कांग्रेस बिहार के नवनिर्माण के लिए चुनाव लड़ रही है : भक्त चरण दास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 अक्तूबर 2021

कांग्रेस बिहार के नवनिर्माण के लिए चुनाव लड़ रही है : भक्त चरण दास

  •  *राजद के अलग होने से सहर्ष लौटे कांग्रेस के परम्परागत मतदाता
  • * कांग्रेस के खिलाफ मुखर लेकिन भाजपा के लिए मौन है राजद

congress-fighting-to-rebuild-bihar-bhakt-charan-das
पटना,27 अक्टूबर। राजद से अलग होने के कारण कांग्रेस के पारंपरिक मतदाता वापस अपनी पार्टी कांग्रेस की तरफ आ रहे हैं। ये बातें बिहार विधानसभा उपचुनाव में प्रचार समाप्ति के बाद कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन को  सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के नवनिर्माण और जनहित से जुड़े मुद्दे पर लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि हम मजबूती से दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और परिणाम भी सार्थक आने वाले हैं। सोनिया गांधी से लालू यादव की बातचीत के दावों के बीच बिहार के कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने एक बार फिर RJD को घेरा है। बुधवार को पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय "सदाकत आश्रम' में प्रेस कॉफ्रेंस कर दोनों के बीच चुनावी बातचीत का खंडन किया है। साथ ही कहा है अगर बातचीत हुई होती तो प्रभारी के नाते मुझे इसकी जानकारी होती। यह झूठी बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष से लालू यादव की बातचीत हुई है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास ने कहा कि बिहार कांग्रेस के सभी नेताओं सहित जाप प्रमुख पप्पू यादव, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता कन्हैय्या कुमार के व्यापक जनसम्पर्क कार्यक्रमों के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने बिहार सरकार के मंत्रियों द्वारा सरकारी मशीनरियों के दुरुपयोग की बात भी कही। उन्होंने बताया कि बिहार में कांग्रेस ने यह लड़ाई एनडीए और राजद दोनों के खिलाफ छेड़ी है और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता और नेता इस लड़ाई में मजबूती से साथ निभा रहे हैं। साथ ही उन्होंने बिहार के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को आगामी लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। राजद पर अपने पुराने बयान को दोहराते हुए दास ने कहा कि राजत को कांग्रेस के खिलाफ जितना बोलना है, बोले, लेकिन अभी बीजेपी के खिलाफ बोलने की जरूरत है, जिस पर वे खुलकर नहीं बोल रहे हैं। बता दें कि राजद से गठबंधन तोड़ने का ऐलान करते हुए दास ने कुछ दिन पहले बीजेपी और राजद के बीच अंदर-अंदर साठगांठ करने का आरोप लगाया था। इस पर दिल्ली से पटना लौटने के दौरान लालू यादव से पत्रकारों ने सवाल पूछा था तो उन्होंने दास को "भकचोन्हर' दास कहा था। इसके बाद से कांग्रेस कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं। संवाददाता सम्मेलन में विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्र, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक सन्तोष मिश्र, ब्रजेश कुमार मुनन, प्रवक्ता असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय सहित प्रमुख नेता मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं: