मधुबनी : B टीम ने A टीम को 5 विकेट से पराजित किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

मधुबनी : B टीम ने A टीम को 5 विकेट से पराजित किया

madhubani-B-beat-madhubani-A
मधुबनी,  जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित U - 16 टूर्नामेंट जो उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बेलाही में आज तीसरा और अंतिम मैच खेला गया। इस अवसर पे जिला क्रिकेट संघ के सचिव कालीचरण, ललित कुमार झा (बड़ा बाबू), दिलीप झा, टूर्नामेंट के संयोजक अनिल कुमार, विनोद कुमार दत्ता, अंपायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, शुभम श्रीवास्तव, मो दिलनवाज अल्लन, रविन्द्र सिंह सहित ढेरों खेल प्रेमी उपस्थित थे। सुबह घने धुंध होने के कारण मैच विलंब से शुरू हुआ। टॉस जीत के मधुबनी U - 16 A के कप्तान  आदित्य राज ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए A टीम के बल्लेबाज प्रिंस कुमार 25, संजन 11 रन, श्यामानंद 30 रन और आयुष झा 17 रन के सहयोग से U - 16 A टीम ने निर्धारित 35 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खो कर 138 रन बनाए। अतिरिक्त कर रूप में 39 रन का सहयोग बल्लेबाजी टीम को मिला। वहीं मधुबनी U - 16 B के तरफ से गेंदबाजी में राहुल महतो ने 23 रन देकर 4 विकेट, चंद्रेश ठाकुर ने 22 रन देकर 2 विकेट लिये तथा संस्कार तथा धर्मेंद्र को एक एक विकेट मिला। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मधुबनी U - 16 B सचिन कुमार के 40 रन संस्कार नाबाद 42 रन और कोनेण के 11 रन के सहयोग से 30 ओवर में 5 विकेट खोकर 141 रन बनाए।  इस तरह B टीम ने A टीम को 5 विकेट से पराजित किया। मैन ऑफ द मैच राहुल महतो को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन सचिन कुमार, बेस्ट बॉलर दीपक कुमार और मैन ऑफ द सीरीज दीपक कुमार को प्रदान किया गया। आज के मैच के निर्णायक प्रफुल्ल कुमार कर्ण और रवि नारायण कर्ण थे। स्कोरर के रूप में गौरव कुमार, सत्यम झा और पंकज कुमार थे।

कोई टिप्पणी नहीं: