बिहार : जिला प्रभारी मंत्री ने किया आज कई योजनाओं का शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

बिहार : जिला प्रभारी मंत्री ने किया आज कई योजनाओं का शुभारंभ

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह की पहल आने लगी सामने 

minister-inaugrate-may-programes
जमुई, चकाई से निर्दलीय विधायक व विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह की पहल रंग शुरू कर दिया है उसी क्रम में आज जमुई के जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुमित कुमार सिंह ने कहा कि देश में परम्परागत ऊर्जा के बढ़ते खपत ने आने वाले पीढ़ी को मुश्किल में डाल दिया है, जिस तरह से परम्परागत ऊर्जा स्रोतों पर दबाव बढ़ता जा रहा है ऐसे में अब लोगों के बीच सौर ऊर्जा के प्रति जन जागृति लाने की जरूरत है। जिससे लोग अपने जीवन में सौर ऊर्जा चालित यंत्रों के उपयोग के प्रति जागरूक होंगे. उन्होंने बताया कि आज जमुई समाहरणालय में बने हरियाली पार्क में सौर ऊर्जा चलित कृत्रिम वृक्ष का उद्घाटन किया गया है, जो पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा से चलेगी। वहीं इसके अतिरिक्त पार्क में वृक्षारोपण किया गया है और आउटडोर स्क्रीन लगाया गया है जिससे लोगों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोककल्याण के कार्यक्रम की जानकारी मिल सके. जमुई समाहरणालय में बने हरियाली पार्क में सौर ऊर्जा चलित कृत्रिम वृक्ष का उद्घाटन जमुई जिला प्रभारी मंत्री सह भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने किया। जमुई जिले के खैरा में स्थित खेल भवन में मॉडल कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन भी हुआ। खैरा प्रखंड के कीऊल नदी पर गरही डैम का भी प्रभारी मंत्री ने सुमित कुमार सिंह के साथ निरीक्षण किया पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहा वाटर स्पोर्ट्स की भी व्यवस्था होनी इस खास अवसर पर वाल्मीकिनगर के  विधायक  रिंकू सिंह , जमुई के डीएम  अवनीश कुमार सिंह, डीडीसी  आरिफ अहसन , रंजीत झा  सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: