वर्क फ्रोम होम का झांसा देकर Tasman11 ऐप ने लगाया लोगों को लाखों का चूना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

वर्क फ्रोम होम का झांसा देकर Tasman11 ऐप ने लगाया लोगों को लाखों का चूना

work-from-home-fraud
नई दिल्ली। देश और दुनिया जहाँ कोरोना की मार झेल रही है और ऐसे में तमाम लोगो की नोकरियों ओर काम काज पर गहरा प्रभाव पड़ा जिसके कारण लोगो को आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ा है ऐसे में कई कपंनियों ने वर्क फ्रॉम होम काम करवाया तो कइयो ने खुद से ही कोई नया काम किया और कई अपनी नोकरी ओर काम काज बंद होने के कारण कुछ नया तलाश रहे है जिससे उन्हें आर्थिक रूप से सहायता मिल सके। और इसी का फायदा उठाने वालों की भी कोई कमी नही है आपने क्रैडिट कार्ड,डेबिटकार्ड, से या फिर फोन पर ऑनलाइन धोखा धड़ी की बात अक्कसर ही सुनी होगी जहां लोगो से उनके ओटीपी नंबर जान कर उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते है।लेकिन आजकल कुछ ऐप भी मार्किट में है जो लोगो की जेबों पर हाथ साफ कर रहे है दरसल आजकल कोरोना के करण लोग कुछ नया काम  घर पर रहकर करने की तलाश में होते है ऐसे में इन एप्स द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक विज्ञापन देकर लोगो घर बैठे यू ट्यूब,फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम ओर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की वीडियो लाईक करने की एवज़ में पैसे देने की बात कर उन्हें अपने जाल में फंसाकर लाखो रुपये का चूना लगा रहे है पहले तो यह फ्री मेम्बर शिप ऑफर करते है और जब व्यक्ति जाल में फस जाता है तो मोटी रकम हजम कर जाते है। ऐसा ही मामला दिल्ली से सामने आया है जहाँ मोनिका अरोड़ा नाम की महिला के साथ तसमन {tasman11.com} नाम के ऐप द्वारा उन्हें ओर उनके अन्य साथी फिरदौस अवेज़,अनामिका,कृशानु सरकार,निक्की को पहले तो फेसबुक पर महाजन नाम के व्यक्ति द्वारा  (73004 90082 ) नंबर से वाट्सएप ओर टेस्ट मैसेज द्वारा फ्री मेम्बर शिप का झांसा देकर उनके अकाउंट बनवाये गये ओर जब इन्होंने अकाउंट बनाये उसके बाद उन्हें अन्य लेवल के टास्क दिये गये जो वह पूरा करते रहे और अपना अकाउंट रिचार्ज कराते रहे कुछ समय इनके पास कुछ पैसे आये तो tasman11.com ऐप के अन्य लोगो ओर महाजन द्वारा इन्हें संपर्क किया गया और इन्हें अपनी टीम में अन्य ओर लोगो को जोड़ने को कहा गया जिसके बाद इन्होंने अन्य लोगो  को इंस्टाग्राम ओर वाट्सएप द्वारा इस ऐप की जानकारी दी और जब एक अच्छी खासी बड़ी टीम बन गयी तो उन सबके द्वारा लगाए गए पैसे हजम कर लिये गए न तो सैलरी के नाम पर एक भी रुपया दिया गया और न ही उनके द्वारा दिये गए पैसे ही वापिस हुये। इस बाबत मोनिका अरोड़ा ने दिल्ली के. ऐन. काटजू  मार्ग रोहिणी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है तो वही रायगंज पुलिस स्टेशन वेस्ट बंगाल की साइबर क्राइम में कृशानु सरकार द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है । वही मोनिका अरोड़ा ने लोगो से Tasman11.com ओर ऐसे अन्य ऐप ओर वेबसाइटों पर लोगो को भरोसा नही करने की अपील की है और पुलिस प्रसासन से जल्द से जल्द महाजन नामके व्यक्ति ओर इस ऐप को चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ताकि अन्य कोई वर्क फ्रोम होम के चक्कर मे अपना रहा सहा पैसा भी न डूबा दे।

कोई टिप्पणी नहीं: