कोविशील्ड लगवाकर ब्रिटेन जाने वाले भारतीयों को क्वारंटीन नहीं होना पड़ेगा' - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

कोविशील्ड लगवाकर ब्रिटेन जाने वाले भारतीयों को क्वारंटीन नहीं होना पड़ेगा'

covishild-vaccineted-will-not-quarentine-in-england
नयी दिल्ली 07 अक्टूबर, भारत से कोविशील्ड वैक्सीन या किसी दूसरे ब्रांड का वैक्सीन (जिले ब्रिटेन ने मंजूरी प्रदान की हो) लगवाकर ब्रिटेन जाने वाले यात्रियों को अब क्वारंटीन नहीं होगा पड़ेगा।यह जानकारी भारत में ब्रिटेन के राजदूत एलेक्स एलिस ने दी है। उन्होंने गुरुवार देर रात ट्वीट कर बताया कि 11 अक्टूबर से कोविशील्ड या ब्रिटेन में मंजूरी प्राप्त किसी अन्य वैक्सीन को लगाने वाले भारतीय यात्रियों को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ब्रिटिश सरकार ने कहा था कि जो लोग भारत से ब्रिटेन आ रहे हैं और उन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज डोज लिए हों, तब भी उन्हें वैक्सीन न लेने वालों की तरह 10 दिन क्वारंटीन होना पड़ेगा और टेस्ट कराने होंगे। ब्रिटेन के कदम की भारत ने आलोचना की थी और सरकार ने जैसा को तैसा की नीति अपनाते हुए ब्रिटेन से आने वालों के लिए 10 दिन का क्वारंटीन और कोरोना टेस्ट जरूरी कर दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं: