बिहार : एजेंडा सेट कर मैदान में कूदे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 अक्तूबर 2021

बिहार : एजेंडा सेट कर मैदान में कूदे

bairginiya-panchayat-chunav
बैरगनिया. वर्तमान में पंचायत समिति के सदस्य हैं सुरेश लुइस. सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया प्रखंड के क्षेत्र संख्या 10 से पताही से 2016 में 64 वोट से चुनाव जीत चुके हैं.एक बार फिर 2021 में मैदान में उतरने वाले हैं.सातवें चरण का मतदान 15 नवंबर को सम्पन्न कराया जाएगा. वर्तमान में पंचायत समिति के सदस्य हैं सुरेश लुइस.कहते हैं कि जिस तरह पहले रातदिन एक करके काम किये हैं,उसका पुरस्कार देने के मूड में हैं,प्रजातंत्र के राजा वोटर. फि उसी तरह से काम करुंगा.जिनको पेंशन नहीं मिल रहा है.उनको पेंशन दिलवाने का काम करेंगे.उसी तरह राशन कार्ड बनवाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे चुनाव क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है.बाढ़ का पानी निकासी का प्रबंध नहर निर्माण करारेंगे.फिलवक्त वहां जलभराव है.यहां नहर का निर्माण होगा. धागड़ टोला में स्कूल खुलवाने काम करेंगे. वार्ड नम्बर- 11 में पीसीसी का काम करेंगे.वार्ड नम्बर- 10  मुसहरी टोला कॉलोनी में नाली और पीसीसी का काम करेंगे. अपने पंचायत के सभी लोगों को सरकारी योजना का लाभ दिलवाएंगे.वार्ड नम्बर-10 के ईसाई टोला में पीसीसी और उनके कब्रिस्तान की चारदीवारी को ऊंचा कराएं.नहर का निर्माण और सुलिस गेट तक नहर की सफाई कराएंगे. मोरपा ताहिर से पिपराही तक जो रोड का काम किया है उसमें दो जगहों पर पुलिया का निर्माण कराएंगे. वार्ड नं 09 कुड़वा फतेहपुर में बिजली का तार जर्जर है उसे बदलवाएंगे.वहां केबुल का भी काम होगा.जो भी गरीब आदमी हैं उन्हें प्रधान मंत्री आवास योजना से लाभ दिलवाएंगे.यह है मेरा एजेंडा. सुरेश लुइस ने कहा कि एजेंडा को सेट कर दिए हैं,पद मिला या ना मिले काम कराना है. बिहार में कुल 38 जिले और 534 प्रखंड हैं. वहीं 8,072 ग्राम पंचायतें हैं. यहां की ग्रामीण जनसंख्या लगभग 9,28,09,194 है. कुल मतदान केंद्र 1,13,891 हैं. इनमें 6,38,94,737 कुल ग्रामीण मतदाता हैं. वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या जहां 3,35,80,487 है, वहीं 3,03,11,779 महिला मतदाता हैं. 2,471 अन्य मतदाता हैं.



1. ग्राम पंचायत मुखिया- 8,072

2. ग्राम पंचायत सदस्य- 1,13,307

3. पंचायत समिति सदस्य- 11,104

4. जिला परिषद सदस्य- 1,160

5. ग्राम कचहरी सरपंच- 8,072

6. ग्राम कचहरी पंच- 1,13,307

कोई टिप्पणी नहीं: