मधुबनी : जिले के 9 खिलाडी चयन प्रक्रिया में लेंगे भाग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

मधुबनी : जिले के 9 खिलाडी चयन प्रक्रिया में लेंगे भाग

madhubani-cricket-players-participate-in-trial
मधुबनी :  जिला क्रिकेट संघ के 9 प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ी मुश्ताक अली सिनियर पुरुष बिहार टीम के गठन के लिए चयन प्रक्रिया में भाग लेगी।  इसकी जानकारी देते हुए मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अवैतनिक सचिव कालीचरण ने बताया कि बीसीसीआई के तत्वावधान में आयोजित होने बाले दिल्ली में 4 नवम्बर 2021 से राज्य स्तरीय मुश्ताक अली सिनियर पुरूष टी-20  प्रतियोगिता होगी। जिसमें बिहार की टीम भी भाग लेगी। टीम गठन के लिए 7 सितम्बर 2021 से पटना  के मोइनुलहक स्टेडियम में बिहार के 38 जिलों के खिलाड़ियों का चयन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिसमें मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के 9 प्रतिभावान खिलाड़ी भाग लेगी।जिसमें बिहार रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी उत्कर्ष भाष्कर , बिहार अंडर-23 खिलाड़ी बल्लेवाज विभूति भाष्कर , बिहार अंडर - 23 खिलाड़ी तेज गेंदबाज विकाश झा , तेज गेंदबाज अरविन्द कुमार रघु , दिनेश कुमार , सोनू हिमांशु , ऑलराउंडर दिलनवाज अल्लन , सरोज यादव , संजय यादव शामिल है।  शामिल खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए बिहार क्रिकेट संघ के प्रोफेसर सुबीर चन्द्र मिश्र , मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर बिमल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, सचिव कालीचरण , संयुक्त सचिव पंकज राठौड़ , कोषाध्यक्ष अजित चौधरी , नवीन गुप्ता , ओंकार नाथ झा , राजेश कुमार ,  जितेन्द्र किशोर , बिनोद दत्ता , अनिल कुमार , सर्वेश मिश्र , अरुण कुमार , कैलाश भंडारी , जय प्रकाश झा , रबिन्द्र सिंह , अमित रंजन , मिहिर झा , सतीश कुमार ,मुकेश ठाकुर , मुराद खान ,  मोहन भंडारी , साहिल  मंडल , राज्य स्तरीय अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।  बताते चलें कि बीसीसीआई द्वारा बिहार की टीम को एलीट डी ग्रुप में रखा गया है। जिसका सभी मैच दिल्ली में होना है। बिहार टीम का पहला मैच 4 नवम्बर 2021 को रेलवे की टीम से, दूसरा 5 नवम्बर को केरल से , तीसरा 6 नवम्बर को असम से, चौथा 8 नवम्बर को मध्यप्रदेश से और पाँचमा 9 नवम्बर को गुजरात से मैच होना है ।

कोई टिप्पणी नहीं: