बांका : रजौन में क्लीन इंडिया कार्यक्रम , कूड़ा एकत्रित किया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

बांका : रजौन में क्लीन इंडिया कार्यक्रम , कूड़ा एकत्रित किया गया

cleen-india-in-banka
पटना/बांका, 30 अक्टूबर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के  क्षेत्रीय कार्यालय, फील्ड आउटरीच ब्यूरो(एफओबी) भागलपुर द्वारा मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस के पूर्व आयोजित कार्यकर्मों की श्रृंखला में आज (30.10.2021) को बांका जिले के रजौन प्रखंड में स्थित इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी उच्च विद्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक स्वच्छता जागरूकता रैली आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के एनसीसी कैडेट, दीप नारायण सिंह महाविद्यालय भुसिया एनसीसी व एनएसएस कैडेट तथा नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक व क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया ।  इस अवसर पर स्वच्छता श्रमदान अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों की सफाई भी की गई, जिसमें विद्यालय परिसर, मुख्य सड़क, सरदार पटेल स्मारक, प्रखण्ड परिसर तथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक में सफाई अभियान चलाया गया। क्लीन इंडिया अभियान के दौरान लगभग 52 किलोग्राम किलो कूड़ा एकत्रित किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा स्वच्छता को अपनाने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर दीप नारायण सिंह महाविद्यालय भुसिया के एनएसएस के प्रभारी  राजीव रंजन,इंटरस्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी के प्रधानाचार्य कुमार दिनकर, विद्यालय के एनएससी अधिकारी  राकेश रंजन के साथ साथ सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार, राजा आलम, आदर्श कुमार, श्री प्रसाद मंडल, नेहरू युवा केंद्र संगठन रजौन के मृत्युंजय कुमार भी उपस्थित थे। सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता वृद्धि तथा गंदगी को मिटाने के लक्ष्य को लेकर  पूरे देश भर में 1 से 31 अक्टूबर तक क्लीन इंडिया कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रजौन में इसका आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत के निर्माण से ही श्रेष्ठ भारत बनेगा। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं के मध्य 'राष्ट्रीय एकता  दिवस थीम' पर चित्रांकन प्रतियोगिता तथा ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कबड्डी मैच भी आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को कल मुख्य कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। सरदार पटेल जयंती के अवसर पर मनाये जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस पर एक दिवसीय मुख्य कार्यक्रम कल इंटर स्तरीय राष्ट्रीय उच्च विद्यालय धौनी परिसर, रजौन, बांका में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी, राष्ट्रीय एकता दौड़, स्वास्थ्य जांच शिविर तथा कोविड मुफ्त टीकाकरण अभियान आयोजित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: