ग्लासगो में आयोजित हो रहे सीओपी 26 में अश्विनी चौबे लेंगे भाग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 1 नवंबर 2021

ग्लासगो में आयोजित हो रहे सीओपी 26 में अश्विनी चौबे लेंगे भाग

ashwini-chaube-will-participate-in-glasgo
पटना : केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में आयोजित संयुक्त राष्ट्र वैश्विक जलवायु सम्मेलन यानी कान्फ्रेंस ऑफ पार्टी 26 (सीओपी 26) में शिरकत करेंगे। इस बैठक में कान्फ्रेंस ऑफ पार्टी 26 (सीओपी26) के आमंत्रित नेता और पर्यावरण से जुड़े लोग और नेता इस बात पर चर्चा करेंगे कि उनके देश जलवायु परिवर्तन को बढ़ावा देने वाले ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कैसे कम करेंगे। चौबे ने ट्वीट कर कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीओपी26त के 26 वें सत्र में भाग लेंगे। पर्यावरण संरक्षण और अक्षय उर्जा के इस्तेमाल को बढावा देने के लिए भारत सतत प्रयासरत है और वैश्विक स्तर पर इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जलवायु परिवर्तन के खतरे से निपटने के लिए जो वैश्विक प्रयास चल रहा है, उनमें भारत एक नई रोशनी है। हम न केवल पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे है, बल्कि इससे भी आगे जाकर नए कदम उठाए हैं। चौबे के मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे उक्त सम्मेलन में शिरकत करने के लिए 3 नवम्बर की सुबह दिल्ली से स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर के लिए रवाना होंगे। सम्मेलन में सम्मिलित होने के उपरांत 8 नवम्बर को दिल्ली के लिए वापसी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: