बिहार : उपचुनाव में भाजपा-जदयू को करारी शिकस्त मिलेगी : दीपंकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

बिहार : उपचुनाव में भाजपा-जदयू को करारी शिकस्त मिलेगी : दीपंकर

  • बिहार में पंचायत चुनाव में जारी हिंसा व बढ़ते अपराध पर लगाम लगाए सरकार.
  • भाजपा व संघ आजादी के आंदोलन के मूल्यों व सपने की कर रही है हत्या.
  • गांधी की हत्या करने वाले गोडसे संघ के आदमी, गांधी को बचाने वाले बत्तख मियां हमारे.
  • बटुकेश्वर दत्त के जन्म दिवस से आजादी के सच को जनता के बीच ले जाने के अभियान की होगी शुरूआत.

bjp-jdu-will-lost-in-bypoll-dipankar-bhattacharya
पटना 27 अक्टूबर,  दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपनी हार देख नीतीश कुमार एक बार फिर अनाप-शनाप की बयानबाजी में उतर आए हैं. हम पंचायत चुनाव में हिंसा व प्रशासन का लगातार दुरूपयोग देख रहे हैं. लोगों की कहीं पुलिस की गोली से  तो कहीं सामंती अपराधियों द्वारा हत्या हो रही है. पूरे राज्य में प्रशासन की मिलीभगत व संरक्षण में ही अपराध बढ़ रहा है. उक्त बातें आज पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए माले महासचिव कॉ. दीपंकर भट्टाचार्य ने कही. उनके साथ पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य अमर व फुलवारी विधायक गोपाल रविदास भी शामिल थे.


मोरियावां गोलीकांड में पुलिस को क्लीन चिट मिल गई. सिवान में बिझौल गांव के माले कार्यकर्ता दिनेश मांझी को गोली मार दी गई. उनके सर में 6 गोली लगी. उनको बचाया नहीं जा सका. तात्कालिक कारण पंचायत चुनाव ही है. भाजपा-संघ के राजू सिंह के शागिर्द संजय मिश्रा का नाम सामने आ रहा है, जो मुखिया चुनाव लड़ रहे थे और हमारी पार्टी समर्थित उम्मीदवार से हार गए थे. इसके पहले इसी गिरोह ने दिनेश मांझी के लड़के का अपहरण 2019 में किया था, लेकिन वह आज भी छुट्टा घुम रहा है और मुकदमा वापसी का लगातार दबाव बना रहा था. इन लोगों ने मिलकर ही दिनेश मांझी की हत्या की. यह हिंसा व अपराध बिहार उपचुनाव में बड़े मुद्दे हैं. इसके अलावा 19 लाख रोजगार एक बड़ा मुद्दा है. विधानसभा चुनाव 2020 में अपनी हार देखते हुए भाजपा-जदयू ने 19 लाख रोजगार की बात की थी. लेकिन एक साल में कुछ नहीं हुआ. नौजवान जब रोजगार मांगते हैं तो नीतीश कुमार उन्हें देख लेने की धमकी देते हैं और अपने लोगों को हिंसा करने के लिए उकसाते हैं. कोविड के दौर में हुई मौतों का सवाल भी एक बड़ा सवाल है. हमारे पिटीशन पर हाइकोर्ट ने सरकार को दो महीने में जवाब देने को कहा है कि आखिर सभी लोगों को मुआवजा क्यों नहीं? महंगाई भी एक देशव्यापी सवाल है. आज खाने का तेल 250 के पार चला गया है और पेट्रोल व डीजल ने सेंचुरी पूरी कर ली है. विगत 11 महीने से आंदोलनरत किसानों के प्रति भाजपा का रवैया हम देख रहे हैं. भाजपा मंत्री के पुत्र ने लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार दिया. इसलिए यह उपचुनाव महज दो सीट पर उपचुनाव नहीं है, बल्कि मोदी व नीतीश सरकार से जवाब मांगने का है. हमने राजद को दोनों जगहों पर समर्थन दिया है. हमारे साथी काम कर रहे हैं. नेताओं की टीम लगी हुई है. हम उपचुनाव में मोदी-नीतीश को सबक सिखाने और सत्ता पक्ष के उम्मीदवारों को करारी शिकस्त देने की अपील दोनों क्षेत्र की जनता से करते हैं.


आजादी के 75 साल में मोदी सरकार अमृत महोत्सव कर रही है. ऐसा लगता है कि आजादी के आंदोलन के मंथन से जो अमृत निकला वह मोदी के हिस्से और जो विष निकला वह जनता के हिस्से. भाजपा, संघ तथा मोदी सरकार आजादी के आंदोलन के इतिहास को विकृत करते हुए चोर दरवाजे से अपने लोगों को स्वतंत्रता सेनानी बता रही है. सावरकर जिन्होंने 6- 6 बार माफी मांगी, उन्हें आईसीएचआर के पोस्टर में नेहरू की जगह स्थान दिया जा रहा है. ये एक तरफ गांधी की बात करते हैं और दूसरी ओर उकने हत्यारे गोडसे की पूजा कर रहे हैं. यह जो मजाक चल रहा है, इसके खिलाफ बिहार व पूरे देश में जनता को अपने इतिहास को लेकर सामने आना है. स्वतंत्रता आंदोलन में कम्युनिस्ट, समाजवादी, कांग्रेस, भगत सिंह, गांधी-नेहरू, मौलाना आजाद अर्थात ये सारी धारायें शामिल थीं. इसे लेकर हमें आगे बढ़ना है. आज आजादी के आंदोलन के सपने व मूल्यों की हत्या हो रही है. इसलिए हमने बटुकेश्वर दत्त के जन्म दिन 18 नवंबर को एक बड़े कार्यक्रम से इस अभियान की शुरूआत का निर्णय किया है. आाजदी के 75 साल पर धारावाहिक कंपेन चलेगा. 1857 का पहला स्वतंत्रता संग्राम हो, 1942 का जनांदोलन अथवा अंडमान के जेल में अपनी पूरी जिंदगी गुजार देने वाले सेनानियों की बात, सबों को याद करना है और भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करते हुए जनता के बीच आजादी के आंदोलन के सच को ले जाना है. गांधी हत्या करने वाले गोडसे संघ परिवार के हैं, जबकि चंपारण में उनकी जिंदगी बचाने वाले बत्तख मियां हमारे प्रतीक हैं.  देश का बंटवारा दुखद था. इसको एकमात्र कारण बताकर भाजपा द्वारा मुस्लिम समुदाय को टारगेट करने के खिलाफ आजादी के आंदोलन की साझी संस्कृति व साझी विरासत को आगे ले चलना है. जम्मू-कश्मीर में डोमिसाइल का सब्जबाग दिखाकर मोदी सरकार ने धारा 370 खत्म कर दिया, लेकिन आज वहां आज बिहार के मजदूरों की हत्या की जा रही है. वे भारी असरुक्षा हैं. इसका जवाब मोदी व अमित शाह को देना होगा. आज पूरे देश व बिहार में आंदोलन में तेज होगा.

कोई टिप्पणी नहीं: