सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 अक्तूबर 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अक्टूबर

पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने धरना देकर किया प्रदर्शन, रैली निकालकर दिया मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन


sehore news
सीहोर। प्रदेश व्यापी आहवान पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने रविवार को पुरानी पेंशन लागू करने और संवर्ग की सभी लंबित मांगो का निराकरण कराने की मांग को लेकर राविंद्र सांस्कृतिक भवन टाउन हाल के बाहर दोपहर तक बेनर पोस्टरों के साथ धरना दिया। तत्पश्चात बड़ी संख्या में जिले भर से एकत्रित अध्यापकों शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए टाउन हॉल से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाली और आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष शिवनारायण गौर के नेतृ़त्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम का ज्ञापन कलेक्ट्रेट अधीक्षक राजेंद्र शर्मा को दिया। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष शिवनारायण गौर ने कहा की सेवा निवृत होने वाले अध्यापक संवर्ग को भी अन्य शिक्षक संवर्ग की भांति पुरानी पेंशन और 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके अध्यापक शिक्षक संवर्ग को भी अन्य संवर्ग की तरह क्रमोन्नति नहीं दी जा रही है। अध्यापक शिक्षक संवर्ग को केन्द्र के समान महगाई भत्ता भी नही दिया जा रहा है। विगत वर्षो में दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के परिवार के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति पर भी रोक लगी हुई है। उच्च पदों को योग्यता प्राप्त अनुभवी अध्यापक शिक्षक संवर्ग को उच्च माध्यमिक शिक्षक से प्राचार्य पद पर शिक्षक को उच्च मा. शिक्षक या प्रधानाध्यापक पद पर एवं प्राथमिक शिक्षक को मा शिक्षक या प्राथमिक शाला प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति नही की जा रही है। मुख्यमंत्री से आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने सेवा निवृत होने वाले अध्यापक संवर्ग को अन्य शिक्षक संवर्ग की भांति पुरानी पेंशन देने, 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके अध्यापक शिक्षक संवर्ग को क्रमोन्नति देने,अध्यापक शिक्षक संवर्ग को केन्द्र के समान महगाई भत्ता देने, विगत वर्षो में दिवंगत अध्यापक शिक्षक संवर्ग के परिवार के सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने, उच्च पदों को योग्यता प्राप्त अनुभवी अध्यापक शिक्षक संवर्ग को उच्च माध्यमिक शिक्षक से प्राचार्य पद पर शिक्षक को उच्च मा. शिक्षक या प्रधानाध्यापक पद पर एवं प्राथमिक शिक्षक को मा शिक्षक या प्राथमिक शाला प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति देने की मांग की है। सरकार अगर मांग पूरी नहीं करती है तो अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लंबित मांगो और समस्याओं के निराकरण करवाने के लिए राजधानी भोपाल में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन आमरण अनसन करने के लिये बाध्य होगा। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से साधना सोलंकी ,वंदना व्यास ,शकुन मालाकार ,बरखा मिश्रा ,प्रमिला ठाकुर ,उपासना तेकाम ,राजकुमारी भगत ,सुलेखा सिंह,लखन सिंह मालवीय, राजेश राठौर, राकेश केलोदिया ,डीपी वर्मा, ओंकार सिंह सेन, राजेश कुमार राठौर, रामप्रकाश नारोलिया, राधेश्याम जलवाया, ओमप्रकाश सोलंकी, दिलदारा सिसोदिया, धापू बनवारी, आजाद सिंह मेवाडा, हीरालाल जाटव, राजनंद शाक्य, दिनेश शाक्य, बलराम सिंह मेवाडा, भगवत सिंह वर्मा, यशोदा रैकवार, युवराज सिंह चौहान ,किशन नारोलिया, राजेश कुमार, विजय सिंह जयसवाल, कुबेर सिंह कुशवाहा, भगत सिंह मेवाडा, नरेंद्र सिंह चंद्रवंशी, जगदीश प्रसाद सांवरिया, श्रीमती पुष्पा सांवरिया, लक्ष्मी नारायण वर्मा, मेहरबान सिंह गोयल, राजकुमार धनक, घनश्याम वर्मा, अनिल कामोदिया, द्वारका प्रसाद वर्मा, दिलीप कुमार, अवतार सिंह, रमेश चंद,्र निर्मल कुमार मीणा ,संतोष मीणा, रामेश्वर चौधरी, रघुनंदन चौधरी, बिहारीलाल, भोला शंकर ओझा, अनूप सिंह, चालक सिंह ठाकुर, लक्ष्मीनारायण, प्रसाद वर्मा, राकेश कुमार, पंकज कस्बा, सीएल तेकाम ,अजीत, रोशन, हरिराम शर्मा, दिनेश शर्मा, संदीप जोशी,निर्मला जोशी आदि शिक्षक अध्यापक शामिल रहे।


 नगर पालिक द्वारा कराया हेंडपंप प्लेटफार्म निर्माण, नागरिकों ने ली राहत की संास 

  • वार्ड क्रमांक 11 में हेंडपंप प्लेट फार्म निर्माण पर सेवादल कांग्रेस ने नगर पालिका का माना आभार

sehore news
सीहोर। नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 11 राधेश्याम मंदिर के पीछे स्थित भोई मोहल्ले में नागरिकों की समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय पार्षद आरती खंगराले की मांग पर बीते दिनों हेंडपंप बोर खनन कराया गया था। लेकिन प्लेटफार्म निर्माण कार्य नहीं कराया गया था। जिस कारण बार बार हेंडपंप की पाईप लाईन टूट कर बोर में गिर रही थी। क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या बनी हुई थी। नगर पालिका के द्वारा हेंडपंप प्लेट फार्म निर्माण कराया गया है। जिस से  नागरिकों ने राहत की संास ली है। पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले,सेवादल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी संदीप श्रीवास्तव सहायक यंत्री रमेश वर्मा, उपयंत्री जतिनपाल, ममता तिलवानी, ठेकेदार पप्पू कोली अरूण राय संदर लोधी का आभार व्यक्त किया है आभार व्यक्त करने वालों में अरूण रैकवार, नवीन यादव, प्रकाश व्यास, रितेश शर्मा, पूनम कुशवाहा, गोविंद विश्वकर्मा, पुप्पा जैन, केशर यादव, कला पराशर, श्रीमति आशा गुप्ता, राधा यादव, सावित्री नाथ, फूलवति शर्मा रूकमणी कुशवाह आदि आभार  माना  है। 


कोविड महामारी कांग्रेस समिति ने अस्थि विसर्जन कलश रथ यात्रा में सम्मिलित होकर दी दिवंगतों को श्रद्धांजली


sehore news
सीहोर। कोविड महामारी कांग्रेस समिति के सदस्यों ने छावनी विश्राम घाट समिति के द्वारा रविवार को शहर में निकाली गई अस्थि विसर्जन कलश रथ यात्रा में सम्मिलित होकर कोरोनाकाल में दिवगंत हुए नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की। उल्लेखनीय है की जिला कांग्रेस कोविड महामारी समिति के समंवयक वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ अनीस खान एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजाराम बड़ेभाई ने छावनी विश्राम घाट में कोरोनाकाल के दौरान मृतक लोगों की अस्थियों के सम्मान विसर्जन के लिए २० सितंबर को कलेक्ट्रेट और नगर पालिका कार्यालय में आवेदन देकर प्रशासन को अवगत कराया गया था। कांग्रेस कोविड महामारी समिति के समंवयक श्री खान की पहल के बाद शहर के अन्य समाजसेवियों ने विधिविधान से अस्थि विसर्जन कराने की घोषणा की थी वही छावनी विश्राम घाट समिति ने सामुहिक रूप से शमशान में रखी हुई अस्थियों के नर्मदा नदी में विसर्जन का इतिहासिक सराहनीय निर्णय लिया। श्रद्धांजली अर्पित करने वालों में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय, सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, पवन राठौर, राजेंद्र वर्मा, प्रीतमदयाल चौरसिया, राकेश वर्मा रवि धूत आदि काग्रेस कार्यकर्ता गण शामिल रहे। 


जिले में अब तक 965.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज, बीते 24 घंटे में 3.8 मिलीमीटर औसत वर्षा


जिले में 01 जून से 03 अक्टूबर, 2021 तक  965.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 1433.2 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 01 जून से 02 अक्टूबर, 2021 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 909.9 मिलीमीटर,  श्यामपुर में 944.9, आष्टा में 864.0,  जावर में 831.0,  इछावर में 984.3, नसरूल्लागंज में 964.0,  बुधनी में 1115.0, रेहटी में 1110.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।


बीते 24 घंटे में 3.8 मिलीमीटर औसत वर्षा

जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 3.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 0.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 0.0, आष्टा में 26.0,  जावर में 0.0,  इछावर में 4.0, नसरूल्लागंज में 0.0,  बुधनी में 0.0, रेहटी में 0.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।


मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री चौहान आज सीहोर आएंगे


मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री वीरसिंह चौहान 4 अक्टूबर को सीहोर आएंगे। श्री चौहान जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पूरक पोषण आहार, मध्यान्ह भोजन तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा करेंगे। वे 11.00 बजे सीहोर पहुंचकर जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। श्री चौहान 12.00 बजे से संचालित योजनाओं के हितग्राहियों से जानकारी लेंगे। वे 2.00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात भोपाल प्रस्थान करेंगे।


किसानों के आधार सीडेड बैंक खाते में होगा फसल का भुगतान


खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज ज्वार तथा बाजरा उपार्जन के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर किसानों पंजीयन की व्यवस्था की गई। समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान एवं मोटा अनाज का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए किसान के आधार सीडेड बैंक खाते में भुगतान की व्यवस्था की जाएगी।


किसानों को भुगतान की सुविधा

पंजीयन में किसान के आधार सीडेड बैंक खाता को ही लिया जाएगा। अगर किसान का बैंक खाता आधार सीडेड नहीं है, तो उन्हें संबंधित बैंक में जाकर बैंक खाते में आधार सीड कराना होगा।  बैंक खाते का सत्यापन एनपीसीआई एवं बैंक द्वारा रु. 1 का ट्रांजेक्शन किसान के आधार लिंक वाले बैंक खाते में किया जाएगा। बैंक द्वारा किए गए सत्यापन में 1 रूपये का ट्रांजेक्शन सफल होने पर किसान के आधार सीडेड बैंक खाते में ही समर्थन मूल्य की राशि का भुगतान किया जाएगा। सहकारी समितियों के ऋण राशि का भुगतान किसान के सहकारी बैंक खाते में किया जाएगा।


किसानों ने कराया पंजीयन

समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए जिले में 6 हजार 254 किसानों ने पंजीयन कराया है।  बुदनी में 2 हजार 918, रेहटी में 2 हजार 880, नसरूल्लागंज में 426, श्यामपुर में 15, सीहोर में 12, आष्टा में 1, इछावर में 1 तथा सीहोर में 1 किसान ने पंजीयन कराया है।


जिले में आज कोई भी व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला, वर्तमान में कोरोना एक्टिव पॉजिटिव की संख्या शून्य


पिछले 24 घंटे के दौरान प्राप्त रिपोर्ट में जिले में आज कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 10142 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव शून्य हो गई हैं। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 10020 हैं। आज 545 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 203, श्यामपुर से 155,  नसरूल्‍लागंज 50, आष्टा से 113,  बुधनी से 24 सेंपल लिए गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 272134 हैं। जिनमें से 260115 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आज 721 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1806 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथोलॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।


हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर तक


माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा कक्षा 9वीं के ऑनलाइन नामांकन एवं हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा अन्य परीक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन बिना विलंब शुल्क के साथ 7 अक्टूबर तक भरे जा सकते है।


एमपी भू-अभिलेख की वेबसाईट पर स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं खसरा


एमपी भू-अभिलेख की वेबसाइट https://mpbhulekh.gov.in  पर स्वयं रजिस्ट्रेशन करा अथवा एमपी ऑनलाइन पोर्टल कियोस्क एवं लोकसेवा केन्द्र के  माध्यम से खसरा की प्रतिलिपि, बी-1 की प्रतिलिपि, नक्शा की प्रतिलिपि, खसरा की प्रतिलिपि खाते के समस्त, खातावार खसरा की प्रतिलिपि, आदेश की प्रतिलिपि, अधिकार अभिलेख की प्रतिलिपि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके उपरांत डिजिटली हस्ताक्षरित दस्तावेज भी नागरिक डाउनलोड बटन क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अंतर्गत प्रमाणित एवं अप्रमाणित दोनो प्रकार की प्रतिलिपि प्राप्त की जा सकती है। प्रमाणित प्रतिलिपि के लिए शुल्क है जिसका ऑनलाइन भुगतान विभिन्न माध्यमों से किया जा सकता है, अप्रमाणित प्रतिलिपि निःशुल्क है। प्रमाणित प्रतिलिपि अंतर्गत सभी भूमि रिकॉर्ड डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित हैं जो नागरिकों को वित्तीय लेनदेन, भूमि रजिस्ट्री, बैंक और अन्य राजस्व विभाग कार्य में उपयोगी होंगे। ऑनलाइन आवेदन जमा करने हेतु सर्व प्रथम https://mpbhulekh.gov.in  पर "Register as a public user" के विकल्प के माध्यम से पंजीयन करना होगा जिसके पश्चात आपको यूजर आइ.डी. एवं पासवर्ड उपलब्ध होगा जिसका उपयोग कर लॉगिन करने के पश्चात  खसरा की प्रतिलिपि,बी-1 की प्रतिलिपि, नक्शा की प्रतिलिपि, खसरा की प्रतिलिपि (खाते के समस्त), खातावार खसरा की प्रतिलिपि, आदेश की प्रतिलिपि, अधिकार अभिलेख की प्रतिलिपि के लिए विकल्प का चयन कर आवेदन दर्ज किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: