झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 30 अक्टूबर

हर कीमत पर लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करना चाहती है प्रदेश सरकार-गुमानसिंह डामोर

  • 7 करोड़ वेक्सीनेशन होने पर सांसद ने जताया मुख्यमंत्री, स्वास्थ्यकर्मियों का आभार

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के लिए प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य और उनके जीवन की रक्षा पहली प्राथमिकता है। कोरोना संकट के दौरान प्रदेश सरकार और उसके मुखिया श्री चौहान ने जिस तरह से प्रयास किए, परिश्रम किया, उसी का परिणाम है कि प्रदेश में कोरोना महामारी आज नियंत्रण में है। यह बात रतलाम झाबुआ के सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने प्रदेश में 7 करोड़ वेक्सीनेशन पूरे होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही। सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने कहा कि गत वर्ष जब प्रदेश में भाजपा सरकार ने सत्ता संभाली थी, तब तक वैश्विक महामारी ने मध्यप्रदेश में दस्तक दे दी थी। सरकार के मुखिया शिवराजसिंह ने पद संभालते ही इससे मुकाबले के प्रयास शुरू कर दिये। इस काम में उन्हें रातदिन एक करना पड़ा, क्योंकि पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार ने केंद्र सरकार की चेतावनी के बावजूद कोरोना से मुकाबले के कोई इंतजाम नहीं किए थे। श्री डामोर ने कहा कि जब देश में कोरोना की वेक्सीन का उत्पादन शुरू हुआ, तो अन्य दलों की सरकारों वाले राज्य जहां केंद्र सरकार से मोलभाव में उलझे हुए थे, वेक्सीन पर राजनीति कर रहे थे, वहीं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के नागरिकों को मुफ्त वेक्सीन लगाने की घोषणा की और तत्परता दिखाते हुए 16 जनवरी, 2021 से कोरोना वारियर्स, स्वास्थ्यकर्मियों तथा व्यवस्था में लगे पुलिस और प्रशासन के कर्मचारियों का वेक्सीनेशन शुरू कर दिया। यही नहीं, बल्कि राज्य सरकार ने मिशन मोड पर पहले वरिष्ठ नागरिकों, गंभीर रोगियों को टीके लगवाए, ताकि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके। प्रदेश सरकार ने गर्भवती महिलाओं को टीके लगाने के लिए विशेष प्रबंध किए। सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के फलस्वरूप वनांचल में स्थित दूरस्थ गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को भी वेक्सीन लगाई जा सकी। प्रदेश सरकार ने जिस तरह की योजना तैयार की और जिस तरह से मैदानी अमले का नियोजन किया गया, उसी का परिणाम है कि प्रदेश के 7 करोड़ लोगों को वेक्सीन लगाई जा चुकी है। श्री डामोर ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान, प्रदेश एवं संसदीय क्षेत्र केे डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों एवं वेक्सीनेशन के काम में लगे अन्य कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।


थांदला सिविल अस्पताल की आवश्यकताओं पर ध्यान दे प्रशासन - नाहर

  • शासकीय अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं को लेकर कलेक्टर सीएमएचओ से मिले समाजसेवी

jhabua news
झाबुआ। सिविल अस्पताल थांदला में विगत कई समय से मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर जनप्रतिनिधियों पत्रकारों व समाजसेवी संगठनों ने जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है परंतु जिला स्वास्थ्य प्रबंधन इसे लेकर गम्भीर नही दिखाई दे रहा है। जिलें के सर्वाधिक मरीजों के आवागमन (ओपीडी) वाले इस अस्पताल की हालत और खराब होती जा रही स्थिति को लेकर भारतीय प्रेस आयोग मध्यप्रदेश प्रभारी पवन नाहर, मध्यप्रदेश अध्यक्ष समकित तलेरा, वरिष्ठ समाजसेवी सुधीर शर्मा, कादर शेख, मनीष वाघेला, मेघनगर के रहीम शेरानी, थांदला रोड़ के सोहनसिंह परमार आदि ने जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं सीएमएचओ जे पी एस ठाकुर से मुलाकात कर सात सूत्रीय मांग पत्र देकर आवश्यकताओं का स्मरण करवाया। नाहर ने बताया की सिविल अस्पताल में विगत लम्बे समय से स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स नही है वही दो डॉक्टर सप्ताह में महज तीन दिन अपनी सेवाएं दे रहे है ऐसे में अस्पताल की सेवाएं प्रभावित हो रही है, इसलिए वर्तमान में जो दो डॉक्टर्स सप्ताह के 3 दिन आ रहे है उन्हें पूर्णकालिक किया जाए। वही एक महिला स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा एक एमडी व एक सर्जन डॉक्टर भी आवश्यक रूप से उपलब्ध करवाया जाए ताकि क्षेत्र की जनता को बाहर जाने के लिए मजबूर ना होना पड़े। नाहर ने कहा कि यहाँ लम्बे समय से डिजिटल एक्सरे मशीन की आवश्यकता महसूस की जा रही है जिसे तत्काल उपलब्ध करवाया जाए वही एक वर्ष से बन्द पड़ी सोनोग्राफी मशीन को भी अविलम्ब चालू करवाने की कार्यवाही की जाना चाहिए। समकित तलेरा व सुधीर शर्मा ने कहा कि अस्पताल में अधिकांश मेडिसिन बाहर की लिखी जा रही है जिससे मरीजों को आर्थिक हानि हो रही है इसलिए बेहतर होगा कि आवश्यक मेडिसिन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सोहनसिंह परमार ने कहा कि यहाँ एक पोस्टमार्टम कक्ष नगर से बाहर है जो पूरी तरह से जर्जर हो गया है आए दिन शाम के बाद बॉडी पुलिस प्रांगण अथवा अस्पताल के प्रांगण में असुरक्षित पड़ी रहती है अतः इस अस्पताल में पोस्टमार्टम कक्ष तत्काल बनाया जाना आवश्यक है। रहीम शेरानी ने भी नगर की समस्याओं से अवगत करवाया। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि उनकी समिति सिविल अस्पताल में मरीजों व उनपर आश्रित लोगों को अल्प मूल्य पर भोजन उपलब्ध करवाने को प्रतिबद्ध है अतः इस सुविधा में अस्पताल प्रांगण में एक स्थान प्रदान किया जाये। उन्होंने अस्पताल परिसर में श्रीगणेशजी की प्रतिमा स्थापित किये जाने की स्वीकृति भी मांगी।


जल्द होगी समस्या दूर - कलेक्टर

जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनता के हित में सिविल अस्पताल के लिए जरूरी आवश्यकताओं पर जिला कलेक्टर ने कहा कि इस संदर्भ में जिला स्वास्थ्य अधिकारी को अवगत करवाया जा चुका है जिसे बहुत जल्द ठीक किया जाएगा। सीएमएचओ ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों, एक्सरे मशीन व पोस्टमार्टम कक्ष के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखे जा चुके है जिसे बहुत जल्द हल किया जाना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जब भी कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स जिलें को मिलता है तो उसे थांदला नियुक्त किया जाएगा। सकारात्मक पक्ष के साथ दोनों अधिकारियों ने थांदला सिविल अस्पताल की आवश्यकता को गम्भीरता से लेते हुए उसका जल्द निराकरण अपनी प्राथमिकता बताया।


त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए जिला स्तर पर स्टेंण्डिंग कमेटी का गठन

        

झाबुआ,।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा के ओदश क्रमांक/281/स्था.निर्वा./2021 दिनंाक 27/10/2021 के अनुसार म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र क्रमांक एफ-70/पीएन-19/2021/तीन/362 भोपाल, दिनांक 26/10/2021 के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए जिला स्तर पर स्टेंण्डिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ - अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक झाबुआ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एवं तहसीलदार झाबुआ को सदस्य बनाया गया है। 

 

त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए


झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) जिला झाबुआ श्री सोमेश मिश्रा के आदेश क्रमांक 285/स्था.निर्वा./2020 झाबुआ, दिनांक 27/10/2021 के अनुसार नगरीय निकाय मेघनगर/त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन कार्य को संपादित करवाने हेतु कार्यालयीन आदेश क्रमांक 244/स्था./निर्वा./2020 दिनंाक 21/10/2020 जिला स्तर पर नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों के जारी किए गए आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए अधिकारियों को जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाता है। नोडल अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन सीईओ जिला पंचायत झाबुआ को कार्मिक प्रबंधन एवं सेंस (मतदाता जागरूकता) का कार्य सौपा गया है। इनका मांे. नंबर 9625085203 है। नोडल अधिकारी श्री एल.एन. गर्ग अनुविभागीय दण्डाधिकारी जिला झाबुआ को कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता का क्रियान्वयन का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9424057708 है। नोडल अधिकारी श्री कपिल कुमावत डीआईओ एनआईसी झाबुआ को आईटी प्रबंधन का कार्य सौपा गया है। जिनका मो. नंबर 9424542205 है। नोडल अधिकारी श्रीमती ममता चंगौड जिला कोषालय झाबुआ को ईव्हीएम प्रबंधन, निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र प्रबंधन, मत पत्रों का प्रबंधन एवं वित्तीय प्रबंधन का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9406643163 है। नोडल अधिकारी श्री लौकेन्द्र सिंह मण्डलाई कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा झाबुआ को सामग्री प्रबंधन एवं सामग्री प्रदाय एवं वापसी का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9826545088 है। नोडल अधिकारी सुश्री रेशम गामड कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग झाबुआ को मतदान केन्द्रों पर व्यवस्था प्रबंधन का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9399050228 है। नोडल अधिकारी श्री अम्बरीश वैध उपायुक्त सहकारिता विभाग झाबुआ को शिकायत की मॉनिटरिंग/कन्ट्रोल रूप का संचालन का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9340622362 है। नोडल अधिकारी श्रीमती तारणी जौहरी जिला योजना एवं सांख्यिकीय अधिकारी झाबुआ को मतगणना प्रबंधन एवं सांख्यिकीय आकडों का प्रबंधन का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9926028171 है। नोडल अधिकारी श्री जी.एस.त्रिवेदी कृषि उप संचालक कृिष (आत्मा) को कम्यूनिकेशन प्लान प्रबंधन का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9826213800 है। नोडल अधिकारी श्री एम.एल.सांकला सहायक लेखा अधिकारी झाबुआ को निर्वाचन व्यय लेखा एवं वित्तीय प्रबंधन एवं मानदेय भुगतान का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9981244289, 9407229164 है। नोडल अधिकारी श्री सुधीर कुशवाह प्रभारी सहायक संचालक जनसंपर्क अधिकारी झाबुआ को मीडिया मेनेजमेंट/पेडन्यूज का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9425970774 है। नोडल अधिकारी श्री सुनिल राणा अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ को प्रशिक्षण, रूटचार्ट/परिवहन प्रबंधन एवं झोन चार्ट का कार्य सौपा गया है। इनका मो. नंबर 9644247964 है। नोडल अधिकारी श्री धर्मेन्द्र मीणा प्रबंधक ई-गवर्नेस झाबुआ को आईईएमएस से संबंधी समस्त कार्य सौपे गए है। इनका मो. नंबर 7509129772 है। उपरोक्त नोडल अधिकारी अपने प्रभार के कार्य के संबंध में आगामी कार्ययोजना तैयार कर अपने अधीनस्थ उपलब्ध अमले से कार्य सम्पादित करेंगे। (निकार्य/पंचायत उप चुनाव के लिए)


पंचायतों के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) नियुक्त


झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) जिला झाबुआ के आदेश क्रमांक 287/स्था.निर्वा./2021 दिनंाक 27/10/2021 में मध्यप्रदेश पंचायत अधिनियम,1993 की धारा-42, सहपठित मध्यप्रदेश निर्वाचन नियम, 1995 के 20 तथा 21 (1) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, श्री सोमेश मिश्रा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला झाबुआ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के आदेश क्रमांक एफ (तीन)-96-306 दिनांक 22 जनवरी 1996 तथा एफ (तीन)-96-1630 दिनांक 14 मई 1996 तथा एफ (तीन)-96-406 दिनांक 31 मार्च 1996 में निर्देशानुसार संबंधित रिटंर्निंग आफिसर पंचायत एवं सहायक रिटंर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। जिसमें जनपद पंचायत झाबुआ में रिटंर्निंग आफिसर पंचायत श्री एल.एन.गर्ग डिप्टी कलेक्टर जिनका मो. नंबर 7049331755 है, तथा सहायक रिटर्निंग आफिस श्री आशीष राठौर प्रभारी तहसीलदार झाबुआ जिनका मो. नंबर 9907560696 है। जिसमें कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 68 है। जनपद पंचायत थांदला में रिटंर्निंग आफिसर पंचायत श्री अनिल भाना जिनका मो. नंबर 9826053639 है तथा सहायक रिटंर्निंग आफिसर श्री शक्तिसिंह चौहान तहसीलदार थांदला का मो. नंबर 9977009705 है। जिसमंे कुल 67 ग्राम ंपचायत है।, जनपद पंचायत रामा में रिटंर्निंग आफिसर पंचायत सुश्री अंकिता प्रजापति जिनका मो. नंबर 8305779594 है तथा सहायक रिटंर्निंग आफिसर श्री सुनिल डावर प्रभारी तहसीलदार जिनका मो. नंबर 8103861407 है। जिसमें कुल 55 ग्राम पंचायत है। जनपद पंचायत रानापुर में रिटंर्निंग आफिसर पंचायत डॉ. श्री अभयसिंह खराडी डिप्टी कलेक्टर झाबुआ जिनका मो. नंबर 9926038573 है तथा यहां पर सहायक रिटंर्निंग आफिसर पंचायत श्री सुखदेव डावर प्रभारी तहसीलदार राणापुर जिनका मो. नंबर 9329304353 है। यहां पर कुल 47, ग्राम पंचायत है। जनपद पंचायत मेघनगर में रिटंर्निंग आफिसर पंचायत श्री सुनिल राणा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ जिनका मो. नंबर 9644247964 है। यहां पर सहायक रिटंर्निंग आफिसर पंचायत श्री रविन्द्र सिंह चौहान प्रभारी तहसीलदार मेघनगर है जिनका मो. नंबर 9907121306 है। यहां पर कुल ग्राम पंचायत 62 है। जनपद पंचायत पेटलावद में रिटंर्निंग आफिसर पंचायत श्री शिशिर गेमावत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद जिनका मो. नंबर 9899609162 है। यहां पर सहायक रिटंर्निंग आफिसर श्री अमित व्यास मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पेटलावद है जिनका मो. नंबर 7049026358 है। यहां पर कुल 80 ग्राम पंचायत है।


पंचायतों के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर  पंचायत एवं  सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) नियुक्त


झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) जिला झाबुआ के आदेश क्रमांक 283/स्था.निर्वा./2021 दिनंाक 27/10/2021 में मध्यप्रदेश पंचायत अधिनियम,1993 की धारा-42, सहपठित मध्यप्रदेश निर्वाचन नियम, 1995 के 20 तथा 21 (1) के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, श्री सोमेश मिश्रा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला झाबुआ के द्वारा रिटर्निंग आफिसर पंचायत एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर पंचायत नियुक्त किया गया है। जिसमें रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) पदाभित किया जाता है श्री सोमेश मिश्रा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत जिला झाबुआ जिनका मो. नंबर 9329315734 है। आदेश में सहायक रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) पदाभित किया गया है। जिसमें श्री सिद्धार्थ जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला झाबुआ जिनका मो. नंबर 9625085203 है यहां नाम निर्देश पत्र लिए जाएगें वह स्थान न्यायालय कलेक्टर जिला झाबुआ जिसमें अधिकार क्षेत्र जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7,8,9,10,11,12,13,14 है। श्री जे.एस.बघेल अपर कलेक्टर जिला झाबुआ जिनका मो. नंबर 9893649231 है। नाम निर्देशन पत्र लिए जाने हेतु स्थान न्यायालय कलेक्टर जिला झाबुआ नियत किया गया है। जिसमें जिला पंचायत का अधिकार क्षेत्र क्रमांक 1,2,3,4,5,6 है। इस आदेश में विकासखंड स्तरीय सहायक रिटंर्निंग आफिसर के रूप में जनपद पंचायत झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग डिप्टी कलेक्टर झाबुआ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1, 2 है। जनपद पंचायत राणापुर डॉ. श्री अभयसिंह खराडी डिप्टी कलेक्टर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3, 4 है। जनपद पंचायत रामा सुश्री अंकिता प्रजापति डिप्टी कलेक्टर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5, 6 है। जनपद पंचायत थांदला श्री अनिल भाना डिप्टी कलेक्टर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7,8,9 है। जनपद पंचायत मेघनगर श्री रविन्द्र चौहान नायब तहसीलदार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10,11 है। जनपद पंचायत पेटलावद श्री शिशिर गेमावत सहायक कलेक्टर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमंाक 12, 13, 14 है।

 

आज टीकाकरण महाअभियान के संबंध में बैठक आयोजित, लक्ष्य लेकर टीकाकरण  करवाएं .....कलेक्टर श्री मिश्रा

     

झाबुआ,। आज प्रातः 9 बजे से कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में टीकाकरण हेतु बैठक आयोजित की गई थी। आज जिले में 205 वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण कराया जा रहा हैं जिसमें नोडल अधिकारी के रूप में जो जिला अधिकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाएगें उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए। जिससे जिले में शतप्रतिशत प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण हो सके। इस हेतु कलेक्टर श्री मिश्रा ने सभी जिला अधिकारियों को वैक्सीनेशन सेंटर पर टोकन देकर लक्ष्य पूर्ण करने एवं लोगों को सुरक्षा के लिए प्रेरित करने एवं उन्हें वैक्सीनेशन कराने के लिए यह बैठक आयोजित थी। जिले में अब तक 608031 प्रथम डोज और 172327 सेकण्ड डोज के साथ कुल 780358 डोज जिले वासियों को लगाए जा चुके हैं। जो शेष बच गए है उन्हे प्रेरित कर अपनी सुरक्षा के लिए टीकाकरण की अनिवार्यता के लिए यह अभियान पूनः चलाया जा रहा है। बैठक के पश्चात सभी जिला अधिकारी वैक्सीनेशन सेंटर के लिए रवाना हुए एवं वैक्सीनेशन सेंटर पर हो रहे वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी उपलब्ध करावाई जा रही है। कोरोना -19  के संक्रमण से  होने वाली महामारी से पूर्ण रूप से सुरक्षित होने के लिए कोविड-19 दोनों डोज लगवाना अत्यंत आवश्यक है। प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप प्रदेश एवं जिले के सभी व्यक्तियों जो कि 18 वर्ष  के ऊपर हैं। नियमानुसार उन्हें दोनों डोज लग जाना चाहिए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि जिले में जो भी प्रथम डोज से वंचित हैं  एवं द्वितीय डोज के लिए पात्र होने पर भी अपना भी वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं एउनकी सुरक्षा और समाज की सुरक्षा के लिए उन्हें अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन करवाएं प् सभी सामाजिक संस्थाएं, धर्मगुरु, व्यापारी संघ, शासन, प्रशासन के समस्त अधिकारी कर्मचारी सभी आगे बढ़कर टीकाकरण करवाएं अपनी  स्वयं  की सुरक्षा करें साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।् कोविड.19 प्रोटोकॉल का अवश्य पालन करें। जिससे नियमित रूप से हाथ धोए। टीकाकरण करवाएं। शरीर दूरी बनाए रखें , मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, भीड़ भाड़ में जाने से बचे, समारोह उत्सव में जाने से बचें, आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले। श्री मिश्रा निर्देश दिए कि टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए आशा कार्यकर्ता ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,स्वयं सहायता समूह,  पटवारी, शिक्षक, सेल्समैन,मजदूर , सहकारी संस्था के सदस्य एवन विभाग वनरक्षक समितियांए विभिन्न शासकीय योजना में लाभान्वित हितग्राहियों को चिन्हित करें एवं उन्हें इनके परिवारों को शत.प्रतिशत टीकाकरण करवाएं, हमारा मुख्य लक्ष्य गांव एवं गांव के फलिए, हमारे  शहर एवं शहर के सभी वार्ड को शत.प्रतिशत टीकाकरण करवाकर सुरक्षा देना है, महामारी  को रोकना है, सभी विभाग योजना बनाकर शत प्रतिशत प्रथम  एवं सेकंड डोज का टीकाकरण करवाकर  अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

देश में 100 करोड एवे प्रदेश में 7 करोड वैक्सीनेशन हो जाने पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वीसी के माध्यम से बधाई दी


jhabua news
झाबुआ,। मध्यप्रदेश में सात करोड़ डोज की अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त होने पर माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश के समस्त जिले वासियों को शुभकामनाएं प्रदान करने हेतु एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें झाबुआ जिले में कोविड टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर भारत सरकार द्वारा ड्राइव ईन वेक्सीनेशन, साथिया आरकेएसके, व मध्य प्रदेश कोटवार पर लघु फिल्म जारी की गई जो जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हैं। इस उपलब्धि को आदरणीय कलेक्टर महोदय श्री सोमेश मिश्रा जी के कुशल मार्गदर्शन, सीईओ जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन के समन्वयन से प्राप्त की गई है। जिले में अब तक 608031 प्रथम डोज और 172327 सेकंड डोज  के साथ कुल 780358 डोज जिले वासियों को लगाये जा चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: