"तिज्जु भाई", 29 अक्टूबर को फ़िल्म रिलीज होगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

"तिज्जु भाई", 29 अक्टूबर को फ़िल्म रिलीज होगी

  • बॉलीवुड एक्टर विनोद दुलगंच की दूसरी हिंदी फ़िल्म "तिज्जु भाई"29 अक्टूबर को फ़िल्म रिलीज होगी

film-tijju-bhai
मुंबई। बलात्कार की घटनाएं आज हमारे देश की अहम समस्या बन गई है। बलात्कारियों को अपने तरीके से सजा देने का फैसला किया है विनोद दुलगंच "तिज्जु भाई" ने। दरअसल बॉलीवुड एक्टर विनोद दुलगंच की पहली फिल्म "अब ये गलतियां ना हों" थी,अब अपनी दूसरी फ़िल्म "तिज्जु भाई" लेकर आ रहे हैं, जिसमें वह टाइटल रोल कर रहे हैं। वह रेपिस्ट को अपने ढंग से मारते हैं और समाज को एक सन्देश भी देते हैं। विनोद दुलगंच की 'वी ऐंड वी एंटरटेनमेंट' बैनर तले बनी एक्शन, थ्रिलर फ़िल्म 'तिज्जु भाई' 29 अक्टूबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 2 अक्टूबर को ही मुम्बई में विनोद दुलगंच को 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021' से सम्मानित किया गया। फिल्म तिज्जु भाई के निर्माता वी ऐंड वी एंटरटेनमेंट व सुष्मिता शौकीन हैं, जबकि इसके निर्देशक पवन प्रताप सिंह हैं। इस फ़िल्म में विनोद दुलगंच के अलावा रजा मुराद, पवन राज, कीर्ति कुमार उर्फ सत्ता, सागर शर्मा दिखाई देंगे। इस रोमांटिक एक्शन फिल्म की शूटिंग हरियाणा में की गई है। फ़िल्म में 3 सिचुएशनल सांग भी हैं। फ़िल्म का टाइटल सांग बॉलीवुड के मशहूर सिंगर नक्काश अज़ीज़ ने गाया है, जबकि एक आइटम सॉन्ग और एक सैड सांग भी है। गौरतलब है कि विनोद दुलगंच मुम्बई में रहते है लेकिन वह हरियाणा के अपने गांव अलेवा से ही जुड़े हुए हैं। वह अपनी फिल्मों की शूटिंग हरियाणा में ही करते हैं और वहां के स्थानीय कलाकारों को फ़िल्म में काम करने का अवसर भी देते हैं। विनोद का मुम्बई की फिल्मी दुनिया तक का सफर काफी स्ट्रगल भरा रहा है। हरियाणा में रामलीला मंच पर और ड्रामा पार्टी में अभिनय करने के दौरान उन्हें फिल्मों में काम करने का जुनून सवार हुआ और मायानगरी चले आए। कई वर्षों के लगातार संघर्ष के बाद अब विनोद ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। विनोद ने फ़िल्म 'अब ये गलतियां ना हों' में लीड रोल अदा किया और अब तिज्जु भाई में हीरो हैं। फ़िल्म के पोस्टर में उनका लुक कमाल का है और इस फ़िल्म में खतरनाक एक्शन, बेहतरीन लोकेशन देखने को मिलेगी। फ़िल्म साउथ सिनेमा की याद दिला देगी और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। इस फिल्म में विनोद दुलगंच,सुष्मिता, कीचड़, सिंघु बॉर्डर शामिल है। उनका ओटीटी प्लेटफार्म देसी बुल भी जल्द आने वाला है, जिसमे वेब सीरीज और म्यूज़िक वीडियो पेश किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: