संस्कार भारती की नर्मदापुरम जिला कार्यकारिणी गठित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

संस्कार भारती की नर्मदापुरम जिला कार्यकारिणी गठित

sanskar-bharti-comittee
रंग मंच ललित कला, संगीत एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की नर्मदापुरम जिले की कार्यकारिणी की घोषणा श्री दिनेश चंद्र जी दुबे  ( प्रान्त महामंत्री) एवं श्री मोतीलाल जी कुशवाह (प्रांत सह महामंत्री मध्यभारत प्रान्त) ने की। नवीन कार्यकारणी में विजय चौकसे जी को जिला कार्यकारी अध्यक्ष, श्री अखिलेश जी खंडेलवाल  महामंत्री, श्री संतोष जी व्यास कोषाध्यक्ष, श्री गणेश सिंह सोलंकी सह-कोषाध्यक्ष। आठ विधाओं के अंतर्गत रत्नेश साहू नाट्य विधा प्रमुख, नमन तिवारी संगीत प्रमुख, सुयश मिश्रा दृश्य-श्रव्य प्रमुख, शुभम लोककला प्रमुख, हर्ष तिवारी चित्रकला प्रमुख, राजेन्द्र पुरोहित पुरातत्व प्रमुख, बी.के. पटेल साहित्य प्रमुख बनाए गए। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रांतीय पदाधिकारियों ने बधाई दी । साहित्य कला आदि क्षेत्रों में भारतीय संस्कृति के मान-मूल्यों की प्रतिष्ठा के लिए विगत 40 वर्षों से सक्रिय संस्कार भारती का उद्देश्य पाश्चात्य अपसंस्कृति के आक्रमण को रोकना और भारतीय संस्कृति का संरक्षण संवर्धन करना है। संस्था अखिल भारतीय स्तर पर विभिन्न सांस्कृतिक साहित्यिक संदर्भों में उथान हेतु सक्रिय है।


कोई टिप्पणी नहीं: