झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 नवंबर 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 नवम्बर

हिंदु युवा जनजाति संगठन ने निकाली गौरव यात्रा


jhabua news
पारा । जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष में आज पारा नगर में हिंदू युवा जनजाति संगठन के तत्वाधान में साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत आज पारा नगर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन ,शोभायात्रा बालक हायर सेकेंडरी स्कूल  मैदान से होली चौक होते हुए पारा के प्रमुख मार्गो से निकलती हुई बस स्टैंड पर सभा के बाद समापन हुआ सभा में हिंदू युवा जनजाति संगठन प्रमुख कमल जी डामोर ने बताया कि जनजाति समाज के गौरव वीर क्रन्तिकारी भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप प्रदेश एवं केंद्र सरकार ने घोषित किया जो जनजाति समाज के लिए गर्व की बात है,  बिरसा जी ने उनके जीवन मे काफी संघर्ष शील व्यक्ति थे जिन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ बिगुल फूक कर जनजाति समाज हित की रक्षा हेतु कई कदम उठाए और ईसाई धर्मांतरण के खिलाफ अंग्रेजो के से खुलकर लड़ाई लडी जिसका पूरे समाज और देश के लिए गौरव हैं , प्रदेश अध्यक्ष दिलीप ने कहा हिन्दू युवा जनजाति संगठन लगातार धर्मांतरण के खिलाफ आवाज बनता जा रहा है और बिरसा के पद चिन्हों पर चलकर आगे भी भ्ल्श्रै समाज के लिए कार्य करता रहेगा! कार्यक्रम मे उपस्थित प्रदेश संरक्षक इंजीनियर लक्ष्मण सिह बारिया जी, संगठन महामंत्री कमलेश मावी जी,प्रदेश महामंत्री प्रदीप जी तोमर,झाबुआ जिला अध्यक्ष रामचंद्र जी कटारा प्रदेश सह मंत्री कैलाश चौहान प्रदेश कोषाध्यक्ष ईश्वर राज मेड़ा प्रदेश मीडिया प्रभारी विजय मेड़ा मीडिया प्रभारी प्रकाश राज गामड़  झाबुआ जिला उपाध्यक्ष कमलेश मुजाल्दा भारत मेड़ा दिनेश गामड़ गोविंद राठौड़ भावेश सिंगाड़ विजय डामोर एवं संगठन के सभी दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


जिला प्रषासन और सभी संस्थाओं के विषेष सहयोग से शहनाई गार्डन पर 12 एवं 13 नवंबर को होगा दो दिवसीय वैक्सीनेषन महाकुंभ, जिलेवासियों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा

  • महा-वैक्सीनेषन अभियान को लेकर एम-2 हाल में शहर की सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक संस्थाओं की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ। देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मप्र के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चौहान के आव्हान पर तथा जिला प्रषासन के मार्गदर्षन में राज एक्सप्र्रेस परिवार द्वारा मनोज जैन ‘मनोकामना’ प्रायवेट लिमिटेड के विषेष सहयोग से 12 एवं 13 नवंबर, शुक्रवार एवं शनिवार को दो दिवसीय वैक्सीनेषन महाभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस महाकंुंभ में जिले के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी महिला-पुरूषों को वैक्सीनेषन का दूसरा डोज सफलतापूर्वक लगाया जाएगा। महाभियान मंे जिला स्वास्थ्य विभाग का भी विशेष सहयोग प्राप्त होगा। उक्त महा-आयोजन की रूपरेखा एवं आवष्यक विचार-विमर्ष हेतु विषेष बैठक का आयोजन 11 नवंबर, गुरूवार को दोपहर 2 बजे से स्थानीय बस स्टेड के पीछे एम-2 सभा कक्ष में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर सोमेष मिश्रा के साथ एसडीएम झाबुआ एलएन गर्ग, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, नपा उपाध्यक्ष रोषनी डोडियार, जन अभियान परिषद् की जिला समन्वयक जय दीक्षित उपस्थित रहे। प्रारंभ में अतिथियों के साथ आयोजक संदीप जैन ‘राजरतन’ एवं मनोज जैन ‘मनोकामना’ ने महा-सरस्वतीजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। स्वागत उद्बोधन संदीप जैन ‘राजरतन’ ने दिया। अतिथियों का पुष्पमाला एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत एमएल फुलपगारे, पीडी रायपुरिया, जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के वरिष्ठ बालमुकुंदसिंह चौहान, राजपूत समाज के अध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पं. घनष्याम बैरागी, चरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत, रूपपसिंह खपेड़, जर्नादन शुक्ला आदि ने किया। आदिवासी गीत एवं संकल्प गीत की प्रस्तुति आदिवासी कलाकार अन्नू भाबर एवं कुसूम भूरिया ने दी।


सभी के सहयोग से संपन्न होगा दो दिवसीय आयोजन

बाद अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि कलेक्टर सोमेष मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार और मप्र सरकार के निर्देष पर जिला प्रषासन द्वारा तो सत्त वैक्सीन के दोनो डोज लगवाने हेतु जिलेवासियों को प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ अब इस कार्य में सामाजिक-धार्मिक, व्यापारिक सहित समस्त संस्थाओं को भी पूर्व की तरह वर्तमान में भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए वैक्सीन के सेकेंड डोज का भी शत-प्रतिषत लक्ष्य पूर्ण करवाना है। इसलिए इस तरह के आयोजन की आगामी दिनों मंे सत्त आवष्यकता है।


सभी ने सहयोग हेतु पूर्ण विष्वास दिलवाया

इस दौरान सामाजिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, संकल्प ग्रुप से अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कांठी, इनरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ शक्ति अध्यक्ष ऋतु सोडानी, युवा पार्षद पपीष पानेरी ने भी इस महाभियान में पूर्ण सहयोग हेतु आष्वास्त किया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राहुल गणावा ने बताया कि वैक्सीनेषन के मामले में झाबुआ जिला अब मप्र में छटवे स्थान पर है। साथ ही 12 एवं 13 नवंबर को स्थानीय शहनाई गार्डन में होने वाले दो दिवसीय महाकुंभ को सफल बनाने की अपील समस्त जिलेवासियों से मंच के माध्यम से की। यह बैठक करीब 2 घंटे तक चली। कार्यक्रम का सफल संचालन सामाजिक महासंघ के जिला पदाधिकारी शरतचन्द्र शास्त्री ने किया एवं आभार वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के जयेन्द्र बैरागी ने माना।


थांदला पत्रकारों ने मनाया दीपावली एवं नववर्ष मिलन समारोह, जिलें के दिग्गज पत्रकार, जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने की शिरकत


jhabua news
थांदला। डूंगर प्रान्त के झाबुआ जिलें के पत्रकारों के साथ चयनित जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक सेवाओं में अग्रणी अधिकारियों का दीपावली एवं नववर्ष मिलन समारोह थांदला के निजी स्थान पर आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, प्रेस आयोग प्रदेशाध्यक्ष समकित तलेरा, पत्रकार विकास परिषद जिला संयोजक कादर शेख, प्रेस आयोग मध्यप्रदेश प्रभारी पवन नाहर व रितेश गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश इतिहास में पहली बार पत्रकार, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के वृहद दीपावली एवं नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सभी पत्रकार प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों मे आपसी समन्वय स्थापित करना था। समारोह में सुप्रसिद्ध भजन गायक शिवकुमार पाठक व कविता श्रीवास्तव की आर्केस्ट्रा ने भजन, देशभक्ति गीत, पुराने फिल्मी नग्में व गजलों से समा बांध दिया। कोरोना संक्रमण के दौरान जिलें में दिलेरी से पत्रकारिता करने के लिए जिलें के सभी सक्रिय पत्रकारों के साथ जनसेवा करने वाले जनप्रतिनिधियों व अपने कर्तव्य का कुशल निर्वहन करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान किया गया।


इनका हुआ सम्मान

 पत्रकारों ने कोई भी वृहद सम्मेलन आयोजित नही किया था लेकिन वर्तमान समय में शासन के निर्देशों का पालन करते हुए जिलें के चयनित रोटरी क्लब अपना मेघनगर, गौतम गेहलोत मित्र मंडल पेटलावद, नेचरल गोल्ड परिवार थांदला, थांदला चेरेटिबल ट्रस्ट, मठवाला कुआँ गरबा महोत्सव समिति, ब्लड डोनेशन टीम थांदला, राष्ट्रीय मनवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के सदस्यों का सम्मान किया गया। वही आयोजन में जिलें के दिग्गज जनप्रतिनिधी भाजपा प्रदेश मंत्री (पिछड़ा वर्ग) महिला नेत्री संगीता सोनी, अजजा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भाबर, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, महिला बाल संरक्षण जिलाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल, आरएसएस जिला सह कार्यवाहक भूषण भट्ट, मण्डल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, झाबुआ पार्षद युवा नेता शाबिर फिटवेल, साहित्य जगत से प्राचार्य नायर, जगमिहनसिंह राठौर, समाजसेवी कमलेश दायजी, भैरूलाल मेहते, चिकित्सा क्षेत्र से डॉ. कमलेश परस्ते, डॉ अर्चना परस्ते, एसडीएम अनिल भाना, एसडीओपी एम एस गवली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरसी हालू, जिला सहकारी बैंक प्रबंधक पी एस मुणिया व गुलाबसिंह निनामा, सहित धार, झाबुआ, पारा, राणापुर, मेघनगर, पेटलावद, करवड़, खवासा, थांदला रोड़, काकनवानी, परवलिया, भमल सहित अंचल के अनेक स्थानों के करीब 150 वरिष्ठ पत्रकारों के साथ जिलें कि पहली न्यूज एंकर इशिता नितिन नागर का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य प्रायोजक सोशल फ्लॉय के एम डी मयंक जैन का भव्य स्वागत नगर के पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों ने किया। अपने सम्मान से अभिभूत सोशल फ्लॉय मार्केटिंग कम्पनी एम डी ने कहा कि जैसे सोशल फ्लॉय से जुड़ने वाले हर सदस्यों के ड्रीम पूरे होंगे वैसे ही अंचल के सभी पत्रकार भी नई ऊंचाइयों को छुये। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की पहली नेटवर्क मार्केटिंग कम्पनी से अल्प समय में ही हजारों सदस्य जुड़ चुके है व अपने ख्वाबों को पूरा करने के लिए अग्रसर हो रहे है। समारोह में युवा पत्रकार मनीष वाघेला, विवेक व्यास, वीरेंद्र बाबेल, कमलेश कुवाड़, निरंजन भारद्वाज, गिरीश धानक, जितेंद्र सी घोड़ावत, राजू धानक, राजेश डामर, जावेद खान, शहहादत खान, अजय सेठिया, अविनाश गिरी, धवल अरोड़ा, अब्दुलवली, कौस्तुभ व्यास, मुकेश चौहान, शाहिद जैनब, पिंकी पाठक, कुलदीप वर्मा आदि की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम का सफल संचालन पवन नाहर ने व समकित तलेरा न आभार माना।


अमृत महोत्सव में 181 के साथ वन स्टॉप सेंटर की जानकारी दी


jhabua news
झाबुआ। जिलें की ग्राम पंचायत पिपल्या मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायलय झाबुआ द्वारा अमृत महोत्सव में विधिक साक्षरता एव जन जागरूकता मेला का आयोजन किया गया। आयोजन मे वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक लीला परमार एवं परामर्शदाता रानू राठौर ने 181 व स्टॉप सेंटर की सेवाओं की जानकारी देते हुए महिला उत्पीड़न अर्थात घरेलू हिंसा से प्रताड़ित महिलाओं को वन स्टॉप सेंटर पर एक छत के नीचे न्याय दिलाने का कार्य किया जा रहा है। संस्था के केस वर्कर गोरती डामोर, प्रियंका वर्मा आदि ने महिला के अधिकार के बारें में जानकारी दी।


नवीन कृषि तकनीक विस्तारण और कृषि विकास में कृषि आदान विक्रेताआंे की महती भूमिका

  • कृषि और किसानों के विकास में आदान व्यावसायीयांे की महती भूमिका, टीकाऊ कृषिगत विकास के लिए आदान विक्रेताओं का तकनीकी सम्पन्न होना आवष्यक    

jhabua news
झाबुआ। खेती किसानी देष की अर्थव्यवस्था का मूलभुत आधार हैं। विकसीत सम्पन्न और समृद्ध समाज के लिए खेती किसानी का सुदृढ होना अपरिहार्य रूप से आवष्यक हैं। देष की आधे से ज्यादा आबादी की आजिवीका कृषिगत उद्यमों पर ही निर्भर है। देष के आम जन की सामाजीक और आर्थीक उन्नती के लिए खेती किसानी के क्षेत्र में लगातार विकास और वृद्धि होना आज के समय की महत्ती आवष्यकता हैं नागरीकों की आजिवीका को उत्तरोत्तर बेहतर बनाए रखने के लिए कृषिगत क्षेत्र ने लगातार उत्पादन वृद्धि के सतत् प्रयास किये जाना आवष्यक है। खेती किसानी के क्षेत्र में नित नई चुनौतियों के मद्देनजर उन्नत कृषिगत तकनीक के प्रयोग के साथ-साथ आधुनिक संसाधनो और आदानो की निरंतर आपूर्ती और उनके समुचित उपयोग पर बल दिया जा रहा है। देष के आम किसानो तक नवीन कृषिगत तकनीक और आदानो की सुलभता सुनिष्चित करने में कृषि आदान विक्रतोओं की जीवंत भूमिका है। विगत दषको के दौरान देष के कृषि क्षेत्र में हुए विकास में कृषि आदान व्यावसायों का भरपूर योगदान रहा है। बदलते हुए परिवेष और नित् नये वैज्ञानीक अनुसंधानो के मद्देनजर कृषि व्ययसाय से जुडे व्यक्तियों का तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ शासन के नियमो अधिनियमो की व्यावहारीक समग्र समझ नितांत आवष्यक है। उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए राज्य स्तरीय कृषि विस्तार एवं प्रषिक्षण संस्थान के संचालक के. पी. अहरवाल नें कृषि आदान विक्रेताओ के डिप्लोमा पाठ्यक्रम के अभ्यर्थीयों को सम्बोधित किया। जिले में कृषि आदान विक्रेताआंे के लिये कृषि विभाग द्वारा भारत सरकार के राष्ट्रीय कृषि विस्तार एवं प्रषिक्षण संस्थान हैदराबाद के माध्यम से संचालित श्क्पचसवउं पद ।हतपबनसजनतम म्गजमदेपवद ैमतअपबमे वित प्दचनज क्मंसमतश् एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार मंे विगत दिवस आयोजित दो बेचेस के संचालित पाठ्यक्रम के मुल्याकंन और अनुश्रवण के लिए राज्य स्तरीय संस्थान के संचालक अपने आकस्मीक भ्रमण पर झाबुआ उपस्थित हुए। संचालक के. पी. अहरवाल द्वारा देसी डिप्लोमा कोर्स के जिले के विभिन्न विकासखण्डो के कृषि व्यवसायीयों से पाठ्यक्रम सम्बधित विस्तृत चर्चा की। अहरवाल द्वारा जिले के कृषि व्यावसायीयांे को उर्वरक, कीटनाषक औषधी और बीज गुण नियंत्रण के लिए प्रावधानीत नियमों, अधिनियामों और आदेषो के अनुपालन के लिए प्रेरित करते हुए व्यावहारीक पहलुआंे की विस्तृत व्याख्या करते हुए कृषि सम्बधी विभिन्न तकनीकी विषयों के वैज्ञानीक आयामांे पर व्याख्यान दिया। अहरवाल द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं से आव्हान किया कि उनके प्रतिष्ठान पर आने वाले किसान बन्धुओ को कृषि आदान विक्रय के साथ-साथ उनके उपयोग की विधि और कृषि की नवीन तकनीक की समझाईष दी जानी चाहीए। कृषि आदानो के उपयोग के सन्दर्भ मंे पर्यावरण संरक्षण का विषेष ध्यान रखने की भी अपील की गई। डिप्लोमा पाठ्यक्रम में जिले के सत्तर वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ व्यावसायी छगनलाल प्रजापती, राजेन्द्र व्होरा के साथ-साथ युवा प्रतिभागी भी नियमीत रूप से कक्षा मंे उपस्थित होकर वैज्ञानीक कृषि सम्बधी ज्ञानार्जन कर रहे है। वर्तमान में संचालीत दो बेचेस में सत्तर से अधिक प्रतिभागी पाठ्यक्रम से संयोजीत है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानीक डॉ. आर.के. त्रिपाठी तथा रिसोर्स पर्सन गोपाल मुलेवा द्वारा भी पाठ्यक्रम सम्बधी तकनीकी सत्रों के दौरान अपने व्याख्यानों से अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया। कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार मंे आयोजित कार्यक्रम में जिले के उप संचालक कृषि एन.एस. रावत, परियोजना संचालक आत्मा जी.एस. त्रिवेदी, एम.एस. धार्वे, मेनुएल भाबोर, समय यादव, प्रषांत बुन्देला, राकेष हटिला, संजय मण्डोड उपस्थित रहे। संचालक भोपाल का स्वागत डिप्लोमा कोर्स के अभ्यर्थीयों के प्रतिनिधि के रूप में संदीप मेरतवाल, हौजेफा बुरहान अली, अंषुल भण्डारी, अनुपम भण्डारी तथा मंयक जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सूत्र धारिता उप परियोजना संचालक आत्मा एवं कोर्स कोर्डिनेटर एम.एस.धार्वे द्वारा की गई।


शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में निबंध प्रतियोगिता आयोजित कर विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन

 

jhabua news
झाबुआ,। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के अध्यक्ष एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार महोदय जी के मार्गदर्शन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के सचिव/अपर जिला न्यायाधीश श्रीमान लीलाधर सोलंकी जी की उपस्थिति में आज दिनांक 10 नवंबर 2021 को भारत के आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कर विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता के लिये ”घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण“ विषय रखा गया था जिस पर छात्राओं द्वारा बहुत ही अच्छे निबंध लिखे गये। शिविर को संबोधित करते हुये अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री लीलाधर सोलंकी जी ने छात्राओं को वृद्धजनों के सम्मान एवं सुरक्षा, आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन, अशिक्षा से मुक्ति, भ्रष्टाचार निषेध, नशा मुक्ति, बाल विवाह निषेध, दहेज प्रथा, बाल श्रम निषेध, गरीबी उन्मूलन एवं बेरोजगारी उन्मूलन आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की। शिविर में प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती तनवी माहेवरी ठाकुर ने भी अपने संबोधन में घरेलू हिंसा एवं महिला सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निबंध प्रतियोगिता में कु. सिमरन पिता श्री शंकर देवड़ा कक्षा 10वीं प्रथम, कु. ऐश्वर्या पिता भूरसिंह डामोर कक्षा 10वीं द्वितीय एवं कु. कुमकुम पिता प्रकाश सोनार्थी कक्षा 10वीं तृतीय स्थान पर रहें एवं अन्य छात्राऐं कु. गौरी पिता हंसमुख मकवाना, कु. वैष्णवी पिता प्रदीप बारिया एवं कु. भावना पिता भगवान औझा को सांत्वना पुरस्कार दिये गये। उक्त शिविर में स्कूल प्राचार्य श्री मनोज खाबिया, शिक्षक श्री प्रदीप मग, शिक्षिका श्रीमती किरण श्रीवास्तव, छात्राएं एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।


जनजाति गौरव दिवस मुख्यमंत्री मदद योजना 


झाबुआ,।  जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होकर यहां पर जन्म एवं मृत्यु आदि संस्कारों पर कार्यक्रमों की परम्परा अनिवार्य रही है। जन्म उत्सव, मृत्यु भोज कार्यक्रमों में अनाज एवं बर्तन सामग्री किराया में लगभग 10 हजार से 12 हजार रूपए का व्यय होना एक आम बात है। इस समस्या को शासन द्वारा मुख्यमंत्री मदद योजना के अंतर्गत बर्तन आदि की व्यवस्था हेतु ग्राम पंचायत के माध्यम से निःशुल्क आवश्यक बर्तन उपलब्ध करवाना निश्चित किया गया है। प्रत्येक ग्राम में बर्तन सामग्री क्रय हेतु 25 हजार रूपए की राशि ग्राम पंचायतों को प्रदान की गई है। समिति द्वारा निर्धारित क्रय नियमों के अनुसार बर्तन क्रय किए गए है। इन सामग्री को ग्राम पंचायत द्वारा अपने स्टाक रजिस्टर में संधारित किया गया है। यह सामग्री पूर्ण रूप से ग्राम पंचायत की स्थाई सम्पत्ति रहेगी एवं जिस परिवार को भी इन आयोजन में बर्तन की आवश्यकता होगी उन्हे ग्राम पंचायत निःशुल्क उपलब्ध कराएगा।

 

सी.ए.टी.सी. षिविर का षुभारंभ

 

jhabua news
झाबुआ। शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की एन.सी.सी. इकाई द्वारा 21, म0प्र0 प्रदेश बटालियन एन.सी.सी. रतलाम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एच.पी.एच. अहलावत, प्रषासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एनजेएस सिधु तथा संस्था प्रमुख एवं प्राचार्य डॉ0 जे.सी. सिन्हा के निर्देशानुसार महाविद्यालय के एन.सी.सी. अधिकारी केप्टन डॉ0 गोपाल भूरिया के मार्गदर्शन में एन.सी.सी. सी.ए.टी.सी. षिविर का षुभारंभ दिनांक 08/11/2021 को हुआ । शिविर में प्रतिदिन एन.सी.सी. से संबंधित प्रषिक्षण दिया जा रहा है । दिनांक 10/11/2021 को नायब सुबेदार जनक राज एवं हवलदार मधुसूदन नंदी ने फायरिंग पोजिषन के बारे में प्रषिक्षण दिया । केप्टन डॉ0 गोपाल भूरिया ने संचार के विभिन्न माध्यमों के बारे में जानकारी दी । श्री रैमसिंह डामोर ने समाज सेवा में एन.सी.सी. केडेट्स की क्या भूमिका होती पर अपना व्याख्यान दिया।


राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर स्कूल शारदा विद्या मंदिर झाबुआ में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन


jhabua news
झाबुआ,। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पूरे देश में अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान दिनांक 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर-2021 तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज दिनांक 11.11.2021 को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर स्कूल शारदा विद्या मंदिर झाबुआ में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय झाबुआ के तत्वाधान तथा माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमान मोहम्मद सैय्यदुल अबरार महोदय जी के मार्गदर्शन एवं अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री लीलाधर सोलंकी जी के निर्देशन में विभिन्न विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविरों/कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 11.11.2021 को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर स्कूल शारदा विद्या मंदिर झाबुआ में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में स्कूल शारदा विद्या मंदिर झाबुआ के छात्र/छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। चित्रकला में महिला सशक्तिकरण विषय पर चित्र बनवाये गये। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. ईशा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर श्री वेदांत एवं तृतीय स्थान पर श्री विष्णु रहें। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहंे प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार वितरित किये गये साथ ही  सांत्वना पुरस्कार के रूप में कु. सिद्धी, कु. हंसा एवं कु. दिव्यांशी को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री लीलाधर सोलंकी जी द्वारा सभी को पुरस्कृत किया। चित्रकला प्रतियोगिता पश्चात् विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उपस्थित छात्र/छात्राओं को श्री सोलंकी जी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा दिवस भारत के पहले शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है वे स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री थे। श्री सोलंकी जी ने कहा कि सदैव अपने गुरूओं का सम्मान करने और उनसे हमेशा अच्छी शिक्षा लेने की बात गई। गुरू और शिष्य का संबंध उसी प्रकार का रहता है जिस प्रकार का कुम्हार अपने कच्चे मिट्टी के घडे को बनाने में बाहर से चोट मारता है लेकिन अंदर से सहारा देने के लिए हाथ लगाये रहता है। शिक्षक सदैव विद्यार्थी को सभी प्रकार का ज्ञान देता है और अच्छे नागरिक बनने का मार्ग प्रशस्त करता है। बच्चों को भारतीय संविधान की उद्देशिका समझाई गई एवं राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्योें के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना, नेशनल लोक अदालत आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। शिविर में प्रधान न्यायाधीश किशोर न्यायबोर्ड श्रीमती तनवी माहेश्वरी ठाकुर द्वारा छात्र/छात्राओं को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम-2006 की जानकारी देते हुए कहा कि प्रायः यह देखने में आता है कि बच्चों का कम उम्र में विवाह कर दिया जाता है या बालक-बालिका नासमझी के कारण भाग कर विवाह कर लेते है। उन्होंने कहा कम उम्र में विवाह को अधिनियम द्वारा प्रतिषेध किया गया है एवं दंडनीय बनाया गया है। बाल विवाह करवाने वाले दोषी होते है। श्रीमती ठाकुर ने कहा कि विवाह के लिए बालिका की आयु कम से कम 18 वर्ष एवं बालक की आयु 21 वर्ष पूर्ण करने के बाद ही विवाह किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में घरेलू हिंसा एवं महिला सुरक्षा विषय पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्कूल शारदा विद्या मंदिर प्राचार्य डॉ. कंचन चौहान, शिक्षिका श्रीमती किरण शर्मा, शिक्षक श्री देवेन्द्र व्यास, श्री यशपाल ठाकुर उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री मकरद आचार्य ने किया।


15 नवंबर को भोपाल में होने वाले राष्ट्र स्तर के जनजाति महाकुंभ को लेकर देवझिरी, करड़ावद छोटी एवं पिटोल में प्रचार यात्रा का हुआ शुभारंभ, कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल एवं अन्य अतिथियों ने झंडी दिखाकर किया रवाना

  • जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मंे सत्त होगा धुआंधार प्रचार-प्रसार

jhabua news
झाबुआ। आगामी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडाजी की जयंती पर मप्र की राजधानी भेापाल में राष्ट्रीय स्तर का जनजाति महा-सम्मेलन होना है। जिसमंे स्वयं देष के मुखिया नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेष के मुखिया षिवराजसिंह चौहान के साथ कई ख्यातनाम राजनैतिक हस्तीयां षिरकत करेंगी। इस आयोजन में झाबुआ जिले से 15 हजार जनजाति समाज के लोगों को सम्मिलित होने का लक्ष्य तय किया गया हे। जिसके भव्य प्रचार-प्रसार एवं उक्त महा-आयोजन को लेकर प्रत्येक विधानसभा एवं मंडल स्तरों पर भाजपा एवं अजजा मोर्चा की बैठकों और प्रचार-प्रसार वाहनों को गांव-गांव फलिये-फलिये रवाना किया जा रहा है। इसी क्रम में झाबुआ से भी समीपस्थ ग्राम देवझिरी तीर्थ से 11 नवंबर, गुरूवार को दोपहर कार्यक्रम प्रभारी एवं झाबुआ विधायक शांतिलाल के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी ने प्रचार रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया आगे चलने पर भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष अंकुर पाठक एवं मंडल महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया के नेतृत्व में प्रचार रथ को करड़ावद छोटी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर से झंडी दिखकर प्रचार हेतु आगे रवाना गया। वहीं पिटोल में प्रचार वाहन को झंडी सावन माता मंदिर पिपलिया में वरिष्ठ भाजपाईयों द्वारा दिखाई गई।


15 नवंबर तक होगा भव्य प्रचार-प्रसार

इस दौरान विषेष रूप से प्रचार रथ एवं दो पहिया वाहनों के साथ झंडे लगाकर भाजपाईयों द्वारा बिरसा मुंडा और भाजपा के जमकर जयकारे लगाए गए। वहीं इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मांगालाल भूरिया, मंडल मंत्री किशोर भाबर, युवा कार्यकर्ता रवि थापा, स्वीट गोस्वामी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम प्रभारी श्री बिलवाल ने बताया कि यह रथ आगामी 15 नवंबर को संपूर्ण जिले में गांव-गांव, फलिये-फलिये जाकर आगामी 15 होने को भोपाल में होने वाले महाकुंभ मंे समाज के लोगों को सम्मिलित होने हेतु आव्हान करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: