दिल्ली पुलिस सतर्कता का जायजा लेते रहे संयुक्त पुलिस आयुक्त अतुल कटियार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 अक्तूबर 2021

दिल्ली पुलिस सतर्कता का जायजा लेते रहे संयुक्त पुलिस आयुक्त अतुल कटियार

joint-cp-delhi-visit-roads-in-night
नई दिल्ली (अशोक कुमार निर्भय)। दीपावली व त्योहारों का देखते हुए बाजारों में अब धीरे धीरे रौनक बढ़ती जा रही है। वहीं इस बीच सुरक्षा के मद्देनजर सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है।  कुछ ऐसा ही नजारा राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है।  जहां सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही है दिल्ली पुलिस जो पूरी सतर्क है। दिल्ली पुलिस  समय समय पर लोगों के बीच पहुंच कर दिल्लीवासियों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखा रही है। इसी कड़ी में देर रात को वेस्टर्न रेंज के ज्वाइंट कमिश्नर अतुल कटियार पुलिस दस्ते के साथ खुद सड़क पर सुरक्षा व सतर्कता का जायजा लेते रहे, ताकि दिल्लीवासी  सुरक्षित रहे। दरअसल ज्वाइंट कमिश्नर अतुल कटियार ने बाहरी जिला के अंतर्गत आने वाले अलग - अलग थाना क्षेत्रों का देर रात को दौरा किया और पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए, और यह सुनिश्चित किया दिल्ली पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी दे जिससे की आगामी त्योहारों के मद्देनजर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके और दिल्लीवासी चैन की नींद सो सके। इसके अलावा ज्वाइंट कमिश्नर अतुल कटियार ने पुलिस पेट्रोलिंग के साथ साथ पुलिस पिकेट और पीसीआर की गश्त का भी जायजा लिया।  इस दौरान ज्वाइंट कमिश्नर अतुल कटियार के साथ जिले के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, एसीपी और अलग अलग थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे।  इस दौरान ज्वाइंट कमिश्नर ने तमाम पुलिसकर्मियों को दिल्ली की जनता के साथ बेहतर संबंध बनाकर काम करने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने दिल्ली वासियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए बेहतर दिशा में काम करने की भी सलाह दी। गौरतलब है कि अक्सर त्योहारों के मद्देनजर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त को तेज कर दिया जाता है।  इसी दिशा में ज्वाइंट सीपी ने देर रात को सड़क पर निकल कर दिल्ली पुलिस की कार्यशैली का निरीक्षण किया, ताकि दिल्लीवासियों को यह भरोसा दिलाया जा सके कि सभी महफूज हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: