झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 अक्टूबर

देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण होने पर जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल झाबुआ ने सीएमएचओ एवं जिला टीकाकरण अधिकारी का किया सम्मान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का हृदय से आभार मानते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की


jhabua news
झाबुआ। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से 21 अक्टूबर गुरुवार तक संपूर्ण देश में 100 करोड़ लोगों को वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण होने पर इस उपलब्धि को जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा गुरुवार को मनाते हुए इस दिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला टीकाकरण अधिकारी का सम्मान किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस गौरवमयी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।    जानकारी देते हुए भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी ने बताया कि देश में 100 करोड़ वैक्सीन का लक्ष्य पूर्ण होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्यप्रदेश मे टीकाकरण अभियान के सफल होने पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की दूरदर्शिता का परिणाम है‌। भारत ने पूरे विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कोविड-19 से बचाव का बीड़ा केंद्र सरकार ने लिया है। जिसके भविष्य में देश में निश्चित ही सार्थक परिणाम सामने आएंगे। कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण कारगर उपाय है। 21 अक्टूबर गुरुवार को संपूर्ण भारत में वैक्सीनेशन का जश्न मनाया, इसी क्रम में झाबुआ शहर में भी भाजपा मंडल झाबुआ की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया‌।जिसमें जिला चिकित्सालय पहुंचकर जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक के नेतृत्व में मंडल के राजेश थापा राजू भाई, जुवानसिंह मुंडिया, अमित शर्मा, अजय अमरू डामोर, मांगीलाल भूरिया आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पहले सीएमएचओ डॉ जयपालसिंह ठाकुर का सम्मान किया। बाद जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा का भी अभिनंदन पुष्पमाला और शाल-श्रीफल से करते हुए  टीकाकरण के क्षेत्र में जिले में उनकी सेवाओं को सराहा।


झाबुआ जिला भी शत-प्रतिशत वेक्सीनेषन की ओर निरंतर अग्रसर

ज्ञातव्य रहे कि झाबुआ जिले में भी कोविड से रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों से यह कार्य जोर-शोर से चल रहा है। जिसके धरातल स्तर पर सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। झाबुआ जिला भी निरंतर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन की ओर पूर्णतः अग्रसर है। इसे हेतु जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल की ओर से जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग का आभार मानते हुए केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। भाजपा मंडल झाबुआ भी टीकाकरण के इस महाभियान में जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग को पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है।सभी के संयुक्त प्रयासों से झाबुआ जिला, मध्यप्रदेश सहित संपूर्ण देश टीकाकरण के इस महाकुंभ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर इसे सफल बनाने में जुटा हुआ है।


जोबट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत प्रचंड बहुमत से जीतेगी भावसार


jhabua news
झाबुआ । भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश के निर्देश पर जोबट उपचुनाव के के लिए आजाद नगर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 9 10 11 एवं कुक्षी बुरा घाटा के मतदान केंद्रों का प्रभारी बनाया है भावसार गुप उक्त मतदान केंद्रों पर कल सघन दौरा करके मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए खाटला बैठकोंू का आयोजन कर उन्हें भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुलोचना रावत को प्रचंडड बहुमत से विजय बनाने हेतु अपील और आह्वान कर के आए हैं इस अवसर पर आपके साथ झाबुआ से यशवंत भंडारी आजाद नगर के पार्षद सकरा भाई पाल सऔर अन्य भाजपा र्का कार्यकर्ता उपस्थित थे । भावसार ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मतदाताओं में जबरदस्त आक्रोश चल रहा है जो भाजपा को विजय दिलाने में सहायक सिद्ध होगा मतदाता कांग्रेस प्रत्याऊशी को बाहरी भी बता रहे हैं इसके चलते भाजपा की स्थिति मजबूत होती जा रही है उक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी झाबुआ द्वारा हमारे प्रतिनिधि को दी गई 


यातायात प्रभारी तेजमल पंवार निकले शहर के मुख्य बाजारांे की व्यवस्थाओं को सुधारने, दुकानदारांे और ठेलगाड़ी व्यवसाईयों द्वारा किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटवाया, दो पहिया वाहनों पर भी की चालानी कार्रवाई


jhabua news
झाबुआ। शहर के मुख्य बाजारांे की यातायात व्यवस्था को चार-चांद लगाने में नवीन ट्राफिक प्रभारी तेजमल पंवार लगातार जुटे हुए है। इसी के चलते उनके द्वारा प्रतिदिन मुख्य बाजारों का भ्रमण कर दुकानदारों द्वारा किए गए अस्थायी अतिक्रमण को स्वयं अपने हाथों से हटवाया जा रहा है। वहीं बिना कागजात एवं अन्य त्रुटि वाले वाहनांे पर चालानी कार्रवाई भी सत्त जारी है। इसी क्रम में 21 अक्टूबर, गुरूवार को सुबह करीब 10 बजे यातायात पुलिस के अमले ने एक बार पुनः मुख्य बाजारों का भ्रमण करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू करने की पहल की। जिसमें आजाद चौक से लेकर बस स्टेंड फव्वारा चौक तक सड़कों के दोनो ओर अव्यवस्थित खड़े दो पहिया वाहनों को हटवाने के साथ स्थायी दुकानों के आगे रखा गया सामान भी हटवाया। वहीं फल-सब्जी आदि की अस्थायी ठेलगाड़ियां भी हटवाई।


सख्ती से की कार्रवाई

यातायात प्रभारी श्री पंवार के नेतृत्व में एसआई आरएस मालवीय, एएसआई लोकेन्द्र खेड़े, आरक्षक दिनेष उईके सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने आजाद चौक, बाबेल चौराहा, बोहरा बाजार, थांदला गेट, मेन बाजार, फव्वारा चौक तक सड़क के दोनो ओर अव्यवस्थित खड़े दो पहिया वाहन हटवाने के साथ इस दौरान कई वाहन जप्त भी किए। दुकानांे के आगे जो सामान रखा गया था, उसे स्वयं ट्राफिक प्रभारी श्री पंवार ने हटाया और दुकानदानांे को पुनः सड़कांे पर सामान नहीं रखने की सख्त हिदायत दी। वहीं ठेलागाड़ियां भी हटवाकर पुलिस चौक बस स्टेंड ले जाकर वहां जप्त की गई।


इन वाहनों पर की भी कार्रवाई

यातायात पुलिस द्वारा इस दौरान दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, गलत साईड में वाहन खड़े करने, नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने, वाहनों के कागजात नहीं होने, ऐसे वाहनों को भी जप्त कर उनके चालान बनाए। इस दौरान कुल 22 वाहनों के चालान बनाकर करीब 6 हजार 750 रू. का समन शुल्क वसूला गया। यातायात प्रभारी श्री पंवार ने बताया कि मुख्य बाजारांे की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने हेतु ट्राफिक पुलिस की यह कार्रवाई आगामी दिनांे मंें भी सत्त जारी रहेगी।


प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लिए दिनांक 31/10/2021 तक आवेदन आमत्रित


झाबुआ। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लिए दिनांक 31/10/2021 तक आवेदन आमत्रित किए गए है। मत्स्य पालन से जुड़े कृषकों तथा मत्स्य पालन करने के इच्छुक झाबुआ जिले के मत्स्य पालन में रूचि रखने वाले के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला झाबुआ में आवेदन आमंत्रित किये गये है। इच्छुक मत्स्य पालक/व्यक्ति मत्स्य विभाग में संपर्क कर विभिन्न योजनाएं जैसे मत्स्य बीज उत्पादन हेतु हैचरी निर्माण संवर्धन पोंड निर्माण, नवीन तालाब निर्माण, मत्स्य पालन हेतु इनपुट्स की व्यवस्था, जलाशय में मत्स्य बीज फिंगरलिंग संचयन, रंगीन मछलियों की रियरिंग एवं ब्रीडिंग ईकाइ स्थापना, मत्स्य मार्केटिंग हेतु क्योस्क, मोटरसाईकिल विथ आईस बॉक्स, साईकिल विथ आईस बॉक्स, रेफ्रीजरेटर व्हीकल, इंसुलेटेड व्हीकल, जलाशय में केज/पेन स्थापना, फिश फीड मिल प्लांट, आईस प्लांट, बायोफ्लाग, आर.ए.एस. यूनिट, इत्यादि योजनाओं में सामान्य कृषक को 40 प्रतिशत एवं अनुसुचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति व सामान्य महिला वर्ग के कृषको को 60 प्रतिशत अनुदान योजना प्रावधान अनुसार प्रदाय होगा। उक्त योजना में सम्मिलित गतिविधियों का लाभ लेने हेतु इच्छुक मत्स्य पालन में रूचि रखने वाले मत्स्य कृषक/समिति/समूह कार्यालय सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला झाबुआ में 30 अक्टूम्बर 2021 तक आवेदन कर सकते है।


श्रबी 2021 हेतु पर्याप्त मात्रा मे उर्वरको का भण्डारणश्  

      

 झाबुआ,। झाबुआ जिले मे  यूरिया खाद की आपूर्ति  मांग अनुसार लगातार करवाई जा रही है। जिला कलेक्टर श्री सोमेष मिश्रा द्वारा जिले मे उर्वरको की उपलब्धता एवं वितरण की लगातार माइक्रो मानिटरिंग करवाई जा रही है।  उप संचालक कृषि नगीनसिंह रावत ने बताया वर्तमान मे जिले मे आज दिनांक 22.10.2021 को 7137  मेट्रिक टन यूरिया, 2632 मेट्रिक टन डी.ए.पी. 410 मेट्रीक टन एम.ओ.पी. 1312 मेट्रिक टन एन.पी.के. 12ः32ः16 एवं 1330 मेट्रिक टन एस.एस.पी. उपलब्ध है, जिसका डबललॉक, सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओ के माध्यम से वितरण करवाया जा रहा है। सहकारी समितियो मे 1780 मेट्रिक टन यूरिया 787 मेट्रिक टन डी.ए.पी. 41 मेट्रीक टन एम.ओ.पी. 200 मेट्रिक टन एन.पी.के. एवं 291 मेट्रिक टन एस.एस.पी. उपलब्ध है। शासन द्वारा उर्वरको की विक्रय दर निर्धारित की गई है जिसके अनुसार यूरिया रू. 266.50 प्रति बेग, डी.ए.पी. रू.1200 प्रति बेग, एन.पी.के. 12ः32ः16 रू. 1470 प्रति बेग (कृभको), एम.ओ.पी. रू.1000 प्रति बेग एवं एस.एस.पी. रू. 274.50 प्रति बेग है। बेग पर निर्धारित दर अंकित है इस प्रकार यूरिया को छोड कर एन.पी.के. ईत्यादि उर्वरको मे कंपनीवार दर मे भिन्नता है तथा अन्य उर्वरको मे सम्मिश्रित अतिरिक्त तत्व जिंक, बोरोन के अनुसार अलग-अलग हो सकती है, अतः उर्वरक क्रय करते समय दर के सम्बन्ध मे विक्रेता से तस्दीक कर लेवें एव ंक्रय उर्वरक का केष क्रेडिट मेमो आवष्यक रूप से प्राप्त करें , ताकि यदि उर्वरक की कीमत निर्धारित दर से अधिक ली जा रही है तो संबन्धित उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके। उर्वरक विक्रेताओ से भी आग्रह है कि वे निर्धारित दर पर उच्च गुणवत्ता का उर्वरक कृषको को उपलब्घ करवाऐं।


‘प्रशासन आपके द्वार‘‘ में आज ग्राम सागवा विकास खण्ड थांदला में कलेक्टर एवं जिला अधिकारी पहुंचे

  • शिविर स्थल पर 142 आवेदन पत्र प्राप्त किए गए जिसमें से 42 आवेदन पत्रों का शिविर स्थल पर निराकरण किया गया

jhabua news
झाबुआ। जिला प्रशासन की एक अभिनव पहल ‘‘प्रशासन आपके द्वार‘‘ जिसके अंतर्गत चयनित दुरस्त ग्राम में प्रति सप्ताह पहुंच कर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही किया जाना एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं से रूबरू करवाना एवं ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ किस तरह प्राप्त हो रहा है। इसकी समीक्षा इस शिविर में की गई। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा इस अभिनव पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण एवं विभागीय योजनाओं से अवगत कराना था। इस हेतु विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं थांदला अनुभाग के अधिकारी आज ग्राम सागवा में उपस्थित हुए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा की एवं उनकी समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं का शिविर में ही निराकरण किया एवं ग्राम वासियों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया। जिन लोगों ने टीका लगवा लिया है उन्हे बधाई दी एवं जिनके द्वारा टीका नहीं लगवाया गया है उन्हे तत्काल लगाए जाने के लिये कहा गया। शिविर स्थल के समीप ग्राम पंचायत सागवा में टीकाकरण की व्यवस्था की गई थी एवं यहां पर आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई थी। यहां पर ग्रामीणों के द्वारा मुख्य रूप से सड़क निर्माण के लिए लोगों द्वारा अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने संबंधितों को तत्काल वहीं तलब किया एवं निर्देश दिए की सोमवार तक सड़क की टीएस, एएस जारी कर कार्य प्रारम्भ कर दिया जाए। यदि किसी को आपत्ति हो तो इसका भी निराकरण किया जाए। ग्राम वासियों की बहुत ही लम्बे समय से यह मांग थी। जिसका निराकरण नहीं हो पा रहा था। आज शिविर में इसका निराकरण होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर फैल गई। श्री मिश्रा ने कहा कि हम आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए ही आपके गांव में आए हैं। आपको झाबुआ नहीं आना पडे इसके लिए प्रशासन स्वयं आपके द्वार पर उपस्थित है। आपकी जो भी समस्याए है उनका निराकरण के लिए आगे आए। इस दौरान कलेक्टर महोदय को ग्रामीणों के द्वारा 142 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए। जिसमें से 42 आवेदन पत्रों का कलेक्टर महोदय द्वारा शिविर में ही निराकरण कर दिया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा शिविर स्थल के समीप मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत थांदला श्री आर सी हालू द्वारा मनरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में ग्रामीणों को विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करावाई गई। श्री हालू द्वारा ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करते हुए बताया कि ग्राम में 15 वां वित्त आयोग में पर्याप्त राशि उपलब्ध है। गांव में स्वच्छता के लिए इस राशि का आप तत्काल उपयोग करें। प्रधानमंत्री आवास योजना में यदि आपकों प्रथम किश्त प्राप्त हो गई है तो तत्काल उसका उपयोग कर आगामी किश्त के लिये उसका उपयोग करें। कृषि विभाग के उप संचालक श्री नगीन रावत द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से ग्रामीणों को अवगत कराया। इसी तरह  उद्यान विभाग, पशुचिकित्सा विभाग, मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, सिचाई विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन जाति कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राजस्व विभाग, वन विभाग द्वारा अपने विभाग की योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करवाया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने यहां के ग्राम पंचायत सचिव को इस ग्राम पंचायत की जानकारी के संबंध में तलब किया एवं ग्राम पंचायत में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं अधोसंरचना के कार्यो के बारे में कलेक्टर महोदय द्वारा जानकारी प्राप्त की गई एवं ग्रामीणों से इस संबंध में रूबरू वास्तविक स्थिति प्राप्त की गई। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर श्री डॉ. अभयसिंह खराडी, तहसीलदार श्री शक्ति सिंह चौहान, बीएमओ डॉ. श्री अनिल राठौर, उप वन मण्डलाधिकारी श्री प्रदीप कछावा, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एन.एस.भिण्डे, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या, मु.का.अ. जनपद पंचायत थांदला श्री आर सी हालू, अधीक्षण यंत्री मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल श्री प्रेमसिंह चौहान, जिला आयुष अधिकारी श्रीमती प्रमिला चौहान, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, प्रचार सहायक सुश्री वीणा रावत, बीईओ थांदला ग्राम पंचायत सागवा के सरपंच एवं बडी संख्या में जिला अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना द्वारा किया गया एवं आभार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर सी हालू के द्वारा व्यक्त किया गया।


मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन


झाबुआ। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के संबंध में दिनंाक 23 अक्टूबर 2021 को जिला पंचायत झाबुआ के नवीन सभागृह डॉ. अम्बेडकर पार्क के पास में प्रातः 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन के द्वारा वर्चुअल रूप से मिन्टो हॉल भोपाल से यह आयोजन होगा। जिसमें माननीय श्री गोविद सिंह जी राजपूत, राजस्व मंत्री, मध्यप्रदेश शासन तथा अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों की गरीमामय उपस्थिति में यह आयोजन किया जा रहा है।


प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत 25 अक्टूबर 2021 को गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित होगा


झाबुआ। संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) विकास आयुक्त कार्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत दिनांक 25 अक्टूबर, 2021 को गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रदेश में नव निर्मित 2.51 लाख आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम मिंटो हॉल भोपाल में वर्चुअल वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के जिलों द्वारा नव निर्मित आवास गृह प्रवेश के लिए आवश्यक तैयारी कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक जिले में सूची अनुसार आवासों का चयन दिनांक 18.03.2021 के बाद पूर्ण हुए आवासों में से करेंगे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा की हितग्राही को चारों किस्ते प्राप्त हो चुकी है। हितग्राही द्वारा मापदंड के अनुसार आवास पूर्ण किया हो, जिले में जनप्रतिनिधि के रूप में माननीय सांसद महोदय, माननीय मंत्री महोदय, माननीय विधायक महोदय तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही सम्मिलित होगें तथा मुख्य कार्यक्रम में आनलाईन जुडेगे। माननीय मुख्यमंत्री जी का संबोधन कार्यक्रम स्थल पर दिखाया सुनाया जाएगा तथा दुरर्दशन, फेसबुक, यू-ट्यूब, वेबकास्ट लिंक द्वारा प्रसारित होगा। हितग्राही को अपनी भागीदारी की सूचना मोबाईल के माध्यम से एसएमएस के माध्यम से दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। गृह प्रवेश कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। जिसमें मास्क लगाना, दो गज की दूरी, सेनेटाईजर का उपयोग किया जाएगा। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं जिला जनसंपर्क अधिकारी को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जिससे निर्धारित कार्यक्रम सुनिश्चित किया जा सके एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जा सके।


जिले में फसल कटाई का नवीन प्रयोग का अवलोकन करने कलेक्टर ग्राम परवट पहुंचे


jhabua news
झाबुआ,। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज ग्राम परवट में फसल कटाई प्रयोग अंतर्गत दो तरह की फसल कटाई प्रयोग सम्पन्न कराए जाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। जिसमें एक न्यादर्श पद्धिति एवं फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल कटाई प्रयोग कराए जाते हैं। फसल कटाई का मुख्य उद्देश्य जिले में विभिन्न फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता का आकलन करना एवं जिन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनातंर्गत औसत उत्पादकता से कम उत्पादकता आने की स्थिति में फसल उत्पादकता की कमी के अनुपात में फसल बीमा दावा राशि का आकलन किया जाता है। साथ ही उत्पादकता के आधार पर कृषि /संस्था फसल कास्त लागत के आधर पर शुद्ध आय भी ज्ञात की जा सकती है। फसल न्यादर्श फसल कटाई प्रयोग अंतर्गत पटवारी एवं राजस्व निरक्षकों के हल्कों के विभिन्न फसलों की फसल कटाई प्रयोग किए जाते है। जब्कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनातंर्गत हल्का स्तर पर अधिसूचित फसल के दो-दो प्रयोग पटवारी एवं ग्रामीण कृषि  विस्तार अधिकारी द्वारा सम्पन्न कराए जाते हैं। आज दिनांक 21.10. 2021 को झाबुआ तहसील के पटवारी हल्का परवट सोयाबिन फसल कटाई का निरीक्षण किया गया। श्री मिश्रा के द्वारा किसानों से रूबरू चर्चा की एवं इस प्रयोग को उनके समक्ष करवा कर उनको इस योजना के बारे में अवगत कराया। इस दौरान तहसीलदार झाबुआ श्री आशिष राठौर, अधीक्षक भू- अभिलेख श्री सुनिल राणा, उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत, कृषि विभाग के एडीओ एवं राजस्व विभाग के पटवारी एवं ग्राम पंचायत के सचिव एवं जीआरएस उपस्थित थे। कलेक्टर श्री मिश्रा के द्वारा ग्राम पंचायत में चल रहे कार्यक्रम का भी अवलोकन किया यहां पर स्कूल में बच्चों के बैठने की व्यवस्था एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का भी अवलोकन किया। यहां पर सीसी रोड बनाया गया था। उसका भी अवलोकन किया। मनरेगा में किए जा रहे कार्यो के बारे में ग्राम पंचायत सचिव श्री राधु अमलियार से जानकारी प्राप्त की। ग्राम परवट में कोविड 19 के टीकाकरण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की यहां पर लगभग शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: