झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 अक्टूबर

घट स्थापना के साथ आरंभ हुआ नव दिवसीय माता की आराधना का दौर


jhabua news
पारा । घट स्थापना के साथ नव दिवसीय शारदीय नवरात्री में माता की आराधना का दौर आरंभ हो गया। भक्त जन नो दिनों तक व्रत उपवास रख कर माता की भक्ति में लीन होकर अपनी अपनी मनोकामना को पूरित करने के लिए अपने अपने तरिके से माता की आराधना करगे। नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचल में भी माता जी की पार्थिव प्रतिमा ओं की स्थापना की गईं हैं। पारा नगर में शारदीय नवरात्री के प्रथम दिवस पर शुभ मुहूर्त में छः स्थानो पर घट के साथ माता जी की प्रतिमाओं की स्थापना देर रात्री तक ढोल ढमाके के साथ की गई है ।  जो कि सार्वजनिक गरबा मण्डल बस स्टेण्ड , सार्वजनिक गरबा मण्डल होली चौक, सार्वजनिक बाल गरबा मण्डल बसेर चौक, सार्वजनिक गरबा मण्डल कुम्हार मोहल्ला, अम्बेमाता मन्दिर  बखतपुरा व महाकाली मन्दिर  बखतपुरा पर आकर्षक विधुत सजा सज्जा के साथ शासन की गाइडलाइंस के अनुसार  गरबा का आयोजन किया जा रहा है।  कुछ जगह पर परम्परागत रूप से घट स्थापना के साथ खम्ब भी स्थापित किया गया  है । जहाँ पर खम्ब के इर्दगिर्द गरबा खेला जाता है ।  नो दिनों तक चलने वाले इस आराधना के दौर में गरबा मण्डलों द्वारा विभिन्न प्रकार के अयोजन भी किये जाते हैं जिसमें श्रद्धालु बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं।  विगत वर्ष में कोरोना काल के चलते गरबा पंडालों में कोई कार्यक्रम नही हुवे थे। इस बार श्रद्धालुओ में काफी उत्साह है।


ग्राम आम्बा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का सांसद किया शुभारंभ


jhabua news
पारा ।आज ग्राम पंचायत आम्बा में अन उत्सव के तहत नई शासकीय उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह जी डामोर ने किया। विशेष अतिथि बीजेपी के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक एवं जिला महामंत्री सोमसिह सिंह जी सोलंकी उपस्थित थे।  सर्वप्रथम मां भारती के फोटो पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया जिसके बाद सरपंच एवं बीजेपी मंडल अध्यक्ष सज्जन सिंह अमलियार ने ग्रामीणों को संबोधित किया व ग्रामीणों को विस्तार पूर्वक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को बताया! जिला महामंत्री सोमसिह सिंह सोलंकी ने केंद्र सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया! सांसद श्री डामोर ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि बीजेपी की सरकार हर संभव गरीब लोगों को मदद कर रही है । जल जीवन मिशन के तहत हर घर पर पानी एवं हर घर में उज्जवल योजना के अंतर्गत गैस टंकी एवं सामाजिक वन अधिकार के और पेसा एक्ट सरकार द्वारा लागू किया गया जिसमें आदिवासी समाज को विकास और संरक्षण में करने में अहम भूमिका निभाएंगे । कार्यक्रम के पश्चात सांसद जी द्वारा निशुल्क अनाज का वितरण भी किया गया एवं उज्जवला योजना गैस टंकी का वितरण भी किया गया समापन के पश्चात पारा कांग्रेस के  वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री राकेश जी कटारा द्वारा बीजेपी की सदस्यता भी ली! कार्यक्रम में बीजेपी पारा मंडल अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह जी अमलियार भील सेवा संघ के अध्यक्ष अजय डामोर  भूपेश सिंगोड मंडल महामंत्री अर्जुन बबेरिया तड़वी अनसीह भूरिया सुपर सिंह अमलियार दिलीप डावर कलम सिंह डामोर सतीश अजनार आदि ग्रामीण उपस्थित थे संचालन मंडल महामंत्री श्री रवि राज सेन ने किया।

 

अन्न महोत्सव में सांसद ने किया नवीन दुकानों का लोकार्पण


jhabua news
पेटलावद । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिवस के अवसर पर सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत एवं  मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जनकल्याणकारी और सेवाभावी शासनकाल के 20 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए नवकार संयोजक जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि आज पेटलावद विधानसभा के रामा मंडल के ग्राम अंबा और झाबुआ विधानसभा कुंदनपुर मंडल के ग्राम सुरडिया में रतलाम झाबुआ अलीराजपुर के लोकप्रिय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर जी ने  सहकारी उचित मूल्य की दुकानो का उद्धघाटन किया सहकारी उचित मूल्य ना होने की कारण से लोगों को कई कि.मी. दूर  जाकर राशन लाना पड़ता था । जिससे बारिश के दिनों में व अन्य परिस्थितियों में लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था । सहकारी उचित मूल्य दुकान खुलने पर ग्रामीणों को राशन अब अपने गांव में उपलब्ध हो जाएगा। ग्रामीणों द्वारा श्री डामोर से सहकारी उचित मूल्य की दुकान की मांग थी। माननीय सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने अपने विशेष प्रयासों से आज ग्राम अंबा और ग्राम सुरडिया में के दुकान मंजूर करवा कर उद्घाटन किया तत्पश्चात हितग्राहियों को सम्बोधित किया एवं उन्हें राशन के थैले वितरित की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जिला महामंत्री श्री श्याम सिंह सोलंकी , जिला उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र उपाध्याय जी,मंडल अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह अमलियार जी ,श्री भरत मेडा जी, भील सेवा संघ के अध्यक्ष श्री अजय डामोर जी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री सुरसिंह हटिला जी, श्री रामेश्वर नायक जी श्री भूपेंद्र सिंगॉड जी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।


घट स्थापना के साथ नवदुर्गा महोत्सव प्रारम्भ - प्रतिदिन होंगे धार्मिक आयोजन


jhabua news
थांदला। भारत के धर्मिक आयोजन में शुमार माँ की आराधना के सबसे बड़े पर्व नवरात्रि दुर्गा महोत्सव 7 अक्टोबर 2021 को घट स्थापना के साथ शुरू हो गए। स्थानीय मठवाला कुआँ पर मठवाला कुआँ गरबा महोत्सव समिति द्वारा विशेष तैयारियां देखने को मिली जिसमें घट स्थापना के लिए मठवाला कुआँ अम्बे माता मन्दिर प्रांगण से समिति सदस्यों का चल समारोह आयोजित किया गया जिसमें समिति के अध्यक्ष कमलेश जैन ‘‘दायजी‘‘, सचिव किशोर (नानू) पड़ियार, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, समाजसेवी अर्जून सोनी, दिनेश सौलंकी, विश्वास सोनी,  सचिन सौलंकी, विनीत शर्मा, अरविंद हरवाल, महावीर गादिया, वीरेन्द्रसिंह राठौर (गुड्डा), पंकज जागीरदार, राजू  धानक, गौरांकसिंह राठौर, अनिमेश मिस्त्री, तेजमल राठौड़, नीरज कोठारी, अक्षय पड़ियार, विजय मिस्त्री, अजय सेठिया तथा श्यामा राठौड़, ओमिका मिस्त्री, विजया शर्मा, उर्वशी पड़ियार, कविता पड़ियार, सरोज राठौड़, श्यामा राठौड, टुन्ना भट्ट, ममता राठौड़, माधुरी, राठौड़, नेहा राठौड़, सोनाली राठौड़ आदि महिला मण्डल एवं आयोजन समिति सदस्य शामिल हुए। चल समारोह में परी राकेश गिरी कलश लेकर सबसे आगे चली वही कलश एवं माताजी के खम्भ स्थापना के बाद विजय राठौड़ सपत्नीक द्वारा आरती का लाभ लिया। इस दौरान नगर की लक्ष्मी विजय बैंड आर्केस्ट्रा पार्टी में मास्टर बंदिश व गुजरात की प्रसिद्ध गायिकाओं के द्वारा माताजी के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी गई वही भक्तों ने गरबों का आनन्द लिया। इस विषय में जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष कमलेश दायजी व सचिव किशोर पड़ियार ने बताया कि प्रतिदिन ढेरों इनाम के साथ ही प्रतिदिन गरबा महोत्सव में भाग लेने वाली सभी प्रतियोगियों को इनाम दिए जाएंगे वही बम्पर इनाम के रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, फ्रीज व एलसीडी आदि इनामों के साथ प्रतिदिन अल्पाहार व प्रसादी आदि की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई है। जवाहर मार्ग में भी अति प्राचीन हेमला के गरबे में  हेमला राठोड़, राजा राठौड़ आदि मित्र मंडल ने माताजी की घट स्थापना की, इंद्रपुरी कॉलोनी, संजय कॉलोनी एवं प्रसिद्ध कालिका माता मंदिर ऋतुताज कॉलोनी में भी स्थानीय समिति द्वारा घट स्थापना की गई। कालिका माता मंदिर पर माताजी का आकर्षक श्रंगार किया गया वही पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठान चलता रहा रात्रि में माताजी के प्रांगण में साबूदाना खिचड़ी व दूध प्रसादी ग्रहण करते हुए माता के भक्तों व कॉलोनी रहवासियों ने डीजे साउण्ड पर गरबा खेल कर माता की आराधना की। सभी भक्तों ने शासन के निर्देशों का पालन करते हुए माता की भक्ति एवं गरबा रास खेलने आमंत्रित किया है।


बसंत कालोनी, झाबुआ में शारदीय नवरात्रि पर मातारानी जी की घटस्थापना हुई, नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक ने किया नवरात्री पर्व का शुभारंभ


jhabua news
झाबुआ । नगर स्थित बसंत कालोनी,वार्ड क्रमांक 10 में 7 अक्टूबर शारदीय नवरात्री की प्रतिपदा तिथि को झाबुआ भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक द्वारा शुभ मुहूर्त मे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्ण विधि विधान से शारदीय नवदुर्गा पांडाल में मातारानी जी के प्रतिमा विग्रह  एवं घटस्थापना की गई। इस अवसर पर बसंत कालोनी से बडी संख्या में माताये, बहिने, बच्चे एवं नागरिकगण उपस्थित रहे । माता की प्रतिमा की स्थापना पण्डित कैलाश त्रिपाठी द्वारा दुर्गासप्तशति एवं वेदोक्त मंत्रों के साथ बृजकिशोर सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीतासिंह द्वारा माताजी की विधि विधान से पूजा की गई । मण्डल भाजपाअध्यक्ष अंकुर पाठक के मुख्य आतिथ्य में बंसत कालोनी में मातारानी की स्थापना एवं घट स्थापना की गई । अुकुर पाठक ने इस अवसर पर अपने उदबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में नारी सशक्तिकरण काो महत्व दिया गया है । चैत्र नवरात्री एवं शारदेय नवरात्री में माताजी के नो स्वरूपों की पूजा अर्चना, उपवास एवं कन्या पूजन जिसमें माताजी के स्वरूपों की पूजा आराधना करके नारी शक्ति को माहशक्ति के रूप  में पूजा जाता है। श्री पाठक ने कहा कि दुर्गा सप्तशति में मां ंदुर्गा के आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये उनकी आराधना एवं भक्ति का महत्व बताया गया है । इस अवसर पर भाजपा के जिला मंत्री विश्वनाथ सोनी ने भी मां दुर्गा की आराधना के बारे में बताया । इस आयोजन में विशेष अतिथि राजेन्द्र सोनी पूर्व भाजपा जिला मिडिया प्रभारी,पं.महेन्द्र तिवारी पूर्व भाजपा जिला कार्यालय मंत्री, जुवान सिंह गुंडिया भाजपा मंडल महामंत्री, राजेश थापा भाजपा नगर मंत्री, किशोर भाबर भाजपा नगर मंत्री,वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश सिंह, स्वीट गोस्वामी, रवि थापा ,सुनील हिण्डोलिया एवं भारी संख्या में झाबुआ नगर एवं बसंत कालोनी के गणमान्य नागरिक शामिल हुए ।  माता रानी की महाआरती में बडी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। प्रसादी का वितरण किया गया । रात्री में  ढोल की थाप पर रात्री 9 बजे से गरबों का आयोजन भी आकर्षण का केन्द्र रहा । नवरात्री की द्वितीया को माता रानी की महामंगल आरती पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा द्वारा की गई । पूरी नवरात्री के प्रतिदिन रात्री मे गरबों का आयोजन हो रहा है।


डेगू मलेरिया की रोकथाम के लिये मलेरिया विभाग ने करवाया कीटनाषक धुंआ


jhabua news
झाबुआ । नगर में बढ रहे बुखार रोग तथा डेगूं मलेरिया के मच्छरों के नाश के लिये जिला मलेरिया अधिकारी डीएस सिसौदिया द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 17 में घर घर जाकर मलेरिया डेगू रोधी कीटनाशक का धुआ फोगिंग मशीन से करवाया गया । ज्ञातव्य है कि हाल ही में विवेकानंद कालोनी में डेगंू के मरीज चिन्हित होने के चलते स्वास्थ्य विभाग एवं मलेरिया विभाग द्वारा पूरी कालोनी में टेमोफास दवाई का नालियों में छिटकाव करने के साथ ही फोगिंग मशीन से घर घर जाकर धुआ किया गया । ताकि मच्छरों का नाश हो सकें । फोगिंग टीम द्वारा मललेरिया निरीक्षक धनसिंह चौहान के मार्गदर्शन में विभाग के नारायण वसुनिया, एवं रमेशचन्द्र के अलावा आशा कार्यकर्ता बबीता एवं भूरीबेन द्वारा इस दोरान घर घर जाकर सर्वे किया जाकर पानी को एकत्रित नही करने के बारे में समझाईश दी गई तथा नालियों को साफ रखने आदि के बारे मे जनजागृति पेदा की गई । मलेरिया निरीक्षक चौहान के अनुसार यह क्रम नगर में बुखार प्रभावित हर क्षेत्र में किया जारहा है तथा लोगों को समझाईश दी जारही है कि बुखार आने पर खुन का तुरन्त जांच करावे तथा दी गई दवाईयों का डाक्टर की सलाह के अनुसार उपयोग करें ।


100 आराधक मिलकर करेंगे 9 लाख महामंत्र के जाप


थांदला। जैन धर्म आराधना प्रधान धर्म है। इसका मूल आराध्य मंत्र नवकार महामंत्र है जिसे सर्व पाप नाशक मुक्ति कारक मंत्र भी कहा जाता है। स्थानीय पौधध भवन पर विराजित जैनाचार्य पूज्य श्री उमेशमुनिजी की कृपापात्र प्रवर्तक देव श्री जिनेन्द्रमुनिजी की आज्ञानुवर्ती महासती पूज्या श्री निखिलशीलाजी म.सा. आदि ठाणा - 4 की पावन प्रेरणा से दिनांक 7 अक्टोबर 2021 से 17 अक्टोबर तक महामंत्र के जाप प्रारंभ हो गए है। जानकारी देते हुए श्रीसंघ अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, सचिव प्रदीप गादिया, प्रवक्ता पवन नाहर, महिला मंडल अध्यक्ष सुधा शाहजी सचिव अनुपमा श्रीश्रीमाल ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नव लाख महामंत्र के जाप प्रारम्भ हो गए है जिनमें 100 से अधिक श्रावक - श्राविकाएं 17 अक्टोबर तक नित्य एक घण्टे महामंत्र नवकार की माला गिनेंगे। इस धार्मिक आयोजन के सभी आराधकों को सुरेश कुमार गेंदालाल कांकरिया परिवार द्वारा प्रभावना प्रदान की जाएगी।


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा मॉ की बगिया शा. प्राथमिक विद्यालय भोयरा का निरीक्षण किया गया


jhabua news
झाबुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा छात्रों के पोषण स्तर में सुधार लाने व ताजी सब्जियों के उद्देश्य से बनाई जा रही मॉ की बगिया शा. प्राथमिक विद्यालय भोयरा का निरीक्षण किया गया। जहांप पर सिजनेबल सब्जियां गिलकी, लोकी, भिन्डी, ग्वारफली, टमाटर, मिर्ची के अलावा भी नीबूं, संतरा, अमरूद, आम, पपीता आदि पौधे लगाने के भी निर्देश दिए। छात्रों को वितरण किये जा रहे गेहूॅं/चावल का भी निरीक्षण किया तथा संस्था परिसर में बाउन्ड्रीवाल बनवाने के निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई, हैडपम्प पर सोफकीट बनाने तथा गार्डन में ड्रीप विधि द्वारा पानी देने के निर्देश दिए। इस दौरान पीओ मनरेगा श्री मनोज भारस्कर, सहा.प्रभारी श्री रमेश भूरिया, क्वालिटी मॉनिटर एमडीएम श्रीमती संध्या मालवीय, बीआरसी, बीएसी, सीएसी व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।


जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की बैठक दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को आयोजित


झाबुआ। झाबुआ जिले की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं समीक्षा समिति की उक्त बैठक कलेक्टर महोदय, झाबुआ की अध्यक्षता में दिनंाक 13 अक्टूबर 2021 को स्थान कलेक्टोरेट सभागृह प्रथम तल कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में समय उपराहन 3 बजे आयोजित की गई है। इस बैठक में बैंकों के समस्त शाखा प्रबंधकों/कार्यापालकों को अनिवार्य रूप से उपिस्थत रहना है।


अभियुक्त व्यक्ति की हाजिरी की अपेक्षा करने वाली उद्घोषणा


झाबुआ,। मेरे समक्ष परिवाद किया गया है कि अभियुक्त संजय पिता लक्ष्मणसिंह चौहान निवासी मिण्डल जिला झाबुआ म.प्र. ने धारा 147, 353, 294 भा.द.वि. के अधीन दण्डनीय प्रकृति का अपराध किया है या संदेह है कि उसने उक्त धाराओं के अधीन अपराध किया है और पुलिस द्वारा अभियुक्त संजय पिता लक्ष्मणसिंह चौहान निवासी मिण्डल जिला झाबुआ म.प्र. मिल नहीं रहा हैं, और मुझे समाधानप्रद रूप में यह दर्शित कर दिया गया है कि अभियुक्त संजय पिता लक्ष्मणसिंह चौहान निवासी मिण्डल जिला झाबुआ म.प्र. फरार हो गया है या उक्त वारण्ट की तामील से बचने के लिए अपने आपको छिपा रहा है। इसलिए इसके द्वारा उद्घोषणा की जाती है कि मामले के उक्त अभियुक्त संजय पिता लक्ष्मणसिंह चौहान निवासी मिण्डल जिला झाबुआ म.प्र. से अपेक्षा की जाती है कि वह इस न्यायालय के समक्ष उक्त परिवाद का उत्तर देने के लिए झाबुआ में तारीख 25.11.2021 को हाजिर हो।


आंगनवाडी कार्यकर्ता/आंगनवाडी सहायिका रिक्त पद हेतु आवेदन आमंत्रित


झाबुआ। संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास संभाग इंदौर के विज्ञप्ति दिनंाक 22.09.2021 के अनुसार आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका के पूर्णतः अस्थाई मानवसेवी एवं मानदेय आधारित रिक्त पदो के पूर्ति हेतु पात्र महिलाओं के परियोजना में वर्तमान में रिक्त एवं आगामी 6 माह में रिक्त होने वाले पदो के लिए आवेदन पत्र आंमत्रित किए जाते है। एकीकृत बाल विकास परियोजना मेघनगर में आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओ के पूर्णतः अस्थायी (मानवसेवी) एवं मानदेय आधारित रिक्त पदो की पूर्ति हेतु पात्र महिलाओं के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदिका ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम/शहरी क्षेत्र में वार्ड की निवासी होना चाहिए। संबंधित महिला आवेदक अपने पूर्णतः आवेदन पत्र मय आवश्यक सह पत्रों सहित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय मेघनगर में दिनंाक 21.10 2021 तक कार्यालयीन दिवस में दोहपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित प्रारूप में जमा कराकर प्राप्ति अभिस्वीकृति प्राप्त कर सकते है। आंगनवाडी कार्यकर्ता का 01 पद एवं आंगनवाडी सहायिका के 10 पद रिक्त है। अतः इच्छुक आवेदक रिक्त पदों की अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन दिवस में दोहपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक संबंधित अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।


’’डेंगू पॉजीटीव रोगी के क्षैत्र में सघन लार्वा सर्वे एंव फॉगिग’’


झाबुआ  वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत डेंगु के प्रसार को देखते हुए इनके बचाव एंव नियंत्रण हेतु आज दिनांक 07.10.2021 को जिला मलेरिया अधिकारी श्री डी.एस.सिसोदिया, जिला सलाहकार (व्हीबीडी) श्री जितेन्द्र बघेल, एंव मलेरिया निरीक्षक श्री झितरसिंह सोंलकी, द्वारा रानापुर में डेंगू पोॅजीटिव पाये गये वार्ड के रहवासियों से सम्पर्क किया गया एंव रोग प्रतिरोधक कार्यवाही के अन्तर्गत वार्ड क्र. 1,4 एंव 5 में ं फॉंिगग दल से फॉगिंग कार्य करवाया गया। सेक्टर सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमती शारदा कौशल, आशा कार्यकर्ता श्रीमती हंसा नलवाया, श्रीमती मनीषा भूरिया,श्रीमती लता पाटिल,श्रीमती कविता मचार,श्रीमती अर्पिता गुण्डिया, द्वारा शहर के वार्ड में सघन लार्वा सर्वे किया। सर्वे दल द्वारा घरों में पानी से भरे कन्टेनर, पानी की टंकी, घरों में रखे पानी के बर्तनों, कूलर, घर की छतों पर जमा बेकार टायर, फूलदान, सीमेट एंव टंकी,व अन्य पानी के कन्टेनर जिसमें एक सप्ताह से अधिक पानी जमा है को खाली करवाया गया । लार्वा पाये जाने पर तत्काल कन्टेनरों में कीटनाशक डाला गया । जन समुदाय से अपील की गई है कि आपके घर में आये सर्वे दल को पूर्ण सहयोग देकर लार्वा सर्वे अभियान को सफल बनाने की दिशा में अपना योगदान देवें । अपने घरों में मच्छर जाली लगावें, आम-जन को पूरी बांह के कपड़े तथा कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी रात को एंव दिन में सोते समय उपयोग करें । घरों में पानी के कंटेनरों की साप्ताहिकी रूप से नियमित साफ-सफाई करें । अपने घरों के आस-पास पानी को जमा न होने देवें । घरों के छतों पर बेकार टायर, फूलदान, गमलों पर अनावश्यक पानी को जमा न होने देवें, एंव जमा हुए पानी को निकाल दें । घर के किसी भी सदस्य को बुखार आने पर खून की जाचं स्वास्थ्य कार्यकर्ता या नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर करवायें ।


झाबुआ के तीरंदाजी फीडर सेन्टर को खेलो इण्डिया सेंटर की मान्यता


jhabua news
झाबुआ,।  भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा जिले के तीरंदाजी फीडर सेन्टर, झाबुआ को खेलो इण्डिया योजनान्तर्गत, खेलों इण्डिया सेंटर के रूप में मान्यता दी हैं । अब योजना के तहत एक मुश्त राशि रू0 पांच लाख मैदान के रख-रखाव, स्थायी स्वरूप के खेल उपकरण आदि के लिए तथा चार वर्षो तक प्रत्येक वर्ष पांच लाख रूपए, खेल प्रशिक्षक के मानदेय, अस्थायी खेल सामग्री एवं खिलाडियों के टूर्नामेन्ट एक्सपोजर के लिए संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएगें । जिले की इस उपलब्धि पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा तथा पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कहा कि इससे जिले के तीरंदाजी खिलाडियों को आगे बढने के ओर बेहतर अवसर मिलेगें। जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी विजय कुमार सलाम ने बताया कि खेलों इण्डिया योजना के अंतर्गत पूरे देश में तीन वर्षो में 1000 खेलों इण्डियां सेंटर खोलने की योजना हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: