शर्मनाक !…मधुबनी में पत्रकारों के साथ जिला प्रशासन की बदसलूकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

शर्मनाक !…मधुबनी में पत्रकारों के साथ जिला प्रशासन की बदसलूकी

  • खबर संकलन के दौरान पुलिस ने पत्रकार पर उठाई हाथ, मूकदर्शक बने रहे मौजूद आलाधिकारी… मोबाइल छीनकर वीडियो को पुलिस ने किया डिलीट ?

police-misbehaviong-with-journalist-madhubani
बिहार में खबर संकलन के दौरान पत्रकारों के साथ बदसलूकी की घटना एक आम बातें होती जा रही है… ताजा मामला बिहार के मधुबनी जिले से सामने आई है.. जहां जिला प्रशासन पत्रकारों के साथ बदसलूकी की है .. जानकारी के मुताबिक, पत्रकारों के साथ बदसलूकी सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि एक व्यक्ति के साथ पुलिस बर्बरतापूर्ण व्यवहार कर रही थी, जिसको मौके पर मौजूद पत्रकारों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया… वीडियो बनाते देख मौके पर मौजूद तमाम आला अधिकारी पत्रकारों पर बिफर गए.. इसके बाद जो कुछ हुआ उसको सुनकर आप हैरान हो जाएंगे… पीड़ित पत्रकार ब्रजेन्द्र् नाथ झा और शशि नाथ ने बिहार नाउ से बात करते हुए बताया कि शुक्रवार को रात तकरीबन 11 बज रहे थे.पंचायत चुनाव की मतगणना मधुबनी आरके कॉलेज में चल रही थी.उसी वक्त कथित आरोप के आधार पर एक व्यक्ति की पिटाई पुलिस कर रही थी, जिसका वीडियो मौजूद पत्रकार अपने कैमरे में कैद कर लिया..इसी पर मौके पर मौजूद तमाम आला अधिकारी वीडियो बना रहे पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई की…और बनाए गए तमाम वीडियो को मोबाइल छीन कर डिलीट कर दिया.. पीड़ित पत्रकार ब्रजेन्द्र् नाथ झा ने कहा कि रात के साढ़े 11 बजे पत्रकारों के साथ ज़िला प्रशासन की शर्मनाक हरकत हुई है..अधिकारी के समक्ष पुलिस ने पत्रकार पर हाथ उठाई । सारे वीडिओ को डिलीट कर दिया गया ..एक अभ्यर्थी के हंगामा करने पर पुलिस ने  लाठी चार्ज किया,जिसकी वीडिओ बनाने पर पत्रकार के साथ प्रशासन ने बदसलूकी की..




साभार : बिहार नाउ

कोई टिप्पणी नहीं: