लतौना. सुपौल जिले में है लतौना पल्ली.इस पल्ली में लगातार तीन हर्ष का माहौल रहा.यहां के सेक्रेट हार्ट चर्च में कार्यरत धर्म प्रचारक हाबिल अंथौनी का पुत्र नितिन जॉय.का विवाह 01 अक्टूबर 2021 को हुआ.यहां का रहवासी और विश्वविख्यात येसु समाज से संबंध रखने वाले उपयाजक जीवन इसहाक का पुरोहिताभिषेक 02 अक्टूबर को हुआ.उपयाजक से याजक बने नव- अभिषिक्त फादर जीवन इसहाक ने अपना प्रथम धार्मिक अनुष्ठान 03 अक्टूबर को अर्पित किया.धर्म प्रचारक हाबिल अंथौनी की पुत्री राखी हाबिल का विवाह 03 अक्टूबर को हुआ.आज उनकी विदाई के साथ लतौना पल्ली का माहौल शांत हो गया. बता दें कि लतौना पल्ली के रहवासी हैं फादर जीवन इसहाक.उनका पुरोहिताभिषेक 2 अक्टूबर को हुआ.मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष व मुख्य अभिषेककर्ता काजिटन फ्रांसिस ओस्ता थे.इनके साथ येसु समाज के प्रोविंशियल, फादर ग्रेगरी, फादर जोनसन,फादर एलेक्स, फादर राजेश,फादर ऑजी,फादर विंसेंट फ्रांसिस,फादर सेराफिन जौन,फादर एडिसन आर्मस्टॉग,फादर हेनरी,फादर अंथौनी सामी,फादर जौर्ज ठाकुर आदि मौजूद थे. बता दें कि संपूर्ण धार्मिक कार्यकर्म सेक्रेट हार्ट चर्च में हुआ.जहां बचपन से फादर जीवन इसहाक मिस्सा सुने.आज का मिस्सा फादर जीवन इसहाक के द्वारा किया गया.आज मुजफ्फरपुर धर्मप्रांत के लतौना पल्ली में हर्ष का माहौल है.यहां के रहवासी इसहाक का पुत्र जीवन इसहाक का पुरोहिताभिषेक हुआ है.विश्वविख्यात' येसु समाज 'से फादर जीवन इसहाक संबंध रखते हैं.अपना अभिषेक के बाद प्रथम मिस्सा अर्पित किये.नव-अभिषिक्त फादर जीवन के द्वारा प्रथम ख्रीस्तयाग करने के समय में शामिल होने वाले लतौना के लोगों के हार्ट गदगद हो गया.लोगों से कहते सुना गया कि फादर कल तक मिस्सा सुनने आते थे और आज मिस्सा करने लगे.उनसे प्रेरणा लेने चाहिए.वे जीवन का स्त्रोत बन गये हैं. नर्सिंग की परीक्षा में बिहार में टॉप करने वाली आग्नेस अंथौनी ने बताया कि मेरा भाई हाबिल अंथौनी हैं.वहीं नानी की बहन का बेटा और उसका बेटा हैं उपयाजक जीवन इसहाक.आग्नेस ने कहा कि जश्न -ए-माहौल में शामिल नहीं होंगी
रविवार, 3 अक्टूबर 2021
बिहार : लतौना पल्ली में लगातार तीन दिन जश्न -ए- माहौल
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें