झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अक्टूबर

खाद्य और नापतोल विभाग ने पारा में की संयुक्त कार्यवाही


jhabua news
पारा । खाद्य ओर नापतौल विभाग ने आज पारा में संयुक्त कार्यवाही करते हुवे चार प्रकरण दर्ज किये। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज खाद्य और नापतोल विभाग ने पारा नगर में संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हूवे खाद्य निरीक्षक राहुलसिह अलावा ने शर्मा रेस्टोरेंट से मिठाई का सेम्पल लिया वही बंटी किराना ओर गोपाल किराना से देशी घी आदि का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा।   वही  नापतोल निरीक्षक कपिल कदम ओर सजंय पांचाल ने गोपाल किराना पर नापतौल का प्रकरण पंजीबद्ध किया। अधिकारी द्वय ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


पुरे देश के साथ ही ’झाबुआ नगर में पूण्य सम्राट गुरुदेव श्री की 54 वीं मासिक पुण्यतिथि मनाई’

  

jhabua news
झाबुआ । समपुर्ण देश के साथ ही पुरे मालवा अंचल एवं झाबुआ शहर में पुण्य सम्राट श्री मद विजय जयंत सेन सुरिस्वरजी महाराजा के पटृधर गच्छाधिपती धर्म दिवाकर आचार्य श्री मद विजय नित्य सेन सुरिस्वरजी महाराज सा आचार्य श्री मद् विजय जय रत्न सुरिस्वरजी महाराज सा की पावन प्रेरणा एवं आर्शीवाद से झाबुआ शहर में भी राष्ट्रीय संत पुण्य सम्राट श्री मद् विजय जयंत सेन सुरिस्वरजी महाराज सा की 54 वी मासिक पुण्य तिथि हर्षोल्लास एवं धर्म ध्यान कर मनाई गई प्रातः  6य30 बजे श्री बावन जिनालय में स्वर्गीय श्री लता प्रधान की स्म्रति  में प्रधान परिवार द्वारा भक्तामर पाठ गुरु गुण इक्कीसा व जयंत सेन सुरि इक्कीसा का पाठ कर प्रभावना वितरण की गई दोपहर में अष्ट प्रकारी पुजन श्री मति लिलाबाई भंडारी एवं राजेन्द्र कुमार मेहता परिवार द्वारा पडाई गई  उक्त जानकारी देते हुए नवकार संयोजक पत्रकार योगेन्द्र नाहर ने बताया कि दिनभर चले कार्यक्रम के अन्तर्गत रात्रि में पुष्पक कुमार मनोज कुमार संघवी परिवार द्वारा श्री नमस्कार महामंत्र जाप एवं जयंत सेन सुरिस्वरजी की इक्कीसा के पाठ का आयोजन प्रति माह की तरह किया गया साथ ही महापर्व पर्युषण के दौरान संवत्सरी के दिन प्रतिक्रमण में बड़े सुत्र बोलने वाले बच्चों का श्री राजेन्द्र जयंत पाठशाला द्वारा बहुमान कर प्रभावना वितरित की गई गुरुदेव श्री जयंत सेन सुरिस्वरजी महाराज सा की आरती का लाभ दिलीप कुमार सेठिया परिवार द्वारा लिया गया श्री अ. भा. राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के बेनर तले हुए कार्यक्रम में श्री जैन श्वेताम्बर श्री संघ के सदस्यों ने सभी कार्यक्रमों में भाग लेकर सहयोग देकर कार्यक्रमों को सफल बनाया इसी तरह भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में में भी सकल जैन श्वेताम्बर श्री संघ के सदस्यों से आहवान करते हुए परिषद अध्यक्ष श्री प्रमोद भंडारी ने  श्री श्वेताम्बर जैन श्री संघ सभी परिषद साथियों का आभार व्यक्त किया है।


‘प्रशासन आपके द्वार‘‘ में आज ग्राम भोयरा विकास खण्ड झाबुआ में कलेक्टर एवं जिला अधिकारी पहुंचे

  • शिविर स्थल पर 70 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए जिसमें से 6 आवेदन पत्रों का शिविर स्थल पर निराकरण किया गया

jhabua news
झाबुआ,। जिला प्रशासन की एक अभिनव पहल ‘‘प्रशासन आपके द्वार‘‘ जिसके अंतर्गत चयनित दुरस्त ग्राम में प्रति सप्ताह पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही किया जाना एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं से रूबरू करवाना एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ किस तरह प्राप्त हो रहा है। इसकी समीक्षा इस शिविर में की गई। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा इस अभिनव पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण एवं विभागीय योजनाओं से अवगत कराना था। इस हेतु विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं झाबुआ अनुभाग के अधिकारी आज ग्राम भोयरा में उपस्थित हुए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं उनकी समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं का शिविर में ही निराकरण किया एवं ग्राम वासियों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया। जिन लोगों ने टीका लगवा लिया है उन्हे बधाई दी एवं जिनके द्वारा टीका नहीं लगवाया गया है उन्हे तत्काल लगाए जाने के लिये कहा गया। शिविर स्थल के समीप ग्राम पंचायत भोयरा में टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी एवं यहां पर आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई थी। श्री मिश्रा ने कहा कि हम आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए ही आपके गांव में आए हैं। आपको झाबुआ नहीं आना पडे इसके लिए प्रशासन स्वयं आपके द्वार पर उपस्थित है। आपकी जो भी समस्याए है उसके निराकरण के लिए आगे आए। इस दौरान कलेक्टर महोदय को ग्रामीणों के द्वारा 70 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। जिसमें से 06 आवेदन पत्रों का कलेक्टर महोदय द्वारा शिविर में ही निराकरण कर दिया गया। शेष आवेदन के लिए शिविर स्थल पर कार्यवाही प्रचलित है।  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा शिविर स्थल के समीप ग्राम पंचायत भोयरा में रूफवाटर हार्वेस्ंिटग जिसकी लागत 25 हजार रूपए है का निरीक्षण किया गया, हैण्डपम्प रिर्चाज पीट जिसकी लागत 14 हजार का अवलोकन किया एवं मनरेगा के अंतर्गत पोषण वाटिका निर्माण जिसकी लागत 7.40 लाख थी का अवलोकन किया। यहां बड़ी संख्या में जामफल, आम, चिकू, कैला, संतरा आदि के पौधे उपलब्ध थे एवं सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ श्री अर्पित गुप्ता द्वारा मनरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करावाई गई। यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 35 आवास लिए गए थे। जिसमे से 34 पूर्ण हो चुके है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि जो लोग प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास लेने से छुट गए है वे लोग आवास प्लस में अपना आवेदन प्रस्तुत करे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन के द्वारा यहां पर निर्मित हो रहे प्रधानमंत्री आवास का भी अवलोकन किया। तहसीलदार श्री आशिष राठौर द्वारा बताया गया कि जिले में अभिलेख सुधार पखवाडा दिनांक 1 नवंबर 2021 से 15 नवंबर 2021 तक राजस्व विभाग के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। इसमें आप किसी भी प्रकार की समस्या जो आपके भूमि संबंधित है उसका निराकरण कर सकते है। इस पखवाडे में फोती नामांतरण, भूमि स्वामी नाम सुधार, खसरा रकबा एवं नक्शा संबंधि त्रुटियों आदि में सुधार किया जाएगा। कृषि विभाग के उप संचालक श्री नगीन रावत द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से ग्रामीणों को अवगत कराया। इसी तरह उद्यान विभाग, पशुचिकित्सा विभाग, मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, सिचाई विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन जाति कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग द्वारा अपने विभाग की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने यहां के ग्राम पंचायत सचिव को इस ग्राम पंचायत की जानकारी के संबंध में तलब किया एवं ग्राम पंचायत में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं अधोसंरचना के कार्यो के बारे में कलेक्टर महोदय द्वारा जानकारी प्राप्त की गई एवं ग्रामीणों से इस संबंध में रूबरू वास्तविक स्थिति प्राप्त की गई। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, वनमण्डलाधिकारी श्री एम.एल.हरीत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री डॉ. अभयसिंह खराडी, तहसीलदार श्री आशिष राठौर, बीएमओ, उप वन मण्डलाधिकारी श्री प्रदीप कछावा, सहायक यंत्री पीएचई श्री राहुल रघुवंशी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या, मु.का.अ. जनपद पंचायत झाबुआ श्री अर्पित गुप्ता, कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल श्री सुखदेव मण्डलोई, जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमिला चौहान, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, बीईओ झाबुआ ग्राम पंचायत भोयरा के सरपंच एवं बडी संख्या में जिला अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


अभिलेख सुधार पखवाडा दिनंाक 1 नवंबर 2021 से 15 नवंबर 2021 तक आयोजित होगा, राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित


jhabua  news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा राजस्व अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें राज्य शासन के निर्देशानुसार अभिलेख सुधार पखवाडा दिनंाक 1 नवंबर 2021 से 15 नवंबर 2021 तक आयोजित होगा। बैठक में निर्देश दिए गए की शासन के निर्देशानुसार भू-अभिलेखों का शुद्धिकरण किया जाए। शासन की मंशा अनुसार रिकार्ड शुद्धिकरण के लिए फोती नामांतरण, भू-स्वामी नाम सुधार, खसरा, रक्बा व नक्शा संबंधि त्रुटियों में सुधार, व्यपवर्तन डाटाइंट्री, डाटा परिमार्जन, खसरा क्षेत्र फल सुधार, रिक्त भूमि स्वामी, सक्रियमूल एवं बटांक खसरा, मिसिंग खसरा, भूमि प्रकार एवं भूमि स्वामी प्रकाश संशोधन, अल्फा न्यूमेरिक खसरा, नक्शा तरमीम के प्रकरणों पर कार्यवाही इस अभिलेख सुधार पखवाडा में राजस्व विभाग के माध्यम से किया जावे। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर, थांदला श्री अनिल भाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री सुनिल राणा एवं जिले के समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षण उपस्थित थे।


ओपन टेबल टेनिस एवं बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन


झाबुआ। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर के उपलक्ष में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान अन्तर्गत जिले में तीरंदाजी (इण्डियनराउण्ड), टेबल-टेनिस एवं बैडमिन्टन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं ।  उक्त खेलों की प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष भाग ले सकते हैं । इण्डियन राउण्ड तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन-बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ, टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ एवं बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन-बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में दिनांक 01 नवम्बर 2021 को प्रातः 08.00 बजे से किया जावेगा । उक्त खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाडियों को पंजीयन करवाना अनिवार्य होगा, तीरंदाजी खेल हेतु- श्री जयन्तीलाल परमार मो0 9098388405, टेबल-टेनिस खेल हेतु-श्री योगेश गुप्ता मो0 9425033360, एवं बैडमिन्टन खेल हेतु श्री उमगं सक्सेना मो0 9425101373 पर सम्पर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं।खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों को अपनी खेल किट साथ लानी अनिवार्य होगी। खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाडियों को जिला प्रशासन के द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।


जिले मे उर्वरको की उपलब्धता एवं रबी फसलो में जैविक उर्वरको का उपयोग

  

झाबुआ,।  जिले मे यूरिया खाद की आपूर्ति  मांग अनुसार लगातार करवाई जा रही है। जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन मे राजस्व एवं कृषि विभाग के अमले द्वारा उर्वरको की उपलब्धता एवं वितरण की लगातार समीक्षा की जा रही है।  उप संचालक कृषि नगीनसिंह रावत ने बताया वर्तमान मे जिले मे यूरिया 7316 मिट्रिक टन, डी.ए.पी. 2200 मिट्रिक टन, एन.पी.के. 1174 मिट्रिक टन, एम.ओ.पी. 309 मिट्रिक टन, एवं एस.एस.पी. 1846 मिट्रिक टन, उपलब्ध है, जिसका डबललॉक, सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओ के माध्यम से वितरण करवाया जा रहा है। जिले मे रबी 2021 हेतु पर्याप्त मात्रा मे उर्वरक उपलब्ध है। किसान भाई अपनी आवश्यकता के अनुसार उर्वरक क्रय कर सुरक्षित स्टॉक कर लेवें उप संचालक कृषि , जिला झाबुआ ने कृषकों से आग्रह किया है कि जिले  मे उर्वरको की आपूर्ति सतत् एवं सुचारू रूप से हो रही है। कृषक अपनी आवश्यकतानुसार उर्वरक नगद/परमिट पर प्राप्त कर भण्डारित कर लेवें ताकि असुविधा से बच सके। रबी फसलो में जैविक उर्वरको के उपयोग हेतु निम्नानुसार अनुशंसा की जाती है। दलहनी फसलो जैसे चना, मटर, एवं मसूर, मे बुआई केे समय जैविक कल्चर जैसे राईजेाबियम का प्रयोग हेतु 30 किलो चना बीज पर गुड मिला पानी छिडक कर 150 ग्राम राईजोबियम कल्चर से उपचारित कर छाया मे सुखा कर बीज की बुआई करना चाहिये। अनाज वाली फसले जैसे मक्का, गेहूं एवं जौ, मे बुआई के समय जैविक कल्चर जैसे एजेटोबेक्टर से बीजो का उपचारित कर करना चाहिये। 40 किलो गेहूं बीज पर गुड मिला पानी छिडक कर 300 ग्राम एजेटोबेक्टर कल्चर से उपचारित कर छाया मे सुखा कर बीज की बुआई करना चाहिये। जमीन मे उपलब्ध फॉस्फोरस को घुलनशील बनाने के लिये जैविक कल्चर जैसे पी.एस.बी. का उपयोग करना चाहिये।  एक एकड हेतु 1200 ग्राम जैव उर्वरक को गोबर की अच्छी सडी खाद 50 किलो मे मिला कर खेत मे फैला कर देना चाहिये। उपरोक्त जैविक उर्वरको के उपयोग के तरीको से खेत मे जिवांश तत्व की मात्रा बढ कर फसलो की उपज मे 10 से 15 प्रतिशत तक की बढोत्तरी तक प्राप्त की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: