औरंगाबाद : क्लीन इंडिया कैंपेन के तहत स्वच्छता श्रमदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

औरंगाबाद : क्लीन इंडिया कैंपेन के तहत स्वच्छता श्रमदान

cleen-india-aurangabad
पटना/औरंगाबाद,30अक्टूबर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय , भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, गया इकाई द्वारा आज (30 अक्टूबर)  को औरंगाबाद में समाहरणालय से रमेश चौक तक क्लीन इंडिया कैंपेन तथा स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया।  क्लीन इंडिया कैंपेन में नेहरू युवा केंद्र , औरंगाबाद तथा स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने योगदान दिया। बच्चों द्वारा साफ सफाई तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम को देखकर स्थानीय नागरिक प्रेरित होते दिखे ।इस दौरान बच्चों ने करीब 48 किलो कचरा का उठाव कर उसका उचित स्थान पर विनष्टीकरण किया।   इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र , औरंगाबाद के युवा समन्वयक हेमंत मथुरिया तथा स्काउट एवं गाइड के राज्य सचिव श्रीनिवास, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बुलंद इकबाल के अलावा नवीन कुमार आयुष, मोहम्मद रुस्तम आलम आदि ने स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के तहत अपना योगदान दिया। आज ही  केंद्रीय विद्यालय, औरंगाबाद तथा अनुग्रह मध्य विद्यालय , औरंगाबाद में राष्ट्रीय एकता पर आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजयी प्रतिभागियों को कल होने वाले मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय विद्यालय बभंडी, औरंगाबाद में किया गया है।  फील्ड आउटरीच ब्यूरो, गया  सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय , भारत सरकार की ओर से कल राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है जो महाराणा प्रताप चौक से आरंभ होकर सरदार वल्लभभाई पटेल स्मृति भवन , औरंगाबाद तक जाएगा । इस रन फॉर यूनिटी को सदर अनुमंडल पदाधिकारी  विजयंत हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । इस दिन केंद्रीय विद्यालय , औरंगाबाद में सेमिनार तथा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: