मधुबनी : किसान चौपाल का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

मधुबनी : किसान चौपाल का आयोजन

kisan-chaupal-madhubani
मधुबनी : 25 अक्टूबर, आज दिनांक 25.10.2021 को कृषि विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा मधुबनी के द्वारा जिले के 18 प्रखंडों  के कुल 37 पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कृषि विभाग, मधुबनी द्वारा जिले के कुल 388 पंचायतों में दिनांक 25.10.2021 से 09.11.2021 तक किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है । किसान चौपाल के माध्यम से कृषि विभाग, आत्मा एवं उद्यान विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं तथा कृषि व कृषि से संबद्ध विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है । इस कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों के द्वारा जलवायु के अनुकूल कृषि कार्यक्रम ,जैविक खेती, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना ,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन ,बीज वितरण कार्यक्रम, कृषि यंत्रीकरण योजनाओं के बारे में किसानों को अवगत कराया जा रहा है तथा किसानों को जलवायु के अनुकूल किस तरह से खेती करें फसल चक्र क्या अपनाएं ,मधुमक्खी पालन ,बकरी पालन के साथ हीं समेकित कृषि प्रणाली के बारे में जानकारी दी जा रही हैं। किसान चौपाल के माध्यम से किसानों को आत्मा के द्वारा संचालित कृषक प्रशिक्षण /परिभ्रमण एवं कृषक हितार्थ समूह, खाद्य सुरक्षा समूह तथा किसान उत्पादक संगठन के गठन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है।  उक्त कार्यक्रम के माध्यम से कृषि विभाग के द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित जानकारी हेतु जिले के सभी प्रखंडों में प्रचार रथ भ्रमण कर रही है जिससे फसल अवशेष  के प्रबंधन से मिट्टी के स्वास्थ्य को बचाने के साथ-साथ पर्यावरण को भी बचाने के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है तथा किसानों को जागरूक किया जा रहा है। किसान चौपाल में पशुपालन, सहकारिता विभाग, मत्स्य निदेशालय द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। जिला कृषि पदाधिकारी -सह- परियोजना निदेशक आत्मा, मधुबनी श्री अशोक कुमार ने सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि जिले के प्रत्येक पंचायतों में आयोजित होने वाले किसान चौपाल में किसान भाई भाग लेकर कृषि विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लें।

कोई टिप्पणी नहीं: