विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 अक्टूबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 अक्टूबर

प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन जारी, आज युवा कांग्रेस ने किया केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का पुतला दहन


vidisha news
विदिशाः- लखीमपुर खीरी नरसंहार और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में जिला कांग्रेस के निर्देश पर पिछले तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन जारी है। आज शाम 5 बजे पीतालमिल चौराहे पर नुक्कड़ सभा के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का पुतला दहन किया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि मोदी-योगी की सरकार हिंसा से किसान आंदोलन को कुचलना चाहती है।कांग्रेस पार्टी का एक एक सिपाही सरकार की तानाशाही का विरोध करता रहेगा। पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को पीड़ित किसान परिवारों से मिलने  से योगी सरकार डर क्यों रही है। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्षद्वय कमल सिलाकारी,मेहताब सिंह यादव,पूर्व नपा उपाध्यक्ष बसंत जैन ने कहा कि देश में आपातकाल का माहौल बनाया जा रहा है।पहले सोशल मीडिया बंद की गई और आज बिना सूचना के देशभर में जिओ कम्पनी के मोबाइल बंद कर दिए गए हैं।ये हमारी स्वतंत्रता और निजता के खिलाफ है।सरकार की दमनकारी कार्यवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  नुक्कड़ सभा के बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सफलता पूर्वक केन्द्र गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का पुतला दहन किया इस दौरान तैनात पुलिस बल और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ के बीच पुतले को लेकर खीचतान हुई पुलिस बल ने फायर ब्रिगेड वाहन से पानी की बौछार भी फेकी लेकिन युवा कांग्रेस कार्यकर्ता डटे रहे। नुक्कड़ सभा को कार्यकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित रघुवंशी, ब्लॉक प्रभारी जिनेश जैन, बाबूलाल वर्मा, अजय कटारे, नरेंद्र रघुवंशी, दीवान किरार, सुजीत देवलिया, वैभव भारद्वाज, संयोग जैन, रवि साहू, पुनीत चौधरी, गुरूप्रीत सिंह धनोवा, गोविंद भार्गव, बृजेन्द्र वर्मा, रामलाल अहिरवार, मेहमूद कामिल, नवीन कोठारी, राजकुमार पासी, रामराज दांगी, लालू लोधी, निशीथ मिश्रा, मलखान मीना, खिलान साक्य, अभिराज शर्मा, भोलाराम अहिरवार, राहुल रघुवंशी, दशरथ सेन, सुमितपाल, देवेश भावसार, ऋषभ पासी, शोभित अग्रवाल, नीलू चौधरी, मनोज जाटव, संतोष गुर्जर, किशोर रघुवंशी, प्रहलाद चौधरी, शैलेन्द्र रघुवंशी दीपक दुबे, गोलू शर्मा, नानक जादौन, यश शर्मा, जेयंत अग्रवाल, योगेन्द्र दांगी, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


टीकाकरण कार्य हर रोज


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशो के अनुपालन में कोविड 19 टीकाकरण की प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में सप्ताह के सातो दिन सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिले में कुल 36 स्थायी कोविड टीकाकरण संचालित किए जाएंगे। एक-एक टीकाकरण क्रमशः  जिला अस्पताल में, सिविल अस्पताल बासौदा, सिरोंज में तथा सभी 22 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चारो शहरी स्वास्थ्य केन्द्रो सहित प्रत्येक में एक-एक टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त सभी टीकाकरण सत्र सातो दिन प्रातः नौ बजे से सायं पांच बजे तक संचालित किए जाएंगे सभी सत्रों में 18 वर्ष से उपर के पात्र हितग्राहियों को कोविड 19 प्रोटोकाल अनुसार प्रथम एवं द्धितीय डोज लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने बताया कि जिले के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार एवं शुक्रवार को नियमित टीकाकरण सत्र पूर्व की तरह आयोजित किए जाएंगे। जिसमें गर्भवती माताओं एवं छोटे बच्चों का टीकाकरण कार्य किया जाएगा। सोमवार बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को कोविड 19 टीकाकरण किया जाएगा जिसमें निर्धारित आयु वर्ग के नागरिक टीकाकरण हेतु उपस्थित हो सकते हैं  


सफलता की कहानी : दस्तावेंज से समृद्धि की ओर


vidisha news
ग्रामीण आबादी संपत्ति सर्वेक्षण अभियान के तहत ग्रामवासियों को भारत सरकार की स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति के अधिकार का सरकार दस्तावेंज आज प्राप्त होने पर हितग्राहियों के चेहरो पर प्रसन्नता स्पष्ट देखी जा सकती थी। अधिकार पत्र मिलने के उपरांत ग्राम इन्दरवास के 65 वर्षीय गुलाब खां का कहना था जीते जी पहली बार खुद का घर होने की खुशी ऐसी मिली है कि कल्पना नही कर सकते। ग्यारसपुर में पुरानी बस्ती में निवास करने वाले गनपत रघुवंशी भी आज  स्वंय को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उन्होंने बताया कि सरकार ने हमें एक कागज नही दिया बल्कि आने वाली पीढी को अनेक विवादो से बचाया है। ग्राम घोसुआ के लाभान्वित हितग्राही पन्नालाल अहिरवार ने बताया कि पंचर जोडकर जीवनयापन कर रहा हूं। ऐसे समय सरकार ने घर की जमीन का अधिकार पत्र दिया है निश्चित ही इससे हमें मानसिक व शारीरिक दोनो खुशियां मिली है ना अब हमें अडोस पडोस की चिकल्लस होगी हमने अपने घर में सुख शांति से रह सकेंगे।


ग्रामीण आबादी को सम्पत्ति का मालिकाना हक व कानूनी अधिकार पत्रो का वितरण, विदिशा जिले में 32500 हितग्राही लाभांवित 


vidisha news
गांव की आबादी भूमि पर दशकों से काबिज लोगो को सम्पत्ति का मालिकाना हक व कानूनी अधिकार पत्र प्रदाय करने का आज जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्यारसपुर तहसील प्रागंण में आयोजित किया गया था। उक्त कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप अधिकार पत्रों का तथा शासकीय योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृति पत्र प्रदाय किए गए है। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्यापूजन कर किया गया। प्रधानमंत्री जी के लाइव उद्बोधन एवं हितग्राहियों से संवाद तथा हरदा जिले में आयोजित प्रदेश स्तरीय आयोजन का सीधा प्रसारण देखने, सुनने के प्रबंध जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल पर सुनिश्चित किए गए थे। जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे ने कहा कि टपरियों में रहने वालो को अब हटने के भय से मुक्त हुए है। मुख्यमंत्री जी ने गरीबो के हितो में अनेक योजनाएं चलाई है जिसका लाभ उन तक त्वरित पहुंचे यह हमारा नैतिक दायित्व है। सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा ने कहा कि गरीबो की निरंतर भलाई करने वाले प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने ग्रामीण आबादी सम्पत्ति सर्वेक्षण अभियान से जो दस्तावेंज मिला है निश्चित ही उससे स्थानीय रहवासी अब भय मुक्त हुए है। मुख्यमंत्री जी ने गांव की समस्याएं गांव में ही हल हो के लिए आबादी को जो अधिकार दिया है उसके पीछे मंशा यही है कि सभी सुखी रहें। बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबो को मूलभूत सुविधा आवास, बिजली, स्वच्छ पेयजल, की आपूर्ति सुनिश्चित कराने में मध्यप्रदेश राज्य अव्वल है। प्रधानमंत्री जी ने गरीबो के हितार्थ हेतु अनेक योजनाएं संचालित की है जिसमें पीएम जन-धन योजना से अब हितग्राहियों को राशि प्राप्ति में किसी भी प्रकार की बाधा नही होती है और ना ही कहीं कोई गड़बड हो पाती है उन्होंने किसानो के लिए,  गरीबो के इलाज के लिए तथा गांवो को सडकों से जोडने के लिए जो नवाचार किया है उससे अब हर गांव सड़कों से जुडा है। निश्चित ही आवागमन में सहूलियत हुई है वही गांव के विकास में सडको का भी योगदान है। वर्षो से रह रहें उस जगह का स्वामी बनना निश्चित ही सपनो का पूरा होना जैसा है। अधिकार अभिलेख मिलने से भय की शंका से मुक्ति मिली है वहीं स्वरोजगार के क्षेत्र में वित्त पोषण के लिए तथा अन्य व्यक्तिगत ऋण के लिए उपरोक्त दस्तावेंज मान्य होंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि वर्षो से रह रहे पुराने मकानो के सरकारी हकनामा मिल जाने से अन्य योजनाओं के लाभ का द्धार खुला है। कार्यक्रम को शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह तथा विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, विदिशा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने भी सम्बोधित किया।  कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने ग्रामीण आबादी सम्पत्ति सर्वेक्षण अभियान की रूपरेखा व उद्धेश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विदिशा जिले की, ग्यारसपुर, गुलाबगंज, त्योंदा, कुरवाई तहसील के 32500 हितग्राहियों को शासन के मापदण्डानुसार आपकी संपत्ति के अधिकार का सरकारी दस्तावेंज प्रदाय किए गए है। इन दस्तावेंजो का लाभ हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभ लेने के अलावा बैंको से ऋण लेने सहित अन्य जनहितैषी प्रायोजनों में किया जा सकेगा। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि विदिशा जिले में पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में ग्रामीण आबादी सम्पत्ति सर्वेक्षण का क्रियान्वयन किया गया है नक्शे व आधार पर मालिकाना हक प्रदाय किया गया है। अभियान के तहत आबादी क्षेत्रों में संपत्ति सर्वेक्षण का कार्य ड्रोन सर्वेक्षण से किया गया है इससे पूर्व तैयारियों तथा स्थानीय रहवासियों को विश्वास में लिया गया है। उन्होंने पात्रता, घर-घर जाकर सर्वेक्षण, दावा आपत्ति, योजना से ग्राम पंचायत को लाभ, योजनाओं से ग्रामवासियों को होने वाला लाभ पर गहन प्रकाश डाला। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने  बताया कि विदिशा जिले में कुल 1530 ग्रामो में स्वामित्व योजना का कार्य किया जाना है। पांच अक्टूबर तक की स्थिति में जिले में कुल 572 ग्रामो में आबादी के सर्वे हेतु ड्रोन फ्लाई पूर्ण हुआ है। विदिशा जिले में कुल 311 ग्राम का प्रथम प्रकाशन पूर्ण कर लिया गया है एवं 302 ग्रामो का अंतिम प्रकाशन पूर्ण किया जा चुका है। अंतिम प्रकाशन पूर्ण ग्रामो में से लगभग 290 ग्रामो के अधिकार अभिलेख तैयार किए जा चुके है। इन हितग्राहियें को आज कार्यक्रम में अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया है।


काउंटरो से वितरण

ग्रामीण आबादी सम्पत्ति सर्वेक्षण अभियान के तहत पीएम स्वामित्व योजना के तहत जिले में आबादी भूमि के अधिकार अभिलेख जिन हितग्राहियों को स्वीकृत किए गए है उनके वितरण हेतु ग्यारसपुर तहसील प्रागंण में ही तहसीलवार काउंटर बनाए गए थे ताकि उन्हें अपनी सम्पत्ति के अधिकार का सरकारी दस्तावेंज प्राप्ति में किसी भी प्रकार कर अवरोध ना हो सकें।


स्वास्थ्य परीक्षण

आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य उपचार शिविर का आयोजन किया गया था। चिकित्सकों द्वारा मौके पर 156 व्यक्तियों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया जिसमें से परीक्षण कर उन्हें रोगोपचार दवाईयां निःशुल्क प्रदाय की गई है। 61 मरीजो की शारीरिक जांच भी चिकित्सकों द्वारा की गई है। उपरोक्त कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राकेश जादौन, ग्यारसपुर जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, हितग्राहियों के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी मोजूद रहें। आगंतुको के प्रति आभार जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया।  

कोई टिप्पणी नहीं: