पटना. तीसरे चरण में 35 जिला और 50 प्रखण्डों में मतदान की तिथि 08 अक्टूबर है.मतगणना की तिथि 10 और 11 अक्टूबर है.प्रतीक आवंटन होने के बाद उम्मीदवार प्रतीक चिन्ह के साथ क्षेत्र में चहलकदमी तेज कर दिये है.उम्मीदवार प्रजातंत्र के राजा मतदाताओं से मिल रहे हैं और अपने पक्ष में लाने का प्रयास जोरशोर से कर रहे हैं. तीसरे चरण के चुनाव के तहत पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच एवं पंच के पदों के लिए चुनाव होगा.चुनाव ईवीएम एवं बैलैट पेपर व बॉक्स दोनों माध्यमों से कराए जाएंगे.08 अक्टूबर को मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य EVM और मतदान पेटी में बंद हो जाएगा। तीसरे चरण के मतदान के परिणाम की घोषणा 10-11 अक्टूबर को की जाएगी.
- प्रजातंत्र के राजा मतदाताओं से मिल रहे हैं और अपने पक्ष में लाने का प्रयास जोरशोर से
जिन जिलों एवं प्रखंडों में मतदान 08 अक्टूबर है.उसका नाम है
बक्सर – डुमरांव, भोजपुर – जगदीशपुर, कैमूर – चैनपुर, रोहतास – काराकाट, पटना – नौबतपुर, बिक्रम, नालंदा – सिलाव, नगरनौसा, गया – मोहड़ा, अतरी, नीमचक बथानी, नवादा – रजौली, औरंगबाद – बारुण, जहानाबाद – रतनी फरीदपुर, अरवल – कुर्था, सारण – गड़खा, सिवान – हुसैनगंज, हसनपुरा, गोपालगंज – भोरे, वैशाली – जंदाहा, मुजफ्फरपुर – सकरा, मुरौल, पूर्वी चंपारण – तुरकौलिया, घोड़ासहन ,पश्चिमी चम्पारण – नरकटियागंज, सीतामढ़ी – बोखडा, बथनाहा, दरभंगा – बहेड़ी, मधुबनी – फुलपरास, खुटौना, समस्तीपुर – उजियारपुर, दलसिंहसराय, सुपौल – छातापुर, सहरसा – पतरघट, मधेपुरा – गम्हरिया, घेलाध, पूर्णिया – बी कोठी, भवानीपुर, कटिहार – कोढ़ा, अररिया – रानीगंज, लखीसराय – हलसी, बेगूसराय – वीरपुर, डंडारी, खगड़िया – गोगरी, मुंगेर – संग्रामपुर, जमुई – जमुई, गिद्धौर, भागलपुर – सन्हौला, बांका – रजौन में वोटिंग होगी. पंचायत निर्वाचन में 64 हजार 374 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमे से 86195 पुरुष मतदाता, 78166 महिला तथा 13 अन्य (थर्ड जेंडर) मतदाताओं की संख्या है. यह प्रजातंत्र की खूबी है.एक मजदूर भी हिम्मत कर लेता है पंचायत चुनाव खुद लड़ने अथवा परिवार के अन्य सदस्यों को मैदान में उतारे. पटना जिला के नौबतपुर प्रखंड के जैतीपुर पंचायत गांव पिपलांवा में उदय मांझी रहते हैं.उन्होंने अपनी पत्नी बुच्ची देवी काे मैदान फतह करने के लिये उतारा है. पटना-नौबतपुर ग्राम पंचायत राज के जैतीपुर से वार्ड संख्या-01 से सदस्य पद के लिए बुच्ची देवी नामांकन की है.खुद को सुयोग्य ,सहनशील, जुझारू,शिक्षित और योग्य महिला उम्मीदवार घोषित कर टेबुल फैन पर बटन दबाकर विजयी बनाने का आग्रह की हैं. सामाजिक कार्यकर्ता अजय मांझी करते हैं कि बुच्ची देवी सातवीं कक्षा उर्तीण हैं.वह पहली दफा किस्मत अजमा रही हैं.उनके वार्ड संख्या-01 में 1200 वोटर हैं.06 उम्मीदवार चुनौती दे रहे हैं.08 अक्टूबर को मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश सिन्हा के अनुसार जिला परिषद सदस्य पद पर 1415, पंचायत समिति सदस्य पद पर 6851, ग्राम पंचायत मुखिया पद पर 7538, ग्राम पंचायत सदस्य पद 44401, ग्राम कचहरी सरपंच पद पर 4427 और पंच पद पर 18606 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें