मधुबनी : काँग्रेस ने किया प्रतिरोध मार्च और पुतला दहन। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

मधुबनी : काँग्रेस ने किया प्रतिरोध मार्च और पुतला दहन।

madhubani-congress-protest
मधुबनी: लखीमपुर खीरी के घटना के विरोध में काँग्रेस ने किया प्रतिरोध मार्च और पुतला दहन। साथ ही शहर के ब्यस्तम थाना चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला भी दहन किया। जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी द्वारा उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा एवं उनके बेटे के द्वारा गाड़ी से दर्जनों किसानों को कुचलकर मारने एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव प्रियंकागांधी के गिरफ्तारी के विरोध में जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसजनों ने पार्टी कार्यालय से थाना मोड़ तक प्रतिरोध मार्च निकाला। प्रतिरोध मार्च  के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन भी किया गया।


लोगों को संवोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा ने कहा देश मे मोदी सरकार हिटलरशाही की तरह व्यवहार कर रही है, देश के अन्नदाता किसान पिछले तीन सौ दस दिनों से कृषि विरोधी काला कानून के खिलाफ संघर्षरथ हैं। इस दौरान लगभग दो सौ से ज्यादा किसानों का जीवन लीला समाप्त हो गया, लेकिन मोदी सरकार किसानों पर बर्बर अत्याचार कर रही है। तीन अक्टूबर को देश के गृहराज्य एवं उनके बिगड़ैल बेटा अपने गुंडों के साथ मिलकर लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को साजिश कर गाड़ी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। पीड़ित परिवार वालों से मिलने के लिए काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी जब जा रही थी तो मोदी, योगी के पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर बन्द कर दिया है। इस जुल्म एवं अत्याचार के खिलाफ काँग्रेस पार्टी चुप नही बैठेगी ओर जोरदार संघर्ष करेगी। शीतलाम्बर झा ने कहा की कांग्रेस पार्टी माँग करती है लखीमपुर खीरी हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट के देख रेख में न्यायिक जाँच हो, सभी पीड़ित किसानों के परिवार वालों को दो दो करोड़ मुआवजा, गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्तगी, गिरफ्तारी एवं उनके बेटे का  अविलम्भ गिरफ्तारी हो। साथ ही काँग्रेस महासचिव प्रियंकागांधी को अविलम्भ बिना शर्त रिहा किया जाये एवं दुर्व्यवहार करने बाले पक़दधिकारियों को मुअत्तल किया जाय। कार्यक्रम में बैधनाथ झा, मनोज कुमार मिश्र, पवन कुमार यादव, ज्योति झा, मो० आकिल अंजुम, अनिल चन्द्र झा, सहित कई काँग्रेसजनों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: