झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 अक्तूबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अक्टूबर

मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने किया 2 करोड़ 98 लाख का ऋण वितरण


jhabua news
पारा। मप्र ग्रामीण बैंक द्वारा आयोजित तथा बैंक ऑफ बड़ौदा स्थानीय शाखा सहयोग से नगर में पहली बार ऋण वितरण कार्यक्रम स्थानीय शनिमंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 390 हितग्राहियों को 2 करोड़ 98 लाख रुपये के ऋण  के चौक दिए गए।  पारा बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक सौरभ सिंघल ने बताया कि पारा शाखा द्वारा 150 से अधिक हितग्राहियों को करीब सवा करोड़ के भारत सरकार तथा राज्य सरकार की योजनाओं के तहत  ऋण दिए गए। वहीं ग्रामीण बैंक के प्रबंधक  जय प्रकाश गर्ग ने बताया कि  बैंक की पारा, कालीदेवी तथा उमरकोट शाखा द्वारा 240 हितग्राहियों को पौने 2 करोड़ के ऋण के चौक अतिथियों द्वारा दिये गए। दोनो बैंकों की ओर से आयोजित इस आयोजन में रामा ब्लॉक सीओ भूरसिंह रावत, बैंक ऑफ बड़ौदा के एलडीएम राजेश कुमार, मप्र ग्रामीण बैंक के आरएम सुभाष शर्मा, बॉब झाबुआ के  मुख्य प्रबंधक सुबोध जैन, ग्रामीण बैंक के  डीआरएम राधामोहन मिश्रा , नाबार्ड के डीडीएम नितिन अलोने तथा पारा सरपंच इंदुबाला डामोर अतिथि के रूप में उपस्थित थे।  अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद दोनों बैंकों के स्थानीय अधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। अतिथि अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों, हितग्राहियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अपने अधिकारों और दायित्वों के बारे में  विस्तार से बताया वहीं सभी ने एक स्वर में कहा कि जिस प्रकार ऋण लेना  आपका अधिकार है उसको चुकाना आपका कर्तव्य भी है। जनपद सीओ रावत ने बैंक से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओं के बारे में बताया तो एलडीएम राजेश कुमार ने बैंक द्वारा सभी वर्गों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पारा बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक सौरभ सिंघल और हर्ष मेहता ने बताया कि शाखा द्वारा गृह ऋण, वाहन ऋण, ट्रेक्टर ऋण, किसान क्रेडिट , स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, डेरी ऋण, मुद्रा तथा उद्यमी योजना के तरह सभी प्रकार के ऋण वितरित किये वहीं कई और हितग्राहियों के आवेदन कतार में हैं। इसी प्रकार बैंक केंद्र सरकार द्वारा की बीमा योजनाओं का प्रचार कर क्रियान्वयन  किया जा रहा है। ग्रामीण बैंक प्रबंधक जय प्रकाश गर्ग ने बताया कि आयोजन में पारा शाखा द्वारा 92 लाख, कालीदेवी शाखा द्वारा 48 लाख तथा उमरकोट शाखा द्वारा करीब 35 लाख के ऋण के चौक कुल 240 हितग्राहियों को दिए गए। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष मिश्रा ने किया वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के हर्ष मेहता ने अंत मे सभी के प्रति आभार प्रकट किया।


नाले पर बने डेम में डूबने से हुई युवक की मौत


jhabua news

पारा । समीपस्थ ग्राम बलोला छोटी में बीती रात नाले पर बंधे डेम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार  पारसिह पिता बुदा डोडवा उम्र 55 वर्ष निवासी बलोला छोटी सोमवार शाम को नाले पर गया था।  जहां पर पेर फिसलने ने वह नाले पर बने डेम में गिर गया । सिर पर गहरी चोट लगने की वजह से वापस पानी से बाहर नही निकल सका जिससे पारसिह की पानी मे डूबने से मौत हो गई।  घर परिवार के लोगो ने देर शाम तक घर नही पहुचने पर तलाश किया तो पार सिह का शव डेम में मिला ।  घटना की सूचना मिलते ही पारा पुलिस चौकि प्रभारी सुनीता चोहान एएसआई के इस मेडा प्रधान आरक्षक सुरेश पग्गी घटना स्थल पर रात्रि में ही पहुंचे ।  शव का पंचनामा बना कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा लाए जहां पर मंगलवार की सुबह शव का परीक्षण कर परिजनों को सौप दिया । पारा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है 

 

अणु जिनेंद्र दर्शन यात्रा कर अक्षय तृतीया पारनें की विन्नति की


jhabua news
थांदला। स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, सचिव प्रदीप गादिया के नेतृत्व में वरिष्ठ सदस्य बुद्धिलाल कांकरिया, सुरेशचंद्र चौधरी, रजनीकांत लोढ़ा, विमल छाजेड़, प्रफुल्ल तलेरा, जुवारमल श्रीमाल, विमल चौधरी, धर्मेश छाजेड़, पवन नाहर, रवि लोढ़ा, धर्मलता महिला मंडल सचिव अनुपमा श्रीश्रीमाल, कमला सेठिया, शकुंतला कांकरिया, सुनीता घोड़ावत, आशा पावेचा, कामिनी पोरवाल, प्रिया तलेरा, साधना रुनवाल सहित महावीर जैन पाठशाला के संचालक व बच्चों की अणु जिनेन्द्र दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया। दर्शन यात्रा ने खाचरौद पहुँच कर प्रवर्तक श्री जिनेन्द्रमुनिजी म. सा. आदि ठाणा - 4 के दर्शन वंदन कर गुरु भक्ति में लगे दोषों अविनय आशातना की हार्दिक क्षमा याचना की। वही गुरु भगवंत के श्री चरणों में आगामी वर्षावास एवं अक्षय तृतीया पारणा की भावभरी विनंन्ति की। अपनी दादी स्व. श्रीमती शकुंतला तलेरा की भावनाओं से अवगत करवाते हुए विशेष तलेरा ने कहा कि अक्षय तृतीया के पारणें करवाना तलेरा परिवार की भावना ही नही एक कर्ज भी है जिसे गुरुदेव की स्वीकृति से  उतारा जा सकता है। नन्हे बालक नीर जैन व पाठशाला के बच्चों ने भी गुरुदेव को कविता व स्तवन के माध्यम से पाठशाला में दी जाने वाली शिक्षा से अवगत करवाया। पूज्य गुरुदेव व अतिशयमुनिजी ने सबको मंगलकारी जिनवाणी सुनाई। धर्मसभा में श्रीसंघ अध्यक्ष ने गुरुदेव सहित विराजित महासती पूज्या श्री मुक्तिप्रभाजी आदि ठाणा से शेषकाल में थांदला पधारने की विनंन्ति भी की। गुरु दर्शन के बाद दर्शन यात्रा ने नागदा जंक्शन विराजित पुण्य पुंज पुण्यशीलाजी एवं अनुपमशीलाजी आदि ठाणा - 7 के दर्शन वन्दन पर्युपासना का लाभ लिया वही श्री महावीर जैन पाठशाला के बच्चों आदि ने सैलाना विराजित मधुर व्याख्यानी पूज्या श्री मधुबालाजी एवं सुनिताजी आदि ठाणा के दर्शन वंदन पर्युपासना का लाभ लिया।


अणु जीवन परिचय प्रदर्शनी की सराहना

खचरौद अणु बालिका मण्डल एवं युवा वर्ग के सामूहिक प्रयासों से प्रवर्तकश्री के चातुर्मास को मोक्षार्थ चातुर्मास नाम देते हुए जैन दर्शन की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें नवकार महामंत्र, सम्पूर्ण रज्जुलोज, चार गतियों में जाने के चार कारण, वीर प्रभु महावीरस्वामी के समवशरण के साथ जिनशासन गौरव जैनाचार्य पूज्य श्री उमेशमुनिजी ‘‘अणु‘‘ म.सा. के जन्म से लेकर देवलोक गमन तक कि पूरी सचित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसकी थांदला श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत सहित सकल संघ ने मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर महिदपुर, आष्टा, बदनावर, रतलाम, इंदौर, आदि के श्रावक श्राविकाओं ने भी गुरु दर्शन एवं महामांगलिक का लाभ लिया। स्थानीय संघ ने आगन्तुक गुरुभक्तों के आतिथ्य सत्कार का लाभ लिया।


‘‘जिले मे उर्वरको की उपलब्धता एवं सिंचाई हेतु उपलब्ध जल का प्रबंधन‘‘

       

झाबुआ। जिले मे यूरिया खाद की आपूर्ति  मांग अनुसार लगातार करवाई जा रही है। जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन मे राजस्व एवं कृषि विभाग के अमले द्वारा उर्वरको की उपलब्धता एवं वितरण की लगातार समीक्षा की जा रही है।  उप संचालक कृषि श्री नगीनसिंह रावत ने बताया वर्तमान मे जिले में यूरिया 6721 मिट्रिक टन, डी.ए.पी. 2553 मिट्रिक टन, एन.पी.के. 1305 मिट्रिक टन, एम.ओ.पी. 380 मिट्रिक टन, एवं एस.एस.पी. 1484  मिट्रिक टन, उपलब्ध है, जिसका डबललॉक, सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओ के माध्यम से वितरण करवाया जा रहा है। जिले मे रबी 2021 हेतु पर्याप्त मात्रा मे उर्वरक उपलब्ध है। किसान भाई अपनी आवश्यकता के अनुसार उर्वरक क्रय कर सुरक्षित स्टॉक कर लेवें उप संचालक कृषि , जिला झाबुआ ने कृषकों से आग्रह किया है कि जिले में उर्वरको की आपूर्ति सतत् एवं सुचारू रूप से हो रही है। कृषक अपनी आवश्यकतानुसार उर्वरक नगद/परमिट पर प्राप्त कर भण्डारित कर लेवें ताकि असुविधा से बच सके। इसके साथ साथ सिंचाई हेतु साधनो के मितव्ययितापूर्ण उपयोग के लिये निम्नानुसार तकनीक का उपयोग करें ताकि फसल तैयार होने तक सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा मे जल उपलब्ध रह सके। पम्प से खेत तक पाईपलाईन मे जगह जगह के रिसाव से बचें , लीकेज को दुरूस्त करें। कम सिंचाई वाली फसलो /प्रजातियो की बुआई करें। ताकि उपलब्ध जल का पूर्ण समुचित उपयोग हो सके जैसे चना फसल, गेहूं की बोनी प्रजातियां। फसलो मे सिचाई की आवयकता होने पर स्प्रींकलर/ड्रीप ईरीगेशन साधनो का ईस्तेमाल करें।


शिक्षित युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर : बेरोजगार युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के अवसर, दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को जनपद पंचायत के रामा के मिटिंग हॉल में जॉब फेयर आयोजित

       

झाबुआ। जिले के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कम्‍पनियों में रोजगार प्राप्ति के अवसर मुहैया कराने के लिये कलेक्‍टर श्री सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 28.10.2021 को प्रातः 11ः00 से अपरान्‍ह 03ः00 बेजे तक जनपद पंचयात रामा मीटिंग हॉल जिला-झाबुआ में जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है जिसके सफल क्रियान्‍वयन हेतु विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों को दायित्‍व सौंपे गये हैं। जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदक जिनकी उम्र 18-40 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्‍यता-5वीं से 12वीं, स्‍नातक उत्‍तीर्ण हैं वे इस जॉब फेयर के माध्‍यम से रोजगार प्राप्‍त करने हेतु साक्षात्‍कार में सम्मिलित हो सकते हैं। उक्‍त रोजगार मेले के माध्‍यम से लगभग 200 से अधिक उपलब्‍ध पदों पर भर्ती के लिये चयन हेतु 2 से 3 निजी क्षेत्र की कम्‍पनियों की उपस्थिति सम्‍भावित है। विभिन्‍न कम्‍पनियों द्वारा चयनित अभ्‍यर्थियों को अनुमानित 6525/- से 9713/-मासिक वेतन पर कार्य करने हेतु भर्ती किया जावेगा। जॉब फेयर में उपस्थित निजी क्षेत्र की कम्‍पनियों के भर्ती अधिकारियों से अन्‍य जानकारी के लिये साक्षात्‍कार के समय विस्‍तृत चर्चा कर सकते हैं। माननीय मुख्यमंत्रीजी मध्यप्रदेश शासन द्वारा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देश के पालन में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण अंतर्गत जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय एवं एनआरएलएम द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार मेले के आयोजन की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा कार्यालयिन आदेश दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को जारी किए है। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका परियोजना, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार अधिकारी, सहायक संचालक जनसम्पर्क, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त, मुख्य नगरपालिका अधिकारी/नगरपरिषद समस्त, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामा को रोजगार मेले के सफल संचालन हेतु दायित्व सौंपे गए है।


जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरण का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करें - आज जनसुनवाई में 48 आवेदन प्राप्त हुए


jhabua news
झाबुआ,। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंकिता प्रजापति द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित जनसुनवाई के 48 आवेदन प्राप्त किए। जनसुनवाई में श्री रमेशचंद्र पिता अम्बाराम अटकान राजापुरा मोहल्ला पेटलावद द्वारा नजूल भूमि के पट्टे का फोती नामांतरण करने बाबत, श्री हेमराज पिता लिमजी डामोर द्वारा लम्बेला राणापुर के तडवी पटेल को तत्काल हटाए जाने बाबत, श्री मुकेश पिता बालू खराडी निवासी थांदला द्वारा भूमि पर कब्जा किए जाने बाबत, श्री सत्येन्द्र पिता बद्रीलाल सोलंकी निवासी पेटलावद, मदन लाल एवं जगदिश पिता नानूराम सोलंकी पेटलावद द्वारा कलेक्टर ऑफ स्टॉप कार्यालय झाबुआ में पदस्त अधिकारी द्वारा प्रार्थी गण से अवैध वसूली का सूचना पत्र जारी करने बाबत, श्रीमती किला बाई पति कालू भूरिया निवासी अयोध्या बस्ति झाबुआ द्वारा राशन कार्ड बानाए जाने बाबत, श्रीमती अक्का पति बादु डांगी ग्राम नवापाडा माछलिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलावाए जाने बाबत आवेदन प्रस्तुत किया गया। आज जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा निर्देश दिए कि जो आवेदन आए है उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर 7 दिवस के अन्दर निराकरण करे एवं इन आवेदन पत्रों की समीक्षा टीएल की बैठक में होगी। जनसुनवाई में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं उप संचालक सामाजिक न्याय श्री दिनेश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग डॉ. अभय सिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर एवं जनसुनवाई की नोडल अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। शेष एस.डी.एम. राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त तहसीलदार, वीडियो कांफ्रेनिं्सग के माध्यम से जुडे़ थे। 


प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लिए दिनांक 31/10/2021 तक आवेदन आमंत्रित


झाबुआ। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लिए दिनांक 31/10/2021 तक आवेदन आमत्रित किए गए है। मत्स्य पालन से जुड़े कृषकों तथा मत्स्य पालन करने के इच्छुक झाबुआ जिले के मत्स्य पालन में रूचि रखने वाले के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला झाबुआ में आवेदन आमंत्रित किये गये है। इच्छुक मत्स्य पालक/व्यक्ति मत्स्य विभाग में संपर्क कर विभिन्न योजनाएं जैसे मत्स्य बीज उत्पादन हेतु हैचरी निर्माण संवर्धन पोंड निर्माण, नवीन तालाब निर्माण, मत्स्य पालन हेतु इनपुट्स की व्यवस्था, जलाशय में मत्स्य बीज फिंगरलिंग संचयन, रंगीन मछलियों की रियरिंग एवं ब्रीडिंग ईकाइ स्थापना, मत्स्य मार्केटिंग हेतु क्योस्क, मोटरसाईकिल विथ आईस बॉक्स, साईकिल विथ आईस बॉक्स, रेफ्रीजरेटर व्हीकल, इंसुलेटेड व्हीकल, जलाशय में केज/पेन स्थापना, फिश फीड मिल प्लांट, आईस प्लांट, बायोफ्लाग, आर.ए.एस. यूनिट, इत्यादि योजनाओं में सामान्य कृषक को 40 प्रतिशत एवं अनुसुचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति व सामान्य महिला वर्ग के कृषको को 60 प्रतिशत अनुदान योजना प्रावधान अनुसार प्रदाय होगा। उक्त योजना में सम्मिलित गतिविधियों का लाभ लेने हेतु इच्छुक मत्स्य पालन में रूचि रखने वाले मत्स्य कृषक/समिति/समूह कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला झाबुआ में 30 अक्टूम्बर 2021 तक आवेदन कर सकते है।


रेत के अवैध परिवहन पर कार्यवाही कर डंपर जप्त

  

jhabua news
झाबुआ । जिले में रेत के अवैध परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी है। कलेक्टर महोदय श्री सोमेश मिश्रा जी के निर्देशानुसार आज सुबह से ही खनिज विभाग के जिला खनी अधिकारी श्री धमेन्द्र चौहान की टीम द्वारा पेटलावद में रेत का परिवहन कर रहे वाहनों की जांच की गई। जिसमे एक डंपर (त्श्र 09 ळक्1846 ) को अवैध रेत का परिवहन करते पाए जाने पर थाना पेटलावद में बंद किया गया है। उक्त वाहन मालिक के विरुद्ध मध्य प्रदेश रेत खनन परिवहन एवं भंडारण नियम 2019 के तहत् प्रकरण दर्ज कर अर्थदंड लगाने की कार्यवाही की जावेगी।


कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा  एक अनोखी पहल


झाबुआ। झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा आज एक आदेश जारी किया गया जिसमें आगामी त्योहारों को देखते हुए कुम्हारों द्वारा मिट्टी के दिए एवं ग्रामीणों द्वारा सामग्री विक्रय करने हेतु बाजारों में आने पर उन्हें पूर्ण सुविधाएं  दी जाने के लिए आदेश जारी किया एवं नगर पालिका, नगर परिषद क्षेत्र में एवं हाट बाजारों में आने वाले ग्रामीणो से भी किसी प्रकार का कर नहीं वसूला जाए।

 

जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न, अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन लेकर सिंचाई करने पर जप्ति की कार्यवाही करें- कलेक्टर


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक में श्री मिश्रा ने निर्देश दिए की किसानों को पूर्व वर्ष अनुसार इस वर्ष शेड्यूल बनाकर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जावे। जब भी नहर/तालाब से पानी छोडा जाए उस समय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस विभाग को अनिवार्य रूप से सूचित किया जाए एवं आमजन को भी इसकी सूचना दी जाए। जो भी कृषक सिंचाई हेतु पानी प्राप्त करना चाहता है। वह विद्युत का स्थाई या अस्थाई कनेक्शन लेकर ही पानी का उपयोग करें। सिंचाई के लिए जल संसाधन विभाग से विधिवत अनुमति प्राप्त करें। अन्यथा जप्ति की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में गतवर्ष आयोजित बैठक की कार्यवाही विवरण पर चर्चा की गई। सिंचाई तालाबों में दिनांक 5 अक्टूबर 2021 की स्थिति में जल भराव एवं वर्ष 2021-22 हेतु रबी सिंचाई लक्ष्य के संबंध में चर्चा की गई। नगरीय पेयजल प्रदान हेतु विभिन्न संस्थाओं की मांग एवं जल आरक्षित करने के संबंध में चर्चा की गई। लंबित पेयजल की राशि के भुगतान के संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए गए एवं बजट के लिए शासन को पत्र लिखने हेतु निर्देश दिए गए। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री राठी द्वारा पीपीटी के माध्यम से जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक की जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री बी.एल.राठी, सहायक यंत्री पी.एच.ई. श्री सुर्यवंशी, सहायक यंत्री जल संसाधन विभाग सुश्री नीलम मेडा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया, उपसंचालक कृषि श्री नगीन रावत, श्री मण्डलोई कार्यपालन यंत्री म.प्र.राज्य विद्युत मण्डल, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग माही परियोजना पेटलावद, प्रभारी सहायक संचालक जनसम्पर्क विभाग श्री सुधीर कुशवाह उपस्थित थे।


जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण


jhabua news

झाबुआ। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में कलेक्टर कार्यालय के एक कक्ष में जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है। जहां से सभी योजनाओं एवं कार्यो की सतत मानिटरिंग की जाएगी। आज कलेक्टर महोदय द्वारा इसका आकस्मिक निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, लोक सेवा प्रबंधक श्री संतकुमार चौबे उपस्थित थे।


मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर 2021 को भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा


झाबुआ। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र दिनांक 26 अक्टूबर 2021 के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर 2021 को मनाने एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के लोकव्यापिकरण के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में बडी स्क्रीन लगाकर सांयकालीन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के प्रसारण का आमजनता को दिखाने का प्रबंध किया जाएगा। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम जिला स्तर पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए जनभागीदारी अभियान पर केन्द्रीत गायन, वादन, नृत्य, वाद्विवाद प्रतियोगिता, मैराथन दौड़, रैली, प्रभात फेरी आदि का आयोजन होगा। कलेक्टर कार्यालय सहित सभी शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्मारकों पर 1 नवंबर की रात्रि को प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। राज्य शासन के समस्त प्रमुख भवनों पर प्रकाश व्यवस्था करने की जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय प्रमुख की रहेगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियो, व्यवसायियों, समाज सेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सेनिकों के परिवारों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश दिवस के समारोह तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए संस्कृति विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस आयोजन में कोविड-19 संबंधित गाईड लाईन का पालन सुनिश्चित किया जाए। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवंबर 2021 को भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा।


दिनांक 26.10.2021 को आगामी नेशनल लोक अदालत हेतु प्रीसिटिंग बैठक का आयोजन

 

jhabua news
झाबुआ,। दिनांक 11 दिसम्बर-2021 को आयोजित होने वाली वर्ष की अंतिम मेगा नेशनल लोक अदालत की सफलतापूर्वक आयोजन हेतु आज दिनांक 26.10.2021 को माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैयदुल अबरार महोदय जी की अध्यक्षता में क्लेम प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण हेतु बीमा कंपनी के अधिकृत पदाधिकारी तथा आवेदक एवं अनावदेक के अधिवक्ताओं के मध्य प्रीसिटिंग बैठक आयोजित की गई। जिला मुख्यालय झाबुआ के न्यायालय में लंबित क्लेम प्रकरणों के अधिक से अधिक निराकरण हेतु जिला न्यायाधीश श्रीमान भरत कुमार व्यास को नोड्ल अधिकारी नियुक्त किया गया है, बैठक के पूर्व लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई, ऐसे प्रकरण जिनमें शर्तों का उल्लघंन नहीं है एवं ऐसे प्रकरण जिनमें समझौते की संभावना प्रकट हो रही है उन्हें चिन्हित किया गया तद्नुसार संबंधित बीमा कंपनी व आवेदक अधिवक्ता के मध्य प्रधान जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री लीलाधर सोलंकी एवं नोड्ल अधिकारी की उपस्थित में बैठक आयोजित कर सुलह-समझौते के आधार पर प्रकरण के निराकरण हेतु विचार-विमर्श व चर्चा की गई। चर्चा के उपरांत कुल 15 प्रकरणों में समझौता किया गया व लगभग 60 लाख रूपये के अवार्ड के लिए समझौता हुआ। उक्त प्रीसिटिंग बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुकेश कौशल, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी की ओर से श्री अंकित श्रीवास्तव, श्री प्रदीप जी, श्री वर्मा, बार अध्यक्ष श्री दीपक भण्डारी, अधिवक्ता श्री राजेन्द्र संघवी, श्री एच.पी. अग्निहोत्री, श्री हितेश संघवी, श्री विजय संघवी, श्री सचिन सिसौदिया, श्री ललित शाह आदि उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं: