सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अक्टूबर

कोतवाली चौराहा पहुंचे बड़ी संख्या में एनएसयुआई कार्यकर्ता, मृतक किसानों को कैडिल जलाकर दी विन्रम श्रद्धांजली

  • केंद्रीय मंत्री के हत्यारे बेटे को दी जाए फांसी की सजा- एनएसयुआई जिला उपाध्यक्ष मेवाड़ा

sehore news
सीहेार। कोतवाली चौराहा पर मंगलवार की शाम भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयुआई के द्वारा लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में किसानों को रौंदकर दिनदहाड़े उनकी बर्बर हत्या करने को लेकर कड़ा रोष प्रकट किया गया। जय जवान जय किसान के नारों के साथ एनएसयुआई जिला उपाध्यक्ष मनीष मेवाड़ा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा दिवांगत किसानों को कैंडिल जलकार विन्रम श्रद्धांजली अर्पित कर हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं को कोतवाली चौराहा पर संबोधित करते हुए सीहोर ब्लाक एनएसयुआई अध्यक्ष यमन यादव ने कहा की उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की एक गहरी साजिश के तहत काले कानून के खिलाफ  आंदोलन कर रहे किसानों पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है अबतक अनेक किसानो ंकी मौत हो चुकी है लेकिन इस बार तो केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे और उनके गुंडों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों को मौत के घाट हीं उतार दिया। भाजपा ने दरिंदगी की हदपार कर दी है। एनएसयुआई जिला महासचिव प्रमोद वर्मा ने कहा की तत्काल केंद्रीय राज्य और राज्य के गृहमंत्री अजय मिश्र टेनी को तुरंत बर्खास्त करे और उनके विरुद्ध हिंसा उकसाने और सांप्रदायिक भावना फैलाने का मुकदमा भी दर्ज करे, जिस से की जनता का विशवास लोकतंत्र पर बना रहे। उकसाने के दोषी हरियाणा के मुख्यमंत्री को भी तत्काल बर्खास्त किया जाए। श्रद्धांजली देने वालों में युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती,विधानसभा अध्यक्ष मुस्तफा अंजुम, तुलसी राठौर, राहुल गोस्वामी, सर्वेश ब्यास, तनीश त्यागी, अभिषेक लोधी, ओसफ  पठान, राहुल भावसार,  सर्वोदय त्यागी, कफ ील  सिद्दीकी, अली असगर, आनंद वर्मा, अमन मीणा, राजा ठाकुर, अंशु, अभिलाष मेवाड़ा, अमित धनवरे, प्रथम तुतलानी, कान्हा मेवाड़ा, अंकित शर्मा, नितेश वर्मा आदि एनएसयुआई कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


नौ लाख से भी अधिक हितग्राहियों को लग चुका है टीके का प्रथम डोज, तीन लाख 28 हजार 129 को लगाया जा चुका है टीके का सेकण्ड डोज


sehore news
जिले में 9 लाख 652 व्यक्तियों को अब तक कोविड-19 टीके का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। वहीं 3 लाख 28 हजार 129 हितग्राहियों को द्वित्तीय डोज लगाया जा चुका है। जिले में 3 लाख 28 हजार 129  ऐसे व्यक्ति है, जिन्हें टीके के दोना डोज लग चुके है। प्रथम और द्वित्तीय को मिलाकर अब तक 12 लाख 28 हजार 781 डोज हितग्राहियों को लगाए जा चुके है। 5 लाख 72 हजार 523 व्यक्तियों को टीके का सेकण्ड डोज लगाया जाना बाकी है जिसे लेकर गांव-गांव और शहरी क्षेत्र में भी जागरूकता अभियान संचालित कर लोगों को सेकण्ड डोज लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एमके चंदेल ने बताया कि आष्टा विकासखण्ड में टीके का प्रथम डोज 2 लाख 40 हजार 822 हितग्राहियों को लगाया जा चुका है। बुदनी में 1 लाख 25 हजार 823, इछावर में 1 लाख 9 हजार 132, नसरूल्लागंज में 1 लाख 46 हजार 815, श्यामपुर में 1 लाख 73 हजार 202 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 1 लाख 4 हजार 858 हितग्राहियों को टीके का प्रथम डोज लगाया जा चुका है। द्वित्तीय डोज आष्टा विकासखण्ड में 81 हजार 426 हितग्राहियों को लगाया जा चुका है। बुदनी में 41 हजार 911, इछावर में 37 हजार 507, नसरूल्लागंज में 46 हजार 821, श्यामपुर में 67 हजार 550 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 52 हजार 914 हितग्राहियों को कोविड टीके का सेकण्ड डोज लगाया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने अपील की है, कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होंने प्रथम डोज तो लगवा लिया परंतु सेकण्ड डोज लगवाने की निर्धारित अवधि पूरी होने के पश्चात भी टीकाकृत नहीं हुए है। वे अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर सेकण्ड डोज भी शीघ्र ही अनिवार्य रूप से लगवा ले। उन्होंने कहा कि कोविड से बचने और पूर्ण सुरक्षा के लिए टीके के दोनों डोज लगवाया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि टीकाकृत होने के बाद भी कोविड नियमों का पालन किया जाना जरूरी है। खतरा अभी टला नहीं है, कोविड से निपटने के लिए दोनों डोज वैक्सीनेटेड किया जाना और कोविड निमयों के संबंध में पर्याप्त सावधानी ही बचाव है।


कलेक्टर श्री ठाकुर ने किया सलकनपुर मंदिर परिसर का निरीक्षण


sehore news

कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने नवरात्री पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सलकनपुर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। नवरात्री पर्व के दौरान दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाओं करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंवलीघाट पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी। स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।  


नवरात्री के व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की लगाई डयूटी


सात अक्टूबर से शुरू हो रहें नवरात्रि को लेकर कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने सलकनपुर देवी मंदिर में नवरात्री पर्व के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमति गुन्चा सनोबर तथा  बुधनी एसडीएम श्री शेलेन्द्र हिनोतिया को आवश्यक व्यवस्थाऐं सुचारू बनाये रखने में सहयोग करने के आदेश दिए। नवरात्री पर्व के दौरान श्री वृंदावन मीणा, श्री योगेन्द्र राय, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री विमल श्रीवास्तव, श्री मुकेश श्रीवास्तव, श्री रितेश तिवारी, श्री अनिल जाट, श्री विकास बाघाडे, श्री राकेश पाठक, श्री मनीष अलावा, श्री आरके जाट, श्री नृपेन्द्र पटेल, श्री शिवकुमार मिवारी, श्री अभय गोपी, श्री संजीव कुमार धुर्वे, श्री विनोद दीवान, श्री नरेन्द्र लोधी, श्री राजुकुमार सगर, श्री योगेन्द्र राय, श्री एचबी मीणा, श्री श्याम धुर्वे, श्री एनके जैन, डॉ. एसकेएस भदौरिया, श्री मनोजकुमार भदौरिया, श्री राजेश पिल्लई, श्री सारस्वत दामोदरें, श्री धनन्जय शर्मा, सुश्री दिव्या राय, श्री यशवंत सक्सेना, श्री गिरीश चौहान की डयूटी लगाई गई है।


स्कूल कॉलेज कोचिंग सब खुल गए छात्रावास है क्यों बंद, छात्र छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर की पोस्ट मैट्रिक छात्रावास खुलवाने की मांग


sehore news
सीहोर। शहर में स्थित कोरोनाकाल से बंद आदिम जाति जनजाति कल्याण विभाग एवं अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास खुलवाने की मांग छात्र छात्राओं के द्वारा की गई है। छात्र छात्राओं के द्वारा मंगलवार को किसान स्वराज संगठन के जिलाध्यक्ष विनय सिंह दांगी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को दिया है। छात्र छात्राओं ने कहा की महाविद्यालय एवं कोचिंग संस्थाएं की कक्षाएं15 सितम्बर से  नियमित रूप से लग रहीं है। निजी साधन न होने के कारण महाविद्यालय एवं कोचिंग संस्थाएं छात्र छात्राएं नहीं आपा रहे है। गोवों से शहर तक बसें भी नियमित रूप से नहीं चलाई जा रही है। किसान स्वराज संगठन के जिलाध्यक्ष विनय सिंह दांगी ने बताया की  बेटा बेटियों को  30 से 40 किलोमीटर दूर से शहर पढाई के लिए आना पड़ रहा है। अनेक बार देर होने के कारण शाम को वापस गांव जाने के लिए बस भी नहीं मिलती है जिस से काफी परेशानियों का सामना करना होता है। ग्रामीण पालकों के पास इतना पैसा भी नही है की छात्र-छात्राएं रोज आना जाना कर सकें। इधर शहर में काफी महंगें दामों पर किराय के कमरे मिल रह ेहै जिस इन कमरों को किराय पर लेना भी छात्र-छात्राओं के बस में नहीं है। सभी ग्रामीण विद्यार्थी को पढऩे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्रा निकिता दाँगी , विनिता दांगी, संजय नागौर, तनुजा, निकिता ,प्रीति ,शिवानी ,आरती ,सिमरन,छात्र गोविंद, अशोक, मिथुन, बटन लाल, आकाश, संजय, निखिल, ओम प्रकाश, गोविंद, राजेश, नाना सिंह, दीपक, विकास, मुकेश आदि ने जिला प्रशासन से आदिम जाति जनजाति कल्याण विभाग एवं अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास खुलवाने की मांग की है।


पंडित दीनदयाल उपध्याय के अंत्योदय के सिद्दांत को साकार कर रहे है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी.नरेन्द्र शिवाजी पटेल

  • भाजपा का प्रबुद्ध जन सम्मेलन सम्पन्न

sehore news
सीहोर। आज देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ लेकर सबके विकास में बिना रुके,बिना थके दिनरात कार्य कर भाजपा के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सपने को साकार कर रहे है।  पहले मोदी जी ने कहा था सबका साथ सबका विकास,उसके बाद उन्होंने सबका विश्वास जोड़ा ओर अब 15 अगस्त को इसमें उन्होंने सबका प्रयास जोड़ते हुए कहा की अगर में अकेला चला तो देश केवल एक कदम आगे बढ़ेगा और अगर देश के 135 करोड़ लोग साथ चलेंगे तो देश 135 करोड़ कदम आगे बढ़ेगा। उक्त उदगार सीहोर जिला भाजपा द्वारा सेवा समर्पण अभियान के तहत जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रबुद्ध जन गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मप्र भाजपा के सह मीडिया प्रभारी नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने कहे। श्री पटेल ने अपने उद्बोधन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुजरात के सीएम से भारत के प्रधानमंत्री पद तक के 20 वर्ष के सफर में उनके उन कार्यो,योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा की 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही मोदी जी का राजनीतिक सफर शुरू हुआ इस सफर के दौरान वर्ष 2003 में वाइब्रेंट गुजरात के दौरान 76 एमओयू साइन हुए  जिससे 14 बिलियन डालर का निवेश गुजरात में हुआ। वर्ष 2004 में बालिका शिक्षा योजना लागू की गई जिसे पूरे देश   मे समर्थन मिला। 2005 में बेटी बचाओ, 2006 में ज्योति ग्राम योजना लागू की गई थी जिसमें गुजरात के 18065 ग्रामों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई गई।  2007 में सबसे लंबे समय सीएम का कार्यकाल गुजरात मे नरेंद्र मोदी के नाम दर्ज है। वे 5 साल और 8 महीने तक मुख्यमंत्री रहे जबकि इसके पूर्व गुजरात मे 47 साल में 14 मुख्यमंत्रियों ने पदभार संभाला था। वर्ष 2008 नैनो कार जो रतन टाटा का एक सपना था वह गुजरात में आया और नैनो कार यहां पर बनना शुरू हुई। जिसकी पूरे देश मे चर्चा हुई थी। 2009 में ई-ग्राम योजना गुजरात मे शुरू की गई जिसके अंतर्गत गुजरात के 13693 पंचायते ऑनलाइन जुड़ी। 2010 में गुजरात के 50 साल का इतिहास एक 90 किलो के कैप्सूल में दर्ज किया गया। 2011 में सद्भावना मिशन प्रारंभ हुआ। 13 सितम्बर 2013 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया। वर्ष 2014 की 26 मई को उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। 2015 में 177 देशों ने योग को अपनाया। 2017 में एक देश एक कर जीएसटी लागू किया गया। 2818 में स्टैचू आफ यूनिटी विश्व की सबसे बड़ी लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का निर्माण कराया देश को समर्पित की। 2019 में नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। 2020 में जिसका पूरे देश को एक सपना था राम मंदिर का निर्माण उसका भूमि पूजन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम बनने से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक मुख्यमंत्री काल में एवं प्रधानमंत्री कार्य में जितनी भी योजनाएं बनाई उन सब के पीछे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का अंत्योदय सपना साकार होते हुए नजर आता है। आज  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के कार्यो से देश का नाम विश्व मे ऊंचा किया है। आज विश्व की निगाह हमारी ओर है। इस अवसर पर आज मुख्य वक्ता श्री पाटिल ने उपस्थित प्रबुद्ध जनों एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उनसे भी जाना की आपको मोदी जी के कौन से कार्य,उनकी कौनसी योजना,उनका कार्य करने के तरीके आदि में से क्या अच्छा लगता है सुना और जाना। गोष्ठी में उपस्थित नरेंद्र राजपूत, बरखा वर्मा, गोपाल सोनी,कल्याणसिंह ठाकुर,मानसिंह पंवार,बाबूलाल पटेल,सुशील संचेती, सुनीता राठौर, नवदीप कौर,शंकरलाल शर्मा,सन्नी सरदार,संध्या बजाज, तारा कटारिया,आदि ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सीएम से लेकर पीएम तक के 20 वर्षों के राजनीतिक सफर में जो कार्य,उनके काम करने का तरीका अच्छा लगा,उनकी सरकार की जो योजनाए अच्छी लगी,उनके जीवन से जुड़े जो वाकिये अच्छे लगे उन सबको प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शेयर किये। इसके पूर्व इछावर विधायक करणसिंह वर्मा, श्रीमती रीना मिश्रा,नवदीप कोर,नरेश मेवाड़ा, बाबूलाल पटेल ने अपनी बात रखी, गीत प्रस्तुत किए। आयोजित प्रबुद्ध जन गोष्ठी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने माँ भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया इस दौरान जिले के विधायक गण करणसिंह वर्मा,सुदेश राय, रघुनाथसिंह मालवीय,सीताराम यादव,दामोदर राय,भूपेन्द्र सिसोदिया,नरेश मेवाड़ा उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,राजकुमार गुप्ता,प्रिंस राठौर,सुशील संचेती,पंकज गुप्ता,हृदेश राठौर,उमेश शर्मा,संतोष राठौर ने किया। कार्यक्रम में जिला भाजपा,नगर भाजपा,महिला मोर्चा,अन्य सभी मोर्चे प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता,प्रबुद्ध जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। के सभी  पधारे सभी अतिथियों का सुहागमल मेवाड़ा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व नपा अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने किया

 

युवा कांग्रेस में प्रवक्ता चयन हेतु आयोजित भाषण प्रतियोगिता “यंग इंडिया के बोल” किया लॉन्च

  • जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा प्रवक्ताओं का चयन

sehore news
सीहोर । युवा कांग्रेस में प्रवक्ता चयन हेतु आयोजित भाषण प्रतियोगिता “यंग इंडिया के बोल” आज सीहोर में पत्रकार वार्ता के माध्यम से लांच किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता व सीहोर ज़िला प्रभारी अमन दुबे, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस सचिव राजीव गुजराती, आशीष गहलोत, ब्रजेश पटेल, मुस्तुफा अंजुम, शमीम अहमद, मुन्नवर खान एवं सीहोर ज़िला युवा कांग्रेस के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमन दुबे ने बताया यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित एक भाषण प्रतियोगिता है, जिसके माध्यम से हम भविष्य के वक्ताओं की खोज करने का काम कर रहे है। 2020 में भी यंग इंडिया के बोल के माध्यम से पूरे देश से प्रतिभागी चुनकर आये थे जिन्हें अलग अलग स्तर पर पार्टी ने प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी और उन्हीं में से कुछ लोग आज राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर भी है। यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के माध्यम से हम जिला प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता साथियों का चयन करेंगे। प्रतियोगिता के पहले चरण में गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रतिभागियों की जानकारी इकट्ठा की जाएगी जिसकी आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2021 है। दूसरे चरण में अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में जिला स्तर पर उन प्रतिभागियों को आमंत्रित कर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और इसमें जीतने वाले प्रथम 5 लोगों को जिला प्रवक्ता तत्काल नियुक्त किया जाएगा। तृतीय चरण में अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह में जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागियों की प्रदेश स्तर पर फिर से भाषण प्रतियोगिता होगी और उसमें प्रथम 5 प्रतिभागियों को प्रदेश प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया जाएगा। पूरे देश के हर प्रदेश से चयनित होने वाले 5-5 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 14 नवम्बर को नई दिल्ली में हिस्सा लेंगे जिसमे जीतने वाला को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा। इस दौरान युवा कांग्रेस सचिव राजीव गुजराती ने बताया की हम इस कार्यक्रम को सीहोर ज़िला व ज़िले में आने वाली विधानसभा में लांच करेंगे और ग्रामीण स्तर पर इसका प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को गूगल फॉर्म के माध्यम से इसमें आवेदन हेतु प्रोत्साहित करेंगे। भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के द्वारा एक पूरा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम लांच किया गया है यह प्रदेश के युवाओं हेतु प्रवक्ता बनने का एक स्वर्णिम अवसर है और इस कर्यक्रम को सफल बनाने हेतु हम पूर्ण प्रयास करेंगे और केंद्र हो या राज्य दोनों ही सरकारों का पूरा मध्यप्रदेश के युवा “यंग इंडिया के बोल” के मंच से पुरजोर विरोध करेगा। इस दौरान तुलसी राठौर, लोकेंद्र वर्मा, गजराज परमार, मृदुल तोमर, हर्ष राठौर,अनिल सेन, अजमत खा, मोहित किंगर, राहुल गोस्वामी, तनिश त्यागी,यश यादव, रितिक महोबिया, सुयश प्रताप सिंह, सिद्धांत राय, मयंक सगवालिया, राहुल कुशवाहा,किसन उनिया आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।


आज किया जाएगा भागवत कथा का समापन और आरती का आयोजन, भागवत कथा में उमड़ा आस्था का सैलाब, उत्साह के साथ रचाया विवाह



sehore news
सीहोर। शहर के गंज स्थित छोटी ग्वालटोली में चल रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा महोत्सव के छठे दिन मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण व रुक्मिणी विवाह की कथा सुनाई। नन्हे श्रीकृष्ण-रुक्मिणी ने भक्तों का मनमोह लिया। विवाह के दौरान जयकारे लगे और भक्तों ने पुष्पवर्षा की। बुधवार को कथा विश्राम होगा। भागवत कथा में पंडित आकाश मिश्रा ने भगवान श्री कृष्ण और माता रुकमणी विवाह का भाव-पूर्ण वर्णन किया। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण और रुकमणी जी का विवाह धूमधाम से रचाया। कृष्ण-रुक्मिणी विवाह को साकार करते हुए मनोहर झांकी सजाई गई, जिसमें श्रीकृष्ण-रुक्मिणी का स्वयंवर मंच पर प्रस्तुत किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, गणपत पहलवान, गोपाल पहलवान यादव, तारा यादव, बीएल बैरागी, ऊकार यादव, राकेश शर्मा, मनोज दीक्षित मामा, राकेश शुक्ला, गेंदा यादव, मोहन यादव, सागर यादव, पंडित राहुल व्यास, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे। कथा के छठवें दिन पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि मनुष्य पूरे जीवन इधर-उधर भटकता रहता है, जबकि भक्त के दिल में भगवान का वास होता है। लेकिन आज के युग में प्रत्येक व्यक्ति की हालत हिरण जैसी हो गई है। जैसे हिरण के शरीर में कस्तूरी होती है लेकिन वह कस्तूरी की खोज में जगह-जगह भटकता रहता है। इसी तरह से भगवान की खोज में मनुष्य जगह-जगह भटक रहा है। यदि प्रत्येक व्यक्ति पूरी श्रद्धा के साथ भगवान का भजन, पूजा करे तो निश्चित तौर पर उनके इष्ट आराध्य देव उनको दर्शन देने के साथ-साथ उनके कष्टों का निवारण करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को थोड़ा समय भगवान की भक्ति में अवश्य लगाना चाहिए। हमारे व्यवहार पर ही हमारे जीवन का आधार बना हुआ है। अच्छे बनो और अच्छे कर्म करो, यह सिद्धांत सत्य के सिद्धांत पर आधारित है। हमारी समस्या है अच्छे और बुरे में भेद कैसे करें। बुधवार को भागवत गीता एवं यज्ञ का समापन किया जाएगा। इस मौके पर आरती के पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा। 



प्लास्टिक से मुक्त भारत बनाने नेहरु युवा केंद्र सीहोर की मुहिम, श्रमदान कर दिया क्लीन इंडिया का संदेश 



sehore news
अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार 1 से 31 अक्टूबर तक संचालित क्लीन इंडिया कार्यक्रम के तहत नेहरु युवा केंद्र सीहोर द्वारा जिला युवा अधिकारी श्रीमति निक्की राठौर के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक पवन पंसारी ने ग्राम पचामा के शासकीय हाईस्कूल पचामा में स्वच्छ्ता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया। बड़े उत्साह से विद्यार्थियों ने श्रमदान कर गाँव से प्लास्टिक कचरे को इकठ्ठा किया और और भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाने की शपथ ली। इस अवसर पर प्राचार्य श्री सूरज सिंह परमार, राजेश राठौर, श्रीमति सुलेखा गौर, बरखा मिश्रा, राजकुमारी भगत, शकुन मालाकार आदि स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।



मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत आज किया जाएगा वाद-विवाद संगोष्ठी का आयोजन, श्रमिकों और आमजनों के लिए लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर



sehore news
सीहोर। नशा, एक ऐसी लत है जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है। नशे की लत ने इंसान को उस स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया है कि अब व्यक्ति मादक पदार्थों के सेवन के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, वह नशे के लिए जुर्म भी कर सकता है।  उक्त विचार शहर के बाल विहार मैदान पर मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक श्रवण कुमार पचौरी ने कहे। पिछले लंबे समय से सामाजिक न्याय विभाग और संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के संयुक्त प्रयासों से शहर सहित आस-पास के क्षेत्र में एक अक्टूबर से मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को शहर के बाल विहार मैदान में सुबह श्रमिकों और आम लोगों के लिए नशे के प्रति जागरूकता अभियान के साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इस मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक श्री पचौरी और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अशोक मांझी के मार्ग दर्शन में संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के स्टाफ के सहयोग से शिविर के दौरान श्रमिकों और आम लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा निशुल्क रूप से दवाईयों का वितरण किया गया। इस संबंध में संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने बताया कि शिविर के दौरान डॉ. गगन नामदेव ने यहां पर मौजूद श्रमिकों और आम लोगों को नशे से छुटकारे हेतु टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से सबसे बड़ी हानि, स्वास्थ्य की हानि है। इससे आपके शरीर के कई अंगों पर एक साथ विपरीत असर पड़ता है। खास तौर से यह आपके दिमाग को भी अपनी चपेट में ले लेता है। नशा करने वाला व्यक्ति हमेशा चिढ़ा हुआ और मानसिक तनाव से ग्रसित होता है। नशा करने वाला व्यक्ति सदैव अपने ख्यालों में ही रहता है, उसे अपने आस-पास के माहौल से ज्यादा मतलब नहीं होता है। नशा पीढि़त व्यक्ति आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक सभी से कमजोर होता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने समाज एवं परिवार से बिलकुल दूर हो जाता है।


आज किया जाएगा आयोजन
केन्द्र के संचालक श्री सिंह ने बताया कि बुधवार को मद्य निषेध सप्ताह के अंतर्गत नशा एक बिमारी है विषय पर वाद-विवाद संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम में विशेष रूप से सामाजिक न्याय विभाग के श्रवण कुमार पचौरी और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीके चतुर्वेदी आदि मौजूद रहेगे।


अग्रसेन जयंती महोत्सव में पूनम रुठिया रही विजेता



सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र के वंशज, अग्रकुल प्रवर्तक और समाजवाद के प्रणेता श्रीश्री 1008 महाराजाधिराज अग्रसेन की जयंती महोत्सव का आयोजन आस्था के साथ किया जा रहा है। इस मौके पर अग्रवाल महिला महासभा द्वारा फिल्मी ड्युएट डांस  और बचपन से पचपन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डांस और महिलाओं के बचपन से पचपन तक गेम कराए गए जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए महासभा की सचिव मोहिनी अग्रवाल ने बताया की महिलाओं ने एक से एक प्रस्तुति दी जिससे निर्णायक मंडल को भी हैरत में डाल दिया। ड्युएट डांस में पूनम रूठिया ने प्रथम बाजी मारी दूसरे स्थान पर टीना गोयल समीक्षा गोयल और तीसरे स्थान पर अंजलि अग्रवाल और निधि अग्रवाल रही। निर्णायक मंडल में सीमा जोशी, साक्षी झंवर और श्वेता राठौर रही। इसके अलावा मंगलवार को शाम को सात बजे तारे जमीन पर दो गु्रप में आयोजित की गई। कार्यक्रम में एक ग्रुप में आठ वर्ष से 15 वर्ष तक और बी गु्रप में 16 से 20 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा पर्यावरण बचाओं प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इन दिनों शहर के बड़ा बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का समापन आगामी सात अक्टूबर को किया जाएगा। 



सैम एवं मैम बच्चों को समान्य श्रेणी में लाने विशेष अभियान, जिले की सभी परियोजनाओं में होंगे विशेष कार्यक्रम



भोपाल संभागायुक्त के निर्देशानुसार वर्तमान में समस्त सैम एवं मैम बच्चों को 14 नवम्बर 2021 तक सामान्य श्रेणी में लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिले में  सैम व  मैम बच्चों कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चे का चिन्हांकन कर पोषण मित्रों एवं पालकों का निर्धारण कर लिया गया है। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले के सभी कुपोषित बच्चों का श्रेणी सुधार एक निश्चित समय-सीमा में करने के लिए पूरी गम्भीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं। जिले की समस्त परियोजनाओं में विशेष कार्यक्रम का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथियों पर किया जाना है। जिस दौरान भोपाल संभागायुक्त द्वारा सीहोर जिले का भ्रमण दिनांक 08 अक्टूबर को किया जाएगा। परियोजना स्तर पर भ्रमण होगा एवं इस दौरान एक दिन में जिले की समस्त परियोजनाओं को कवर किया जाएगा। इस अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में चिन्हित कुपोषित बच्चे, बच्चों के अभिभावक पोषण मित्र या पालक, विभागीय अधिकारी अथवा कर्मचारी आयुष विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी बीएमओ, सीएचओ तथा आरबीएसके की टीम उपस्थित रहेगी। परियोजना स्तर पर यह कार्यक्रम यथा संभव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य पोषण पुर्नवास केन्द्र अथवा ऐसे स्थान पर आयोजित किये जाएंगे। जहाँ चिन्हित कुपोषित बच्चे, बच्चों के अभिभावक, पोषण मित्र अथवा पालक, शासकीय अधिकारी-कर्मचारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपस्थित हो सके। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पोषण मित्रों का कुपोषित बच्चों एवं उनके अभिभावक से परिचय बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण पोषण मित्रों या पालकों एवं बच्चों  के अभिभावक को बच्चे की आवश्यकताओं के संबंध में उन्मुखीकरण तथा कुपोषित बच्चों को पोषण मित्रों के माध्यम से आवश्यक सामग्री प्रदाय की जाएगी। यह साम्रगी मालिश के लिए तेल सुपुष्टि चूर्ण, संवर्धन आहार आदि का प्रदाय है। कुपोषित बच्चों को सुपुष्टि चूर्ण मालिश के लिए आर्युवेदिक तेल पोषण वाटिका के लिए बीज, पौधे आदि आवश्यक सामग्री का प्रदाय करने के लिए आयोजन स्थल पर स्टॉल लगाए लगाने के निर्देश दिए हैं। ताकि पोषण मित्र अपनी इच्छानुसार उपलब्ध सामग्री का क्रय कर कुपोषित बच्चों को उपलब्ध करा सके। कलेक्टर द्वार इसके भी निर्देश दिए गए हैं, कि स्टॉल पर उपलब्ध सामग्री बच्चों के लिए वैज्ञानिक दृष्टि से हितकारी हो तथा कम से कम दरों पर उपलब्ध हो। साथ ही कम से कम दरों पर उपलब्ध हो। कुपोषित बच्चों की तेल मालिश करने की सही विधि तथा सुपुष्टि चूर्ण खिलाने संबंधी जानकारी दी जाएगी। कुपोषित बच्चों के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए उनका आवश्यकतानुसार विभिन्न आर्थिक गतिविधियों तथा योजनाओं जैसे स्ट्रीट वेंडर ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह, स्व. निधि योजना आदि से जोड़े जाने के लिए संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाये के निर्देश दिए गए ताकि अभिभावक अपने बच्चों की पोषण सम्बंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु अतिरिक्त संसाधन जुटा सकें। आयोजन स्थल पर उपस्थित पोषण मित्रों या पालकों को संभाग स्तर से निर्मित पोषण मित्र टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा जाए। इस ग्रुप के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अमले द्वारा पोषण शिक्षा एवं खाद्य विविधता के संबंध में आवश्यक परामर्श प्रदाय किया जाएगा।


नशा मुक्ति स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित, शिविर में 357 नागरिकों का किया स्वास्थ्य परीक्षण



सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण तथा संकल्प नशामुक्ति केन्द्र द्वारा निषेध सप्ताह के दौरान नशा मुक्ति स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रमिकों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार कर दवाई वितरित की। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डॉ. गगन नामदेव, डॉ. नवीन मेहर, डॉ. गिठिय पटेल ने परीक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर में 357 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 32 मरीजों को निःशुल्क दवाईया उपलब्ध कराई। इस अवसर पर सामजिक न्याय विभाग के उपसंचालक डॉ. श्रवण कुमार पचौरी तथा जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के समस्त कर्मचारी, संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र की टीम उपस्थित थी।



हाउस होल्ड सीवरेज कनैक्शन कराने तथा जागरूकता के लिए कार्यशाला आयोजित



sehore news
नसरूल्लागंज में विश्व बैंक मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी एवं ऑल इण्डिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्मेंट के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुभम कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल में किया गया । सेमिनार में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ लोकल सेल्फ गवर्मेंट,  विश्व बैंक एवं मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी के सहयोग से आउटरीच कैंपेन प्रोजेक्ट के माध्यम से हाउस होल्ड सीवरेज कनैक्शन करने के लिए नागरिकों को एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को इस विषय में जागरूक करना है। सीवरेज कनैक्शन से होने वाले सामाजिक आर्थिक तथा भौगोलिक लाभ को जनता तक पहुंचाना मुख्य उद्देश है। कार्यशाला में ब्लॉक कॉर्डिनेटर श्री अमन शाक्या, रोहित चौहान विद्यालय के प्राचार्य श्री सतीश दुबे सहित छात्र-छात्राओं उपस्थित थे। विद्यार्थियों को स्वछता की शपथ भी दिलाई।



ग्राम मानपुरा में वृहद जागरूकता मेला 11 अक्टूबर को


आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत "पेन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत विधिक जागरूकता के उद्देश्य से 11 अक्टूबर को सीहोर जनपद के ग्राम मानपुरा में वृहद जागरूकता मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में समस्त विभाग अपनी योजनाओं की जानकारी नागरिकों तक पहुंचाने के लिए स्टॉल लगायेंगे।


जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह ने किया औचक निरीक्षण, मेहतवाडा के प्रगतिशील किसान के यहा भी पहुंचे   


जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह ने जनपद पंचायत कार्यालय आष्टा का औचक निरीक्षण किया। सीईओ श्री सिंह ने मिल्क चिलिंग पॉइंट का निरीक्षण भी किया। साथ ही उद्यानिकी विभाग की नर्सरी का निरीक्षण किया। आष्टा के मेहतवाडा के प्रगतिशील कृषक श्री रुपसिंह ठाकुर के उद्यानिकी फसल पपीता, अमरुद, प्याज, पाली हाउस एवं प्लास्टिक लाइनिंग का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री राजकुमार सगर, ग्रामीण उद्यानिकी विकास अधिकारी श्री संजय सिंह, श्री अरविन्द सिंह ठाकुर तथा श्री महेन्द्र परमार उपस्थित थे।


वृहद जागरूकता मेले के संबंध में बैठक 7 अक्टूबर को


सीहोर जनपद के ग्राम मानपुरा में 11 अक्टूबर को आयोजित किये जाने वाले वृहद जागरूकता मेले के संबंध में 7 अक्टूबर को दोपहर 2.00 बजे प्रधान जिला न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में आयोजित की जाएगी। मेले में विभागों की लाभकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित कराने एवं मेले में विभाग के स्टॉल लगाने के लिए आवश्यक समन्वय एवं सहयोग के लिए बैठक में कार्ययोजना तैयार की जाएगी।


जनसुनवाई में नागरिकों की सुनी शिकायतें


कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जिले भर से आये लोगों की समस्याएं जनसुनवाई में सुनी गई। जिले के लोग जनसुनवाई में अपनी समस्याओं के आवेदन लेकर पहुंचे। जनसुनवाई में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह सहित समस्त विभाग के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

 

शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आरक्षित एवं सामान्य श्रेणी की छात्राएं को प्रवेश के लिए अंतिम अवसर



शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय  सीहोर में वर्तमान में अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिए डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर योजनांतर्गत संचालित है। त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम मार्डन ऑफिस मैनेजमेंट एवं कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग में अनुसूचित जाति छात्राओं को निःशुल्क प्रवेश दिया जाता है। इसके लिए कम्प्यूटर साइंस में प्रवेश के लिए कक्षा 10वीं गणित एवं विज्ञान के साथ उत्तीर्ण एंव मार्डन ऑफिस मैनेजमेंट हेतु कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिए निःशुल्क प्रवेश के साथ ही छात्रावास, भोजन, पुस्तकें, स्टेशनरी, परीक्षा फीस की सुविधा भी निःशुल्क है। प्राचार्य डॉ० पंकज जैन ने बताया कि इस वर्ष कोरोना के कारण अम्बेडकर योजनातर्गत प्रवेश क्षमता के मान से कम ही प्रवेश हुए है। इस कारण नियमानुसार रिक्त स्थानों पर अन्य श्रेणी की छात्राओं को भी सशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के लिए इच्छुक समस्त श्रेणी की छात्राओं को dte.mponline.gov.in पर डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर योजनांतर्गत डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अंतर्गत पंजीयन कर संस्था स्तर की काउंसलिंग में भाग लेना होगा। साईट पर पंजीयन के लिए 07 अक्टूबर तक खुली रहेगी। पंजीकृत छात्राएं संस्था में दिनांक 09 अक्टूबर  को कार्यालयीन समय में संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश ले कसती है। इसके पश्चात् पंजीयन के लिए दिनांक 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक पुनः साईट खुलेगी। छात्राएं अपना पंजीयन कराकर 16 अक्टूबर को समस्त पंजीकृत छात्राएं संस्था में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकती है। शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में उपस्थित होकर या 9827046409, 9826944591, 9425511223, 9993211836, 9827630103 नंबरों पर भी सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकती है।



विधिक जनजागरूकता में विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका - सचिव  श्री दांगी



राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा प्रधान जिला न्यायाधीश श्री आरएन चंद निर्देश पर आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत "पेन इंडिया अवेयरनेस कार्यक्रम" के तहत विधिक जागरूकता के उद्देश्य शासकीय आवासीय खेल कूद संस्थान में विश्व शिक्षक दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मुकेश कुमार दांगी ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम साईबर काईम कानून, गुड एवं बेड टच एवं म.प्र. अपराध पीडित प्रतिकर योजना के बारे में जानकारी दी। शिक्षकों से कहा कि शिक्षक ऐसा माध्यम है, जो कई विद्यार्थियों तक जानकारी देकर विद्यार्थियों के माध्यम से घर-घर तक जानकारी पहुंचा सकते हैं। इससे समाज में कानूनी जानकारी का प्रसार होगा और जागरूकता आएगी। अपर जिला न्यायाधीश श्री संजय कुमार शाही ने मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, यातायात नियमों, पुलिस एवं न्यायालयीन संबंधी कानूनी प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। श्री अनीस उद्दीन अब्बासी ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आमजन के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप भी जागरूक होकर समाज को भी इन कानूनों की जानकारी से अवगत कराएं। शिविर में प्राचार्य श्री आलोक शर्मा, श्री संतोष सक्सेना सहित आवासीय खेलकूद संस्थान के शिक्षक, छात्र तथा नागरिक उपस्थित थे।

 

महिला हिंसा के विरूद्ध सामूहिक प्रयास प्रशिक्षण सम्पन्न, सीएमएचओ डॉ. डेहरिया ने वितरित किए प्रमाण-पत्र



आशा कार्यकर्ताओं के छटवें  एवं सातवें चतुर्थ चक्र का प्रशिक्षण को संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण 1 अक्टूबर से मंडी स्थित जिला प्रशिक्षण केन्द्र में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा था। प्रशिक्षण के पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने प्रशिक्षित आशाओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखण्ड आष्टा, बुदनी एवं श्यामपुर की आशा कार्यकर्ताएं शामिल हुई। प्रशिक्षण में महिला हिंसा के खिलाफ सामूहिक प्रयास के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, राष्ट्रीय कार्यक्रमों ,ग्रामीण स्तर आशाओं के दायित्व, ग्राम सभा ग्राम स्वस्थ्य तदर्थ समिति के कार्य एवं उनका क्रियान्वयन पर विस्तार से जानकारी दी। समापन कार्यक्रम में गुलफिजा महिला जन कल्याण समिति के संचालक श्री अशोक वर्मा, जिला लेखा प्रबंधक श्री हरिनारायण अहिरवार, डीसीएम श्रीमती विंध्यवासिनी कुशवाहा सहित प्रशिक्षक श्री अशोक गुप्ता सहित आशा कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।


जिले में आज कोई भी व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला, वर्तमान में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या शून्य




पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10142 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10020 हैं। आज 832 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 238, श्यामपुर से 167,  नसरूल्‍लागंज 101, आष्टा से 185,  बुधनी से 93 तथा इछावर से 48 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 273374 हैं। जिनमें से 261540 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 702 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1621 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।

कोई टिप्पणी नहीं: