रिलायंस ने 1,100 करोड़ में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर में 40 फीसदी हिस्सेदारी ली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

रिलायंस ने 1,100 करोड़ में स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर में 40 फीसदी हिस्सेदारी ली

reliance-purchase-sterling-and-wilson
नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (रिलायंस) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (आरएनईएसएल) ने आज शापूरजी पालोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एसपीसीपीएल) और खुर्शीद दारुवाला एवं स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर लिमिटेड (एसडब्ल्यूएसएल) के साथ 40.0 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ यह सौदा 1,100 करोड़ रुपये में हुआ है। शापूरजी पल्लोनजी समूह अपनी संपत्ति स्टर्लिंग एंड विल्सन सोलर में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रहा है। यह एक सौर ईपीसी संयुक्त उद्यम है जो खुर्शीद यज़्दी दारुवाला परिवार के साथ चलाया जाता है। सौदे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा, “नए एनर्जी प्लेटफार्म के निर्माण की दिशा में एक रणनीतिक भागीदार के रूप में एसडब्ल्यूएसएल का हम स्वागत करते हैं। एसडब्ल्यूएसएल अपनी इंजीनियरिंग टैलेंट, सोलर एनर्जी क्षेत्र का गहरे ज्ञान और उसकी वैश्विक उपस्थिति के साथ हमारी सौर वैल्यू चेन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाएगा। यह भारतीय उपभोक्ताओं के लिए किफायती ग्रीन एनर्जी के लिए एंड-टू-एंड इको सिस्टम विकसित करने में मदद करेगा। हम खुर्शीद दारूवाला और उनके द्वारा वर्षों की मेहनत से बनाए गए विश्व स्तरीय संस्थान का सम्मान करते हैं।” इससे पहले रविवार दिन में रिलायंस ने नॉर्वे की सौर पैनल निर्माता कंपनी आरईसी सोलर होल्डिंग्स को चाइना नेशनल ब्लूस्टार ग्रुप कंपनी से 77.1 करोड़ डालर में खरीदने की घोषणा की थी। एक ही दिन में सोलर एनर्जी के क्षेत्र में रिलायंस का यह दूसरा निवेश है। दुनिया भर में एसडब्ल्यूएसएल 11 गीगावाट से अधिक सौर परियोजनाओं को अंजाम दिया है। 5 दशकों से अधिक के इंजीनियरिंग अनुभव वाली एसडब्ल्यूएसएल रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एक अग्रणी और अत्यधिक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कंपनी है। 24 देशों में कंपनी के 3,000 कर्मचारी हैं। यह डिजाइन, खरीद, निर्माण, परियोजना प्रबंधन और संचालन और प्रबंधन सहित सौर ऊर्जा के सॉल्यूशन पर काम करती है।

कोई टिप्पणी नहीं: