झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 अक्टूबर

’युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार का हुआ भव्य स्वागत’

 

jhabua news
झाबुआ ।  आज जोबट प्रवास के दौरान झाबुआ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री वैभव जी पवार व प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय श्री गंगा जी पांडे का हुआ भव्य स्वागत युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पंवारक के झाबुआ पहुँचने पर भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह नायक व युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुलदीप चोहान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भानु भुरीया के नैत्रत्व में शानदार स्वागत किया गया  उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी नवकार संयोजक  योगेन्द्र नाहर ने बताया की झाबुआ पहुंचने पर सर्वप्रथम प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात  युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलदीप चौहान ने जनजाति परम्परा के अनुसार अतिथि द्व्य का आदिवासी झुलडी वह साफा बंधवाकर भव्य स्वागत झाबुआ में किया गया जिसमें उपस्थित युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भानु भुरीया मांगीलाल भुरीया नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक मंडल महामंत्री जुवान सिंह गुण्डिया युवा तरुणाई के प्रतीक युवा नेता चिराग नाहर  प्रणव परमार शक्ति सिंह देवड़ा सुरभान गुण्डिया अतुल चौहान शक्ति सिंह देवड़ा आदि सैकड़ों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी व युवा मोर्चा के कायकर्ताओ की सराहनीय उपस्थित रही अंत में युवा नेता  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलदीप चौहान ने उपस्थित कायकर्ताओ का आभार व्यक्त किया।


बसंत कॉलोनी में मनाया जा रहा चौथा गरबा उत्सव, चौथे दिन सिंह एवं शाह दंपति ने माताजी की आरती कर सर्वश्रेष्ठ गरबा खेलने वाले तीन विजेताआंें को पुरस्कृत भी किया गया


jhabua news
झाबुआ। शहर के बसंत कॉलोनी में इस वर्ष चौथा शारदेय नवरात्रि उत्सव बसंत कॉलोनी गरबा मित्र मंडल द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन रात्रि में माताजी की विषेष आरती लाभाथर््िायों द्वारा करने के बाद यहां कॉलोनी के रहवासियों द्वारा गरबा खेलने एवं देखने का आनंद लिया जा रहा है। गरबा स्थल पर टेंट लगाकर सुंदर विद्युत सज्जा भी की गई है। जानकारी देते हुए आयोजक समिति की संरक्षक श्रीमती माया महेन्द्रकुमार तिवारी ने बताया कि इस वर्ष समिति द्वारा कोविड के नियमांे का पालन करते हुए गरबों का आयोजन किया जा रहा है। कॉलोनी में माताजी की सुंदर प्रतिमा स्थापना कर पूरे पांडाल को सुंदर रूप से सुसज्जित किया गया है। प्रतिदिन सुबह आरती-प्रसादी के बाद रात्रि में अलग-अलग लाभार्थी सम्मिलित होकर विषेष आरती करने का लाभ ले रहे है। नवरात्रि पर्व के चौथे दिन 10 अक्टूबर, रविवार को यहां वरिष्ठ पत्रकार बीके सिंह एवं श्रीमती गीतासिंह तथा वरिष्ठ व्यापारी हंसमुखलाल शाह एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमती अनिला शाह ने आरती करने का लाभ लिया। इस अवसर पर विषेष रूप से समिति के संरक्षक महेन्द्रकुमार तिवारी के साथ भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक तथा मंडल उपाध्यक्ष किषोर भाबोर भी उपस्थित रहे।


विजेता बालक-बालिकाओं को किया गया पुरस्कृत

चौथे दिन यहां कॉलोनी की रहवासी महिलाआंे के साथ बालक-बालिकाओं ने भी गरबा खेलने का आनंद लिया। यहां प्रतिदिन रात्रि 9 से करीब 11 बजे तक गरब चल रहे है। चौथे दिन यहां सर्वश्रेष्ठ गरबा खेलने वाले तीन विजेताओं में प्रीती सिंह, लिवंसी एवं नैंसी को शासकीय महाविद्यालय खंडवा के सहायक प्राध्याक डॉ. मनोजसिंह की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए। गरबा उत्सव को लेकर बसंत कॉलोनी के रहवासियांें में विषेष उत्साह है।


झाबुआ के राजा की चरण पादुका को घर ले जाने का लाभ हेमंत यषवंत सोनी रतलाम ने लिया, कस्तूरबा मार्ग से चल समारोह के रूप में चरण पादुका को ले गए अपने घर


jhabua news
झाबुआ। शहर के कस्तूरबा मार्ग में प्रतिवर्ष झाबुआ का राजा ग्रुप द्वारा 10 दिवसीय गणेषोत्सव पर्व के दौरान झाबुआ के राजा की सबसे बड़ी गणेषजी की प्रतिमा की स्थापना की जाती है। यह प्रतिमा बड़ौदा (गुजरात) से लाई जाकर कस्तूरबा मार्ग स्थित पांडाल में विराजित की जाती है। जिनके चरणांे में चांदंी की चरण पादुका अर्पण करने के बाद लाभार्थी परिवार द्वारा बोली लगाकर अपने घर ले जाकर स्थापित की जाती है। प्रतिदिन चरण-पादुका की धूप-दीप, पूजन करने से मनोवांछित कामनाएं भी पूरी होती है। इस वर्ष कोरोना के अत्यधिक प्रकोप के कारण बड़ौदा गुजरात से 3 फिट की प्रतिमा लाकर स्थापित की गई। वहीं इस वर्ष कोरोना के प्रकोप के कारण कोई भव्य या सामूहिक कार्यक्रम भी नहीं किए गए। गणेषोत्सव पर्व के बाद गणेषजी की चरण पादुका को 21 हजार बोली लगाकर अपने घर ले जाने का लाभ श्रीनगर कॉलोनी रतलाम निवासी हेमंत यषवंत सोनी परिवार ने लिया। बाद वे कस्तूरबा मार्ग से उत्साहपूर्वक चरण पादुक को चल समारोह के रूप में कॉलोनी से ले जाते हुए बाद चार पहिया वाहन से रतलाम ले जाकर घर में स्थापित की गई। उन्हें यह चरण पादुका जेकेआर ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य पार्षद पति जितेन्द्र पंचाल द्वारा सा-आनंद प्रदान की गई। इस दौरान समिति से जुड़े युवा सदस्य और बच्चें भी उपस्थित थे।


शासकीय कन्या उमा विद्यालय झाबुआ में छात्रा परिषद् का हुआ गठन, अध्यक्ष कु. डिंपल पंवार एवं उपाध्यक्ष अंकिता भूरिया मनोनीत, संस्था प्राचार्य ने दिया नवीन पदाधिकारियांे को मार्गदर्षन


jhabua news
झाबुआ। शासकीय कन्या उमा विद्यालय झाबुआ में 9 अक्टूबर, शनिवार को छात्रा परिषद् का गठन किया गया। सर्वप्रथम संस्था प्राचार्य मनोज खाबिया ने छात्राओ के समक्ष मां सरस्वतीजी की पूजन कर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलन किया। बाद समस्त स्टॉफ की सहमति से सहायक षिक्षक प्रदीप मग को मुख्य परामर्षदाता घोषित किया गया। छात्रा परिषद् गठन में सर्वाधिक अंक प्राप्त कक्षा 12वीं की छात्रा कु. डिंपल महेन्द्रसिंह पंवार को अध्यक्ष एवं कु. अंकिता अजय भूरिया को उपाध्यक्ष पद हेतु सर्वाधिक अंकांे के आधार पर घोषित किया गया। इसी प्रकार सचिव एवं सह-सचिव के पदांे पर भी सर्वाधिक अंकांे के आधार पर चयनित किए गए। अन्य पदांे जैसे साहित्यिक, सांस्कृतिक, क्रीड़ा, अनुशासन सचिव आदि के लिए मतों एवं निर्विरोध समस्त छात्राआंे द्वारा चयनित किए गए। छात्रा परिषद् के गठन के समय प्राचार्य, मुख्य परामर्षदाता के साथ ही संस्था के अन्य वरिष्ठ षिक्षकांे का दल भी उपस्थित रहा। जिसमें व्याख्याता श्रीमती रामकिषोरी ठाकुर, प्रधान पाठक श्रीमती किरण श्रीवास्वत, श्रीमती मीनाक्षी सोनी, श्रद्धा परसाई, प्रभा चौहान, कल्पना त्रिवेदी, उपेन्द्र डोषी एवं खेल षिक्षक नरेषराज पुरोहित भी मौजूद रहे।


छात्राआंे को दायित्वों का पालन करने हेतु जागरूक किया

छात्रा परिषद् गठन बाद छात्राआंे को प्रेरणादायी उद्बोधन एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्राचार्य श्री खाबिया ने समझाईष दी। मुख्य परामर्षदाता श्री मग ने छात्राआंे को बधाई देते हुए अपने कार्यों और जिम्मेदारियों के लिए सजग रहने हेतु निर्देषित किया। संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती ठाकुर ने छात्राओं को प्राप्त पदांे के प्रति अपने दायित्वांे का पालन और जागरूक बने रहने हेतु प्रेरित किया। साथ ही प्रधान पाठक श्रीमती श्रीवास्तव ने छात्राओं को पढ़ाई के साथ अनुषासन और उसका जीवन में महत्व पर मार्गदर्षन प्रदान किया। अन्य उपस्थित षिक्षकों ने भी छात्राआंे का मार्गदर्षन कर उन्हें अपने कर्तव्यांे का पूर्ण करने हेतु संकल्पित किया। कार्यक्रम के अंत में आभार छात्रा संघ अध्यक्ष डिंपल पंवार ने माना।


मप्र षिक्षक संघ ने झाबुआ तहसील इकाई का किया गठन, अध्यक्ष मानसिंह बामनिया एवं सचिव मुकेष नीमा मनोनीत, नवीन पदाधिकारियोंको दी गई शुभकामनाएं


jhabua news
झाबुआ। मप्र षिक्षक संघ के निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल राठौर ने संघ की झाबुआ तहसील इकाई के पदाधकारियांे का निर्वाचन किया है। जिसमें अध्यक्ष मानसिंह बामनिया एवं सचिव मुकेष नीमा को मनोनीत किया गया है। सभी नव-मनोनीत पदाधिकारियांे का स्वागत कर उन्हंे नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मप्र षिक्षक संघ का झाबुआ तहसील अध्यक्ष शासकीय हाईस्कूल तलावती के सहायक षिक्षक मानसिंह बामनिया, प्राथमिक विद्यालय तलावली के सहायक षिक्षक मुकेष नीमा को सचिव के साथ शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय झाबुआ के षिक्षक हेमेन्द्र टेलर को कोषाध्यक्ष, शासकीय कन्या उमा विद्यालय पिटोल के षिक्षक नरेष मिश्रा को उपाध्यक्ष और शासकीय उमा विद्यालय रातीतलाई के षिक्षक दीपक त्रिवेदी को सह-सचिव बनाया गया। इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्यों में ओमप्रकाष चतुर्वेदी, मनोज सांवल लच्छुसिंह भूरिया, श्री कृष्ण भूरिया के साथ मानसिंह डायर एवं श्रीमती भारती गिधवानी को सम्मिलित किया गया। सभी नव-मनोनीत पदाधिकारी-सदस्यांे का पुष्पमालाओं से स्वागत कर उन्हंे नियुक्ति-पत्र प्रदान कर जितेंद्रसिंह सोलंकी, नवलसिंह भूरा, शंकर परमार, अबरार खान, बृजेश निमा, राजेन्द्र चौहान, प्रतिभा पारगी मोनिका नलवाया आदि ने बधाई प्रेषित की है।


मॉडल विकास खण्ड झाबुआ हेतु विभिन्न योजनाओं में लक्ष्य प्राप्त


झाबुआ। सहायक संचालक उद्यान ने अवगत कराया कि मॉडल विकास खण्ड झाबुआ हेतु उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत 75.00 हेक्टेयर में ड्रिप स्थापित करने का, 75.00 हेक्टेयर में स्प्रिंकलर स्थापित करने एवं 75.00 हेक्टेयर में मिनी स्प्रिंकलर स्थापित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ, योजनान्तर्गत  कृषको सभी वर्ग के बड़े कृषकों को 45 प्रतिशत अनुदान पर एवं सभी वर्ग के लघु/सिमांत कृषकों को 55 प्रतिशत अनुदान पर ड्रिप संयंत्र कृषकों के यहां पर स्थापित कराई जा रही है। उद्यानिकी मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2020-21 में सब्जी क्षेत्र विस्तार 67.00 हेक्टेयर मसाला क्षेत्र विस्तार में 117.00 हेक्टेयर, जैविक खेती वर्मी बेड 122 इकाई का निर्माण, फल क्षेत्र विस्तार आम 1.30 हेक्टेयर, फल क्षेत्र विस्तार अनार 1.30 हेक्टेयर, फल क्षेत्र विस्तार नीम्बू 1.30 हेक्टेयर फल क्षेत्र विस्तार संतरा 1.40 हेक्टेयर,संरक्षित खेती में प्लास्टिक मल्चिंग 3.80 हेक्टेययर के भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। योजना में किसानों को लाभ लेने के लिए कृषकों को खाता खसरा नकल, बैंक पासबुक, मोबाईल नंबर, पासपोर्ट साईज का फोटो, आधार कार्ड इत्यादि दस्तावेजों के साथ आवेदन ऑनलाइन एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर किए जा सकते है, अधिक जानकारी के लिए शासकीय पौधशाला झाबुआ में एवं कार्यालय सहायक संचालक उद्यान झाबुआ में सम्पर्क कर सकते है।


समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण करे - कलेक्टर


झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिये कि जनसुनवाई सीएम हेल्पलाईन माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण करने पर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा एवं निराकरण नहीं करने पर दाण्डिक कार्यवाही की जाएगी। जनसुनवाई के प्रकरणों में अधिकतम 7 दिवस के अन्दर निराकरण हो जाना चाहिए। सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत जिन शिकायतों का निराकरण जिले स्तर से हो सकता है उसे  निराकरण किया जाए। नहीं करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। इसी तरह सीएम हेल्पलाईन में एल-1 पर निराकरण दर्ज हो जाए नहीं होने पर सख्त कार्यवाही की  जाएगी। सीएम हेल्पलाईन में शिकायत नॉन अटेंड होने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान आनलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी, इसकी भी तैयारी की जाना सुनिश्चित करें। समाधान में प्राप्त आवेदन पत्रों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण सुनिश्चित करेंगे। सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में पूर्ण गम्भीरता का पालन करते हुए एल-1 पर ही सात दिवस के अंदर निराकरण किये जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर महोदय द्वारा बैठक में जनसुनवाई, माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत आवेदन, इसके अतिरिक्त विभागीय गतिविधियों के बारे में कलेक्टर महोदय, द्वारा चर्चा की गई। बैठक में भू-माफिया, मिलावट माफिया, अवैध शराब, जिला बदल की कार्यवाही, राशन माफिया, खनन माफिया, गुण्डा तत्व पर कार्यवाही करें एवं की गई कार्यवाही को पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। टीएल की बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंकिता प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। शेष एस.डी.एम. राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे़ थे।


कोरोना से सुरक्षा कवच हेतु दूसरा टीका भी अनिवार्य रूप से लगाए, कोरोना का संक्रमण टला नहीं है सावधानी ही सुरक्षा है - कलेक्टर


झाबुआ। झाबुआ जिले में कोविड-19 के द्वितीय डोज से वंचित 83 हजार लोगों को तत्काल अपना टीकाकरण करवाया जाना चाहिए। चूकि कोरोना महामारी से बचाव के लिए एवं संजीवनी के रूप में टीकाकरण का प्रथम एवं द्वितीय डोज अनवार्य रूप से लगाया जाना आवश्यक है। टीकाकरण के विशेष चेकप राउड दिनंाक 11 से 14 अक्टूबर के संचालन हेतु कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समस्त विभागीय अधिकारियों से समन्वय बैठक कर महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह, रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, कोटवार, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम, मैदानी कार्यकर्ताओं के माध्यम से हितग्राहियों को पूनः जागरूक और मोबलाईज कर शीघ्र द्वितीय डोज का कवरेज प्राप्त करने के निर्देश सभी जिला अधिकारियों को दिए गए है।


’नेहरू युवा केंद्र की वार्षिक कार्ययोजना अनुमोदित’


झाबुआ । नेहरू युवा केंद्र झाबुआ की जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार 11 अक्टूबर 2021 को हुआ। जिसमे कलेक्टर महोदय द्वारा वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021- 22 का अनुमोदन किया गया। उक्त बैठक में नेहरू युवा केंद्र झाबुआ की वार्षिक कार्य योजना के ऊपर चर्चा हुई जिसमें जिसमें 2021-22 में आयोजित कार्यक्रम एवं भविष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल ने प्रकाश डाला। जिला सलाहकार समिति की बैठक में प्रीति ने बताया कि जिले में नेहरू युवा केंद्र के तहत 363 यूथ क्लब गठित हैं जिनमें 200 यूथ क्लब सक्रिय हैं। केंद्र के माध्यम से वर्ष 2021- 22 में 200 नए यूथ क्लब जिले के गांव से गठित किए जाएंगे। वार्षिक कार्य योजना में युवाओं की जागरूकता , कौशल उन्नयन, खेल एवं परीक्षण, डिजिटल जागरूकता ,करियर काउंसलिंग ,के अलावा ब्लॉक स्तरीय ,जिला स्तरीय स्पोर्ट्स मीट, कला और संस्कृति के विकास, कलीन  विलेज ग्रीन विलेज ,महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता एवं श्रमदान की गतिविधियां शामिल की गई हैं । बैठक में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा युवा मंडल के माध्यम से कोविड वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए आमजन को प्रेरित करने के निर्देश दिये गए ।इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी , पीआरओ, एनसीसी , एनएसएस , स्काउट एंड गाइड , स्किल डेवलपमेंट , डीआईसी के नोडल अधिकारी समेत उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं: