कोविड योद्धाओं के लिये बीमा योजना छह महीने बढ़ी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

कोविड योद्धाओं के लिये बीमा योजना छह महीने बढ़ी

covid-warrior-insurance-extend
नयी दिल्ली 20 अक्टूबर, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कोविड के विरूद्ध संघर्ष में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों - कोविड योद्धाओं के लिये बीमा योजना अगले छह महीने के लिये बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने में लगे स्वास्थ्य कर्मियों की मृत्यु होने पर 50 लाख रुपये के बीमा का प्रावधान किया था। संबंधित योजना को पिछले साल 30 मार्च को लागू किया गया था और इसकी अवधि आज समाप्त हो गयी। सरकार ने इस योजना की अवधि को 180 दिन बढ़ा दिया है। इस योजना में निजी अस्पताल के कर्मचारी, सेवानिवृत्त, स्वयंसेवक, स्थानीय शहरी निकाय के अनुबंध, दैनिक वेतन, तदर्थ, आउटसोर्स स्टाफ, राज्यों और केंद्रीय अस्पतालों, केंद्र, राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के स्वायत्त अस्पतालों, एम्स और राष्ट्रीय महत्व के संस्थान ,केंद्रीय मंत्रालयों के अस्पतालों के कर्मचारी शामिल है। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक योजना के तहत 1351 दावों का भुगतान किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: