बिहार : सेवा केंद्र पटना के पूर्व निदेशक ब्रदर बर्नड सिंह का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

बिहार : सेवा केंद्र पटना के पूर्व निदेशक ब्रदर बर्नड सिंह का निधन

brother-burned-singh-died
पटना. आज येसु समाज के वयोवृद्ध ब्रदर बर्नड सिंह का निधन हो गया.दीघा-आशियाना मार्ग पर स्थित है एक्सटीटीआई. एक्सटीटी आई के परिसर में है जेवियर भवन.यहां पर येसु समाज के बिशप, ब्रदर और फादर सेवानिवृत होने के बाद रहते हैं.यहीं पर आज पूर्वाह्न 10 बजे सेवा केंद्र पटना के पूर्व निदेशक ब्रदर बर्नड सिंह ने अंतिम सांस ली.वे 89 वर्ष के थे. बताया जाता है कि मूलरूप से ब्रदर बर्नर्ड सिंह सिवान के रहने वाले थे.उनका जन्म 28 जून,1932 को हुआ था.परिजनों ने शिशु का नाम बैजनाथ सिंह रखा.जब बैजनाथ बाबू 25 साल के थे, तब विश्वविख्यात येसु समाज में 21 दिसंबर,1957 को प्रवेश किये.इसका सिवान के लोगों ने जोरदार विरोध किये.तबतक दृढ़ निश्चय करके ईश्वर का वंदा बन जाने वाले सिवान के बैजनाथ सिंह  ब्रदर बर्नड सिंह बन गये थे.इसके बाद ब्रदर बर्नड सिंह अध्ययन करने के.आर.हाई स्कूल बेतिया चले गये.जानकार लोगों का कहना है कि वे फुटबॉल खेलते थे.वे कॉनर किक के विशेषज्ञ थे.बाद में के.आर.हाई स्कूल के फुटबॉल के कोच बने. बताया गया कि के.आर.हाई स्कूल बेतिया से लौटने के बाद1968 में संत माइकल हाई स्कूल में ब्रदर बर्नड सिंह पदस्थापित हुए.आयरिश ब्रदरों के द्वारा संत माइकल हाई स्कूल संचालित हो रहा था.इस स्कूल को येसु समाजी ने अधिग्रहण कर लिया.संत जेवियर हाई स्कूल,पटना में संचालित छात्रावास को येसु समाज के द्वारा बंद कर दिया.संत जेवियर हाई स्कूल के कर्मियों को कुछ को रखा गया और बहुतों को हटा दिया गया.उसी समय फुलवारीशरीफ में स्थित ढ़ीबड़ा मिशन को बंदकर कर्मियों को हटाया गया.एक्सटीटीआई के एक टेलर मास्टर को हटाया गया. यह भी बताया गया कि संत माइकल हाई स्कूल के बाद सेवा केंद्र के निदेशक ब्रदर बर्नड सिंह बने.उनके निदेशक काल में ब्रदर की मां सिवान से आकर पुत्र बैजनाथ सिंह के साथ रहती थीं.सेवा केंद्र के निदेशक पद पर 15 साल रहे.उसके बाद जेवियर भवन चले गये.सेवानिवृत काल में लकवाग्रसित हो गये.बहुत मुश्किल से  6 दिसम्बर 2017 को बिहार वाटर डेवलपमेंट सोसाइटी की गोल्डन जुबली समारोह में शामिल हुए.एक येसु समाज ब्रदर के रूप में ब्रदर बर्नड सिंह 21 दिसंबर,1957 से 64 साल तक समर्पित रहे.अंतिम मन्नत 02 फरवरी,1970 को लिये.इसका 51साल हो गया. सेवा केंद्र के पूर्व निदेशक ब्रदर बर्नड सिंह का अंतिम संस्कार एक्सटीटीआई में दोपहर 3 बजे (27.10.2021) से शुरू होगा.

कोई टिप्पणी नहीं: