लिए विभागो के माध्यम से विशेष पहल की जाएगी।


लाइव प्रसारण

अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं आउटरीच कार्यक्रम का उद्घाटन व लाइव उद्बोधन जो विज्ञान भवन नई दिल्ली से प्रसारित हुआ था का देखने व सुनने के प्रबंध जिला पंचायत के सभागार कक्ष में भी सुनिश्चित किए गए थे। यहां अतिथियों के अलावा अन्य न्यायाधीशगणो, अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा मौके पर मौजूद हितग्राहियों ने भी देखा सुना है।


स्टालो का निरीक्षण

जिला पंचायत परिसर में आयोजित जिला स्तरीय विधिक जागरूकता शिविर में विभिन्न विभागो के द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित स्टॉल लगाए गए थे इन स्टॉलो पर सुपात्र हितग्राहियों को विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से मौके पर अतिथियों द्वारा लाभांवित किया गया है।


हितग्राही लाभंवित

आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागो के द्वारा क्रियान्वित हितग्राहीमूलक योजनाओं से मौके पर चिन्हित हितग्राहियों को अतिथियों के द्वारा लाभांवित कराया गया है जिसमें राजस्व विभाग के द्वारा हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका का वितरण कराया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लाड़ली लक्ष्मी व बालिका छात्रवृत्ति के स्वीकृति पत्र, कृषि विभाग द्वारा उन्नत बीज की किटे सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा दिव्यांगजनो को सहायक उपकरणो के अलावा दिव्यांग अंर्तजातीय दम्पति श्री माखनदास बैरागी पत्नि साक्षी को दो लाख रूपए की सहायता राशि का स्वीकृति पत्र, खाद्य विभाग द्वारा निःशुल्क गैस कनेक्शन, पात्रता पर्चियों, निकाय के द्वारा मजदूरो का पंजीयन, संबल योजना से लाभांवितों को सहायता राशि स्वीकृति पत्र का वितरण कराया गया है।  


टीकाकरण सुविधा

विधिक जागरूकता शिविर स्थल पर कोविड 19 वैक्सीनेशन टीकाकरण की भी सुविधा आगंतुको के लिए उपलब्ध कराई गई थी। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आने वाले हितग्राहियों के अलावा अन्य गणमान्य नागरिको के द्वारा टीकाकरण सुविधा का लाभ प्राप्त किया गया है। आयोजन स्थल पर जिला पंचायत सीईओ आइएएस डॉ योगेश भरसट, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, सहायक कलेक्टर व विदिशा जनपद पंचायत के सीईओ श्री अनिल कुमार राठौर, वार एसोशिएशन  के अध्यक्ष श्री अतुल वर्मा, के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, हितग्राही, मीडियाकर्मियों के अलावा गणमान्य नागरिक मौजूद रहें। 


प्रभात फेरी से जनजागरूकता का संदेश


vidisha news
जिला विधिक शिविरो के आयोजन की शुरूआत प्रभात फेरी से शुरू हुई है। शनिवार दो अक्टूबर की प्रातः गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर प्रभात फेरी की शुरूआत जिला न्यायालय परिसर से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अचल कुमार पालीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी नीमताल से होते हुई उत्कृष्ट विद्यालय में सम्पन्न हुई है। जनजागरूकता प्रभात फेरी रैली में गणमान्य नागरिको के अलावा शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी, गुरूजनों, स्काउट एनसीसी, कैडेटो ने भी सहभगिता निभाई है। 


स्वच्छ भारत का संदेश दौड से


vidisha news
नेहरू युवा केन्द्र विदिशा द्वारा 75वें आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वच्छ भारत महा अभियान के उद्धेश्यों पर आधारित स्वच्छता का संकल्प व दौड़ का आयोजन किया गया था। डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री विजय राय ने कार्यक्रम के शुभांरभ में युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई इसके पश्चात् खेल स्टेडियम परिसर से हरी झंडी दिखाकर दौड, रैली को रवाना किया है। जिसका समापन नीमताल गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष हुआ हैं। रास्ते में दिखने वाले प्लास्टिक कचरे को भी दौड में शामिल युवाओं के द्वारा संग्रह करने का कार्य किया गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह ने नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा किए गए नवाचार की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने नागरिको से आव्हान किया कि वे सडको पर कचरा ना डालें। कचरे के लिए नियत स्थल चिन्हित है  जिसमें डाले इसे प्रकार घरो का कचरा, नगरपालिका के वाहन संग्रहण को ही प्रदाय करें। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्री सलीम खॉन के अलावा ओम प्रकाश नामदेव, स्वच्छता प्रभारी श्री नरेन्द्र तिवारी, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश प्रजापति, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अजय श्रीवास्तव, कोच ललता तिवारी, स्वंयसेवक कुमारी सोनाली चौकसे, सुप्रिया सोनी, नमन जैन, अमन चतुर्वेदी के अलावा एनएसएस के विद्यार्थियो सहित, गणमान्य नागरिकों, खिलाडियों ने दौड में सहभागिता निभाई है।


चार को रंगोली प्रतियोगिता


वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए उप वन मण्डलाधिकारी श्री राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार चार अक्टूबर को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता वन्य एवं वन्य प्राणी विषय पर आधारित होगी। यह प्रतियोगिता में स्कूल एवं महाविद्यालयीन संवंर्द्ध में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा में दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।


ग्राम अहमदानगर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ


vidisha news
महात्मा गांधी जी की जयंती दो अक्टूबर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव तहत विधिक जागरूकता शिविरो के आयोजना की शुरूआत की गई है। शनिवार दो अक्टूबर को विदिशा विकासखण्ड के ग्राम अहमदानगर में आयोजित कार्यक्रम में एक ही मंच पर विधिक सहायता व शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणजनों को दी गई। वहीं मौके पर हितग्राहियों को लाभंवित भी किया गया है। ग्राम पंचायत अहमदानगर में आयोजित कार्यक्रम को विशेष न्यायाधीश श्रीमती माया विश्वलाल, जिला न्यायाधीश सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राकेश सनोडिया, आरती गौतम तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रदीप ठाकुर ने भी सम्बोधित किया हैं एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति ने शासन की जनकल्याणकारी, हितग्राहीमूलक योजनाओं पर गहन प्रकाश डाला है। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागो के अधिकारी, ग्रामीणजन तथा हितग्राही मौजूद रहें।


जिपं सीईओ ने टीकाकरण किया


vidisha news
जिला पंचायत परिसर में आयोजित विधिक सहायता मेले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रोगोपचार शिविर तथा आयुष्मान कार्ड जारी करने तथा कोविड 19 टीकाकरण के स्टॉल संचालित किए जा रहे थे। जिला पंचायत सीईओ आईएएस डॉ योगेश भरसट ने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉलों का निरीक्षण के दौरान कोविड 19 टीकाकरण स्टॉल पर बहुत देर तक खडे होकर यह देखा कि उपस्थित एएनएम के द्वारा कोविड का टीकाकरण किस प्रकार लगाया जा रहा है। इस अवसर पर जिपं सीईओ डॉ भरसट अपने आप को रोक नही पाए और उन्होंने स्वंय अपने हाथो से टीकाकरण कराने आए श्री विश्वनाथ दीक्षित पिता श्री जुगलकिशोर दीक्षित आयु 55 वर्ष हरिपुरा निवासी हितग्राही को कोविड 19 का द्वितीय डोज का टीकाकरण किया है। उक्त स्वास्थ्य उपचार केम्प में 41 मरीजो का चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उन्हें रोगोपचार की दवाईयां निःशुल्क प्रदाय की है। स्वास्थ्य विभाग के मीडिया आफीसर ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा किए गए परीक्षण में दो रक्तचाप से संबंधित, 12 मरीज सर्दी, खांसी से ग्रस्त पाए गए है। इस दौरान शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा 13 व्यक्तियों को दिव्यांगता सर्टिफिकेट तैयार कर अतिथियों के द्वारा प्रदाय कराए गए हैं इसी प्रकार आयुष्मान केम्प में भी 13 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदाय किए गए हैं प्रत्येक व्यक्ति का पांच लाख रूपए लागत की राशि का निःशुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड के तहत संभव है।

कोई टिप्पणी नहीं: