बिहार : जनसम्पर्क अभियान चल रहा हैंं जोरशोर से - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 अक्तूबर 2021

बिहार : जनसम्पर्क अभियान चल रहा हैंं जोरशोर से

  • 37 जिलों के कुल 57 प्रखंडों में मतदान 03 नवम्बर को

bihar-panchayat-election-2021
सोनवर्षा . बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान 03 नवम्बर को है.इसका चुनाव परिणाम 13-14 नवंबर को आएंगे. इस बार पंचायत चुनाव का छठा चरण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.इस छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में चुनाव होना है.राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना को देखें तो छठे चरण का मतदान 3 नवंबर को सम्पन्न कराया जाएगा. इस चरण में 37 जिलों के कुल 57 प्रखंडों में मतदान के कराया जाएगा. जिन प्रखंडों में तीन नवंबर को मतदान होगा उनकी सूची इस प्रकार है. 

पटना : पुनपुन, मसौढ़ी, बक्सर : बक्सर,रोहतास : नोखा, नासरीगंज , नालंदा  : परवलपुर, बिहारशरीफ ,कैमूर: नुआंव, गया: बांकेबाजार,  शेरघाटी, आमस ,नवादा: मेसकौर, सिरदला,औरंगाबाद : गोह, जहानाबाद : मोदनगंज ,सारण: दिघवारा, सोनपुर,सीवान: बड़हरिया, गोपालगंज : फुलवरिया, उचका गांव,वैशाली: वैशाली, राजापाकड़, मुजफ्फरपुर: साहेबगंज, मोतीपुर, पूर्वी चंपारण :चकिया,कल्याणपुर , पश्चिमी चंपारण :लौरिया, रामनगर ,सीतामढ़ी: मेजरगंज, बेलसंड, शिवहर: पुरनहिया,दरभंगा: दरभंगा, हायाघाट, मधुबनी:बाबूबरही, अंधराठाढ़ी, समस्तीपुर: खानपुर, शिवाजीनगर, सुपौल:पीपरा, सहरसा: सोनवर्षा, मधेपुरा: कुमारखंड,किशनगंज: दिघलबैंक, पूर्णियां :पूर्णियां पूर्व , डगरूआ ,कटिहार: बरारी ,अररिया: कुरसा कांटा, लखीसराय : लखीसराय ,शेखपुरा: शेखोपुर सराय ,बेगूसराय : बरौनी, गढ़पुरा, खगड़िया: जि प नि संख्या 6 व 7, मुंगेर:धरहरा, जमुई: चकाई, भागलपुर:खरीक, नवगछिया,बांका: बाराहाट.


सहरसा जिला के सोनवर्षा प्रखंड में है अतलखा पंचायत.इस पंचायत के सरुवा गांव के रहवासी हैं छोटेलाल मंडल.उनका पुत्र हैं गयानंद मंडल.जन संगठन एकता परिषद के स्वैच्छिक कार्यकता हैं.ऐतिहासिक सप्त कोसी बाढ़ के समय दिनरात लोगों की सेवा करते थे.वह सेवा का सिलसिला जारी है.सरुवा गांव के लोगों ने समाजसेवी गयानंद मंडल को अतलखा पंचायत ग्राम के वार्ड नं.13 से भावी वार्ड सदस्य के प्रत्याशी बनाया है.भावी वार्ड सदस्य समाजसेवी गयानंद मंडल का चुनाव चिन्ह घड़ा है.वार्ड नं.13 में 941 वोटर हैं.जो पाक साफ छवि वाले प्रत्याशी गयानंद मंडल को जीताने के लिये जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं. छठे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर तीन नवंबर को मतदान होगा.इस चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में वोट पड़ेंगे। इस चरण में 7862 मतदान भवनों में कुल 11 हजार 959 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. छठे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर को समाप्त हो गयी थी और इस चरण के लिए कुल 82 हजार 280 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इनमें 37 हजार 989 पुरुष और 44 हजार 291 महिला उम्मीदवार हैं. सर्वाधिक 44 हजार 772 नामांकन पत्र पंचायत सदस्य के लिए दाखिल किए गए हैं, जबकि कुल सीटें 11 हजार 553 हैं। वहीं, पंच के 11 हजार 553 सीटों के लिए 18 हजार 951, सरपंच के 845 सीटों के लिए 4350, मुखिया के 845 पदों के के लिए 6267, जिला परिषद सदस्य के 124 सीटों के लिए 1333 और पंचायत समिति सदस्य के 1171 सीटों के विरुद्ध 6607 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. बताते चले कि छठा चरण का सूचना का प्रकाशन 04अक्टूबर को हुआ था.नामांकन की तिथि 05 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक था. नामांकन पत्रों की जांच 16 अक्टूबर तक था.नाम वापसी की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर तक था.चुनाव चिन्ह का आवंटन 18 अक्टूबर को था.मतदान की तिथि 03 नवम्बर है.मतगणना 13 नवम्बर और 14 नवम्बर को होगा.

कोई टिप्पणी नहीं: