बिहार : सिम्बोल मिलते ही उपचुनाव में चिराग ने घोषित किये उम्मीदवार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

बिहार : सिम्बोल मिलते ही उपचुनाव में चिराग ने घोषित किये उम्मीदवार

chirag-announce-bypolll-candidate
पटना : चुनाव आयोग द्वारा सिम्बल मिलते ही लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास यानी चिराग पासवान गुट ने उपचुनाव को लेकर दोनों सीटों के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। इसको लेकर बुधवार को दिल्ली में प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक हुई और उसी में निर्णय लिया गया कि तारापुर से चंदन कुमार सिंह व आरक्षित सीट कुशेश्वरस्थान से अंजू देवी को उम्मीदवार बनाया गया है। मालूम हो कि बीते चुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट से लोजपा उम्मीदवार को 13362 वहीं, तारापुर सीट पर 11264 वोट मिले थे। 2020 के चुनाव में दोनों सीटों पर लोजपा के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रही थी। तारापुर विधानसभा के लिए चयनित चंदन कुमार सिंह वर्तमान में युवा प्रकोष्ठ के महासचिव हैं, जबकि कुशेश्वरस्थान सीट पर अंजू देवी को प्रत्याशी बनाया गया है, जो कि वर्तमान में जिला सचिव के पद पर कार्यरत हैं। प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए पार्टी महासचिव संजय ने बताया कि पार्टी के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं पर विश्वास जताते हुए पार्टी ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए चंदन कुमार सिंह वहीं, कुशेश्वर स्थान सुरक्षित सीट से अंजू देवी को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि इस चुनाव में एनडीए, राजद, कांग्रेस, लोजपा व जाप ने अपने-अपने उम्मीदवार बनाये हैं। मौजूद स्थिति को देखते हुए फिलहाल अधिसंख्य मतदाता का झुकाव एनडीए की तरफ है।

कोई टिप्पणी नहीं: