मधुबनी : मेगा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का सफल आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

मधुबनी : मेगा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का सफल आयोजन

mega-credit-card-programe-madhubani
मधुबनी : 26 अक्टूब, र 2021, मधुबनी: आज दिनांक-26.10.2021 को मधुबनी जिलान्तर्गत अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा टाउन हॉल, मधुबनी में 11ः00 बजे पूर्वाह्न से मेगा क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। प्रोग्राम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त, मधुबनी श्री विशाल राज, भा॰प्र॰से॰ द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में वरीय उप समाहर्त्ता (बैंकिंग), मधुबनी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के दरभंगा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक, श्री कुमार उदयन, अग्रणी जिला प्रबंधक, श्री अजय कुमार एवं सरकारी एवं निजी क्षेत्र सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक तथा ग्राहक इत्यादि उपस्थित थे। अंकनीय है कि अग्रणी जिला प्रबंधक, मधुबनी श्री अजय कुमार द्वार डी.एफ.एस. के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम की महत्ता एवं सरकार की लोक कल्याणकारी नीति के तहत आयाजित इस कार्यक्रम के बारे में उपस्थित ग्राहकों को अवगत तथा जागरूक कराया। कोविड एवं लॉकडाउन के बाद इस त्योहारी मौसम में आयोजित मेगा आउटरीच क्रेडिट कैम्प ग्राहकों के लिए काफी लाभप्रद रहने की बात कही गई। इसका लाभ अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुँचाने एवं ग्राहकों के जरूरतों के अनुरूप बैंक नियमानुसार ऋण प्रदत्त करने की प्रतिबद्धता बैंकों द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के क्रम में सभी बैंकों द्वारा कुल-1456 ग्राहकों को 61.29 करोड़ रू॰ का ऋण स्वीकृत किया गया। जिसमें सर्वाधिक ऋण जिले के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा 381 ग्राहकों को कुल 17.60 करोड़ रू॰ का ऋण स्वीकृत किया गया साथ हीं स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भी क्रमशः 8.50 करोड़, 8.06 करोड, 5.09 करोड़, 4.83 करोड़ तथा 3.17 करोड़ रू॰ का ऋण स्वीकृत किया गया। शेष बैंकों के द्वारा भी काफी अच्छा प्रयास किया गया। उप विकास आयुक्त महोदय, मधुबनी की अनुमति से कार्यक्रम की समाप्ति उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, मधुबनी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पंकज नयन तथा अग्रणी जिला प्रबंधक, मधुबनी श्री अजय कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: