सिंधू, श्रीकांत और समीर डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 अक्तूबर 2021

सिंधू, श्रीकांत और समीर डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में

sindhu-srikant-samir-second-round
कोपेनहेगन , 19 अक्टूबर, ओलम्पिक कांस्य विजेता पीवी सिंधू, किदाम्बी श्रीकांत और समीर वर्मा ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। चौथी सीड सिंधू ने तुर्की की नेसलिहान यिगित को 30 मिनट में 21-12 21-10 से, श्रीकांत ने हमवतन बी साई प्रणीत को 30 मिनट में 21-14, 21-11 से पराजित किया जबकि समीर ने थाईलैंड के कुनलावुत वितिदशार्ण को 42 मिनट में 21-17, 21-14 से हराया। सिंधू का अगला मुकाबला थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान से होगा जबकि श्रीकांत का अगला मुकाबला टॉप सीड जापान के केंतो मोमोता से होगा। विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर की सिंधू का 13वीं रैंकिंग की बुसानन के खिलाफ 12-1 का शानदार करियर रिकॉर्ड है जबकि 14वीं रैंकिंग के भारतीय खिलाड़ी का नंबर एक मोमोता के खिलाफ 3-12 का रिकॉर्ड है। पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ब्रिटिश जोड़ी कैलाम हेमिंग और स्टीवन स्टॉलवुड को 39 मिनट में 23-21, 21-15 से और एमआर अर्जुन तथा ध्रुव कपिला ब्रिटेन के बेन लेन और सीन वेंडी को 39 मिनट में 21-19 21-15 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं जबकि मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को मलेशिया की जोड़ी से पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं: