झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अक्टूबर

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण करे - कलेक्टर


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिये कि जनसुनवाई सीएम हेल्पलाईन माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण किया जाए। जनसुनवाई के प्रकरणों में अधिकतम 7 दिवस के अन्दर निराकरण हो जाना चाहिए। सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत जिन शिकायतों का निराकरण जिले स्तर से हो सकता है उसे निराकरण किया जाए। इसी तरह सीएम हेल्पलाईन में एल-1 पर निराकरण दर्ज हो जाए नहीं होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सीएम हेल्पलाईन में शिकायत नॉन अटेंड होने पर तत्काल कार्यवाही की जाए। वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान आनलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी, इसकी भी तैयारी की जाना सुनिश्चित करें। समाधान में प्राप्त आवेदन पत्रों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण सुनिश्चित करेंगे। सीएम हेल्पलाईन के यदि 500 दिवस से उपर एवं 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करे। लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में पूर्ण गम्भीरता का पालन करते हुए एल-1 पर ही तत्काल निराकरण किये जाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर महोदय द्वारा बैठक में जनसुनवाई, माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत आवेदन, इसके अतिरिक्त विभागीय गतिविधियों के बारे में कलेक्टर महोदय, द्वारा चर्चा की गई। बैठक में भू-माफिया, मिलावट माफिया, अवैध शराब, जिला बदल की कार्यवाही, राशन माफिया, खनन माफिया, गुण्डा तत्व पर कार्यवाही करें एवं की गई कार्यवाही को पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने क्षेत्र के सीमांकन एवं नामातंरण के प्रकरणों का तत्काल निराकरण करे। प्रशासन आपके द्वार में प्राप्त शिकायतांे का निराकरण तत्काल किया जाना सुनिश्चित करें। आगामी प्रशासन आपके द्वार के अंतर्गत शिविर स्थल पर ही आवेदन पत्रों का निराकरण किया जाएगा। ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विभागीय जिला अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यो का निरीक्षण अवलोकन भी प्रशासन आपके द्वार के आयोजन के दौरान करें। जिससे विभागीय योजना की वास्तविक स्थिति ज्ञात हो सके। जैसा की आपको विदित है कि जिला प्रशासन आपके द्वार ग्राम पंचायत सागवा में ग्रामीणों ने शिकायत की थी, की स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित रहते है। इसकी मॉनिटरिंग के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिले में किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाए। जिससे किसानों को लाभ प्राप्त हो एवं अनावश्यक रूप से साहूकारों से ऋण नहीं लेना पडे। टीकाकरण के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने अनुभाग में बुधवार एवं शनिवार विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करे। इस हेतु आप स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग को जिम्मेदारी सौपे। आगामी निर्वाचन के लिए विभाग अपने अधिकारियों कर्मचारियों की सूची को अपडेट करे एवं एनआईसी में दर्ज करवाए। टीएल की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. श्री अभयसिंह खराडी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस ठाकुर, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री लोकेन्द्र सिंह मण्डलोई, जिला योजना अधिकारी श्रीमती तारणी जोहरी गंग एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। शेष एस.डी.एम. राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जुडे़ थे।

बैंक की सुविधाओं का लाभ उठाए एवं अपनी आर्थिक समृद्धि बढ़ाए-कलेक्टर

  • बैंकों द्वारा क्रेडिट आउटरीच अभियान का शुभारंभ

sehore news
झाबुआ,। स्थानीय गार्डन में आज राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति मध्यप्रदेश के तत्वाधान में झाबुआ जिले की अग्रणी बैंक ऑफ बडौदा द्वारा क्रेडिट आउटरीच अभियान का शुभारंभ मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा किया गया। अतिथि के रूप में रिजनल मेनेजर बैंक ऑफ बडौदा श्री सुबोध जी इनामदार, एम.पी.जी.बी. के आर.एम. श्री सुभाष जी शर्मा, बैंक ऑफ बडौदा के मुख्य प्रबंधक श्री सुबोध जैन उपस्थित थे। इस आयोजन का शुभारंभ मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्जवलन कर अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों का अभिनंदन पुष्प गुच्छ एवं साफा पहनाकर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंको द्वारा शासकीय योजनाओं में विभिन्न प्रकार के ऋण एवं नगद राशि देने के लिए आयोजित किया गया है। जिससे आप योजनाओं में लाभ प्राप्त कर अपनी आर्थिक समृद्धि को बढ़ा सकते हैं एवं बैंकों के ऋण का समय पर भुगतान कर आप अन्य ऋण लेकर भी आप निरंतर बैंक की सेवा प्राप्त कर सकते है। बैंकों के द्वारा आप को ऑनलाईन ठगी के बारे में सचेत किया जाता है कि आप किसी भी ठगने वाली कम्पनी के चक्कर में नहीं पढ़े। कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति पर अत्यंत ही बुरा प्रभाव पड़ा है। अब चुकि हम लगभग कोरोना से मुक्त है एवं यदि हमने अपने टीकाकरण समय पर करवा लिया है जिस कारण हमारा स्वास्थ्य भी ठीक है। इस समय हम बैंकों से मदद प्राप्त कर अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकते है। कलेक्टर ने कहा कि आगामी दीपावली त्योहार पर स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित दीपक एवं साज सज्जा का सामान खरीदे जिससे अपने लोगों को फायदा प्राप्त हो और वे भी अच्छे से दीपावली मना सके। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा भी अपना उद्बोधन दिया गया। जिसमें कहा कि स्वयं सहायता समूह बैंकों से जुडकर अपना व्यवसाय प्रारंभ करें एवं आर्थिक समृद्धि की और आगे बढे़। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक बीओबी श्री इनामदार एवं मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के आर.एस. श्री सुभाष शर्मा एवं बैंक ऑफ बडौदा के मुख्य प्रबंधक श्री सुबोध जैन द्वारा भी अपना उद्बोधन दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में 765 खाते खोले गए जिसमें 16.83 करोड का ऋण वितरण किया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं श्री सिद्धार्थ जैन एवं अतिथियों द्वारा पलक बैंकर्स बीओबी झाबुआ को 1.41 करोड़ रूपए श्री राजेश राठौर को मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा मकान ऋण हेतु 24.50 लाख रूपए श्री सिद्धार्थ मेहता को एसबीआई द्वारा पीएमईजीपी हेतु 10 लाख रूपए सेंट्रल बैंक द्वारा प्रदीप परमार को 20 लाख रूपए, श्री गिरधारी बिलवाल को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 7.50 लाख का ऋण दिया गया। आज इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाए एवं बैंकों के माध्यम से सुविधा जिन हितग्राहियों को प्राप्त हुई है उपस्थित थे। लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा अपना अनुभव भी शेयर किया। कार्यक्रम स्थल पर सभी 15 बैंको द्वारा अपने स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें जो बैंक से लाभ प्राप्त करना चाहता है यहां सम्पर्क कर बैंक सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकता है। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग, उद्योग विभाग एवं उद्यान विभाग द्वारा भी अपना स्टॉल लगाया गया था। कार्यक्रम का संचालन अग्रणी बैंक अधिकारी श्री राजेश कुमार द्वारा किया गया। वित्तीय सेवाएं  विभाग ,भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं राज्य स्तरीय बैंकर समिति भोपाल के मार्गदर्शन / निर्देशन में झाबुआ जिले में विभिन्न बैंकों द्वारा दिनांक 16 /10/2021 से 15/ 11 /2021 तक क्रेडिट आउटरीच अभियान चलाया जा रहा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक ऐसे हितग्राहियों जो बैंक तक नहीं पहुंच पहुंच पाए हैं , उन्हें अपने बैंक की सभी सेवाओं एवं ऋण योजना (कृषि ऋण ,एम एस एम ई ,खुदरा ऋण एवं शासकीय योजनाओं के ऋण) के अंतर्गत ऋण प्रदान करने या वित्तीय समावेश हेतु कार्यवाही करने हेतु मेगा शिविर जिले के सभी से विकास खंडों में आयोजित किया गया है। वित्तीय समावेशन के तहत प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे खाता खोलना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजनाओं से खातों को जोडना, आधार सीडिंग एवं डिजिटल सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करना शामिल है। जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री राजेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत झाबुआ में 25/10 /2021 को आज झाबुआ में यह आयोजन था एवं रामा में 26 /10/2021 को , थांदला में 27/ 10/ 2021 को, पेटलावद में 28/ 10/ 2021 को , मेघनगर में 29/10 /2021 एवं राणापुर में 30/10/ 2021 को, शिविर आयोजित किए गए हैं। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा जिले के सभी बैंकर्स से शासकीय मशीनरी से समन्वय में स्थापित कर उनका अधिकाधिक उपयोग प्राप्त करके भारत सरकार ( डी.एफ.सी. ) के उक्त  अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय सहयोग करने का अनुरोध किया गया है। इस दौरान उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत, सहायक संचालक उद्यान श्री अजय चौहान, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री विरेन्द्र सिंह इस्क्यिा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह एवं प्रचार सहायक सुश्री वीणा रावत उपस्थित थे।

आगामी दिपावली के त्योहार पर आतिशबाजी/फटाका विक्रय लायसेंस हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित


झाबुआ। मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक/एफ 04-01/2018/दो-ए(3)/1806 भोपाल दिनंाक 08.10.2021 के द्वारा विस्फोटक सामग्री निर्माण/परिवहन/संधारण/विक्रय/संबंधी एनओसी/अनुज्ञप्ति एवं पटाखों की बिक्री/संधारण संबंधी अस्थायी अनुज्ञप्ति के लिए चिन्हित 20 सेवाओं का ऑनलाईन क्रियान्वयन करने हेतु निर्देर्शित किया गया है। इसी क्रम में आगामी दिपावली पर्व पर आतिशबाजी हेतु ऑनलाईन अस्थाई फटाका लायसेंस हेतु एम.पी.ई-सर्विस पोर्टल ीजजचरूध्ध्ेमतअपबमेण्उचण्हवअण्पद के माध्यम से इच्छुक आवेदनकर्ताओं द्वारा उक्त पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं निर्धारित शुक्ल राशि रूपए 500 कोष एवं लेखा कार्यालय के लेखाशीर्ष (0070-अन्य प्रशासनिक सेवाए 060-अन्य सेवाएं 103 विस्फोटक अधिनियम) में ऑनलाइन ही भुगतान किया जावे। दिनंाक 30.10.2021 तक उक्त पोर्टल पर संबंधित थाना प्रभारी/नगरपरिषद/ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण-पत्र के साथ आवेदन कर सकते है। ताकि दिनांक 01.10.2021 से दिनांक 15.10.2021 तक के लिए अनुज्ञप्ति जारी की जावेगी। साथ ही संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा निर्धारित स्थान पर ही नियमानुसार दुकाने लगाने की अनुमति रहेगी।


जिले मे यूरिया, डी.ए.पी. एवं एन.पी.के. का पर्याप्त भण्डारण

  

sehore news
झाबुआ,। वर्तमान मे झाबुआ जिले मे  यूरिया खाद की आपूर्ति  मांग अनुसार लगातार करवाई जा रही है। जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन मे  कृषि एवं राजस्व अमले द्वारा निरंतर उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा की जा रही है। उप संचालक कृषि नगीनसिंह रावत ने बताया वर्तमान मे जिले मे आज दिनांक 26.10.2021 को यूरिया 7125 मेट्रिक टन, डी.ए.पी. 2652 मेट्रिक टन, एम.ओ.पी. 391 मेट्रीक टन, एन.पी.के. 858 मेट्रिक टन, एवं एस.एस.पी. 1108 मेट्रिक टन उपलब्ध है, जिसका डबललॉक, सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओ के माध्यम से वितरण करवाया जा रहा है। जिले मे रबी मौसम मे आज दिनांक तक 1653 मेट्रिक टन उर्वरक कृषको के द्वारा क्रय किया जा चुका है। सहकारिता के माध्यम से 870 मेट्रिक टन एवं निजी विक्रेताओ के माध्यम से 783 मेट्रिक टन उर्वरक वितरण कार्य किया गया है। माह अक्टूम्बर 2021 हेतु पर्याप्त मात्रा मे उर्वरक उपलब्ध है किसान भाई अपनी आवश्यकता के अनुसार रासायनिक उर्वरक प्राप्त कर सुरक्षित कर लेवें। उर्वरक क्रय करने हेतु स्वयं का आधार कार्ड की प्रति अवश्य ले जावें ताकि विक्रेता को पी.ओ.एस. मशीन से उर्वरक आवटित करने मे किसी प्रकार की कठिनाई न होवे। कृषक भाईयो से आग्रह है कि वे वर्तमान मे चल रहे थ्रेसिंग कार्य मे थ्रेसिंग उपकरणो के उपयोग के संबंध मे निम्नानुसार आवश्यक सावधानीयां बरते। थ्रेसिंग कार्य करने वाला व्यक्ति नशे का सेवन करने के उपरांत थ्रेसिंग मशीन का संचालन न करे। थ्रेसिंग कार्य करने वाला व्यक्ति ढीले कपडेे पहन कर मशीन का संचालन न करे। थ्रेसिंग कार्य करने वाला व्यक्ति यदि एक हीं है तो थ्र्रेसिंग कार्य करते समय हर 2-3 घण्टे मे 01 घण्टे का अंतराल दे कर थोडा आराम करने के बाद थ्रेसिंग कार्य करे। थ्रेसिंग मशीन पर ओवरलोड न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे। थ्रेसिंग मशीन के सभी पाटर््स पूरी तरह फिट रहे। थ्रेसिंग कार्य के समय महिलाओ बच्चो को थ्रेसिंग स्थल से दूर रखे। अग्नि शमन हेतु पानी की व्यवस्था थ्रेसिंग स्थल पर रखें। यदि इन बातों का ध्यान रखते हुए थ्रेसिंग कार्य किया जाएगा तो दुर्घटना की संभावना नही रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: