मधुबनी : डीएम ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

मधुबनी : डीएम ने पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया

dm-madhubani-inspact-election-prepration
मधुबनी : आज दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को श्री अमित कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह जिला पदाधिकारी मधुबनी जिले के फुलपरास एवं खुटौना प्रखंडों में होने वाले पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने फुलपरास प्रखंड परिसर पंहुचे। जिले में द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव के अंतर्गत दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को फुलपरास एवं खुटौना प्रखंडों में चुनाव होना है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी पंचायत चुनाव संपन्न किए जाने को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई है। इसके तहत फुलपरास प्रखंड को 4 जोन  एवं 18 सेक्टर में बांट कर जोनल एवं सेक्टर पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसी प्रकार खुटौना प्रखंड को 3 जोन एवं 26 सेक्टर में बांटकर जोनल, सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।  श्री सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक,  मधुबनी ने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव कार्य में गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 151 के तहत निरोधात्मक कारवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया जाएगा। मतदान संपन्न होने के पश्चात बॉन्ड की राशि जमा करवाकर उन्हें रिहा करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गड़बड़ी करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जोनल,  सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी पंचायत चुनाव करवाना जिला प्रशासन, मधुबनी का प्राथमिक लक्ष्य है। इसके लिए जिस तरह की नियमसंगत कारवाई करने की आवश्यकता है उसकी पूरी जानकारी रखिए।  अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मतदान प्रारंभ होने के 2 घंटे पूर्व से लेकर मतदान समाप्ति के पश्चात पीसीसीपी दल के प्रस्थान होने तक सभी जोनल एवं सेक्टर दंडाधिकारी अपने आवंटित पंचायतों में बने रहेंगे। वे सभी दलों के प्रस्थान के पश्चात अपने पुलिस बल के साथ ईवीएम मशीन एवं मतपेटिकाओं के साथ आर के कॉलेज, मधुबनी में स्थापित ब्रजगृह पर मौजूद ईवीएम प्रभारी पदाधिकारी को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे। मौके पर श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता, मधुबनी, श्री विशाल राज, भा o प्र o से o, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुरेन्द्र राय, विशेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी, श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, डीसीएलआर, फुलपरास, श्री अभिषेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, प्रखंड विकास पदाधिकारी फुलपरास एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, खुटौना के साथ साथ जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: